अगर बाल सुंदर होते है तो चेहरे की सुंदरता में कोई कमी नही छूटती इसलिए आज हमने 15 बेस्ट बालों में लगाने वाली मेहंदी को सेलेक्ट किया है जो आपके रुके या झड़ते हुए बालों को मजबूत और स्मूथ बनाने के लिए सबसे अच्छे साबित हो सकते हैं।
इस पोस्ट में आपको 15 सबसे अच्छी Balo Me Lagane Wali Mehndi का कम्पलीट रिव्यु बताया गया है जिसके आधार पर आपको ये समझने में आसानी होगी की बालों में कलर करने और बालों की सभी समस्याओं जैसे कमजोर बाल, रुसी या रूखे सूखे बालों को स्मूथ और मजबूत बनाने के लिए मेहदी को बालों में कैसे लगाएं।
बाल कलर करने से पहले अधिकतर लोग ये जानना चाहते हैं की बालों के लिए सबसे अच्छी मेहंदी कौन सी है जिसे लगाने से बाल काले और लाल होते हैं क्योंकि लोग अपने बालों को सुन्दर और आकर्षक लुक देना चाहते हैं इसलिए हमने इस पोस्ट में आपको बाल कलर करने वाली नेचुरल मेहंदी के बारे में बताया है जिसे बालों में लगाने से बालों में नेचुरल कलर दिखाई देता है।
दुनियां में बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने बालों में होने वाली हर तरह की समस्याओ से परेशान हैं और लोगों को इसका सटीक समाधान नहीं मालूम क्योंकि टेक्नोलॉजी के बढ़ते हुए ज़माने में एडवांस चीजों को ही अपने लिए इस्तेमाल में लेते हैं और बाद में पछताते रह जाते हैं
क्योंकि जो इस ज़माने में वस्तुए हमारे लिए उपलब्ध हैं और वो कहीं न कहीं एक केमिकल का शिकार हैं जो आपको इंस्टेंट रिजल्ट तो देती हैं लेकिन लॉन्ग टर्म में वो आपका साथ नहीं दे पाती इसलिए ऐसी चीजें आपके लिए हमेशा सही नहीं रह सकती
क्योंकि जब आप किसी केमिकल से बनी चीजों को अपने लिए लम्बे समय तक इस्तेमाल में लेंगे तो वो आपके लिए साइड इफ़ेक्ट पैदा करेगी और ऐसा करना बिलकुल भी ठीक नहीं हो सकता है क्योंकि अपने स्वस्थ बालों के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
Table of Contents
100% शुद्ध बालों में लगाने वाली मेहंदी | Balo Me Lagane Wali Mehndi
प्राकृतिक गुणों से बनी हुई मेहदी अपने बालों को मुलायम, नरम, चिकना और प्राकृतिक रंग देने के लिए लगा सकते हैं इस लिस्ट में बताई गयी सभी मेहदी 100% प्राकृतिक सामग्री जैसे मेहदी के सुद्ध पत्ते, आवंले का मिश्रण और शिकाकाई के नेचुरल गुण से बने ये सभी मेहदी पाउडर आपके बालों को जड़ों से मजबूत और मुलायम बनाने के लिए सबसे अच्छे होते हैं।
(1) प्रेम दुल्हन हेयर मेंहदी
बालो को स्मूथ और चमकदार बनाने के लिए आप इस मेहंदी को अपने बालों में लगा सकते है ये मेहंदी आपके बालों को बहुत सुंदर लुक देती है क्योंकि इसमे कोई केमिकल नही बल्कि मेहंदी की पत्तियों के साथ कुछ जड़ी बूटियां पायी जाती हैं जो आपके बालों को सुंदर और मुलायम बनाती हैं।
विशेषताएं
- अमोनिया फ्री
- 100% प्राकृतिक मेहंदी
- भूरे चमकदार बाल
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- बालो को एक सुंदर और आकर्षक लुक देने के लिए आप इस मेहंदी को जब जरूरत पड़े तभी लगाएं और अच्छे से साफ पानी से धोकर साफ कर लें।
step2- इसको लगाने के बाद बालों को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें।
step3- मेहंदी को बालों में लगाने के लिए इसके पावडर में पानी मिलाकर पेस्ट को अपने बालों में लगाएं और सुख जाने पर ही धोयें।
इसे भी देखें- टॉप 10 बाल कलर करने वाले 100% प्राकृतिक शैम्पू
(2) अमृता प्रीमियम राजस्थानी मेहँदी
मेहदी के फूलों और पत्तियों के मिश्रण से बना ये मेंहदी आपके बालों में लगने के बाद सिर को काफी ठंढक पहुंचाती है और आपके बाल काफी मुलायम और सुंदर दिखने लगते हैं।
ये मेहंदी आयुर्वेदिक तरीके से बनाई गई है जिसमे किसी प्रकार का केमिकल नही पाया जाता और ये मेहंदी अमोनिया मुक्त है जो आपके बालों को बिल्कुल नुकसान नही पहुंचा सकती।
विशेषताएं
- 100% अमोनिया मुक्त मेंहदी
- प्राकृतिक और आयुर्वेदिक तरीकों से बनी मेहंदी
- बालों को सुंदर बनाने में मददगार
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- इस मेंहदी को अपने बालों में लगाने से पहले अपने बालों को अच्छे से साफ करके सूखा ले और फिर मेहदी को अपने बालों में लगाएं।
step2- मेहदी को बालों में लगाने के लिए लगभग 100 ग्राम मेहदी पाउडर को पानी के साथ मिलाकर पेस्ट बना ले और बालों में लगाये।
step3- बालों में लगी मेहदी को धोने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें।
step4- अपने बालों में लगी हुई मेहदी को तभी धोये जब ये पूरी तरह से सुख जाए।
इसे भी देखें- बाल सुखाने वाली मशीन की कीमत और रेट लिस्ट 2023
(3) बायो ऑर्गेनिक हर्बल मेहंदी पाउडर
अगर आप अपने बालों को प्राकृतिक रूप से सवारना चाहते हैं तो आप इस मेहदी को अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि इसमें मेथी, आंवला, एलो-वेरा, शिकाकाई, रीठा जैसे सामग्री शामिल हैं जो बालों को बहुत सुन्दर और आकर्षक बनाती है।
विशेषताएं
- बालों को मजबूत कर उनकी चमक बढ़ाता है
- प्राकृतिक तत्वों से मिलकर बनाया गया है
- 9 जड़ी बूटियों के मिश्रण से बना है
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- इस मेहदी को बालों में लगाने के लिए इसकी 100 ग्राम मात्रा को पानी मे घोलकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगाएं।
step2- गर्म पानी से बालों को धोने से बचें।
step3- मेहदी लगाने के लगभग 2 से 3 घंटे बाद ही अपने बालों को धोएं।
इसे भी देखें- बाल सेट करने वाली मशीन की कीमत और रेट लिस्ट
(4) Patanjali Kesh Kanti हर्बल मेहंदी
100% नेचुरल और जड़ी बूटियों से बना ये मेहंदी पावडर बालों में लगाने से आपके बाल काले, मजबूत और मुलायम होते हैं और बालो में ब्लैक शाइन आता है।
आजकल लोग मेहंदी के महत्व को नजरअंदाज करते जा रहे हैं क्योंकि उनका ध्यान बस अच्छे शैम्पू की तरफ आकर्षित हो रहा है और लोग शैम्पू में अपनी समस्या का समाधान ढूढ रहे हैं
इसलिए आपको ये जान लेना चाहिए कि मेहंदी को बनाने में मेहंदी के पत्तों के साथ कुछ जड़ी बुटियों को मिलाया जाता है जो बालों की वृध्दि में मदद करती है और आपके बालों को बहुत सुंदर बनाती है।
विशेषताएं
- इसको लगाने से बाल घने, काले और चमकदार होते हैं
- अमोनिया और केमिकल मुक्त मेहंदी
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- अगर आपके बालों में ब्लैक शाइन नही है तो आप इस मेहंदी को आप के बालों में जरूरत के समय इसकी 100 ग्राम मात्रा उपयोग करें।
step2- बालों में मेंहदी लगाने के लगभग 3 घंटे बाद ही पानी से धोएं।
step3- मेहदी को बालों में से साफ़ करने के लिए किसी भी शैम्पू का इस्तेमाल ना करें।
इसे भी देखें- 100% आयुर्वेदिक मोटा होने की दवा
(5) शहनाज हुसैन हेना प्रेशस हर्ब मिक्स मेंहदी
बालों में आने वाली लगभग सभी समस्याओं को दूर करने में इसका इस्तेमाल बहुत जरूरी होता है क्योंकि इस मेंहदी में कोई केमिकल या अमोनिया नही पाया जाता बल्कि इसको बनाने में 100% जड़ी बूटियों का इस्तेमाल किया गया है।
इस मेहँदी को इस्तेमाल करने से आपके बालों की ग्रोथ में मदद करता है और इस मेहंदी को बालों में लगाने से बाल मजबूत और घने होने के साथ काफी सुंदर लगते हैं।
विशेषताएं
- बालों का झड़ना कम करती है
- बालों में प्राकृतिक चमक पैदा करती है
- बाल मजबूत और रंगीन बनाती है।
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- इसको बालों में लगाने के लिए लगभग 100 या 200 ग्राम मेहंदी पाउडर को पानी मे घोलकर पेस्ट बनाकर हाथों से ही अपने बालों में लगाएं।
step2- बालों में लगाने के 3 घंटे या बालों में लगी मेंहदी सुख जाने के बाद ही सिर्फ पानी से धोएं।
इसे भी देखें- बर्तन धोने वाली मशीन की कीमत 2023
(6) Nisha हर्बल मेहँदी

अगर आपके बालों की ग्रोथ रुक रही है और आपके बाल ड्राई या रूखे सूखे रहते हैं तो आप निशा हर्बल मेहंदी को अपने बालों में लगाये इसके बाद आपके बाल 99% ग्रो होना शुरू हो जाएंगे और बालों में चमक और सुंदरता आना चालू हो जाएगी
इस मेहंदी में कोई रसायन नही बल्कि इसमें नेचुरल सामग्री मिलाई गयी है जिसे लगाने से बालों को नुकसान नही होता इससे आपके बाल काफी सुंदर और मजबूत होते हैं।
विशेषताएं
- बालों की रुकी ग्रोथ बढ़ाती है
- बालों को चमकदार, नरम और मुलायम बनाती है
- बालों का झड़ना कम करती है
- रसायन मुक्त मेंहदी
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- जल्दी ग्रोथ पाने के लिए आप इस मेंहदी को अपने बालों में अच्छे से घोलकर लगाएं।
step2- इसके 150 ग्राम पाउडर में पानी मिलाकर हल्का गाढ़ा पेस्ट बनाकर अपने बालों में अच्छे से लगाएं तो बालों को बहुत फायदा होता है।
step3- बालों में लगाने के बाद जब मेंहदी सुख जाए तभी इसको पानी से धोएं।
इसे भी देखें- आटा, चावल, गेंहू, गीली दाल पीसने की मशीन
(7) शुद्ध ऑनलाइन मेहंदी पावडर
अगर आप अपने बालों को प्राकृतिक चमक और प्राकृतिक रंग देना चाहते है तो आप इस मेहदी को बालों में लगा सकते हैं। इसको लगाने से बालों की ग्रोथ में वृध्दि होती है और आपके बालों से डेंड्रफ जैसी समस्या जड़ से खत्म हो जाती है जिससे आपके बाल पहले के मुताबिक काफी मजबूत और स्मूथ होते हैं।
इस प्राकृतिक मेंहदी को लड़के या लड़कियां दोनो अपने बालों में लगा सकते हैं और अपने बालों को एक अलग चमक दे सकते है।
विशेषताएं
- 100% केमिकल फ्री और प्राकृतिक सामग्री से बनी मेंहदी
- बालो में डेंड्रफ की समस्या को दूर कर बालों को मजबूत बनाने के लिए उपयोगी
- बालों को प्राकृतिक रंग और चमक के लिए उपयोगी
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- इसको बालों में लगाने के लिए सबसे पहले 200 ग्राम या अपने बालों के अनुसार मेंहदी पाउडर को पानी मे घोले और अपने बालों में अच्छे से लगाएं।
step2- अच्छे रिजल्ट पाने के लिए लगभग 3 से 4 घंटे बाद अपने बालों को पानी से धोएं।
इसे भी देखें- हल्दी, धनिया, मिर्च, मसाला पीसने वाली मशीन
(8) पवित्र रिश्ता 100% प्राकृतिक मेहँदी
अगर आपके बालों में चमक नही है या आपके बाल हमेशा रूखे रहते हैं तो आप पवित्र रिश्ता मेहंदी जरूर ट्राई करें, ये मेंहदी आपके बालों को प्राकृतिक रंग और चमक देती है क्योंकि ये मेहंदी पूरी तरह रसायन मुक्त है जिसमे हर्बल गुण पाए जाते है जिसके इस्तेमाल से आपके बाल मजबूत और चमकदार होते हैं।
इस मेंहदी को लड़के और लड़कियां अपने बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए उपयोग कर सकते हैं और आप चाहें तो इसका इस्तेमाल हाथ या पैर पर भी कर सकते हैं।
विशेषताएं
- केमिकल फ्री प्राकृतिक मेहंदी
- बालों की ग्रोथ में मददगार
- 100% प्राकृतिक कलर
- बाल, हाथ या पैर के लिए उपयोगी
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- इस मेंहदी को बालों में लगाने के लिए मेंहदी की आवश्यक मात्रा को पानी मे मिलाकर मोटा पेस्ट बनाकर अपने बालों में अच्छे से लगाएं।
step2- मेंहदी लगाने के एक घण्टे बाद ही पानी से मेहदी को अच्छे से साफ करें।
step3- ध्यान रहे बालों से मेंहदी साफ करने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल ना करें।
इसे भी देखें- 100% आयुर्वेदिक बॉडी बनाने की दवा
(9) नीता 100% शुध्द मेहंदी पावडर
मेंहदी के शुध्द पत्तियों से तैयार किया गया ये मेहदी पावडर आपके बालों को प्राकृतिक रंग देने में सछम है क्योंकि इसमें आमला, एलो वेरा, ब्राह्मी, मेथी, नीम, जातामांसी और भृंगराज जैसे अद्भुत जड़ी बूटियों का गुण पाया जाता है जो आपके बालों को सुंदर और मजबूत बनाने के लिए काफी होते हैं।
ये मेंहदी आपके बालों को प्राकृतिक रंग प्रदान करता है जो 100% केमिकल, अमोनिया और पीपीडी मुक्त है।
विशेषताएं
- अमोनिया और पीपीडी मुक्त प्राकृतिक मेंहदी पाउडर
- मजबूत बौर चमकीले बालों के लिए
- खोपड़ी में ठंडक और स्मूथ बाल
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- इस मेंहदी की आवश्यक मात्रा को पानी मे घोलने के बाद अपने बालों में लगाएं।
step2- बालों को मजबूत और चमकीला बनाने के लिए इस मेहदी को लगाने के बाद शैम्पू का इस्तेमाल ना करें।
step3- बालों में लगी मेंहदी को लगभग 1 घंटे में साफ पानी से धोकर साफ कर दें।
इसे भी देखें- पूरा शरीर गोरा कैसे करें 20 सर्वश्रेष्ठ उपाय
(10) नेहा हर्बल मेहँदी
नेहा एक प्रॉफेसनल हेयर कलर मेहदी है जिसमे बालों की रक्षा करने वाले गुणों का भंडार पाया जाता है जैसे आंवला, नीम, ग्रीन टी, एलो वेरा, भृंगराज, ब्राह्मी, शिकाकाई और हिबिस्कस फूल जिनके अद्भुत गुण आपके बालों में समाकर उन्हें अंदर से पोषण देते हैं और आपके बालों को काफी स्ट्रांग बनाते हैं।
इस मेंहदी को बालों में लगाने से बालों में छिपे सभी डेंड्रफ साफ होते है जिससे आपके बाल स्वस्थ और मजबूत होकर चमकीले होने लगते हैं।
विशेषताएं
- बालों में चमक को बढ़ाता है
- बालों में छिपे डेंड्रफ को साफ करता है
- 100% शुध्द मेहंदी के पत्तों से बना
- अमोनिया और रसायन मुक्त मेंहदी पाउडर
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस मेहंदी की आवश्यक मात्रा में पानी मिलाकर मोटा पेस्ट अपने बालों में पूरा अच्छे से लगाएं।
step2- बालों में लगी मेंहदी को लगभग 2 घण्टे बाद पानी से साफ करें।
step3- मेहदी लगाने के तुरंत बाद बालों में शैम्पू का इस्तेमाल ना करें।
इसे भी देखें- 10 सबसे अच्छी गाड़ी धोने वाली मशीन की कीमत 2023
(11) नेचुरल हेल्थ प्रोडक्ट हर्बल मेंहदी पाउडर
बालों को कंडीशन और मजबूत बनाने के लिए आप इस प्राकृतिक मेंहदी को अपने बालों में इस्तेमाल कर सकते हैं ये मेहदी बालों में लगाने से आपके बाल स्वस्थ, नरम और काफी मुलायम फील होते हैं।
इसमें नेचुरल जड़ी बुटियों के खास मिश्रण से बनाया गया है जिसमे मेहंदी के पत्तों का अहम रोल होता है जो बालों को अधिक नरम और स्मूथ करने में मदद करता है।
लड़के और लड़कियां कोई भी इस मेंहदी को अपने बालों में लगा सकता है और अपने बालों को सुंदर और चमकीला बना सकता है।
विशेषताएं
- मजबूत बाल और डैंड्रफ फ्री
- अमोनिया और केमिकल फ्री
- बालों का झड़ना बंद
- स्वस्थ और चमकीले बाल
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- इस मेहंदी को अपने बालों में लगाने के लिए इसकी आवश्यक मात्रा पानी मे घोलकर बालों में अच्छे से लगाएं।
step2- मेहदी को बालों में लगाने के 1 घंटे बाद साफ पानी से धोएं और बालों को सुखाएं।
इसे भी देखें- टॉप 10 पतंजलि गोरा होने का साबुन
(12) पतंजलि हर्बल मेहंदी
पतंजलि के सभी प्रोडक्ट काफी लोकप्रिय और प्राकृतिक होते हैं जिसमे किसी रसायन का इस्तेमाल नही होता बल्कि इसमें जड़ी बूटियों को मिलाकर बनाया जाता है जो इस्तेमाल के लिए सबसे बेस्ट और ऑर्गेनिक माने जाते हैं।
पतंजलि हर्बल मेंहदी को बालों में लगाने से बालों को ग्रोथ बढ़ती है और साथ ही ये मेहदी पाउडर आपके बालों को कंडिशनर करके उन्हें काफी मजबूत बनाती है जिससे आपके बाल देखने मे काफी मजबूत और चमकीले मालूम पड़ते हैं।
विशेषताएं
- बालों में से डैंड्रफ हटाता है
- बालों की मजबूती और सौंदर्य को बढ़ाता है
- 100% रसायन मुक्त मेंहदी
- बाल झड़ना बंद
- बालों में प्राकृतिक रंग
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- इस मेहदी को अपने बालों में लगाने के लिए आपको जितनी आवश्यक मात्रा चाहिए उसमे पानी मिलाने के बाद मोटा पेस्ट बनाकर अपने बालों में लगाएं।
step2- मेहदी को बालों में लगाने के 2 घंटे बाद ही पानी से धोएं और शैम्पू के इस्तेमाल से बचें।
इसे भी पढ़ें- 100% आयुर्वेदिक नशा छुड़ाने की दवा
(13) Jay Nx नेचुरल मेहँदी
जो चीज हमे लेनी है वो अगर प्राकृतिक सामग्री से बना हो तो उसको लेकर इस्तेमाल करने में काफी आनंद आता है क्योंकि प्राकृतिक नाम से हमे ये विश्वास हो जाता है कि ये प्रोडक्ट सबसे बेस्ट हो सकता है या इसके इस्तेमाल से हमारे बालों को कोई नुकसान नही होगा
ये मेहदी 100% रसायन मुक्त और अनेक जड़ी बुटियों के मिश्रण से बनी है जो बालों की ग्रोथ और नेचुरल कलर करने के लिए बेस्ट मानी जाती है जिसको बालों में लगाने से बाल मजबूत, स्मूथ, नरम, मुलायम और चमकीला होता है।
विशेषताएं
- केमीकल और पीपीडी मुक्त मेहंदी
- डैंड्रफ फ्री बाल
- नेचुरल हेयर कलर
- मजबूत और चमकीले बाल
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- इसकी आवश्यक मात्रा में पानी मिलाकर घोलने के बाद इसका मोटा पेस्ट अपने बालों में अच्छे से लगाएं।
step2- बालों में लगाने के 1 से 2 घंटे बाद मेहदी को बालों से साफ करने के लिए साफ पानी का इस्तेमाल करें।
(14) Just hurbs 100% हर्बल मेहँदी
अगर आपको अपने बालों की चमक बढ़ानी है तो आप इस मेंहदी पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने बालों को स्वस्थ मजबूत मुलायम बना सकते हैं क्योंकि इसमें आपको वो सभी प्राकृतिक सामग्री मिलती है जो बालों को सुरक्षित रूप से ग्रोथ दिलाने में मदद करती है।
ये मेहदी पावडर रसायन मुक्त होने के साथ अमोनिया और पीपीडी मुक्त होता है जिसे बालों में लगाने से प्राकृतिक रंग और चमक आती है जो आपके बालों को नया लुक देती है।
विशेषताएं
- मजबूत और चमकदार बाल
- नेचुरल हेयर कलर
- रसायन मुक्त
- डैंड्रफ फ्री
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- इस मेंहदी को बालों में लगाने के लिए इसकी उचित मात्रा को पानी मे घोलकर मोटा पेस्ट बनाएं और लोहे के कटोरे में 20 घंटे भिगोकर रखें।
step2- मेहंदी लगाने के 20 घण्टे बाद इस पेस्ट को ब्रस की मदद से अपने बालों में अच्छे से लगाएं।
step3- बालों में लगाने के लगभग 2 घंटे बाद सादे पानी से मेंहदी को साफ करें।
(15) Attar Ayurveda मेहंदी पाउडर
बालों में रूसी या रूखापन जैसी समस्याओं से सीधे लड़कर बालों में निखार और चमक बढ़ाने का काम करता है ये मेहदी पूरी तरह से प्राकृतिक और जड़ी बुटियों मेहदी के शुध्द पत्तों से बनाया गया है जो बालों की उचित देख रेख करता है जिससे आपके बाल मजबूत और डेंड्रफ फ्री होकर चमक पैदा करता है।
इस मेहंदी को हाथ पैर या बालों में इस्तेमाल किया जा सकता है जो ब्लैक चमक के साथ अपना निशान छोड़ती है लेकिन इस मेहंदी का कोई दुष्प्रभाव नही दिखता है।
विशेषताएं
- हाथ, पैर और बालों के लिए उपयोगी
- पेरोक्साइड और अमोनिया मुक्त
- प्राकृतिक हेयर कलर
- मजबूत और चमकीले बाल
- डैंड्रफ फ्री बाल
इस्तेमाल करने का तरीका
step1- इस मेहदी को बालों में लगाने के लिए सबसे पहले इसके पाउडर को पानी मे घोलें और मोटा पेस्ट बनाएं।
step2- मेंहदी के पेस्ट को अच्छे से अपने बालों में लगाएं और 2 घंटे बाद साफ पानी से धोएं।
step3- बालों में लगी मेहंदी को साफ करने के लिए शैम्पू का इस्तेमाल करना मना है।
इसे भी देखें- गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम मात्र 5 दिन में गोरापन पाएं
बालों में मेंहदी कब और क्यों लगानी चाहिए?
अगर आपके बाल सफेद या रूखे सूखे रहते हैं तो आपको एक अच्छी मेंहदी की जरूरत है जो आपके बालों को कलर करने के साथ ही उसे मजबूत और मुलायम बना सके इसके लिए आप ऊपर बताये गए मेहदी को अपने बालों के लिए सेलेक्ट कर सकते हैं जो आपके वालों को स्वस्थ और डैंड्रफ फ्री बनाते हैं।
बालों में मेहदी कब लगाएं?
अगर आपकी उम्र 20 से 40 के बीच मे है और आपके बाल झड़ना शुरू हो गए या आपके बालों में डैंड्रफ की समस्या है तो आप बालों के लिए बताई गई मेहदी को सेलेक्ट कर अपने बालों में लगा सकते हैं।
मेहदी ही एक ऐसी चीज है जो आपके बालों की ग्रोथ में मदद करती है और आपके बालों को प्राकृतिक रंग और जडों से मजबूत बनाकर उनका भरपूर पोषण करती है।
बालों में मेहदी क्यों लगाएं?
अगर आपके बाल में झड़ने की समस्या, कमजोर बालो की समस्या, डेंड्रफ की समस्या या बाल के रंग की समस्या है तो आप बालों में मेंहदी लगा सकते हैं। अगर आप आप के बालों की समस्या से परेशान हो चुके हैं तो आप मेंहदी का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों में लगाने वाली मेहँदी आपके बालों को सभी समस्याओं से छुटकारा दिला सकती है क्योंकि मेहदी को बनाने के लिए किसी रसायन की नही बल्की प्राकृतिक सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है जो बालों को ग्रो करने में मदद करती है।
अंतिम शब्द- Conclusion
बाल हमारे सुंदरता की सबसे बड़ी निशानी होती है अगर सिर पर अच्छे बाल ना हो तो पूरा सौंदर्य किसी काम का नही होता इसलिए आज हमने बालों को सुंदर बनाने के लिए 15 बेस्ट बालों में लगाने वाली मेहंदी (Balo Me Lagane Wali Mehndi) की खोज की जो आपके बालों की सभी समस्याओं का एकमात्र समाधान है जिसके इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ होती है और बालों में नेचुरल चमक पैदा होती है जिसे देखकर कोई भी आपका दीवाना हो सकता है।