अधिकतर लोग पानी ठंडा करने की मशीन को सस्ते दामों में लेना चाहते हैं इसलिए यहाँ पर आपको पानी ठंडा करने वाली मशीन प्राइस के साथ देखने को मिलेगी जिसमे हमने Top 10 Best Water Chillers को सेलेक्ट किया है जो भारत में काफी लोकप्रिय और ठंडा पानी के लिए ही इस्तेमाल किये जाते हैं।
गर्मियों के मौसम में ठंडा पानी पिने से शरीर को बहुत राहत मिलती है पानी ठंडा करने वाली मशीन घर पर हो तो पुरे दिन ठंडा पानी पीकर खुद को तारो ताजा रखा जाता है, अक्सर गर्मियों में हमारे शरीर का तापमान सामान्य तापमान से अधिक बढ़ जाता है जिसे नॉर्मल रखना बहुत जरुरी होता है।
जब हमें ज्यादा प्यास लगती है तब हम पानी पीते हैं लेकिन पानी ठंडा हो तभी शरीर का तापमान नार्मल हो सकता है इसलिए हम लेकर आये हैं आपके लिए Pani thanda karne ki machine जो 5 मिनट में 5 लीटर पानी ठंडा करने की छमता रखती है।
भारत में करोड़ों लोग गर्मियों के दिनों में ठंडा पानी ही पीते हैं जिससे उनका शरीर काफी फ्रेस रहता है अगर आपको भी ठंडा पानी पिने की इच्छा होती है तो आप एक अच्छी सी पानी ठंडा करने वाली मशीन खरीद सकते हैं।
अगर आपके दिमाग में ये सवाल आता है की पानी ठंडा करने वाली मशीन कितने की है तो इस पोस्ट को ध्यान से देखिये क्योंकि इसमें आपको पानी ठंडा करने वाली मशीन की डिज़ाइन और पानी ठंडा करने वाली मशीन की कीमत के बारे में अच्छे से पता चल जायेगा
भारत में अधिकतर लोगों का ये सवाल रहता है की पानी ठंडा कैसे किया जाता है? और क्या कोई पानी ठंडा करने वाला बोतल भी होता है तो ऐसे ही सवालों के कुछ मजेदार जवाब भी इस पोस्ट में देखने को मिलेंगे जो आपको Pani thanda karne ki machine की तरर्फ आकर्षित करेंगे।
Table of Contents
पानी ठंडा करने वाली मशीन प्राइस लिस्ट 2023
भारत में अधिकतर पानी ठंडा करने वाली मशीन Price 5000 से 20000 रूपये में उपलब्ध हैं जिसमे हाई क्वालिटी वाटर कूलिंग की छमता होती है, जो बहुत कम बिजली खपत करते हुवे कम समय में ही अधिक से अधिक पानी को ठंडा करती है।
Voltas mini water dispenser | प्राइस देखें |
Blue Star BWD3FMRGA | प्राइस देखें |
Blue star thanda pani cooler | प्राइस देखें |
Samsung Refrigerator | प्राइस देखें |
LG Smart Inverter Refrigerator | प्राइस देखें |
Whirlpool Direct-Cool Refrigerator | प्राइस देखें |
10 Best Pani Thanda karne ki machine (Water Cooler & Water Dispenser)
गर्मियों के मौसम में हर किसी को पानी ठंडा करने की मशीन चाहिए जिसमे गर्म पानी को भी ठंडा किया जा सके इसलिए हमने भारत में मिलने वाली 10 सबसे अच्छी पानी ठंडा करने की मशीनों को सेलेक्ट किया है जो आपके बजट के हिसाब से ऑनलाइन इंडिया में ठंडा पानी के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल की जाती है।
(1) वोल्टस पानी ठंडा करने वाली मशीन
पानी ठंडा करने वाली इस मशीन में आपको वाटर कूलिंग के साथ पानी गर्म करने की भी सुविधा मिलती है, इस मशीन के टॉप में आप पानी की बॉटल लगा सकते हैं जिसमे से नार्मल पानी मशीन के अंदर जाता है और पानी को ठंडा और गर्म कर देता है। इस मशीन में 3 बटन देखने को मिलती है जिसको दबाते ही पानी मशीन से बहार निकलने लगता है।
एक बटन जिसमे नार्मल पानी और दूसरी बटन जिसमे ठंडा पानी और तीसरी बटन दबाने से तेज गर्म पानी निकलता है जिसकी मदद से आप अपनी जरूरत के हिसाब से पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये मशीन 5 लीटर/घंटा गर्म पानी और 3 लीटर/घंटा ठंडा पानी तैयार करती है।
विशेषताएं
- गर्म, साधारण और ठंडे पानी की सुविधा
- कम बिजली खपत
- इस्तेमाल करने में आसान
- 1 साल की वारंटी
कीमत और ग्राहक रेटिंग
भारत में मिलने वाली सबसे अच्छी और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन की ये पानी ठंडा करने की मशीन अधिकतर लोगों को पसंद होती है जिसकी वजह से इसे 79% पॉज़िटिव रेटिंग मिल चुकी है और ये पानी ठंडा करने वाली मशीन Price 6800 रूपये में मिल सकती है।
इसे भी देखें- बर्तन धोने वाली मशीन
(2) Blue Star BWD3FMRGA पानी के डिस्पेंसर
पानी ठंडा करने की ये मशीन काफी आकर्षक डिज़ाइन और मजबूत क्वालिटी में मिलती है जो ऊपर और निचे दोनों साइड से पानी को ठंडा करने में मदद करती है अगर आप ऊपर से पानी को ठंडा करना चाहते हैं तो उसमे आपको बड़े बॉटल का पानी डालना होगा
और निचे से पानी को ठंडा करने के लिए आप चाहें तो बाल्टी रखें या किसी बोतल में पानी ठंडा करें जिसमे 3 लीटर प्रति घंटे के हिसाब से पानी ठंडा होता है।
पानी ठंडा करने वाली ये मशीन बहुत सुन्दर और आकर्षक स्टाइल में देखने को मिलती है जिसे अपने किचन में रख सकते हैं जो आपके किचन की बहुत शोभा बढ़ाता है।
आप इस मशीन की मदद से पानी को ठंडा या गर्म कर सकते हैं जिसको मशीन से बाहर निकालने के लिए स्मार्ट बटन्स देखने को मिलते हैं जिसे दबाते ही पानी मशीन से बहार निकलने लगता है।
विशेषताएं
- स्मार्ट स्टैंडिंग डिजाइन
- गर्म, सादा और ठंडा पानी
- स्टेनलेस स्टील टैंक
- इस्तेमाल करने में आसान
- 1 साल की वारंटी
कीमत और ग्राहक रेटिंग
भारत में ठंडे और साधारण पानी के इस डिस्पेंसर मशीन को लाखों लोगों के द्वारा 80% पॉज़िटिव रेटिंग दिया जा चूका है क्योंकि इस मशीन में पानी को अच्छे से ठंडा करने करने की स्मार्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और ये Pani thanda karne ki machine price 8550 रूपये में ऑनलाइन उपलब्ध है।
इसे भी देखें- घर पर दौड़ने वाली ट्रेडमिल मशीन
(3) Voltas पर्ल काला वाटर डिस्पेंसर
पानी को 100% शुद्ध और अच्छे से ठंडा करने के लिए इस मशीन में कम्प्रेसर कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो बहुत कम बिजली खर्च करते हुवे पानी को ठंडा करती है जिसमे 3.2 लीटर ठंडा पानी स्टोर करने की और 1 लीटर गर्म पानी स्टोर करने की क्षमता होती है जो इस्तेमाल करने में काफी आसान होती है।
पानी ठंडा करने वाली ये मशीन मजबूत और टिकाऊ जैसी आकर्षक डिज़ाइन में देखने को मिलती है जिसे घर के किचन या किसी कोने में आराम से सेट कर है और इसी मशीन की मदद से पानी को ठंडा या गर्म करके पि सकते हैं।
पानी ठंडा करने के साथ इस मशीन में आपको निचे की साइड बड़ी स्पेस मिलती है जिसमे पानी के साथ कई प्रकार के सामान को रख सकते हैं जो 24/7 ताजे और फ्रेश रहते हैं
विशेषताएं
- सुन्दर आकर्षक डिज़ाइन
- कम बिजली खपत
- ठंडा गर्म और सादा पानी
- इस्तेमाल करने में आसान
- स्मार्ट कूलिंग कैबिनेट
कीमत और ग्राहक रेटिंग
भारत में अधिकतर लोगों के द्वारा इस वाटर डिस्पेंसर मशीन को अधिकतर लोग पानी ठंडा करने के लिए इस्तेमाल करते हैं और ये मशीन भारत में काफी लोकप्रिय भी है जिसको अधिकतर लोगों ने 79% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और इस पानी ठंडा करने वाली मशीन की कीमत लगभग 9480 रूपये होती है।
इसे भी देखें- पैसा कमाना सिखाने वाली 10 सबसे अच्छी किताबें
(4) Voltas स्टेनलेस स्टील वाटर कूलर
अगर आप पानी ठंडा करने वाला कूलर लेने की सोच रहे हैं तो आपको ज्यादा पानी ठंडा की जरूरत होगी इसलिए आपको वाटर कूलर की जरूरत पड़ रही है, पानी ठंडा करने वाला ये वाटर कूलर आपके घर या किसी फैक्ट्री अस्पताल में लगाने के लिए सबसे बेस्ट होगा जिसमे एक साथ 40 लीटर पानी ठंडा करने की छमता होती है।
ये वाटर कूलर स्टेनलेस स्टील मटीरियल से बना है जो लम्बे समय तक टिकाऊ होता है और इस वाटर कूलर में एक प्रीमियम और मजबूत क्वालिटी मिलती है जिसका पूरा साइज 30 इंच तक होता है जिसमे 40 लीटर पानी स्टोर हो सकता है।
विशेषताएं
- स्टेनलेस स्टील बॉडी
- चिल्ड वाटर सप्लाई
- 40 लीटर छमता
- आकर्षक डिज़ाइन
- इस्तेमाल करने में आसान
कीमत और ग्राहक रेटिंग
भारत के अधिकतर फैक्ट्रियों, कारखानों, कंपनियों और अस्पतालों में इस मशीन को ठंढा पानी के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो -10 डिग्री तक पानी को ठंडा कर सकता है ज्यादातर लोग पानी ठंडा करने वाले इस वाटर कूलर को 79% पॉज़िटिव रेटिंग दे चुके हैं जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 28990 रूपये होती है।
इसे भी देखें- आटा, चावल, गेंहू, गीली दाल पीसने की मशीन
(5) Blue Star ठंडा पानी कूलर
ब्लू स्टार कंपनी के पानी ठंडा करने वाली मशीने काफी लाजवाब होती है जो बहुत कम बिजली खर्च करते हुवे नार्मल पानी को ठन्डे पानी में बदल देती हैं हिक वैसे ही इस मशीन में मजबूत स्टेनलेस स्टील मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है
जो 80 लीटर बड़े टैंक के साथ आता है जिससे यह वाटर कूलर लगभग 80 लोगों के लिए एक साथ पानी को ठंडा कर सकता है।
पानी ठंडा करने वाले इस वाटर कूलर में प्रति घंटे 40 लीटर पानी ठंडा होता है जिसे बहार निकालने के लिए 2 नल मिलते हैं, पानी को ठंडा करने के लिए ऊपर के ढक्कन को खोलकर 80 लीटर पानी भर सकते हैं जो लगभग 1.5 घंटे में चिल्ड वाटर में कन्वर्ट हो जाता है।
विशेषताएं
- मेटैलिक स्टेनलेस स्टील
- 80 लीटर ठंडा पानी
- इस्तेमाल में आसान
- 1 साल की वारंटी
- विश्वसनीय और टिकाऊ मशीन
कीमत और ग्राहक रेटिंग
स्टेनलेस स्टील से बनी मजबूत डिज़ाइन वाली वाटर कूलर ब्लू स्टार जो भारत में सबसे प्रसिद्द ब्रांड है लोगों ने द्वारा 80% पॉज़िटिव रेटिंग पा चूका है और इसको अधिकतर लोग पसंद भी करते हैं क्योंकि इसमें बड़े टैक के साथ बहुत कम समय में पानी को ठंडा किया जा सकता है और ये पानी ठंडा करने वाला वाटर कूलर प्राइस 37990 रूपये में मिल सकता है।
इसे भी देखें- 10 सबसे अच्छी गाड़ी धोने वाली मशीन
पानी ठंडा करने वाला फ्रिज (Pani Thanda karne wala fridge)
भारत में सभी लोगों की ये इच्छा रहती है उनके घर में भी एक फ्रिज हो जिसमे पानी ठंडा किया जा सके इसलिए हमने पानी ठंडा करने वाली मशीनों के साथ-साथ पानी ठंडा करने वाले फ्रिज (Pani Thanda karne wala fridge) को भी सेलेक्ट किया है जिसमे स्मार्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी, एंटी बैक्टीरियल गैसकेट और सुन्दर आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिलती हैं।
(1) Samsung 183 L2 स्टार इन्वर्टर रेफ्रीजिरेटर
पानी को ठंडा और सुरच्छित रखने के लिए आप इस डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो काफी शक्तिशाली कूलिंग और स्टाइलिश सिंगल डोर की डिज़ाइन में देखने को मिलता है जिसमे नार्मल से नार्मल पानी भी बहुत कम समय में ठंडा किया जा सकता है।
फ्रिज में रखे पानी या किसी भी सामान को 100% सुरच्छित रखने के लिए एंटी बैक्टीरियल गैसकेट डोर का इस्तेमाल किया गया है जो रेफ्रिजरेटर के अंदर कवक और बैक्टीरिया को जाने से रोकता है।
पानी ठंडा करने वाले इस फ्रिज में 183 लीटर स्टोरेज छमता मिलती है और काफी मजबूत होने की वजह से इस फ्रिज में 175 किलोग्राम वजन रखा जा सकता है।
विशेषताएं
- डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर
- एंटी बैक्टीरियल गैसकेट
- 183 लीटर स्टोरेज छमता
- कठोर ग्लास शेल्फ डिज़ाइन
- इस्तेमाल में आसान
- 1 साल की वारंटी
कीमत और ग्राहक रेटिंग
भारत में लाखों लोगों के द्वारा पानी ठंडा करने वाली इस फ्रिज को 92% पॉज़िटिव रेटिंग दिया गया है और स्टाइलिश मजबूत क्वालिटी को देखते हुवे लोगों ने 5 में से 4.3 स्टार रेटिंग से नवाजा है जिसकी कीमत लगभग 13490 रूपये होती है।
इसे भी देखें- हल्दी, धनिया, मिर्च, मसाला पीसने वाली मशीन
(2) LG 242 L3 स्टार स्मार्ट इन्वर्टर रेफ्रिजरेटर
अगर आपको सबसे अच्छा पानी ठंडा करने वाला फ्रीजर चाहिए तो आप इसे जरूर देखें क्योंकि ये फ्रिज स्मार्ट इन्वर्टर फ्रॉस्ट-फ्री डबल डोर हाई प्रेशर कूलिंग टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिलता है जिसमे ज्यादातर खास फीचर जैसे मल्टी एयर फ्लो, एंटी-बैक्टीरियल गैसकेट, ह्यूमिडिटी कंट्रोलर इत्यादि देखने को मिलते हैं।
वाटर कूलिंग के लिए इस फ्रिज में 242 लीटर की छमता दी गयी है जिसमे आप पानी ठंडा करने के साथ-साथ खाना दूध फल और सब्जियों को रख सकते हैं।
विशेषताएं
- मल्टी एयर फ्लो
- एंटी-बैक्टीरियल गैसकेट
- ह्यूमिडिटी कंट्रोलर
- 242 लीटर स्टोरेज छमता
- 1 साल की वारंटी
- 3 स्टार ऊर्जा, कम शोर और अधिक टिकाऊ
कीमत और ग्राहक रेटिंग
भारत में इस फ्रिज को लाखों लोगों ने ख़रीदा और इस्तेमाल किया जिसकी वजह से इसे 92% पॉज़िटिव रेटिंग मिली है क्योंकि इस फ्रिज में हाई क्वालिटी कूलिंग सिस्टम और मजबूत सुन्दर डिज़ाइन देखने को मिलती है जिसे आप लगभग 25990 रूपये में ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
इसे भी देखें- पॉपकॉर्न बनाने की मशीन
(3) Whirlpool 184 L2 स्टार डायरेक्ट-कूल रेफ्रिजरेटर
सिंगल डोर की सुन्दर और आकर्षक डिज़ाइन में मिलने वाला पानी ठंडा करने का फ्रिज घर के लिए बेस्ट होता है जिसे पानी ठंडा करने के साथ दूध, सब्जी या फल को फ्रेश रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, पानी ठंडा करने वाला ये फ्रिज डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर सिस्टम पर काम करता है और 184 लीटर की स्टोरेज छमता के साथ मिलता है।
विशेषताएं
- डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर
- 184 लीटर स्टोरेज
- स्मार्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी
- इस्तेमाल करने में आसान
- 1 से 10 साल की वारंटी
कीमत और ग्राहक रेटिंग
पानी ठंडा करने का ये फ्रिज डायरेक्ट-कूल सिस्टम और बहुत आकर्षक न्यू डीज़ाइन में देखने को मिलता है जिसे भारत में सबसे ज्यादा पानी ठंडा करने के लिए ही इस्तेमाल किया जाता है।
हाई क्वालिटी डायरेक्ट कूलिंग के लिए लोगों ने इसे 89% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है जो सबसे सस्ती पानी ठंडा करने की मशीन है और इसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 11990 रूपये होती है।
इसे भी देखें- बाल सेट करने वाली मशीन
(4) LG 322 L3 स्टार फ्रॉस्ट-फ्री स्मार्ट Wi-Fi रेफ्रिजरेटर
एलजी कंपनी का ये पानी ठंडा करने वाला फ्रिज फ्रॉस्ट-फ्री स्मार्ट इन्वर्टर Wi-Fi डबल डोर डिज़ाइन में देखने को मिलता है जिसमे अच्छे खासे स्मार्ट फीचर मिलते हैं जिसमे पानी को ठंडा करना काफी आसान होता है इस फ्रिज में हाई स्टार की फ़ास्ट कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इसे सबसे अलग बनाती है।
ये फ्रिज अंदर से काफी ठंडा और शीतल होता है जिसमे आप पानी ठंडा करने के साथ सब्जियां, अंडे, रात के खाने और फलों को तजा बिलकुल फ्रेश रख सकते हैं, इस वाटर कूलिंग फ्रिज में 322 लीटर की स्टोरेज छमता होती है जो पानी को चिल्ड बनाने में बहुत कम समय लेता है।
विशेषताएं
- फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर
- स्मार्ट इन्वर्टर कंप्रेसर
- 322 लीटर छमता
- कम बिजली खपत के लिए
- इस्तेमाल करने में आसान
- 1 से 10 साल की वारंटी
कीमत और ग्राहक रेटिंग
इस फ्रिज में डबल डोर और स्मार्ट हाई कूलिंग टेक्नोलॉजी लोगों को सबसे अधिक पसंद होती है जो बहुत जल्दी पानी को ठंडा करने में सछम होती है, स्मार्ट wifi फीचर और फ्रिज की आकर्षक डिज़ाइन लोगों के दिल को छू लेती है जिसकी वजह से लाखों लोगों ने इसे 92% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है जिसकी कीमत लगभग 40890 रूपये होती है।
इसे भी देखें- बाल सुखाने वाली मशीन
(5) Godrej 180 L5 स्टार डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर
गोदरेज का फ्रिज भारत में काफी प्रसिद्द ब्रांड है क्योंकि ये बहुत सस्ते दामों में अच्छी खासी क्वालिटी प्रदान करती है जैसे इस फ्रिज में आपको टर्बो कूलिंग टेक्नोलॉजी और ऊर्जा कुशल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ पानी ठंडा करने वाले फ्रिज की न्यू डिज़ाइन मिलती है और ये फ्रिज 20% तेज पानी की बोतल ठंडा करने में सछम होता है।
आप इस फ्रिज का इस्तेमाल पानी ठंडा करने के साथ अन्य सभी प्रकार की चीजों को फ्रेस रखने के लिए कर सकते हैं और इस फ्रिज की सबसे बड़ी खासियत ये है की आप इस फ्रिज में 150 किलो तक वजन के सामनों को रख सकते हैं।
विशेषताएं
- किफायती और स्टाइलिश मशीन
- टर्बो वाटर कूलिंग टेक्नोलॉजी
- डायरेक्ट- कूल रेफ्रिजरेटर
- 180 लीटर स्टोरेज छमता
- 1 साल की वारंटी
- 10 साल कंप्रेसर वारंटी
कीमत और ग्राहक रेटिंग
ये फ्रिज अच्छी खासी डिज़ाइन और स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी के साथ आता है जो लोगों को बहुत पसंद होते हैं इसलिए अभी तक इस फ्रिज को इस्तेमाल करने वाले लोगों ने इसे 86% पॉज़िटिव रेटिंग दी है और इस पानी ठंडा करने वाले फ्रिज की कीमत लगभग 16490 रूपये होती है।
इसे भी देखें- बिजली के तार की कीमत 2023
निष्कर्ष- Conclusion
हमे उम्मीद है की हमारे द्वारा चुने गए पानी ठंडा करने की मशीनें आपको बहुत पसंद आयी होंगी जिसमे हमने पानी ठंडा करने वाली मशीन प्राइस लिस्ट 2023 को पूरा बिस्तार से बताया है और ये Pani Thanda karne ki machine भारत में सबसे ज्यादा बेचीं जा चुकी है और लाखों लोग इन सभी मशीनों के दीवाने है।
अगर आपको भी इसमें से कोई भी मशीन पसंद आयी है और आप उसे लेना चाहते हैं तो उसका नाम हमें कँनेट में जरूर बताएं, और आप चाहें तो पानी ठंडा करने की 10 सबसे अच्छी मशीनों की लिस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद