भारत में 10 सबसे अच्छी रोटी बनाने की मशीन प्राइस 2023

भारत में 10 सबसे अच्छी रोटी बनाने की मशीन

हमे पता है की आज की जनरेशन को हाथ से रोटी बनाना नहीं आता इसलिए हमने भारत में  10 सबसे अच्छी रोटी बनाने की मशीन प्राइस और ऑटोमेटिक रोटी बनाने वाली मशीन की खोज करके भारत में मिलने वाली लोकप्रिय सबसे अच्छी रोटी मेकर मशीन को ढूंढ निकाला है जो बहुत कम समय में गोल और स्वादिष्ट रोटी बनाने में आपकी बहुत मदद कर सकती है।

इन सभी मशीनों की मदद से आप न केवल रोटी बना पाएंगे बल्कि ये मशीनें खाकरा, चपाती, रोटी, पिज्जा और अंडा रोल बनाने में भी आपकी मदद करेंगी।

एक बार मेरे किसी दोस्त ने मुझसे पूछा की मुझे रोटी बनाने वाली मशीन दिखाइए, सबसे अच्छा रोटी मेकर कौन सा है और रोटी बनाने वाली मशीन कितने रूपये की मिलेगी तो मैंने उसे भारत में मिल रही 10 सबसे अच्छी रोटी बनाने की मशीन दिखाया और उसे सभी मशीनों के बारे में बिस्तार से बताया तो वो उसे लेने के लिए तैयार हो गया क्योंकि मेरे द्वारा बताये गए रोटी मेकर से वो रोटी बनाने के साथ तरह-तरह के पकवान भी बना सकता था।

#1 Bestsellers in india 

रोटी बनाने वाली मशीन लेने से पहले अधिकतर लोगों के मन में बस यही सवाल रहता है की भारत में रोटी मेकर कितने का आ रहा है और रोटी बनाने वाली मशीन की कीमत कितनी है? तो ये पोस्ट खासकर उन्ही लोगों के लिए बनाई गयी है जो ये जानना चाहते हैं की रोटी बनाने वाली मशीन का नाम क्या है और रोटी बनाने वाली मशीन कितने रूपये की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की अगर आपको रोटी बनाना नहीं आता तो जाहिर सी बात है की आपको आता गुथना भी नहीं आता होगा इसलिए आपको रोटी बनाने की मशीन लेने से पहले आटा गुथने की मशीन लेना बहुत जरुरी है क्योंकि जब तक आप आटा नहीं गूथेंगे तब तक आप एक अच्छी रोटी नहीं बना सकते।

Machine Name Full Details
Prestige Check Details
iBELL Check Details
Bajaj Check Details
Libra Check Details
Shel Prestigge Check Details

जब आप रोटी बनाने की मशीन लेने जायेंगे तो आपके मन में ये सवाल भी जरूर आएगा की रोटी बनाने वाला मशीन कितनी बिजली का उपयोग करता है? तो इसके बारे में हम आपको कुछ जानकारी देना चाहेंगे की आप जीतनी बड़ी रोटी बनाने की मशीन लेंगे उतनी ज्यादा बिजली की खपत होगी।

इसलिए हमने इस पोस्ट में टॉप 10 कॉम्पैक्ट रोटी मेकर मशीन को शामिल किया है जो कम से कम बिजली खर्च करते हुवे आपके सभी कामों को आसान बना देंगी।

Fully Automatic Roti Maker Machine Price List in India 2023

आपकी जानकारी के लिए बता दें की भारत में मिलने वाली अधिकतर रोटी बनाने वाली मशीन लगभग 2000 से 3000 रूपये में मिलती हैं जिसमे नॉन स्टिक कोटिंग प्लेट दिया गया होता है जो एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट रोटी बनाने में मदद करती हैं।

Roti Maker Machine Online Price
Prestige Roti Maker Check Online Price 
Bajaj Roti Maker Check Online Price
ElectroSky Roti Maker Check Online Price 
Sunflame Roti Maker Check Online Price
Enamic UK Roti Maker Check Online Price 

भारत में 10 सबसे अच्छी रोटी बनाने की मशीन प्राइस 2023

भारत में रोटी बनाने की सबसे अच्छी और सबसे सस्ती मशीन की कीमत लगभग 2000 से 3000 रूपये तक हो सकती है जिसकी मदद से आप रोटी बनाने के साथ चपाती, खाकरा, पिज्जा और अंडे का ऑमलेट बहुत आसानी से बना सकते हैं।

भारत में 10 सबसे अच्छी रोटी बनाने की मशीन प्राइस 2023

यहाँ पर मिलने वाली रोटी मेकर मशीन नॉन स्टिक कोटेड हीटिंग प्लेट, एंटी फॉल प्लेट कॉम्पैक्ट डिज़ाइन, स्टेनलेस स्टील बॉडी और तापमान नियंत्रण तकनीक के साथ देखने को मिलती है।

अगर आप अपने लिए एक अच्छी सी रोटी बनाने की मशीन लेना चाहते हैं तो आपके पास लगभग 2000-2500 रूपये होना जरुरी है क्योंकि भारत में इतनी सस्ती कीमत में आपको एक से बढ़कर एक आटोमेटिक रोटी मेकर मशीन मिल सकती है जो बहुत कम बिजली खपत करते हुवे आपके रोटी बनाने के काम को आसान बना देगी।

इसे भी देखें- भारत में 10 सबसे अच्छा खाना बनाने वाला हीटर

10 Best Automatic Roti Banane Wali Machine For Home

चलिए बिस्तार से जानते हैं भारत में मिलने वाली 10 सबसे अच्छी रोटी बनाने वाली मशीनों के बारे में जो आपको घर में रोटी बनाने के काम को आसान बनाने में बहुत मदद करेंगी।

(1) Prestige Roti Maker

roti banane ki machine

प्रेस्टीज कंपनी की रोटी बनाने वाली ये मशीन बेहद सुन्दर और आकर्षक लुक में देखने को मिलती है जिसमे नॉन स्टिक कोटिंग प्लेट दिया गया है जो रोटी को चिपकने से रोकती है।

प्रेस्टीज रोटी मेकर स्टेनलेस स्टील मटीरियल से मिलकर बनाया गया है जो काफी प्रीमियम लुक देता है अगर आपके घर में रोटी बनाने की ये मशीन है तो आप जब मन करे इसका इस्तेमाल करके अपने लिए स्वादिष्ट रोटी और चपाती बना सकते हैं। 

इसका उपयोग करना आसान होता है और आप इससे विभिन्न प्रकार की रोटियां जैसे कि फुल्का, नान, और पराठा भी बना सकते हैं। इसमें ओवरहीट से ठंडे होने की विशेषता भी होती है रोटी बनाने का काम खत्म होने पर आप इसे आसानी से साफ कर सकते हैं।

विशेषताएं 

  • नॉन स्टिक कोटिंग
  • ओवरहीट तापमान नियंत्रण
  • आकर्षक डिज़ाइन
  • प्रीमियम क्वालिटी
  • साफ़ और इस्तेमाल करने में आसान

कीमत और ग्राहक रेटिंग 

भारत में लाखों लोगों के द्वारा पसंद किया जाने वाले वाला प्रेस्टीज रोटी मेकर बहुत कम समय में और बहुत आसानी से गोल सुंदर रोटी बनाने के काम में आता है जिसे अधिकतर लोग पसंद करते हैं।

इसकी क्वालिटी और सुन्दर आकर्षक डिज़ाइन आपको भी बहुत पसंद आ सकती है इसलिए इस रोटी बनाने वाली मशीन की कीमत लगभग 2299 रूपये होती है। सस्ती कीमत में प्रेस्टीज की रोटी बनाने वाली मशीन देखें

   ऑनलाइन आर्डर करें

(2) iBELL Roti Maker

roti maker machine new design

अगर आपको रोटी बनाने की टिकाऊ मशीन चाहिए या आप रोटी बनाने की सबसे अच्छी मशीन की तलाश में हैं तो iBell कंपनी की ये मशीन आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकती है क्योंकि इस रोटी मेकर मशीन में प्रीमियम नॉन-स्टिक बेस सरफेस देखने को मिलता है जो परफेक्ट फ्लफी और बड़ी गोल चपाती और रोटी बनाने में मदद करता है।

रोटी बनाने की ये मशीन काफी सुन्दर और आकर्षक डिज़ाइन में देखने को मिलती है जो 1500W पावर छमता के साथ आती है इसलिए बहुत कम बिजली खर्च करते हुवे भी ये मशीन आपको रोटी या चपाती बनाने की सर्वश्रेष्ठ सुविधा प्रदान करती है।

विशेषताएं 

  • नॉन स्टिक कोटिंग
  • तापमान नियंत्रण
  • साफ करने में आसान
  • इस्तेमाल में आसान
  • कॉम्पैक्ट डिज़ाइन

कीमत और ग्राहक रेटिंग 

भारतीय किचन का राजा कहे जाने वाला iBell रोटी मेकर मशीन नॉन-स्टिक बेस के साथ आता है जिसपर रोटी बनाना काफी आसान होता है और भारत में अधिकतर लोगों के द्वारा इस रोटी मेकर को अच्छी खासी रेटिंग से नवाजा गया है।

इसमें मिलने वाली डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी बेहद सुन्दर और आकर्षक होती है जिसे इस्तेमाल करना और साफ़ करना आसान होता है इसलिए इस रोटी रोटी बनाने वाली मशीन का प्राइस लगभग 2599 रूपये हो सकता है। सस्ती कीमत में iBell की रोटी बनाने वाली मशीन देखें

   ऑनलाइन आर्डर करें

(3) Bajaj Chapati/Roti Maker

sabse acchi roti banane ki machine

स्टेनलेस स्टील मटीरियल से बनी रोटी बनाने वाली ये मशीन काफी आकर्षक डिज़ाइन और मजबूत क्वालिटी में देखने को मिलती है जिसकी मदद से आप घर बैठे चंद मिंटो में ही चपाती, रोटी और खाकरा बना सकते है, जिस चीज को बनाने में आपको घंटो भर का समय लगता है उसको इस मशीन की मदद से कुछ मिंटो में ही पूरा किया जा सकता है।

रोटी बनाने वाली इस मशीन में आपको ऑटोमैटिक कट-ऑफ़ विशेषता और इंडिकेटर लाइट के साथ तापमान नियंत्रण तकनीक भी देखने को मिल जाती है जो इसे रोटी बनाने की मशीन से रोटी बनाने की सबसे अच्छी मशीन बना देती है।

बजाज रोटी मेकर मशीन की एक और बढ़िया बात यह है कि इसमें बिजली की काफी बचत होती है। रोटी बनाने की ये मशीन बिजली उपयोग कम करते हुवे कम समय में अच्छी से अच्छी गोल रोटी या चपाती बनाने में आपकी मदद कर सकता है।

विशेषताएं 

  • स्टेनलेस स्टील शॉकप्रूफ़ बॉडी
  • हीट रेज़िस्टेंट हैंडल
  • ऑटोमैटिक कट-ऑफ़
  • LED इंडिकेटर लाइट
  • तापमान नियंत्रण तकनीक

कीमत और ग्राहक रेटिंग 

रोटी बनाने की ये मशीन शॉकप्रूफ़ बॉडी और हीट रेज़िस्टेंट हैंडल के साथ देखने को मिलती है जिसे भारत में अधिकतर लोगों के द्वारा 4 स्टार की रेटिंग मिल चुकी है क्योंकि इस रोटी मेकर में आपकी सुरच्छा का बेहतर ख्याल रखा गया है।

सभी खासियतों की वजह से लोगों को इस मशीन पर काफी हद तक भरोसा हो चूका है इसलिए Bajaj की ये रोटी बनाने की मशीन Price 2039 रूपये में अमेज़न पर उपलब्ध है। सस्ती कीमत में Bajaj की रोटी बनाने वाली मशीन देखें

   ऑनलाइन आर्डर करें

(4) Libra Multipurpose Roti Maker

sabse best roti maker machine in india

लिब्रा ऑटोमैटिक इलेक्ट्रिक रोटी मेकर आपको रोटी, चपाती, पराठे, डोसा, पनीर टिक्का, नान, और पिज़्ज़ा जैसे विभिन्न रेसिपीज़ को बनाने में मदद करता है। रोटी बनाने की इस मशीन का उपयोग विभिन्न प्रकार के पराठों को बनाने के लिए किया जा सकता है, जैसे कि आलू पराठे, मूली पराठे, प्याज़ पराठे आदि।

इसके साथ आप विभिन्न प्रकार की रोटियों और चपातियों को आसानी से बना सकते हैं और घर के रसोई को इस मशीन की मदद से बहुत आसान बना सकते हैं। इसके आकर्षक डिज़ाइन और प्रीमियम क्वालिटी से आप इसे लंबे समय तक आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

रोटी बनाने की ये मशीन 950 वाट की होती है जिसको बनाने में स्टेनलेस स्टील मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है जो एंटी-फॉल प्लेट डिज़ाइन के साथ देखने को मिलता है जिसकी मदद से ये रोटी मेकर ओमलेट, डोसा, चिला और खाकरा बनाने में भी सछम है।

विशेषताएं 

  • नॉन स्टिक कोटेड हीटिंग प्लेट
  • एंटी फॉल प्लेट डिज़ाइन
  • स्टेनलेस स्टील
  • कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
  • तापमान नियंत्रण
  • इस्तेमाल में आसान

कीमत और ग्राहक रेटिंग 

काफी सुन्दर आकर्षक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में मिलने वाली ये रोटी मेकर मशीन नॉन स्टिक (ग्रेनाइट) कोटेड एंटी फॉल प्लेट डिज़ाइन के साथ स्टेनलेस स्टील मटीरियल से बनी है जो बेहद स्वादिष्ट ऑटोमैटिक फ्लफी रोटी बनाता है।

भारत में ज्यादातर लोगों के द्वारा इस रोटी मेकर को 4.2 स्टार की रेटिंग मिल चुकी है इसलिए इस रोटी बनाने वाली मशीन का प्राइस लगभग 2299 रूपये हो सकता है। सस्ती कीमत में Libra की रोटी बनाने वाली मशीन देखें

   ऑनलाइन आर्डर करें

(5) Sunflame 900-Watt Roti Maker

roti banane wali machine ka price in india

रोटी बनाने की ये मशीन स्टेनलेस स्टील मटीरियल से मिलकर बना है जिसके साथ ही इस मशीन को मजबूत और आकर्षक लुक देने के लिए मेटल का भी इस्तेमाल किया गया है जो इसे काफी लम्बे समय तक टिकाऊ बनाने में मददगार है।

आप चाहें तो इसे रोटी बनाने की सबसे अच्छी मशीन भी बोल सकते हैं क्योंकि इस मशीन में नॉन स्टिक कोटिंग प्लेट, यूनीफ़ॉर्म हीटिंग और ऑयल फ़्री कूकिंग जैसी आकर्षक विशेषताएं दी गयी है जिसकी मदद से रोटी बनाते समय गिला आटा भी इसमें नहीं चिपकता है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की रोटी बनाने की ये मशीन 900 वाट पावर छमता के साथ आती है जिसमे नॉन-स्टिक कोट वाला कुकिंग प्लेट दिया गया है जिसे इस्तेमाल करना और साफ़ करना बेहद आसान होता है। 

विशेषताएं 

  • यूनीफ़ॉर्म हीटिंग
  • ऑयल फ़्री कूकिंग
  • नॉन-स्टिक कुकिंग प्लेट
  • स्टेनलेस स्टील बॉडी
  • तापमान नियंत्रण
  • 1 साल की वारंटी

कीमत और ग्राहक रेटिंग 

रोटी बनाने की ये मशीन काफी एडवांस फीचर के साथ देखने को मिलती है जैसे इस मशीन में यूनीफ़ॉर्म हीटिंग, ऑयल फ़्री कूकिंग और नॉन-स्टिक कोट वाला कुकिंग प्लेट शामिल है जो रोटी बनाने के साथ आपके लिए खाना बनाने में मदद कर सकता है।

अधिकतर लोगों ने इस रोटी मेकर को 3.4 स्टार की रेटिंग से नवाजा है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 1820 रूपये हो सकती है। सस्ती कीमत में Sunflame की रोटी बनाने वाली मशीन देखें

   ऑनलाइन आर्डर करें

(6) ElectroSky Electric Roti Maker

आपकी जानकारी के लिए बता दें की रोटी बनाने वाली इस मशीन में आप रोटी बनाने के साथ चपाती, खाकरा और पिज्जा भी बना सकते हैं इसलिए भारत में अधिकतर लोग इसे भी रोटी या चपाती बनाने वाली सबसे अच्छी मशीन बोलते हैं जो 900 वाट पावर छमता के साथ देखने को मिलती है।

रोटी खाकर और पिज्जा बनाने की ये मशीन कूल टच तकनीक के साथ स्टेनलेस स्टील मटीरियल से मिलकर बनी है जिसमे आपको बाकि मशीनों की तरह शॉकप्रूफ बॉडी और हीट रेज़िस्टेंट हैंडल के साथ बेहतरीन फूड ग्रेड टेफ्लॉन कोटेड नॉन-स्टिक एल्युमीनियम प्लेट दिया गया है जो आपको बेहतर सुविधा देने में मदद करता है।

विशेषताएं 

  • हीट रेज़िस्टेंट हैंडल
  • शॉकप्रूफ बॉडी
  • शॉकप्रूफ हाउसिंग
  •  कूल टच हैंडल
  • टेफ्लॉन कोटेड नॉन-स्टिक
  • 1 साल की वारंटी

कीमत और ग्राहक रेटिंग 

शॉकप्रूफ बॉडी और हीट रेज़िस्टेंट हैंडल के साथ मिलने वाली ये रोटी मेकर मशीन स्टेनलेस स्टील मटीरियल से मिलकर बनी है जो आपको ऑटो कटऑफ सुविधा प्रदान करती है और रोटी बनाने के साथ ही इस मशीन में आप खाखड़ा और पिज्जा भी बना सकते है।

इस मशीन को अधिकतर लोगों ने 5 स्टार की रेटिंग से नवाजा है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 1899 रूपये हो सकती है। सस्ती कीमत में ElectroSky की रोटी बनाने वाली मशीन देखें

   ऑनलाइन आर्डर करें

(7) HoneyTail Automatic Roti Maker

sabse accha roti banane wala machine

रोटी बनाने वाली इस मशीन का उपयोग सिर्फ रोटी या चपाती बनाने के लिए ही नहीं होता है, बल्कि इससे हम परांठे, डोसा और बड़े से बड़े पनीर टिक्के भी आसानी से बना सकते हैं। मेरे घर के किचन में यह रोटी मेकर मशीन बहुत काम में आया है और मुझे इससे काफी संतुष्टि भी मिली है।

रोटी बनाने की ये मशीन स्टील मटीरियल से बना है जो देखने और इस्तेमाल करने में काफी प्रीमियम फील देता है आप इस रोटी मेकर की सहायता से ऑटोमैटिक फ्लफी रोटी बनवा सकते है जो देखने और खाने में बहुत अच्छे लगते हैं।

इस मशीन में सुरच्छा का काफी खास ख्याल रखा गया है जिसकी वजह से इसमें काफी टिकाऊ और सुरच्छित हैंडल दिया गया है साथ में तापमान नियंत्रण तकनीक इसे अधिक गर्म होने से रोकती है जो मशीन के साथ आपको भी 100% सुरच्छित रखने में समर्थ है।

विशेषताएं 

  • ऑटोमैटिक रोटी मेकर
  • हीट रेज़िस्टेंट बेकलाइट हैंडल
  • स्टेनलेस स्टील हाउसिंग
  • नॉन स्टिक कोटेड हीटिंग प्लेट
  • तापमान नियंत्रण
  • 1 साल की वारंटी

कीमत और ग्राहक रेटिंग 

भारत में मिलने वाली ये रोटी मेकर मशीन रोटी और चपाती बनाने के साथ ही पराठे और पिज्जा जैसे पकवान बहुत आसानी से बना सकती है इसलिए अधिकतर लोगों ने इस मशीन को 3.7 स्टार की रेटिंग से नवाजा है।

रोटी बनाने वाली ये मशीन डबल इंडिकेटर लैंप, स्टेनलेस स्टील बॉडी और 1 साल की वारंटी के साथ लगभग 1999 रूपये में मिल सकती है। सस्ती कीमत में Honeytail की रोटी बनाने वाली मशीन देखें

   ऑनलाइन आर्डर करें

(8) Shel Prestigge Roti maker

sabse accha roti maker in india

स्टेनलेस स्टील मटीरियल से बनी रोटी बनाने की ये मशीन आकर्षक डिज़ाइन के साथ काफी सुरच्छित तकनीक और नॉन स्टिक कोटिंग प्लेट डिज़ाइन में देखने को मिलती है जो रोटी बनाते समय आटा चिपकने से रोकती है।

अगर आप रोटी बनाने की टिकाऊ और मजबूत मशीन तलाश में हैं तो ये मशीन आपके लिए ही बनी है जिसकी मदद से आप कम समय में ढेर सारी रोटी या चपाती बना सकते हैं, रोटी बनाते समय इस मशीन में आपको भरपूर सुरच्छा दी जाती है जिसकी मदद से आप बेफिक्र होकर गोल रोटी और स्वादिष्ट चपाती बना सकते हैं।

विशेषताएं 

  • नॉन स्टिक कोटिंग
  • कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
  • ईंधन संचालित
  • स्टेनलेस स्टील हाउसिंग
  • स्टेनलेस स्टील बॉडी

कीमत और ग्राहक रेटिंग 

रोटी बनाने की ये मशीन प्रीमियम और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में देखने को मिलती है जो नॉन स्टिक कोटिंग के साथ आती है जिसपर रोटी बनाना बेहद आसान होता है इसकी यही खासियत लोगों के दिलों पर राज करती है।

अभी तक इस रोटी मेकर को अधिकतर लोगों ने अच्छी खासी रेटिंग से नवाजा है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 3199 रूपये हो सकती है। सस्ती कीमत में Prestigge की रोटी बनाने वाली मशीन देखें

   ऑनलाइन आर्डर करें

(9) Enamic UK Roti Maker

roti banane wali machine kaisi hoti hai

रोटी बनाने की इस मशीन में आपको ओरिजिनल नॉन स्टिक PTEE कोटिंग टेस्टेड प्लेट देखने को मिलती है जिससे रोटी बनाते समय चिपकने की समस्या नहीं होती और आप चाहें तो इस मशीन की मदद से रोटी बनाने के साथ खाकर भी बना सकते हैं।

रोटी बनाने की ये मशीन बेहद यूनिक और आकर्षक डिज़ाइन में देखने को मिलती है जिसमे काफी मजबूत धातु का इस्तेमाल किया गया है, इस मशीन में इंडिकेटर लाइट के साथ ऑटोमैटिक कट-ऑफ फीचर भी दिया गया है जिससे आप चाहें तो इसे सबसे अच्छी प्रीमियम रोटी बनाने की मशीन बोल सकते हैं।

भारत में निर्मित रोटी बनाने की इस मशीन में 1000 वाट पावर की छमता दी गयी है और आपको सुरच्छा के लिए इस मशीन में मजबूत हैंडल और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन देखने को मिलती है।

विशेषताएं 

  • ओरिजिनल नॉन स्टिक कोटिंग
  • स्टेनलेस स्टील बॉडी
  • ऑटोमैटिक कट-ऑफ फीचर
  • कॉम्पैक्ट डिज़ाइन

कीमत और ग्राहक रेटिंग 

रोटी बनाने वाली इस मशीन में आप चपाती, रोटी और खाकरा जैसे पकवान बना सकते है जिसे बनाना काफी आसान होता है क्योंकि इसमें इंडिकेटर लाइट के साथ ऑटोमैटिक कट-ऑफ फीचर दिया गया है जो इसके इस्तेमाल को बेहद आसान और सरल बनाता है।

अभी तक इस रोटी मेकर मशीन को अधिकतर लोगों ने अच्छी खासी रेटिंग से नवाजा है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 1299 रूपये हो सकती है। सस्ती कीमत में Enamic UK की रोटी बनाने वाली मशीन देखें

   ऑनलाइन आर्डर करें

(10) Hilton Upgraded Roti Maker

roti banane ki sabse acchi machine

मैंने हाल ही में Hilton रोटी मेकर कुकिंग पैन का उपयोग किया है और मुझे खुशी है कि भारत में पहली बार रिवोल्यूशनरी एंटी-फॉल प्लेट डिज़ाइन वाला यह पैन उपलब्ध है। इसकी डिज़ाइन और विशेषताएं मुझे आज भी बहुत प्रभावित करती हैं।

यह कुकिंग पैन मेटल रेज़िस्टेंट है जिससे रसोई में इसका उपयोग करना बहुत सुरक्षित है, इसका नॉन-स्टिक कोटिंग क्वालिटी बहुत अच्छी है जिससे इसमें खाना चिपकता नहीं है। रोटी बनाने के साथ ही इसमें मुझे खाना बनाने में काफी आसानी होती है और आप चाहें तो Hilton के इस मशीन में रोटी, डोसा, ओमलेट, चिलस, खाकरा और सब्जियां बना सकते है।

इसका डिज़ाइन भी बहुत आकर्षक है और  इसकी क्वालिटी मेटल से बनी होने के कारण यह दिखने में भी बहुत शानदार है। इसका हैंडल भी ठीक आकार का है जो पैन को पकड़ने में आसानी प्रदान करता है। इसके साथ रोटी बनाने में मदद के लिए एक रिवोल्यूशनरी एंटी-फॉल प्लेट डिज़ाइन दिया गया है जो इसे अधिक आसान बनाता है।

विशेषताएं 

  • 2 इन 1 अपग्रेडेड रोटी मेकर कुकिंग पैन
  • रिवोल्यूशनरी एंटी-फॉल प्लेट
  • स्क्रैच प्रूफ
  • मेटल रेज़िस्टेंट
  • नॉन-स्टिक कोटिंग
  • स्टेनलेस स्टील मटीरियल

कीमत और ग्राहक रेटिंग 

रोटी बनाने की ये मशीन 2 इन 1 अपग्रेडेड रोटी मेकर कुकिंग पैन के साथ देखने को मिलती है जिसकी सबसे बड़ी खसियत ये है की आप इसमें रोटी बनाने के साथ कई प्रकार के पकवान भी बहुत आसानी से बना सकते हैं।

स्टेनलेस स्टील लिड के साथ हाई ग्रेड लो पावर कंजम्पशन पोर्टेबल क्विक एंड फास्ट कुकिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसे ज्यादातर लोगों ने अच्छी खासी रेटिंग से नवाजा है और इस रोटी मेकर मशीन की कीमत लगभग 1989 रूपये हो सकती है। सस्ती कीमत में Hilton की रोटी बनाने वाली मशीन देखें

   ऑनलाइन आर्डर करें

सामान्य प्रश्न- fAQ

रोटी बनाने वाली मशीन का आविष्कार कब हुआ?

दुनियां में सबसे पहले रोटी बनाने वाली मशीन का आविष्कार 2008 में भारतीय प्रणोति नागरकर और ऋषि इसरानी ने किया था।

रोटी बनाने वाली मशीन का क्या नाम है?

भारत में मिलने वाली रोटी बनाने की मशीनों के नाम

  1. Prestige Roti Maker
  2. iBELL Roti Maker
  3. Bajaj Vacco
  4. Libra Roti Maker
  5. Sunflame Roti Maker

सबसे अच्छा रोटी मेकर कौन सा है?

भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे रोटी मेकर

  1. Prestige Roti Maker
  2. Bajaj Vacco
  3. Libra Roti Maker
  4. Sunflame Roti Maker

रोटी बनाने की मशीन की कीमत कितनी है?

भारत में मिलने वाली अधिकतर रोटी बनाने की मशीन लगभग 1500 से 2000 रूपये में मिलती है और कभी कभी रोटी बनाने की ये मशीन सस्ते दामों में भी उपलब्ध होती है जिसकी ऑनलाइन या ऑफलाइन कीमत 1000 से 1300 रूपये होती है।

Conclusion- निष्कर्ष

हमें उम्मीद है की इस पोस्ट के माध्यम से आपको रोटी बनाने की मशीन प्राइस इन इंडिया के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी और अब तक आप ये समझ चुके होंगे की ऑटोमेटिक रोटी बनाने वाली मशीन कितने की आती है

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको रोटी बनाने की मशीन का नाम और फोटो के साथ रोटी मेकर मशीन की कीमत के बारे में भी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई है।

अगर आप इस पोस्ट को पढ़कर संतुष्ट हैं तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उनको भी इन सभी रोटी मेकर मशीन के बारे में जानकारी मिले और उन्हें भी रोटी बनाने के झंझट से हमेशा के लिए छुटकारा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *