अगर आप दोस्त और भाई की शादी में क्या पहने सोच रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आये हैं क्योंकि यहाँ पर आपके मन में उठने वाले सवाल जैसे दोस्त की शादी में क्या पहने और भाई की शादी में क्या पहने के लिए टॉप 10 शादी के कपडे न्यू डिज़ाइन में सेलेक्ट किये गए हैं
जो शादी विवाह या किसी पार्टी में जाने के लिए सबसे उत्तम ड्रेस है जिसको पहनने के बाद सभी लड़के काफी स्टाइलिश और सुन्दर दिखाई देते हैं।
अधिकतर लड़के ये सोचकर कन्फ्यूज रहते हैं की अपने दोस्त की शादी में कैसे कपडे पहने या मुझे अपने भाई की शादी के रिसेप्शन में क्या पहनना चाहिए तो यहाँ पर दोस्त और भाई की शादी में पहनने के लिए न्यू डिज़ाइन के कपडे दिखाए गए हैं जिसे सभी लड़के अपने भाई या दोस्त की शादी में पहनने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
शादी में जाने से पहले सभी लड़के सिर्फ यही सोचते हैं की लड़कों को शादी में क्या पहनना चाहिए, शादी के लिए कौन से कपडे अच्छे लगते हैं और लड़के शादी में कैसे कपडे पहने तो उनके इन सभी सवालों के जवाब इस पोस्ट में मिल जाएंगे जिसमे लड़कों को भाई या किसी दोस्त की शादी में पहनने के लिए सर्वोत्तम कपड़ों की लिस्ट तैयार की गयी है।
भारत में अधिकतर शादियां गर्मियों के मौसम में ही की जाती है इसलिए लोग ये जानना चाहते हैं की गर्मियों में शादी में कौन से कपडे पहने या गर्मी की शादी में क्या पहने पुरुष लड़कों को गर्मी में काफी हलके और स्टाइलिश दिखने वाले कपडे सबसे अच्छे लगते हैं क्योंकि ये कपडे लम्बे समय तक कम्फर्टेबल फील देते हैं।
Table of Contents
दोस्त और भाई की शादी में क्या पहने | 10 बेस्ट शादी के कपडे न्यू डिज़ाइन 2023
अगर आप अपने दोस्त या भाई की शादी में स्टाइलिश और सुन्दर दिखना चाहते हैं तो आपके मन में ये सवाल जरूर आता होगा की शादी में क्या पहने क्या अच्छा लगता है और अच्छे से अच्छे कपड़ों की तलाश करते हुवे शादी में पहनने वाली ड्रेस की फोटो भी देखना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको वो सब कुछ देखने को मिलेगा जिसके लिए आपने इस पोस्ट को खोल रखा है।
दोस्त की शादी में क्या पहने और भाई की शादी में क्या पहने से सम्बन्धित शादी के लिए कपड़ों की नई डिज़ाइन फोटो और पूरी जानकारी बिस्तार से देखने के लिए निचे स्क्रॉल करें
(1) क्रीम कुर्ता पजामा सेट
अगर आपके भाई या किसी दोस्त की शादी है तो आप कुर्ता पजामा सेट को पहन सकते हैं जो काफी यूनिक और आकर्षक डिज़ाइन में देखने को मिलता है जिसमे लड़कों का लुक बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश होता है। भाई की शादी में पहनने वाले इस कपडे में 15 कलर की अलग-अलग डिज़ाइन देखने को मिलती है।
लड़कों के लिए काफी आकर्षक डिज़ाइन में मिलने वाला ये कुर्ता पजामा जैकेट के साथ मिलता है जो 36 से 46 की साइज में उपलब्ध है और इसे भारत में अधिकतर लोगों ने 83% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 1799 रूपये होती है।
इसे भी देखें- लड़कों के लिए जींस शर्ट की डिज़ाइन
(2) वेस्ट स्लिम फिट सूट
अगर आप अपने भाई या दोस्त की शादी में बेहद स्टाइलिश और आकर्षक लुक पाना चाहते हैं तो आपको वेस्ट स्लिम फिट सूट को जरूर ट्राई करना चाहिए जिसमे सभी लड़के काफी प्रोफेशनल और अच्छे दीखते हैं और वेस्ट स्लिम सूट में अधिकतर लोग आपका सम्मान करेंगे
लड़कों को शादी में पहनने के लिए ये सबसे अच्छी ड्रेस हो सकती है जिसमे 6 कलर की अलग-अलग आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिलती है जिसमे शर्ट, जैकेट और टाई सेट दिया गया है। भारत में ज्यादातर लड़के इस सूट की तरफ आकर्षित होते हैं जिसे ऑनलाइन अच्छी खासी रेटिंग दी गयी है और शादी में पहनने वाले इस सूट की कीमत 810 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 20 बेस्ट लड़कों के लिए कैंपस का जूता
(3) इटैलियन कैज़ुअल ब्लेज़र टक्सीडो
भाई की शादी में पहनने के लिए कैज़ुअल ब्लेज़र टक्सीडो सूट बेहद शानदार और सर्वश्रेष्ठ शादी की ड्रेस है जिसमे आपका लुक बेहद खूबसूरत दीखता है और शादी में आप सबके लिए आकर्षण का केंद्र बनते हैं क्योंकि ये ब्लेज़र टक्सीडो सूट बेहद यूनिक डिज़ाइन में मिलता है जो आपको एक प्रोफेशनल लुक देता है जिससे लोग आपकी तरफ आकर्षित होते हैं।
शादी में पहनने वाला ये सूट 11 कलर की अलग-अलग डिज़ाइन में देखने को मिलता है जो 34 से 50 की साइज में उपलब्ध है जिसे भारत में ज्यादातर लोग भाई या दोस्त की शादी में जाने से पहले पहनना पसंद करते हैं।
भारत में इस सूट का इस्तेमाल ज्यादातर लोग व्यावसायिक कार्य, डेट, पार्टी, विवाह या सगाई समारोह में जाने के लिए करते हैं क्योंकि शादी में पहनने वाला ये ड्रेस काफी यूनिक न्यू डिज़ाइन में देखने को मिलता है जिसे अधिकतर लोगों ने 80% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है जो फ्री डिलीवरी के साथ लगभग 2199 रूपये में मिल सकता है।
इसे भी देखें- गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट देना चाहिए
(4) कॉटन सिल्क ब्लेंड कुर्ता और धोती पैंट
शादी में पहनने के लिए इस ड्रेस को स्टाइलिश पठानी सूट, जुब्बा, पंजाबी या खान ड्रेस के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमे काफी आरामदायक फीलिंग मिलती है क्योंकि भाई और दोस्त की शादी में पहनने वाला ये कुर्ता और धोती पैंट 100% कॉटन रेशम फैब्रिक के साथ आता है जो लम्बे समय तक पहनने के लिए कम्फर्टेबल होता है।
शादी में पहनने के लिए ये ड्रेस 15 कलर की अलग अलग आकर्षक डिज़ाइन में देखें को मिलता है जो S से 3XL और 36 से 46 तक की साइज में उपलब्ध है जिसे भारत की शादियों में पहनने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
अधिकतर लोगों ने इसको इस्तेमाल करने के बाद 78% पॉज़िटिव रेटिंग दी है जो इंडिया में फ्री डिलीवरी के साथ लगभग 1139 रूपये में मिल सकता है।
इसे भी देखें- 10 सबसे अच्छी लड़कों के लिए गोरा होने की क्रीम
(5) स्लिम फिट फॉर्मल ब्लेज़र
भाई और दोस्त की शादी में पहनने के लिए ये फॉर्मल ब्लेज़र सूट सबसे बेस्ट ऑप्शन है जिसमे आपका लुक बेहद शानदार और यूनिक दिखाई देता है और जो लोग ये पूछते हैं की शादी में क्या पहने उनके लिए से ब्लेज़र सूट सबसे अच्छा ऑप्शन हो सकता है जिसकी सबसे अच्छी खासियत ये हैं की इसे लम्बे समय तक पहनने के बाद भी काफी आरामदायक महसूस होता है।
लड़कों का स्लिम फिट सॉलिड पैटर्न ब्लेज़र सूट डिज़ाइन शादी और कैज़ुअल वियर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमे 10 कलर की अलग अलग डिज़ाइन देखने को मिलती है जो 34 से 50 की साइज में उपलब्ध है।
इस सूट का इस्तेमाल भारत में ज्यादातर लड़के शादी या किसी पार्टी में जाने के लिए करते हैं जिसमे काफी यूनिक और आकर्षक डिज़ाइन मिलती है जिसे अधिकतर लोगों ने 84% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 2299 रूपये होती है।
इसे भी देखें- जीवन में सफल होने के लिए 10 सबसे अच्छी किताबें
(6) फुल स्लीव मेन डेनिम जैकेट
भाई या दोस्त की शादी में आप डेनिम जैकेट को पहन सकते हैं जो आपकी स्टाइल में चार चाँद लगा सकते हैं जैसे ये जींस रेगुलर फिट फुल स्लीव और नेवी ब्लू कलर की आकर्षक डिज़ाइन में मिलता है जिसे शादी या पार्टी में पहनने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
शादी में पहनने के लिए अधिकतर लड़के इस डेनिम जैकेट का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इस जैकेट को पहनने के बाद लड़कों की स्टाइल काफी हद तक आकर्षक और सुन्दर दिखाई देती है जो S से 2XL की साइज में उपलब्ध है।
इसे जींस और टीशर्ट के साथ पहने तो बेहद आकर्षक लुक मिलता है जो काफी स्टाइलिश और आकर्षक डिज़ाइन में देखने मिलता है जिसे अधिकतर लोगों ने इसे 80% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है जिसकी कीमत लगभग 599 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 100% आयुर्वेदिक बॉडी बनाने की दवा
(7) स्लिम फिट कॉटन कैज़ुअल शर्ट
गर्मी की शादी में पहनने के लिए लड़कों का ये शर्ट बेहद स्टाइलिश और 100% प्रीमियम कॉटन फैब्रिक के साथ आता है जिसको गर्मी की शादी में पहनने पर शरीर को बहुत आराम मिलता है क्योंकि इस शर्ट में आकर्षक और काफी हल्की डिज़ाइन देखने को मिलती है जो लड़कों के लिए सबसे अच्छा शादी का कपड़ा है।
शादी के लिए इस कपडे में 15 कलर की अलग अलग डिज़ाइन देखने को मिलती है जो S से 2XL की साइज में उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल शादी में 20 से 30 साल के लड़के ही कर सकते हैं।
काफी स्टाइलिश प्रीमियम कॉटन की फैब्रिक के साथ मिलने वाला ये कपडा भाई या दोस्त की शादी में पहनने के लिए बेस्ट होता है जिसका इस्तेमाल गर्मियों में किया जाय तो इससे अच्छा और आरामदायक कपडा कोई और नहीं हो सकता जिसे 84% पॉज़िटिव रेटिंग दी गयी है जो फ्री डिलीवरी के साथ लगभग 569 रूपये में मिल सकता है।
इसे भी देखें- गोरा होने की सबसे अच्छी क्रीम
(8) डेनिम सॉलिड कैजुअल शर्ट
शादी, पार्टी, जन्मदिन या किसी त्यौहार पर पहनने के लिए 100% शुद्ध कॉटन से बना काफी आरामदायक सॉफ्ट फ़िनिश और रिच लुक के लिए सबसे अच्छा ड्रेस हो सकता है जिसे अपने दोस्त या भाई की शादी में पहने तो आप बहुत सुंदर दिख सकते हैं क्योंकि ये डेनिम शर्ट फुल स्लीव, स्प्रेड कॉलर और आधुनिक स्लिम फिट डिज़ाइन में देखने को मिलता है।
लड़कों के लिए डेनिम शर्ट की ये डिज़ाइन 5 अलग अलग कलर में मिलती है जो S से 2XL तक की साइज में उपलब्ध है जिसे भारत में ज्यादातर लोगों के द्वारा 84% पॉज़िटिव रेटिंग मिल चुकी है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 775 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 15 बेस्ट बालों में लगाने वाली मेहंदी
(9) कुर्ता चूड़ीदार पजामा एथनिक जैकेट
भाई या दोस्त की शादी में पहनने के लिए सिल्क ब्लेंड कुर्ता सेट जैक्वार्ड नेहरू जैकेट एक ट्रेडिशनल कपडा है जिसमे लड़के काफी अच्छे दीखते हैं और कपडे की ये डिज़ाइन अधिकतर लोगों का ध्यान आकर्षित करती है और लड़कों के लिए ये ड्रेस पहनने में आरामदायक होती है जिसे बिना किसी परेशानी के लम्बे समय तक पहन सकते हैं।
इसके साथ आपको 1 सेट कुर्ता पजामा और 1 नेहरू जैकेट मिलता है जिसमे लड़के काफी स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दीखते हैं इस ड्रेस में आपको 15 कलर की अलग अलग डिज़ाइन देखने को मिलती है जो 36 से 46 की साइज में उपलब्ध है।
शादी में पहनने वाले सिल्क ब्लेंड कुर्ता सेट को अधिकतर लोगों ने 83% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है जो आपको फ्री होम डिलीवरी के साथ लगभग 1799 रूपये में मिल सकता है।
इसे भी देखें- गेम खेलने के लिए 10 सबसे अच्छा 5G मोबाइल
(10) एथनिक वियर इंडो वेस्टर्न
कॉटन फैब्रिक और ब्लैक कलर की आकर्षक डिज़ाइन में मिलने वाला ये शादी का कपड़ा काफी कम्फर्टेबल होता है जिसको भाई या दोस्त की शादी में पहनने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
लड़कों के लिए एथनिक वियर इंडो वेस्टर्न की फुल स्लीव और राउंड नेक डिज़ाइन बेहद पसंद होती है इसलिए ज्यादातर लड़के इस ड्रेस को शादी में पहनने के लिए ही इस्तेमाल करते हैं।
शादी में पहनने के लिए एथनिक वियर इंडो वेस्टर्न डिज़ाइन सबसे आकर्षक डिज़ाइन होती है जिसमे लड़कों की स्टाइल काफी आकर्षक दिखाई देती है। इस ड्रेस की डिज़ाइन में आपको 10 अलग-अलग कलर देखने को मिलेंगे जो S से 2XL की साइज में उपलब्ध है।
अधिकतर लड़के इस ड्रेस को शादी या सगाई समारोह में पहनते हैं, इस्तेमाल करने के बाद काफी अच्छी ड्रेस होने की वजह से ज्यादातर लोगों ने इस एथनिक वियर इंडो वेस्टर्न सेट को 5 में 4 स्टार की रेटिंग से नवाजा है जिसका प्राइस लगभग 1799 रूपये होता है।
इसे भी देखें- लड़कों के लिए मोबाइल वाली घडी
निष्कर्ष- Conclusion
अगर आप ये सोच रहे थे की भाई की शादी में क्या पहने और दोस्त की शादी में क्या पहने तो हमे उम्मीद है की आपको दोस्त और भाई की शादी में क्या पहने से सम्बंधित सभी सवालों के जवाब मिल चुके होंगे जिसमे हमने काफी अच्छे और स्टाइलिश कपड़ों को शामिल किया है जिसमे शादी के कपडे न्यू डिज़ाइन में देखने को मिल रहे हैं।
शेयर करें इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जिन्हे शादी के लिए सबसे अच्छे कपड़ों की तलाश है और अगर आपको इनमे से कोई ड्रेस पसंद आयी हो तो कृपया उस ड्रेस का नाम हमे कमेंट में जरूर बताइये। धन्यवाद