चावल, गेंहू, दाल पीसने की मशीन | Aata Aur Daal Pisne ki Machine

आज हम आपके लिए लेकर आये हैं घरेलु चावल, गेहूं, दाल पीसने की मशीन जो आपको कम दाम में मिल सकती हैं क्योंकि अक्सर लोगों के मन में पीसने वाली मशीन लेने से पहले ये सवाल आरुर आता है की Aata pisne ki machine की कीमत क्या है?

गेहूं पीसने की मशीन की कीमत क्या है, चावल पीसने की मशीन की कीमत क्या है और गीली दाल पीसने की मशीन की कीमत क्या है? इसलिए हम आपके टाइम और एनर्जी को बचाने के लिए पिसाई की घरेलु मशीन लेकर आये हैं जो कम कीमत में ऑनलाइन उपलब्ध हैं।

चावल, गेंहू, दाल पीसने की मशीन (Aata aur daal pisne ki machine)

जब घर में कुछ भी पीसने की जरूरत होती है तब जाके हमे याद आता है की पीसने वाली मशीन घर में जरूर होनी चाहिए और घर में पीसने वाली मशीन हो तो उसमे दाल, चावल, गेंहू, चना, मक्का इत्यादि चीजों को पीसकर खाना बनाने में मजा आ जाता है

इसलिए हमने सबसे अच्छी आटा, चावल, गेंहू और गीली दाल पीसने वाली मशीन को चुना है जिसकी मदद से आप इन्हे पीसकर महीन आटे में बदल सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बताये तो यहाँ पर आटा, चावल, गेंहू, गीली दाल पीसने की मशीन की कीमत 2500-3000 तक और कुछ मशीनो की कीमत 10000-15000 रूपये होती है क्योंकि इन सभी मशीनों में हाई क्वालिटी मोटर और मजबूत सुपर डिजाइन देखने को मिलती है।

चावल, गेंहू, दाल पीसने की मशीन | Aata Aur Daal Pisne ki Machine

अगर घर पर कुछ अच्छा बनाने का मन करे तो आप आटा, चावल, गेंहू और दाल पीसकर बना सकते हैं जिससे बनी रोटी, भाकरी और पकौड़ी बहुत अच्छी लगती है। दुनिया की सबसे अच्छी पिसाई करने वाली घरेलु मशीनें जिसमे आप आटा, चावल, गेंहू, गीली दाल के आलावा बहुत कुछ पीस सकते हैं।

ये मशीने आनाज के दाने को पीसकर बिल्कुल महीन कर देती हैं क्योंकि इनमे तेज चलने वाले मोटर देखने को मिलते हैं जो एक साथ ही 5-10 किलो आटा, चावल, गेंहू और गीली दाल पीस सकते हैं और यहाँ पर आपको कम दाम में पीसने वाली मशीन मिल जायेंगी।

(1) गीली दाल पीसने की मशीन

गीली दाल पीसने की मशीन

आपने हाथ से दाल पीसने वाली मशीन तो देखी ही होगी लेकिन यहाँ पर आपको Gili dal pisne ki machine के बारे में बताएँगे जो बिजली से चलती है दाल पीसने की मशीन में आपको 150 वाट का शक्तिशाली मोटर देखने को मिल जायेगा जो 4 तरीकों के पिसाई सिस्टम पर काम करता है।

गीली दाल पीसने वाली ये मशीन काफी स्ट्रांग और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में देखने को मिलती है जिसे आप अपने किचन में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं जो लगभग 2 मिनट में 2 किलो गीली दाल को पीसकर महीन कर सकती है।

आप इस दाल पीसने वाली मशीन को Urad dal pisne ki machine भी बोल सकते हैं क्योंकि आप इस मशीन में उरद दाल, मुंग दाल, चना दाल, काबुली चना की बारीक पिसाई कर सकते हैं। इस मशीन में मजबूत ट्रांसपेरेंट ढक्कन, पॉलीकार्बोनेट मटेरियल और स्टील से बना ड्रम मिलता है।

विशेषताएं 

  • 5 साल की वारंटी
  • 2 लीटर क्षमता
  • 150 वाट की शक्तिशाली मोटर
  • अटूट और ट्रांसपेरेंट ढक्कन
  •  स्टेनलेस स्टील ड्रम
  • साफ करने में आसान
  • 4 तरीके से पीसने का सिस्टम

इस्तेमाल करने में आसान

इस मशीन में Dal pisne wali chakki चलती है जो सभी प्रकार के दालों को महीन पीसकर आता बना देती है इसे घरेलु उपयोग में इस्तेमाल किया जा सकता है ये मशीन एक साथ 2 किलो दाल बहुत आसानी से पीस सकती है जिसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है।

मशीन की कीमत

गीली दाल पीसने के साथ ही ये मशीन कोकोनट स्क्रैपर का भी काम कर देती है जो काफी मजबूत और प्रीमियम डिज़ाइन में देखने को मिलती है जिसकी वजह से अमेज़न पर 13000 से भी अधिक लोगों ने 4 स्टार की अच्छी खासी रेटिंग दी है और इस गीली दाल पीसने वाली मशीन की कीमत 3442 रूपये होती है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- सभी अच्छे वाले गैस चूल्हा का रेट कितना है

(2) आटा पीसने की मशीन

Aata pisne ki machine

5 साल की मोटर वारंटी के साथ मिलने वाली घरेलु आटा चक्की मशीन मॉड्यूलर मुद्रित दरवाजे के साथ सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता की होती है और 1 घंटे में 10-12 किलो आटा पीसने के लिए सर्वोत्तम आटा चक्की की मशीन है।

अगर आप ये सोचते हैं की घर के लिए कौन सी आटा चक्की सबसे अच्छी है और आटा चक्की का 1 महीने का बिल कितना आता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की आटा पीसने वाली ये मशीन बहुत कम बिजली खर्च करती है।

आटा पीसने वाली ये मशीन सुपर डिजाइन और आकर्षक लुक में देखने को मिलती है जिसमे 6 धारदार ब्लेड होते हैं जो आटे की सटीक और महीन पिसाई करती है आप इस मशीन को अपने किचन में आसानी से रख सकते हैं जिसमे उच्च गुणवत्ता वाले 8 पीस SS Jali सेट दिए गए हैं जिसमे बिलकुल फ्रेस आटा निकलता है।

आटा पीसने वाली इस मशीन में आपको 5 साल की मोटर वारंटी, 15 साल की चैंबर वारंटी, 1 साल की इलेक्ट्रॉनिक्स और अन्य भागों की वारंटी मिलती है जो 5 अलग-अलग कलर की सुन्दर और आकर्षक डिज़ाइन में देखने को मिलता है।

विशेषताएं 

  • सर्वश्रेष्ठ गुणवत्ता
  • 5-15 साल तक वारंटी
  • 8 पीस SS Jali सेट
  • 6 ब्लेड सटीक पिसाई
  • साफ करने में आसान

इस्तेमाल करने में आसान

आटा पीसने वाली इस घरेलु मशीन को आप अपने घर में कहीं पर भी रख कर बहुत आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें आटा पीसने के लिए आपको सबसे पहले मशीन को खोलना होगा और ऊपर से गेंहूं डालकर छोड़ देना है कुछ टाइम में ही ये मशीन बिलकुल महीन आटा पीस देती है। जिसको घर पर इस्तेमाल करना बहुत आसान काम होता है।

मशीन की कीमत

घर के लिए ये आटा चक्की की मशीन सबसे अच्छी होती है जिसमे आप कभी भी आटा पीस सकते हैं जो काफी महीन आटे की पिसाई करती है जिसकी वजह से इस मशीन को लोगों ने 4.5 स्टार का रेटिंग दिया है।

जो लोग आटा पीसने की मशीन लेने से पहले आटा पीसने वाली मशीन का रेट कितना है जानना चाहते है उनकी जानकारी के लिए बता दें की इस 16 इंच आटा चक्की की कीमत 24000 रूपये होती है लेकिन अभी ऑफर में इस कमर्शियल आटा चक्की मशीन प्राइस 16490 रूपये में ले सकते हैं।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 13 बेस्ट गोरा होने के लिए साबुन

(3) चावल पीसने की मशीन

Chaval pisne ki machine

150 वाट की ये ग्राइंडर मशीन आपके घर के अनेक कामो में इस्तेमाल होती है जैसे इस मशीन से आप दाल या चावल पीस सकते हैं और आप चाहें तो इसे चावल का आटा पीसने की मशीन बोल सकते हैं क्योंकि इस मशीन में चावल को पीसकर उसका आटा बना सकते हैं जिसकी बनी रोटी खाने में बहुत आनंद आता है।

ये मशीन काफी कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में देखने को मिलती है जिसके अंदर ड्रम में 2 पत्थर वाले रोलर होते है जो चावल को बिलकुल बारीक़ महीन पिसते हैं इस मशीन में चावल की 1-2 किलो मात्रा 2-3 मिनट में पीसकर तैयार हो जाती है।

विशेषताएं 

  • मिक्सर ग्राइंडर + जूसर
  • कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
  • 12700 ग्राम वजन
  • 150 वाट पॉवरफुल मोटर
  • 2 लीटर की छमता
  • 2 शंकुधारी रोलर स्टोन
  • साफ करने में आसान

इस्तेमाल करने में आसान

काफी हलकी और सुन्दर डिज़ाइन में मिलने वाली ये मशीन इस्तेमाल करने में बहुत आसान होती है। आप चावल पीसने की इस मशीन को घरेलु कामो के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जो 230 वाट की बिजली से चलती है और इसे चलना बहुत आसान काम होता है।

मशीन की कीमत

चावल पीसने वाली इस मशीन को 5900 लोगों ने अमेज़न पर 4 स्टार की बेहतरीन रेटिंग दी है क्योंकि ये मशीन किचन के काम में लोगों की मदद बहुत अच्छे से करती है इसलिए इस चावल पीसने वाली मशीन की कीमत ऑनलाइन 4699 रूपये है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- भारत में जूता का रेट ₹50-150-300-500-1000-5000-₹10000

(4) आटा या गेंहू पीसने की मशीन

Gehun pisne ki machine

इस मशीन में 8 से 12 किलोग्राम/घंटा गेहूं को पिसा जा सकता है आप चाहें तो इस मशीन को पैसा कमाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं गेहूं पीसने की मशीन हर किसी के घर में होनी ही चाहिए जिससे आपको गेहू पिसाने किसी दूसरे के घर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी

इस मशीने में गेहूं पीसने के लिए 6 ब्लेड वाला शक्तिशाली मोटर देखने को मिलता है और ये गेहूं का आटा पीसने की मशीन आपको 5 साल की मोटर वारंटी प्रदान करती है।

घरेलु उपयोग के लिए इस गेहूं पीसने की चक्की को आप अपने घर के किसी भी कोने में बहुत आराम से रख सकते हैं और अपना काम कर सकते हैं आपको जब भी आटे की जरूत हो तब आप मशीन को चालू करे इसका ढक्कन खोलें और इसमें गेहूं को भरे और छोड़ दें इसमें 12 किलो गेहूं की पिसाई लगभग 1 घंटे से कम समय में पूरी हो जाती है।

विशेषताएं 

  • 5 साल की मोटर वारंटी
  • 12 किलोग्राम/घंटा
  • पॉवरफुल मोटर
  • प्लाईवुड और एमडीएफ
  • साफ करने में आसान
  • एल्यूमीनियम जाली

इस्तेमाल करने में आसान

अगर आप गेहूं पीसने की छोटी मशीन का इस्तेमाल कर रहे थे या अभी तक आपने Gehun pisne ki machine का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपके लिए गेहूं पीसने वाली ये मशीन इस्तेमाल करने में बहुत आसान होगी जो बहुत कम समय में आपका काम पूरा करेगी

अगर आपको Gehu pisne ki machine for home यूज़ के लिए चाहिए तो ये मशीन आपके लिए सबसे अच्छी गेहूं पीसने की मशीन होगी।

मशीन की कीमत

घरेलु इस्तेमाल के लिए आटा चक्की का होना बहुत जरुरी होता है जिसकी जरूरत ये मशीन पूरा करती है काफी सुन्दर और आकर्षक डिज़ाइन में मिलने वाली इस मशीन को अधिकतर लोगों ने 4.5 स्टार का अच्छा खासा रेटिंग दिया है।

गेहूं पीसने की मशीन लेने से पहले लोगों को ये जान लेना चाहिए की गेहूं पीसने की मशीन कितने की आती है तो आपकी जानकारी के लिए बताएं गेहूं पीसने वाली मशीन की कीमत 24000 रूपये होती है।

अधिकतर लोगों का ये सवाल रहता है की गेहूं पीसने वाली चक्की का क्या रेट है इसलिए हमने गेहूं पीसने वाली सबसे अच्छी और सबसे सस्ती मशीन चुनी है और इस गेहूं पीसने की मशीन की कीमत ऑनलाइन 16890 रूपये होगी।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- घर पर दौड़ने वाली ट्रेडमिल मशीन की कीमत क्या है

Conclusion Of Gili Dal Pisane Ki Machine

हमें उम्मीद है की आपको पता चल चूका होगा की आटा, चावल, गेंहू, गीली दाल पीसने की मशीन कौन है और पीसने वाली मशीन की कीमत क्या है। यहाँ पर आपको जो भी मशीनें देखने को मिली हैं उनमे आपको 5 साल की मोटर की वारंटी भी मिली है

जिससे आपको बहुत बड़ा फयदा मिला है क्योंकि जब भी आपकी मशीन का मोटर खराब होगा तब उसे बिलकुल फ्री में रिपेयर करवा सकते हैं।

अगर आप एक हाउस वाइफ हैं या अपने परिवार के जिम्मेदार इंसान हैं तो आप आटा, चावल, गेंहू, गीली दाल पीसने की मशीन को अपने रिस्तेदार, आस पड़ोस के दोस्तों के साथ इस पोस्ट को व्हाट्सअप और फेसबुक पर शेयर जरूर करें ताकि उनको भी इन मशीनों की मदद मिले

Leave a Comment