अभी आप जानेंगे 10 सबसे अच्छी बाल सुखाने वाली मशीन की कीमत और रेट लिस्ट के बारे में जिसमे आपको सस्ती और अच्छी मशीनों की लिस्ट देखने को मिलेगी इसलिए अगर आप बाल सुखाने वाली मशीन कितने की आती है जानना चाहते हैं तो यहां पर आपको बाल सुखाने वाली मशीन का रेट और पूरी जानकारी बताई जाएगी जिससे आप कम कीमत में बाल सुखाने की सबसे अच्छी मशीन पा सकते हैं।
नहाने के बाद अधिकतर लोग बाल सुखाने के लिए किसी कपड़े या तौलिये का इस्तेमाल करते हैं जिससे बालों में कई प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है इसलिए आपको हमेशा बाल सुखाने वाली मशीन का इस्तेमाल करना चाहिए जो काफी सस्ते दाम में मिल जाती है और भारत मे बाल सुखाने वाली मशीन की कीमत लगभग 500 से 1000 रुपये के बीच होती है।
नहाने के बाद बालों को सुखाना अति आवश्यक होता है क्योंकि लंबे समय तक भीगे बालों से आपके बालों में कमजोरी या बालों के झड़ने की समस्या का सामना करना पड़ सकता है इसलिए अपने बालों को अच्छी तरह सुखाने के लिए आप बाल सुखाने की मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एक बार मेरे किसी दोस्त ने मुझसे बोला कि मुझे बाल सुखाने की मशीन दिखाइए और बाल सुखाने वाली मशीन कितने की आती है तो मैंने उसको बाल सुखाने की सबसे अच्छी मशीन दिखाया जो काफी सस्ती कीमत में मिल रही थी और भारत मे उस बाल सुखाने वाली मशीन का रेट 500 रुपये था।
अगर आप ये नहीं जानते की बाल सुखाने वाली मशीन को क्या कहते हैं तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की बाल सुखाने वाली मशीन को हेयर ड्रायर मशीन कहते हैं जिसका इस्तेमाल भीगे बालों में हवा मारने के लिए किया जाता है जिससे आपके बाल स्मूथ और सिल्की होते हैं।
बाल सुखाने वाली मशीन का नाम कई प्रकार का होता है जिसमे सबसे प्रसिद्द नाम Philips हेयर ड्रायर मशीन, Havells हेयर ड्रायर मशीन और Syska हेयर ड्रायर मशीन है जो भारत में मिलने वाले बाल सुखाने के सबसे लोकप्रिय ब्रांड नाम हैं।
Table of Contents
बाल सुखाने वाली मशीन का रेट लिस्ट 2023
लोगों का ये सवाल रहता है की भारत में बाल सुखाने वाली मशीन कितने रूपये की है इसलिए आपकी जानकारी के लिए बताएं तो ऑनलाइन बाल सुखाने वाली मशीन का रेट लगभग 500 से 5000 रूपये तक हो सकता है और इस कीमत में आपको बाल सुखाने की सबसे अच्छी मशीन मिल जाएगी।
Philips हेयर ड्रायर | कीमत देखें |
Havells हेयर ड्रायर | कीमत देखें |
Syska हेयर ड्रायर | कीमत देखें |
Vega प्रो टच हेयर ड्रायर | कीमत देखें |
Urbannova प्रोफेशनल हेयर ड्रायर | कीमत देखें |
10 सबसे अच्छी बाल सुखाने वाली मशीन की कीमत और रेट लिस्ट 2023
यहाँ पर आपको पूरा विस्तार से बाल में हवा मारने वाली मशीन का दाम और बाल में हवा मारने वाली मशीन को क्या बोलते हैं बताया जायेगा जिसमे आपको इंडिया में मिलने वाला सबसे अच्छा हेयर ड्रायर कौन सा है बताया जायेगा साथ ही साथ यहाँ पर आपको बाल सुखाने वाली मशीन का रेट और ऑनलाइन कीमतों की जानकारी मिल जाएगी।
(1) Philips HP8100 हेयर ड्रायर
बाल सूखने वाली इस मशीन का इस्तेमाल लड़के या लड़कियां बहुत आसानी से कर सकते हैं ये हेयर ड्रायर मशीन प्लास्टिक मटीरियल के कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में देखने को मिलता है और ये मशीन लगभग 10 सेकेण्ड में गर्म हवा मारने के लिए तैयार हो जाती है क्योंकि इस मशीन में थर्मो प्रोटेक्ट तापमान की सेटिंग मिलती है जिसे लो और हाई करके बालों में हवा मर सकते हैं।
बाल में हवा मारने की ये मशीन 1000 वाट की विजली से चलती है जिसमे 1.5 मीटर बिजली की तार होती है और नहाने के बाद जल्द से जल्द अपने बालों को सुखाने के लिए आप इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विशेषताएं
- थर्मो प्रोटेक्ट तापमान
- कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
- 2 फ्लेक्सिबल हीट सेटिंग्स
- Philips India से 2 साल की वारंटी
कीमत और ग्राहक रेटिंग
अगर आप ये सोच रहे हैं की फिलिप्स का हेयर ड्रायर कितने का है तो मै आपको बता दूँ की इस हेयर ड्रायर की कीमत लगभग 799 रूपये होती है जिसे लाखों लोगों ने 91% पॉज़िटिव रेटिंग और 5 में से 4.3 स्टार रेटिंग दिया है क्योंकि ये भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सबसे अच्छी बाल सुखाने की मशीन है।
इसे भी देखें- मुलायम और सीधे बालों के लिए 10 सबसे अच्छे शैम्पू
(2) Havells HD3151 1600W कूल शॉट हेयर ड्रायर
कॉम्पैक्ट, सुन्दर और आकर्षक डिज़ाइन में मिलने वाला बाल सुखाने का मशीन लड़कों और लड़कियों के लिए बेस्ट है इस मशीन में आपको 3 सेटिंग वाला तापमान देखने को मिलता है जिसकी मदद से आप इसको कण्ट्रोल कर सकते हैं जिससे बहुत गर्म, हल्का गर्म और ठंडी हवा को भी अपने बालों में मार सकते हैं।
बाल सुखाने की ये मशीन 1200 वाट बिजली पर बहुत आसानी से चलती है और जल्दी गर्म हवा मारने के लिए तैयार होती है और मशीन आपको ओवरहीटिंग से दोहरी सुरक्षा प्रदान करता है इसलिए अगर आप नहाने के तुरंत बाद अपने बालों को सुखना चाहते हैं तो मशीन को प्लग करके अपने बालों में गर्म हवा मार सकते हैं जिससे आपके बाल काफी स्मूथ और मुलायम होते हैं।
विशेषताएं
- 3 सेटिंग वाला तापमान
- स्थिर नॉज़ल वाला कंसंट्रेटर
- ओवरहीटिंग से सुरक्षा
- हलकी और सुन्दर डिज़ाइन
- 2 साल की गारंटी
कीमत और ग्राहक रेटिंग
बाल सुखाने के लिए हावेल्स कंपनी की ये हेयर ड्रायर मशीन काफी स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में देखने को मिलती है साथ ही इस मशीन में अच्छे खासे फीचर दिए गए हैं जिसकी वजह से इस मशीन को लाखों लोगों के द्वारा 90% पॉज़िटिव रेटिंग और 5 में से 4.3 स्टार रेटिंग मिल चूका है इसलिए इस बाल सुखाने वाली मशीन का रेट लगभग 999 रूपये ही होता है।
इसे भी देखें- सुन्दर बालों के लिए 12 सबसे अच्छा शैम्पू
(3) Urbannova प्रोफेशनल स्टाइलिश हेयर ड्रायर
अगर आप नहाने के तुरंत बाद अपने बालों में हवा मारकर उन्हें सूखा लेंगे तो आपके बालों में लम्बे समय तक चमक बरक़रार रहेगी और आपके बाल काफी सुलझे और मुलायम होंगे क्योंकि ये मशीन आपके बालों को सुखाने के साथ उन्हें चमकीला लुक देने का काम करती है।
ये मशीन 3 हिट सेटिंग और 2 स्पीड सेटिंग के साथ काम करती है जिसमे आपको गर्म और ठंडी हवा का प्रवाह देखने को मिलता है।
बालों को अच्छे से सुखाने के लिए ये हेयर ड्रायर मशीन 2000 वाट की बिजली पर चलती जिसको बिजली से कनेक्ट करने के लिए 2 मीटर लम्बी तार दी गयी है और ये मशीन ब्लैक कलर की आकर्षक डिज़ाइन में देखने को मिलती है जिसे इस्तेमाल करना काफी आसान होता है।
विशेषताएं
- 2 स्पीड सेटिंग्स
- 3 वेरिएबल हीट सेटिंग्स
- एसी कलेक्टर मोटर
- स्वास्थ्य हवा मोड
- कोमल मुलायम बाल
कीमत और ग्राहक रेटिंग
नहाने के बाद महिलाओं और पुरुषों के बालों में लगे पानी को सुखाने के लिए ये प्रोफेशनल स्टाइलिश हेयर ड्रायर सबसे बेस्ट होने के साथ बहुत सस्ती कीमत में मिलता है जिसके वजह से अधिकतर लोग इस मशीन को अच्छी खासी रेटिंग दे चुके हैं और इस बाल सुखाने वाली मशीन की कीमत लगभग 698 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 15 बेस्ट बालों में लगाने वाली मेहंदी
(4) AGARO 2000 वॉट प्रोफेशनल हेयर ड्रायर
अगर आप बाल सुखाने की प्रोफेशनल मशीन लेना चाहते हैं तो आप Agaro कंपनी का हेयर ड्रायर मशीन ले सकते हैं क्योंकि इसमें आपको काफी एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं जैसे शक्तिशाली एसी मोटर, कॉन्सेंट्रेटर, डिफ्यूज़र, कॉम्ब, गर्म और तेज हवा के साथ मशीन में 2 स्पीड सेटिंग और 3 तापमान सेटिंग की सुविधा मिलती है जिससे आप अपने बालों को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।
इस मशीन में कूल शॉट सेटिंग दिया गया है जो आपके बालों को सेट करने में आपकी मदद करता है और गर्म हवा के साथ आपके बालों को स्मूथ लुक मिलता है अगर मशीन ज्यादा गर्म होती है तब मशीन ऑटो शट-ऑफ फंक्शन लागु कर देती है।
काफी हल्की और आकर्षक डिज़ाइन में मिलने वाली ये एडवांस फीचर से लैस बाल सुखाने की मशीन आपके बालों की सुखाने के दौरान बाल सीधा करने में मदद करती है।
विशेषताएं
- ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन
- सुविधाजनक स्टाइल
- कॉम्पैक्ट और आकर्षक डिज़ाइन
- शक्तिशाली एसी मोटर
- 2 साल की वारंटी
कीमत और ग्राहक रेटिंग
बाल में हवा मारने वाली ये मशीन ठंडा और गर्म एयर सेटिंग के साथ आती है जिसमे 2000 वाट का प्रीमियम AC मोटर होता है जिससे आप अपने बालों को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं, भारत में इस मशीन को अधिकतर लोगों ने 89% पॉज़िटिव रेटिंग और 5 में से 4.4 स्टार रेटिंग से नवाजा है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 1439 रूपये होती है।
इसे भी देखें- मजबूत बालों के लिए पतंजलि के सभी अच्छे वाले शैंपू लिस्ट 2023
(5) 2000 वॉट वाली बाल सुखाने की मशीन
नहाने के बाद बालों को जल्दी से सुखाने और उन्हें अच्छा लुक देने के लिए आप इस बाल सूखने वाली मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं जो आपके बालों को को सेट करने में आपकी बहुत मदद करती है जिसमे आपको 2000 वाट का शक्तिशाली AC मोटर देखने को मिलता है जिसकी मदद से भीगे या सूखे बाल बहुत जल्दी सेट होते हैं।
इस मशीन में 2 प्रकार की स्पीड सेटिंग और डबल हिट सेटिंग मिलती है जिसमे आप गर्म और ठंडी हवा मार सकते हैं जिससे आपके बाल काफी स्टाइलिश तरीके से सेट होते हैं। और ये मशीन ओवरहीटिंग सुरक्षा के साथ काफी कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में देखने को मिलती है।
विशेषताएं
- डबल हीट सेटिंग्स
- 2 स्पीड सेटिंग
- कूल शॉट फंक्शन
- गर्म और ठंडे फ़ीचर
- कॉम्पैक्ट डिज़ाइन.
कीमत और ग्राहक रेटिंग
अगर आप जल्दी में हैं तो तेजी से हेयर स्टाइल के लिए ये मशीन आपके लिए सबसे बेस्ट होगी जिसको लाखों लोगों ने खूब पसंद किया है और अमेज़न पर इस बाल सुखाने की मशीन को 81% पॉज़िटिव रेटिंग और 5 में से 4.8 की स्टार रेटिंग मिल चुकी है जिसकी कीमत 649 रूपये होती है।
इसे भी देखें- टॉप 10 बाल कलर करने वाले शैम्पू
(6) Vega प्रो टच हेयर ड्रायर
बाल सुखाने वाली ये मशीन शक्तिशाली एयरफ्लो और कूल शॉट सेटिंग के साथ डबल एयर नोजल की कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में देखने को मिलती है जिसका इस्तेमाल लड़के और लड़कियां अपने भीगे बालों को सुखाने के लिए या बालों को स्टाइल देने के लिए कर सकते हैं।
इस मशीन में गर्म और ठंडी हवा के लिए 2 हिट सेटिंग और तेजी से बाल को स्टाइल देने के लिए 2 स्पीड सेटिंग देखने को मिलती है जिसको आप खुद कंट्रोल कर सकते हैं।
ब्लैक कलर की सुन्दर और आकर्षक डिज़ाइन में मिलने वाला ये हेयर ड्रायर मशीन 2000 वाट के शक्तिशाली AC मोटर के साथ स्वचालित मोड पर काम करती है जिससे अधिक हिट होने पर मशीन अपने आप ही बंद हो जाती है।
विशेषताएं
- शक्तिशाली एयरफ्लो
- प्रोफेशनल हेयर स्टाइल
- डबल हीट सेटिंग्स
- कूल शॉट फंक्शन
- आकर्षक डिज़ाइन
कीमत और ग्राहक रेटिंग
बेहतरीन सुरच्छा और आकर्षक डिज़ाइन में मिलने वाली इस मशीन को लाखों लोगों के द्वारा 87% पॉज़िटिव रेटिंग और 5 में से 4.4 स्टार की रेटिंग मिल चुकी है और भारत में इस बाल सुखाने वाली मशीन का रेट लगभग 2233 रूपये ही होता है जिससे आप अपने बालों को स्टाइलिश कूल लुक दे सकते हैं।
इसे भी देखें- पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम
(7) Philips इसेंशियल केयर ड्रायर
बाल सुखाने की ये मशीन हल्की और आकर्षक डिज़ाइन में देखने को मिलती है जिसका इस्तेमाल अधिकतर लड़कियाँ ही करती है और ये बाल सुखाने के लिए लड़कियों की सबसे पसंदीदा मशीन है जिसमे 1200 वाट की AC मोटर होती है जो बालों को तेजी से सुखाकर उन्हें स्टाइलिश लुक देने में काफी मदद करता है।
इस मशीन में थर्मोप्रोटेक्ट सुरच्छा, कूल एयर सेटिंग और स्टाइलिश फोल्डेबल डिज़ाइन देखने को मिलती है जिससे बालों की देखभाल के लिए ये मशीन लड़कियों के लिए बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि हेयर ड्रायर मशीन 2 स्पीड सेटिंग पर काम करती है जो भीगे बालों को सुखाकर उन्हें अच्छे से सेट करने में मदद करती है।
विशेषताएं
- कूल शॉट फंक्शन
- कोमल मुलायम बाल
- 2 स्पीड स्टेटिंग
- 2 हिट सेटिंग
- इस्तेमाल में आसान
कीमत और ग्राहक रेटिंग
लड़कियों के लिए ये मशीन बाल सुखाने की सबसे अच्छी मशीन है जिसके वजह से अमेज़न पर इसको लाखों लोगों ने 91% पॉज़िटिव रेटिंग और 4.3 स्टार रेटिंग से नवाजा है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 989 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 7 से 15 साल की लड़कियों के लिए कपडे
(8) Havells HD3162 पुरुषों के लिए हेयर ड्रायर
अगर आपके बाल रूखे या उलझे होते हैं तो आप उनको अच्छे से सेट करने के लिए इस मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं इस मशीन से निकलने वाली तेज गर्म हवा आपके बालों को सुखाने के साथ उन्हें सेट करने में भी आपकी बहुत मदद करती है।
इस मशीन में ठंडी और गर्म हवा के लिए 2 स्पीड सेटिंग देखने को मिलती है साथ ही साथ इसमें आपको कूल शॉट फंक्शन मिलता है जो आपके बालों को पार्टी में जाने के लिए तैयार करता है।
जब नहाने के बाद बालों को गर्म तेज हवा मारके सुखाया जाता है तब आपके बालों में लम्बी ग्रोथ की छमता बढ़ती है और आपके बाल हमेशा स्टाइलिश तरीके से सेट रहते हैं। और इसको बढ़ावा देने के लिए इस मशीन में थर्मोस्टेट और ओवरहीटिंग के प्रति सुरक्षा प्रदान की गयी है।
विशेषताएं
- हीट बैलेंस तकनीक
- कूल शॉट बटन
- 2 हॉट और वार्म सेटिंग
- 2 स्पीड सेटिंग
- शक्तिशाली एयर फ्लो
- प्रोफेशनल मशीन
कीमत और ग्राहक रेटिंग
ब्लैक कलर की सुन्दर और आकर्षक डिज़ाइन में मिलने वाली ये मशीन लड़कों की सबसे पसंदीदा हेयर ड्रायर मशीन है जिसको अधिकतर लोगों ने 90% पॉज़िटिव रेटिंग और 5 में से 4.3 स्टार रेटिंग दिया है और इस बाल सुखाने वाली मशीन का रेट 1495 रूपये होता है।
इसे भी देखें- 100% आयुर्वेदिक गोरा होने की क्रीम
(9) Syska बाल सुखाने वाली मशीन
बाल सुखाने वाली इस मशीन में 1200 वाट की शक्तिशाली मोटर होती है जो तेजी से आपके बालों को सुखाने का काम करती है, नहाने के बाद अपने बालों को तेजी से सुखाने और सेट करने के लिए आप syska के इस मशीन का जरूर इस्तेमाल करें।
इस मशीन में बाल सेट करने के एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं जिसे लड़के और लड़किया बाल सुखाने के लिए कर सकते हैं।
इस हेयर ड्रायर मशीन में हीट बैलेंस टेक्नोलॉजी दी गयी है जो आपके बालों को तुरंत सुखाने का काम करता है साथ ही इस मशीन में ओवर हीट प्रोटेक्शन, 2 स्पीड सेटिंग और कूल एयर शॉट जैसे फीचर मिलते हैं। Syska कंपनी की ये हेयर ड्रायर मशीन काफी लाइटवेट और फोल्डेबल डिज़ाइन में देखने को मिलती है।
विशेषताएं
- हीट बैलेंस तकनीक
- ओवर-हीटिंग प्रोटेक्शन
- 2 स्पीड सेटिंग
- कूल एयर शॉट
- आकर्षक फोल्डेबल डिज़ाइन
कीमत और ग्राहक रेटिंग
बाल सुखाने वाली ये मशीन फोल्डेबल और आकर्षक डिज़ाइन में मिलती है जिसे अमेज़न पर लाखों लोगों ने 87% पॉज़िटिव रेटिंग और 4.3 स्टार रेटिंग दिया है और इस बाल सुखाने वाली हेयर ड्रायर मशीन की कीमत लगभग 849 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 100% शुद्ध पतंजलि गोरा होने की क्रीम
(10) Philips पेशेवर हेयर ड्रायर
प्रोफेशनल हेयर लुक के लिए विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किया गया थर्मो एयरफ्लो प्रोटेक्टेड बाल सुखाने का मशीन भीगे बालों को सुखाने और स्टाइलिश लुक देने का का काम करता है इस मशीन में 2100 वाट का AC मोटर मिलता है जिससे गर्म और ठंडी हवा का तेज प्रवाह 6 अलग-अलग सेटिंग्स पर आपके बालों को पार्टी स्टाइल लुक देता है।
काफी स्टाइलिश प्रोफेशनल और आकर्षक फीचर के साथ मिलने वाली ये मशीन ब्लैक कलर की लाइटवेट कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में देखने को मिलती है और नहाने के बाद लड़के या लड़कियाँ अपने बालों को सुखाने और सेट करने के लिए इस प्रोफेशनल हेयर ड्रायर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
विशेषताएं
- थर्मोप्रोटेक्ट एयरफ्लो
- गर्म और ठंडी हवा
- फोल्डेबल हैंडल
- 14 मिमी स्टाइलिंग नोजल
- प्रोफेशनल हेयर ड्रायर
- कॉम्पैक्ट डिज़ाइन
कीमत और ग्राहक रेटिंग
इस मशीन को इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों ने अमेज़न पर 91% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है क्योंकि बाल सुखाने वाली ये मशीन प्रोफेशनल और आकर्षक डिज़ाइन में मिलती है और भारत में मिलने वाली इस हेयर ड्रायर मशीन की कीमत लगभग 3187 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 13 बेस्ट गोरा होने के लिए साबुन
निष्कर्ष- Conclusion
बालों को अच्छे से सुखाने के लिए इस पोस्ट में हमने 10 सबसे अच्छी बाल सुखाने की मशीन को सेलेक्ट किया है जो काफी सस्ती कीमत में ऑनलाइन उपलब्ध हैं, इसलिए आप बाल सुखाने वाली मशीन की कीमत के बारे में जानकर अपने बजट के हिसाब से एक अच्छी और सस्ती बाल सुखाने की मशीन खरीद सकते हैं।
हमे उम्मीद है की आपको बाल सुखाने वाली मशीन की कीमत और रेट लिस्ट पता चल चुकी होगी और अगर आप पाने लिए कोई बाल सुखाने वाली मशीन लेना चाहते हैं जो काफी सस्ते दाम में मिल रही है तो उसको होने दोस्तों के साथ भी शेयर करें जिससे उनको भी सबसे सस्ती बाल सुखाने की मशीन मिल सके।