अगर आप बाल सेट करने वाली मशीन लेना चाहते हैं तो हम आपको बाल सेट करने वाली मशीन की कीमत और रेट लिस्ट के बारे में बिस्तार से बताएँगे जिसको जानने के बाद आप अपने बालों को सेट करने के लिए मशीन का ही इस्तेमाल करेंगे क्योंकि यहाँ भारत में मिलने वाली 10 सबसे अच्छी बाल सेट करने वाली मशीन की पूरी जानकारी दी गयी है जो आपको स्टाइलिश बाल सेट करने में काफी मदद करेगी।
अगर आपको अपने बाल सेट करने में बहुत परेशानी होती है तो यहाँ पर हम आपको बाल सेट करने वाली मशीन दिखाने वाले हैं जिनकी मदद से आप कहीं भी जाने के लिए तुरंत अपने बालों को सेट कर सकते हैं।
घर पर Baal state karne wali machine हो तो बालों को स्टाइलिश लुक देना बहुत आसान हो जाता है। और भारत में अधिकतर लोग बाल सेट करने वाली मशीन को हेयर स्ट्रेटनर नाम से जानते हैं।
बाल सेट करने के लिए मशीन लेने से पहले ज्यादातर लोगों के मन में यही सवाल रहता है की सबसे अच्छी बाल सेट करने वाली मशीन कौन सी है और बाल सेट करने वाली मशीन कितने की आती है इसलिए आज की ये पोस्ट आपके बहुत काम आने वाली है।
अगर आप बाल सेट करने वाली मशीन के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से देखें इसमें आपके सभी सवालों के जवाब दिए गए हैं।
कुछ लोग ऐसे हैं जो बाल सेट करने के लिए बाल सेट करने वाली क्रीम का इस्तेमाल करते हैं और कुछ लोग बाल सेट करने का तरीका और लड़के बाल सेट करने के उपाय पे पीछे पड़े रहते हैं लेकिन इससे उनको कोई फायदा नहीं मिलता इसलिए अधिकतर लड़के गूगल पर सर्च करते हैं की बालों को सेट कैसे करें?
जब बाल सेट करने के सभी तरीके फेल हो जाये तो आपको बाल स्ट्रेट करने की मशीन का इस्तेमाल करना चाहिए क्योकि इसकी मदद से आपके रूखे या उलझे बाल 100% सेट जायेंगे
अगर आप हमेशा के लिए बालों को सीधा कैसे करें जानना चाहते हैं तो यहाँ पर बताई गयी बाल सेट करने वाली मशीनों को देखिये और उनके बारे में समझने की कोशिश कीजिये जब आप इसे अच्छे से समझ जायेंगे तो आपको बाल सीधा करने का तेल या बाल सेट करने वाली क्रीम का इस्तेमाल करने का मन नहीं करेगा और आप बाल सेट करने के लिए मशीन का ही इस्तेमाल करना पसंद करेंगे।
Table of Contents
बाल सेट करने वाली मशीन का नाम और रेट लिस्ट
दुनियां में सभी लोग बाल सेट करने वाली मशीन को हेयर स्ट्रेटनर के नाम से जानते हैं लेकिन निर्माता कंपनी के साथ इस मशीन का नाम Philips Hair Straightener या Syska Hair Straightener होता है और भारत में ज्यादातर बाल सेट करने वाली मशीन की कीमत लगभग 500 से 2000 रुपये तक होती है।
मशीन का नाम | मशीन की कीमत |
Vega Miss Styling Set | कीमत देखें |
philips hair straightener | कीमत देखें |
Vega VHSCC-01 | कीमत देखें |
Syska hair straightener | कीमत देखें |
havells hair straightener | कीमत देखें |
10 बेस्ट बाल सेट करने वाली मशीन की कीमत और रेट लिस्ट 2023
चलिए अब बिस्तार से जानते हैं भारत में मिलने वाली 10 बेस्ट हेयर स्ट्रेटनर मशीन के बारे में जो आपके बालों को 100% स्टाइलिश लुक देने में मदद करेंगी, इसलिए अगर आप एक अच्छी और सस्ती हेयर स्ट्रेटनर मशीन लेने की सोच रहें हैं तो आपको ये जरूर जानना चाहिए की सबसे अच्छा हेयर स्ट्रेटनर कौन सा है और बाल स्ट्रेट करने वाली मशीन कितने में आती है क्योंकि कुछ अच्छा लेने से पहले उसके बारे में सब कुछ जान लेना जरुरी होता है।
(1) Philips hair straightener
चाहे लड़की हो या लड़का सभी लोग अपने बालों को सेट करने के लिए इस हेयर स्ट्रेटनर मशीन का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके नियमित इस्तेमाल से आपके बाल सीधे और काफी स्टाइलिश होते हैं।
बालों को अच्छे से सेट करने के लिए इस मशीन में सिरेमिक कोटेड प्लेट्स दिया गया है जो 100% सुरच्छित होने साथ ही आपके बालों को सेट या सीधा करने में सछम होता है।
विशेषताएं
- सीधे और स्मूथ बाल
- 210 DC तापमान
- स्टाइलिश स्टाइल के लिए
- इस्तेमाल करने में आसान
- 2 साल की गारंटी
कीमत और ग्राहक रेटिंग
अपने बालों को स्टाइलिश और आकर्षक लुक देने के लिए आप इस हेयर स्ट्रेटनर मशीन को जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि इसे लाखों लोगों ने इस्तेमाल किया है और 91% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है अमेज़न पर इस बाल सेट करने वाली मशीन रेट लगभग 1245 रूपये होता है।
इसे भी देखें- बाल सुखाने वाली मशीन की कीमत और रेट लिस्ट 2023
(2) Vega VHSCC-01
अगर आपके बाल काफी लम्बे और घने हैं और आप उन्हें स्टाइलिश लुक देने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये बेस्ट हेयर स्ट्रेटनर साबित होगा और इसक मदद से आप अपने बालों को सीधा बना सकते हैं और अच्छे से सेट भी कर सकते हैं।
ये मशीन काफी हल्का और प्रोफेशनल डिज़ाइन में देखने को मिलती है जो 220-240V की बिजली से चलती है, इस मशीन की मदद से आप अपने बालों को 3 अलग अलग स्टाइल में सेट कर सकते हैं जो देखने में काफी आकर्षक फील देता है।
विशेषताएं
- सिरेमिक कोटिंग प्लेट्स
- पावर लाइट इंडिकेटर
- स्टाइलिश बालों के लिए
- इस्तेमाल में आसान
- 2 साल की वारंटी
कीमत और ग्राहक रेटिंग
अगर आप ये सोचते हैं की घर पर अपने बालों को कैसे स्ट्रेट करें तो ये मशीन आपके बालों को सीधा करने या सेट करने में आपकी बहुत मदद करेगी जो काफी स्टाइलिश डिज़ाइन में देखने को मिलती है।
लाखों लोगों ने इसे इस्तेमाल करने के बाद 87% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और ये बाल सीधा करने वाली मशीन प्राइस 1439 रूपये में ऑनलाइन अमेज़न पर उपलब्ध है।
इसे भी देखें- 10 सबसे अच्छी गाड़ी धोने वाली मशीन की कीमत 2023
(3) Vega Miss Styling Set
बालों को प्रोफेशनल लुक देने के लिए बाल सेट करने वाली मशीनों का सेट आपके काफी काम आ सकता है इसकी मदद से आप पार्टी, शादी, त्यौहार या जन्मदिन जैसे अवसरों पर तैयार होकर अपने बालों को आकर्षक और स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।
बालों को अच्छे से सेट करने के लिए इस मशीन में सिरामिक कोटिंग प्लेट देइया गया है जो आपके बालों को स्वस्थ और चमकीला बनाने में भी मदद करता है।
विशेषताएं
- सिरामिक कोटिंग प्लेट
- 360 स्वीविल कॉर्ड
- 2 स्पीड सेटिंग
- 2 साल की वारंटी
- स्वस्थ और चमकते बालों के लिए
कीमत और ग्राहक रेटिंग
बालों को सेट करने वाली इस मशीन का सेट आपके बालों को आकर्षक और स्टाइलिश बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता इसलिए अधिकतर लोग इस मशीन का इस्तेमाल करने के बाद इसे ऑनलाइन 87% पॉज़िटिव रेटिंग और 4.1 स्टार रेटिंग दिया है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 2299 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 100% आयुर्वेदिक बॉडी बनाने की दवा
(4) Havells हेयर ड्रायर और हेयर स्ट्रेटनर
नहाने के बाद बालों को सेट करना काफी मुश्किल होता है इसलिए अगर आप जल्दी में हैं तो आपके लिए बाल सेट करने का ये हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर और बाल रोल करने वाली मशीन काफी काम कई है जो किसी भी उलझे हुवे बालों को तुरंत सेट करने में मदद करता है।
यहाँ पर हेयर स्ट्रेटनर मशीन में सिरेमिक कोटेड प्लेट्स दिया गया है और हेयर ड्रायर मशीन में बालों को सुखाने के लिए 2 तापमान सेटिंग दिया गया है जो बालों को आकर्षक बनाने के लिए प्लेट लॉक सिस्टम पर काम करता है।
विशेषताएं
- प्लेट लॉक सिस्टम
- सिरेमिक कोटेड प्लेट्स
- 210 डिग्री तापमान
- 2 स्पीड सेटिंग
- फ्लोटिंग प्लेट्स
- इस्तेमाल करने में आसान
कीमत और ग्राहक रेटिंग
हावेल्स कंपनी के इस हेयर ड्रायर और हेयर स्ट्रेटनर मशीन को लाखों लोग इस्तेमाल कर चुके हैं जिसके वजह से इसे ऑनलाइन 90% पॉज़िटिव रेटिंग मिल चुकी है और इस बाल सेट करने वाली मशीन का ऑनलाइन रेट लगभग 2890 रूपये होता है।
इसे भी देखें- पैसा कमाना सिखाने वाली 10 सबसे अच्छी किताबें
(5) स्टीम हेयर स्ट्रेटनर
लड़के और लड़कियों के बालों को प्रोफेशनल तरीके से सेट करने के लिए स्टीम हेयर स्ट्रेटनर का इस्तेमाल जरुरी होता है जो आपके बालों को सेट करते समय भाप छोड़ता है जिसके वजह से बाल काफी चमकीले और मुलायम होते हैं।
ये मशीन पतले, नाजुक, सामान्य, मोटे और घुंघराले बालों को सेट या सीधा करने के लिए सबसे अच्छा हेयर स्ट्रेटनर है जो 3 डी फ्लोटिंग आयनिक सिरेमिक टूमलाइन कोटिंग प्लेट के साथ काम करके आपके बालों को सुन्दर और आकर्षक बनाने में मदद करता है।
विशेषताएं
- स्टीम हेयर स्ट्रेटनर
- सिरेमिक कोटिंग प्लेट
- चमकीले बालों के लिए
- प्रोफेशनल स्टाइल
- इस्तेमाल करने में आसान
कीमत और ग्राहक रेटिंग
बालों को सेट करने के लिए इस मशीन में काफी एडवांस फीचर दिए गए हैं जो एक स्टाइलिश और लाइटवेट डिज़ाइन में देखने को मिलती है अधिकतर लोगों ने इस हेयर स्ट्रेटनर को 4.2 स्टार की रेटिंग से नवाजा है और अमेज़न पर ये हेयरस्टाइल मशीन प्राइस 8175 रूपये में उपलब्ध है।
इसे भी देखें- टॉप 10 सबसे सस्ता एलईडी टीवी 4k प्राइस 2023
(6) SYSKA हेयर स्ट्रेटनर
अगर आप बाल सेट करने के लिए इंतजार नहीं करना चाहते तो आपको इस मशीन को जरूर लेना चाहिए, इस बाल सेट करने वाली मशीन का नाम सिस्का हेयर स्ट्रेटनर है जो बिलकुल 60 सेकेंड में गर्म होकर तैयार होती है आपके बालों को सेट करने के लिए
इस मशीन में बालों को स्टाइलिश और और स्मूथ ग्लाइडिंग के लिए सिरेमिक कोटिंग प्लेट्स का इस्तेमाल किया गया है जो सभी प्रकार के बालों को सेट करने में सछम होती है।
विशेषताएं
- स्मूथ ग्लाइडिंग
- 60 सेकंड हीट
- सिरेमिक कोटिंग प्लेट्स
- लाइटवेट डिज़ाइन
- इस्तेमाल करने में आसान
कीमत और ग्राहक रेटिंग
बालों को स्टाइलिश और प्रोफेशनल लुक देने के लिए सिस्का हेयर स्ट्रेटनर मशीन में सिरेमिक कोटिंग प्लेट्स का इस्तेमाल किया गया है जो तेजी से बालों को सेट करने में मदद करता है यही कारण है की इसे लाखों लोगों ने 87% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 611 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 10 बेस्ट चेहरा देखने वाला शीशा
(7) Philips BHS393
चाहे लड़की हो या लड़का उनको हमेशा बेहतर और तेज़ स्ट्रेटनिंग वाली मशीनों का ही इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि एक स्लो मशीन आपका दिमाग खराब कर सकती है और बाल सेट करते समय आपका मूड खराब ना हो इसके लिए आप बाल सेट करने वाली फिलिप्स की मशीन का इस्तेमाल करें।
क्योंकि इसमे अनुकूलित तापमान और बालों में कम से कम क्षति के लिए स्लीक प्रोटेक्ट तकनीक यूज़ की गयी है जो बालों में सुंदर और स्मूथ डिज़ाइन बनाने में काम आता है।
विशेषताएं
- स्लीक प्रोटेक्ट टेक्नोलॉजी
- प्रोफेशनल हेयर डिज़ाइन
- टाइटेनियम सिरेमिक प्लेट
- कोमल स्टाइल बाल
- बेहतर और तेज़ स्ट्रेटनिंग
कीमत और ग्राहक रेटिंग
लड़कों को बाल खड़ा करने या लड़कियों के बालों को स्मूथ और सीधा बनाने में ये हेयर स्ट्रेटनर मशीन काफी मदद करती है जिसकी वजह से अमेज़न पर इस मशीन को 91% पॉज़िटिव रेटिंग और 5 में से 4.2 स्टार रेटिंग मिल चुकी है जिसे 1649 रूपये में अपना बना सकते हैं।
इसे भी देखें- 10 बेस्ट दिमाग तेज करने वाली किताबें
(8) Havells HC4045
अगर आपको अपने बालों से बहुत लगाव है तो आप इस मशीन का जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि इसको इस्तेमाल करने के बाद बालों के प्रति लगाव में 100% वृद्धि होगी
लम्बे या घने बालों को प्रोफेशनल तरीके से सेट करने के लिए इस मशीन का सेट आपके काफी काम आ सकता है जो 100% सुरच्छा के साथ बालों को स्टेट करता है जिसे लड़के या लड़किया इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों में कई प्रकार की डिज़ाइन बनाने के लिए भी इस मशीन को इस्तेमाल करना अच्छा होता है जो अपने हाई टेम्प्रेचर पर बालों को आकर्षक लुक प्रदान करती है।
विशेषताएं
- सिरेमिक कोटिंग प्लेट
- सिरेमिक कोटिंग की प्लेटें
- 190 डिग्री उच्चतम तापमान
- स्टाइलिश हेयर लुक
- 2 साल की गारंटी
कीमत और ग्राहक रेटिंग
बाल सेट करने वाली इस मशीन को भारत में लाखों लोगों ने इस्तेमाल किया है और इसकी बेहतरीन क्वालिटी को ध्यान में रखते हुवे लोगों ने ऑनलाइन 90% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और इस हेयर मशीन का नाम हैवेल्स है भारत में इस बाल सेट करने वाली मशीन का रेट लगभग 2499 रूपये होता है।
इसे भी देखें- 10 बेस्ट लड़कों के लिए धूप का चश्मा
(9) Ikonic PS प्रो हेयर स्ट्रेटनर
बाल स्ट्रेट करने की ये मशीन काफी हल्की और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन में देखने को मिलती है जो 150 से 230 डिग्री तापमान पर बालों को सेट करने का काम करती है आप चाहें तो इस मशीन के तापमान को नियंत्रित कर सकते हैं।
अगर आप जल्दी में हैं तो आप इस मशीन को तुरंत बल सेट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और इस मशीन से जल्दी में भी अच्छा खासा बाल सेट किया जा सकता है जो लड़के और लड़कियों के लिए बहुत काम की चीज है।
ये मशीन 100% सुरच्छित है जो बालों को तेजी से सेट करने के काम में आती है क्योंकि इसमे प्रोफेशनल PTC हीटर और डुअल सिरैमिक हीटर का इस्तेमाल किया गया है जो बालों को सीधा करने या बालों को स्ट्रेट करने में काफी मदद करती है।
विशेषताएं
- प्रोफेशनल PTC हीटर
- सिरैमिक प्लेट
- सॉफ्ट और चमकीले बाल
- तेजी से गर्म फीचर
- इस्तेमाल करने में आसान
कीमत और ग्राहक रेटिंग
बाल स्ट्रेट करने वाली ये मशीन काफी हल्की और स्टाइलिश डिज़ाइन में देखने को मिलती है जो अपने काम को तेजी से करने में सछम है जिसे लाखो लोगों ने इस्तेमाल करके 90% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है।
इस मशीन में काफी अच्छी क्वालिटी और एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं और इस बाल स्ट्रेट करने वाली मशीन की कीमत लगभग 3930 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 100% आयुर्वेदिक गोरा होने की क्रीम
(10) Philips BHS738
आजकल बाल रोल करने वाली मशीन ना लेकर सभी लोग बाल सेट करने वाली मशीन के चक्कर में पड़े हैं क्योंकि इससे बाल सेट करने पर बालों में चमक बढ़ती है और बाल काफी प्रोफेशनल दिखाई देते हैं इसलिए आपके लिए पेश है फिलिप्स का ये हेयर स्ट्रेटनर जो SlikProtect तकनीक पर काम करता है।
सुरच्छित तरीके से बालों को सेट करता है जिसकी मदद से आप पार्टी, शादी, जन्मदिन या किसी भी शुभ अवसरों पर तैयार हो सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की Philips स्ट्रेटनर एक विशेष आयन से लैस है जिसमे हल्की गंध सुघने को मिल सकती है जिससे आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं क्योंकी जब एक हेयर स्ट्रेटनर अपना काम करता है तो उसमे कुछ ऐसी गंध का आना एक नार्मल बात होती है।
विशेषताएं
- चिकनी स्टाइल
- स्लिकप्रोटेक्ट तकनीक
- प्रोफेशनल लेंथ प्लेट्स
- 2 तापमान सेटिंग्स
- टाइटेनियम मटीरियल
- ईजी टू यूज़ मशीन
कीमत और ग्राहक रेटिंग
टाइटेनियम और केराटिन प्लेट की मदद से बालों को आप अपने स्टाइल में भी सेट कर सकते हैं जो बहुत सुन्दर डिज़ाइन में देखने को मिलता है और लाखों लोगों ने इस बाल सेट करने की मशीन को 91% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है
इस हेयर स्ट्रेटनर मशीन को इस्तेमाल करने में काफी आसानी होती है जिसका नाम फिलिप्स हेयर स्ट्रेटनर है और इस बाल स्ट्रेट करने वाली मशीन की कीमत लगभग 2865 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 20 बेस्ट नाइक का जूता का रेट
निष्कर्ष- Conclusion
यहाँ पर बताये गए टॉप 10 बेस्ट हेयर स्ट्रेटनर मशीन बालों को सेट करने, सीधा करने या उन्हें स्टाइलिश बनाने में आपकी बहुत हेल्प करेंगी जो भारत में मिलने वाली सबसे अच्छी बाल सेट करने वाली मशीन हैं।
अगर आप इस मशीन का जल्दी में इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके स्ट्रेटनर से आने वाली तेज आवाज सुनना सामान्य है और आपको इसमे एक अजीब गंध भी मिल सकती है जिससे आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
हमें उम्मीद है की आपको बाल सेट करने वाली मशीन की कीमत और रेट लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है और अगर आपको कुछ संदेह हैं या आप हमसे कुछ भी पूछना चाहते हैं तो कृपया कमेंट में जरूर लिखें
हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करते हैं, और आप चाहे तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जिनको अपने बाल खड़े करने हैं उनके लिए भी ये मशीने काफी काम की है।