आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाले हैं गाड़ी धोने वाली मशीन की कीमत और 10 सबसे अच्छी गाड़ी धोने की मशीनों के बारे में जो आपकी गन्दी गाड़ी को अच्छे से धोने का काम करती हैं और आप इनको उठाकर एक जगह से दूसरे जगह बहुत आराम से लेके जा सकते हैं जो कम वजन के साथ बहुत कम दाम में मिलती हैं।
आजकल की मशीने हमारे जीवन को बहुत आसान बना रही हैं पिछले पोस्ट में हमने बर्तन धोने वाली मशीन की कीमत के बारे में बात की थी और अब आपको बताएँगे गाड़ी धोने की प्रेसर मशीन की कीमत के बारे में और यहाँ पर आपको Gadi dhone ki machine price 3000 से 5000 रूपये में मिल जाएगी जो आपकी किसी भी गाड़ी को धोने के लिए सबसे अच्छी गाड़ी धोने की मशीन है।
गाड़ी धोने वाला मशीन लेने से पहले लोगों के दिमाग में ये सवाल जरूर आता है की Gadi dhone wali machine kitne ki aati hai और गाड़ी धोने वाली मशीन कितने की है? इसलिए हमने इस पोस्ट में कुल 10 गाड़ी धोने का मशीन के बारे में पूरी जानकारी बताया है जिसमे आपके सभी सवालों के जवाब दिए गए हैं।
जब घर की गाड़ी गन्दी होती है तो देखने और चलाने में अच्छा नहीं लगता इसलिए Gadi dhone ki machine ना होने की वजह से गन्दी गाड़ी चलाना ही पड़ता है लेकिन अब नहीं क्योंकि अब आप भी कम दाम में गाड़ी धोने वाली मशीन ले सकते हैं और उसके हाई प्रेशर से किसी भी गाडी को बहुत आराम से धोकर साफ़ कर सकते हैं।
अगर बात करें गाड़ी धुलाई प्रेशर मशीन Price के बारे में तो गाड़ी धोने की मशीन की कीमत 4000 से 5000 रूपये होती है और इस कीमत में आपको बेस्ट Gadi dhone wala pressure machine मिल जायेगा
और अगर आप Gadi dhone ke liye machine लेना चाहते हैं तो उसमे Gadi dhone ka pump और गाड़ी धोने का मोटर अच्छे क्वालिटी का होना चाहिए तभी आप गाड़ी पर गेम हुवे गन्दगी को आसानी से साफ़ कर सकते हैं।
यहाँ पर बताई गयी मशीनों से आप अपने कार, बाइक, बुल्डोजर या ट्रक जैसे सभी गाड़ियों को धोकर साफ़ कर सकते हैं बताई गयी मशीनों में हाई क्वालिटी और उच्च दबाव प्रेशर मिलता है जो गाड़ी पर जमी हुई गन्दगी या मिटटी को बहुत आसानी से साफ़ कर देता है।
Table of Contents
Gadi Dhone ki Machine Price List 2023
Washing Machine | Online Price |
Agaro Supreem | चेक प्राइस |
Bosch Aquatak | चेक प्राइस |
Shakti Technology | चेक प्राइस |
Texum TX-50 | चेक प्राइस |
Kapicon KP-40 | चेक प्राइस |
10 सबसे अच्छी गाड़ी धोने वाली मशीन की कीमत 2023
आज की आधुनिक गाड़ी धोने वाली मशीन आपके लिए बेस्ट होगी क्योंकि इसकी मदद से आप अपना टाइम और पैसा दोनों बचा सकते हैं घर पर गाड़ी धोने वाला प्रेशर मशीन आपके लिए बहुत मददगार साबित होगा और 2023 में गाड़ी धोने की मशीन की कीमत लगभग 3000-4000 रूपये होगी।
गाड़ी धोने के लिए मशीन और Gadi dhone wala kapda आपकी गाड़ी को चिकना बनाने के लिए सबसे उपयोगी चीजें हैं इनकी मदद से किसी भी गाड़ी को साफ सुथरा रखा जा सकता है
अगर आप अपनी कार को बाहर नहीं धुलना चाहते हैं और Car washing machine for home की तलाश में हैं तो यहाँ पर आपको High pressure car washing machine price के बारे में आपको बिस्तार से बताने वाले हैं।
(1) AGARO सुप्रीम हाई प्रेशर वॉशर
गाड़ी धोने वाली इस मशीन में आपको 10 अलग-अलग एक्सेसरीज देखने को मिलती हैं जो एक दूसरे से जुड़ने के बाद एक शक्तिशाली धोने की मशीन में बदल जाती हैं जिसके मदद से आप अपने कार, बाइक जैसे किसी भी बड़े गाड़ी को भी बहुत आसानी से धोकर साफ़ कर सकते हैं।
इस मशीन के साथ में 3 मीटर इनलेट पाइप, 8 मीटर आउटलेट नली, स्प्रे गन एक्सटेंशन रॉड, 1 इनलेट फिल्टर, 1 इनलेट कनेक्टर, 1 टैप कनेक्टर, 1 बाल्टी पानी फिल्टर, फोम स्प्रे बोतल देखने को मिलते हैं।
काफी मजबूत डिज़ाइन वाली इस Gadi dhone ki machine की बात करें तो इस मशीन में 1800 वाट उच्च दबाव वॉशर का पॉवरफुल मोटर मिलता है जो पानी को हाई प्रेशर के साथ पतली पाइप से बाहर फेकने का काम करता है जिससे गाड़ी पर लगे जिद्दी गंदगी, तेल, जंक और चिपचिपे धूल को 120 बार उच्च दबाव के साथ बहुत आसानी से साफ़ कर देता है।
विशेषताएं
- 3 मीटर इनलेट पाइप
- 8 मीटर आउटलेट नली
- 1800 वाट उच्च दबाव वॉशर
- हाई, लो और मीडियम प्रेशर
- 250 ml फोम बोतल
- 1 साल की वारंटी
मशीन की कीमत
गाड़ी की सफाई करने के साथ ही आप इस गाड़ी धोने वाली मशीन का इस्तेमाल अपने घर की सफाई के लिए भी कर सकते हैं और Agaro कंपनी की तरफ से आने वाला ये गाड़ी धोने का मशीन अमेज़न पर 4.5 स्टार का अच्छा खासा रेटिंग पा चूका है
क्योंकि इस मशीन से निकलने वाला हाई प्रेशर लोगों को बहुत पसंद आता है और इस गाड़ी धोने वाली मशीन की कीमत 4889 रूपये हो सकती है।
इसे भी देखें- आटा, चावल, गेंहू, गीली दाल पीसने की मशीन
(2) Bosch Aquatak 125 1500-वॉट हाई प्रेशर वॉशर
गाड़ी धोने वाली इस मशीन में 5 मीटर की बड़ी पतली पाइप एक बड़े गन के साथ मिलती है जो अच्छा खासा प्रेशर प्रदान करती है और आप चाहें तो इसके प्रेसर गन में पानी की गति को बदल सकते हैं, गाड़ी को अच्छे से चमकाने के लिए पानी मारने के बाद इसी गन से फोम का छिड़काव भी कर सकते हैं
जो आपकी गाड़ी को धुलकर नया कर देते हैं। इस मशीन में Gadi dhone wala compressor आपके गाड़ी पर जमे हुवे दागों या गन्दगी को बहुत अच्छे से साफ़ करता है।
इस मशीन में आपको बेस्ट डिज़ाइन देखने को मिलेगी जिसका पूरा वजन लगभग 5-6 किलो तक ही होता है जिसको बहुत आसानी से एक जगह से दूसरे जगह लेजा सकते हैं और इस मशीन से पाइप को कनेक्ट कर गाड़ी की अच्छी खासी धुलाई कर सकते हैं।
इस मशीन को चलने के लिए 240 वाल्ट की बिजली की जरूरत पड़ती है जिसके साथ आपको प्रेशर वॉशर, होज़ पाइप, 2 नोज़ल और प्रेशर गन मिल जाते हैं।
विशेषताएं
- हाई प्रेशर फ़ोम
- शोर-रहित मशीन
- फोल्ड/स्टोर करने में आसान
- हाई क्वालिटी प्रेसर मोटर
- बिजली बचत 70%
- 6 महीने की वारंटी
मशीन की कीमत
1500 वाट का हाई प्रेसर वॉशर मशीन जो अब तक की गाड़ी धोने वाली सबसे अच्छी मशीन है जिसको अमेज़न से अधिकतर लोगों ने खरीदकर इस्तेमाल कर 4.2 स्टार का रेटिंग दिया है और इस गाड़ी धोने की मशीन की कीमत 10204 रूपये होती है।
इसे भी देखें- घर पर दौड़ने वाली ट्रेडमिल मशीन की कीमत क्या है?
(3) Shakti Technology S3 हाई प्रेशर कार वॉशर मशीन
शक्ति कंपनी की ये गाड़ी धोने वाली मशीन आपके कार, बाइक या घर की साफ़ सफाई करने में इस्तेमाल की जा सकती है ऐसा इसलिए क्योंकि इस मशीन में हाई प्रेसर वाला 1800W पावर का शक्तिशाली मोटर मिलता है जो पानी को बहुत तेज धार के साथ बाहर फेकता है।
इस मशीन को घर की बिजली से चला सकते हैं जिसमे 220V काफी होता है इस मशीन को चलाने के लिए इस मशीन के पावर केबल की लम्बाई 3.5 मीटर होती है और प्रेसर पाइप की लम्बाई 8 मीटर होती है।
घडी धोने की सबसे अच्छी मशीनों में शक्ति कंपनी का ये मशीन लोगों द्वारा अधिक पसंद किया जाने वाला गाड़ी धोने का मशीन है जिसके साथ 8M आउटलेट पाइप, वाटर फ़िल्टर, फोम पॉट, इनलेट फ़िल्टर, क्विक कनेक्टर, प्रेशर गन और एक्सटेंशन रॉड मिलता है जिसको सेट करने के बाद आप अपनी गाड़ी पर जमे हुवे मिटटी को बहुत आसानी से साफ़ कर सकते हैं।
विशेषताएं
- 1800W पॉवरफुल मोटर
- हाई क्वालिटी पाइप
- वाटर फिल्टर
- 8M आउटलेट पाइप
- एडजस्टेबल फैन स्प्रे
- 6 महीने की वारंटी
मशीन की कीमत
इस पॉवरफुल कार धोने के मशीन को 485 लोगों ने अमेज़न पर 4.5 स्टार की अच्छी खासी रेटिंग दी है क्योंकि इस मशीन की वजह से लोगों के अधिकतर साफ़ सफाई के काम पुरे हो जाते हैं क्योंकि इस मशीन में शक्तिशालो मोटर के साथ प्रेसर कंट्रोलर गन भी मिल जाती है और गाड़ी धोने वाली इस मशीन की ऑनलाइन कीमत लगभग 4900 रूपये होती है।
इसे भी देखें- मोबाइल वाली घडी का रेट 2023
(4) Texum TX-50 पोर्टेबल गाड़ी धोने की प्रेशर मशीन
गाड़ी धोने की ये मशीन गाड़ी धोने के साथ ही आपके बहुत से घरेलु कामो में मदद कर सकती है जैसे कार, बाइक, घर की सफाई, पौधों और पेड़ों में पानी डालने के लिए कर सकते हैं इसलिए इस मशीन को आप गाड़ी धोने की सबसे अच्छी मशीन बोल सकते हैं क्योंकि इसके वजह से आपके बहुत से काम हो सकते हैं।
इस मशीन के साथ आपको इनलेट होज पाइप, आउटलेट होज पाइप, फ़िल्टर, एडजस्टेबल प्रेशर या स्प्रे गन, क्विक कनेक्टर, एडेप्टर आदि चीजें मिलती हैं।
ये मशीन आपके घर की बहुत कम बिजली को खर्च करते हुवे बहुत आसानी से अपना काम पूरा करती है क्योंकि इस मशीन में आपको अच्छी खासी सुविधा जैसे ऑटो पावर कट ऑफ, लो नॉइज़ ऑपरेशन, हेवी-ड्यूटी इंडक्शन मोटर, पोर्टेबल और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन, कार्ड मशीन प्रोटेक्टर और एडजस्टेबल प्रेशर गन देखने को मिलते हैं जो किसी भी काम को जल्दी पूरा करने के लिए आपकी मदद करते हैं।
विशेषताएं
- 2200 वाट मोटर पावर
- एडजस्टेबल प्रेशर
- पोर्टेबल कार वॉशिंग पंप
- अधिकतम दबाव 145 बार
- फ्लो रेट 10 LPM
- 1 साल की वारंटी
मशीन की कीमत
यह गाड़ी धोने वाला मशीन 2200 वाट पावर मोटर के साथ मिलता है जिसका प्रीमियम क्वालिटी आपके सभी काम को करने के लिए सछम है अमेज़न पर इस मशीन को 4.5 स्टार की रेटिंग मिल चुकी है और इस गाड़ी धोने वाली प्रेसर मशीन की कीमत 5499 रूपये है।
इसे भी देखें- नेपोलियन हिल की 12 सबसे अच्छी किताबें
(5) Kapicon KP-40 कार धोने की मशीन
अगर आपको हाई प्रेशर वाली गाड़ी धोने की मशीन चाहिए तो ये मशीन आपके लिए सबसे अच्छी होगी क्योंकि इस मशीन में पानी की मोटर बहुत शक्तिशाली है जो अधिकतम प्रेसर के साथ पानी को फेकती है जिसके वजह से गाड़ी पर जमे हुवे दाग या मिटटी की गन्दगी बहुत अच्छे से साफ़ होती है।
ये मशीन IPX5 वाटरप्रूफ केस, गन सेफ्टी लॉक, वाटर इनलेट रिसाव-प्रूफ स्विच, GTSL प्रोटेक्टिव स्विच जैसे कई सुरक्षा के साथ आती है।
अगर आपको कार या बाइक धोना है तो आपको इसमें फोम या झाग छिड़काव करने की सुविधा मिलती है जिससे गाड़ी अच्छे से साफ़ होकर चमकती है, गाड़ी धोते समय आप पानी के प्रेसर को अपने हिसाब से कण्ट्रोल कर सकते हैं।
जैसा की आपको पता चल चूका होगा की गाड़ी धोने वाली ये मशीन हाई प्रेसर के साथ आती है जिसके वजह से इसके जरिये आप अपने कार बाइक वॉश, घरों, इमारतों, नावों, डेक, ड्राइववे, आंगन, लॉन इत्यादि चीजों और गन्दी जगहों को बहुत आसानी से साफ़ कर सकते हैं।
विशेषताएं
- शक्तिशाली हाई प्रेशर वॉशर
- प्रोफेशनल मेटल लीकप्रूफ
- 2000 वाट पॉवरफुल प्रेसर मोटर
- IPX5 वाटरप्रूफ केस
- आकर्षक डिज़ाइन
- वर्ल्ड क्लास प्रीमियम क्वालिटी
मशीन की कीमत
इस मशीन में 2000 वाट पावर वाला प्रेशर मोटर दिया गया है जिससे निकलने वाला पानी मिटटी की दीवाल में भी छेद कर सकता है काफी शक्तिशाली कार बाइक धोने वाली मशीन की कीमत 7998 रूपये है जिसको बहुत से लोगों से अच्छा बताया है और इस मशीन को 4.5 स्टार की अच्छी खासी रेटिंग भी दी है।
इसे भी देखें- 20 बेस्ट नाइक का जूता का रेट
(6) Shakti Technology S5 कार वॉशर मशीन
बारिश के मौसम में गाड़ियों के ऊपर बहुत सारा कीचङ लग जाता है जो सूखने के बाद निकलने का नाम नहीं लेता तो अगर आपके गाड़ी के साथ भी कुछ ऐसा होता है तो आप शक्ति कंपनी की इस वॉशर मशीन को अपने कार बाइक या किसी भी बड़ी गाड़ी को धोने के लिए इस्तेमाल में ले सकते हैं।
इस मशीन में भी हाई प्रेसर की क्वालिटी देखने को मिलती है जो किसी भी गन्दी गाड़ियों को चुटकियों में साफ़ कर देती है।
गाड़ी धोने की ये मशीन काफी हल्के और आकर्षक डिज़ाइन में देखने को मिलती है जिसमे 3 मीटर की पावर केबल और 10 मीटर की पानी की पाइप देखने को मिलती है साथ ही इस मशीन में वेंचुरी सिस्टम, ऑटो स्टॉप, सेल्फ-इंटेक फंक्शन, प्रेशर गेज, वेरिएबल एडजस्टेबल फैन स्प्रे लांस, वाटर फिल्टर जैसी सुविधाएँ देखने को मिलती हैं।
विशेषताएं
- 1900W पावर प्रेशर
- शक्तिशाली मोटर
- आकर्षक और हल्की डिज़ाइन
- इस्तेमाल में आसान
- इनलेट फ़िल्टर और प्रेशर गन
- 6 महीने की वारंटी
मशीन की कीमत
लोगों की हमेशा यही मांग रहती है की उनकी गाड़ी धोने वाली मशीन अच्छी क्वालिटी की हो जिसमे पानी के प्रेसर को नियंत्रित किया जा सके इसलिए आपको ये मशीन जरूर लेनी चाहिए और अधिकतर लोगों ने इस मशीन को इस्तेमाल करने के बाद इसके बारे में बहुत अच्छी बाते लिखी हैं जिनको आप अमेज़न पर देख सकते हैं।
गाड़ी धोने वाली इस मशीन को लोगों ने 4.5 स्टार का रेटिंग दिया है जिसकी कीमत ऑनलाइन 5999 रूपये होती है।
इसे भी देखें- अच्छे वाले गैस चूल्हा का रेट कितना है?
(7) Aimex 1500W इलेक्ट्रिक हाई प्रेशर वॉशर
फ़ोम बॉटल के साथ तांबे की वाइंडिंग मोटर वाली इस मशीन में पानी को तेज धार के साथ फेकने वाली ये मशीन आपके गाड़ी पर लगे किसी भी धूल या जमी हुई मिटटी को बहुत तेज साफ़ करती है आप इस गाड़ी धोने की मशीन को बहुत आसानी से इस्तेमाल में ले सकते हैं।
इस मशीन में 1500 वाट का शक्तिशाली तांबे का मोटर मिलता है और साथ में ऑटोस्टॉप, सेल्फ़-इनटेक फ़ंक्शन, प्रेशर गॉज, वेरिएबल एडजस्टेबल फैन स्प्रे लांस, वॉटर फ़िल्टर की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
गाड़ी धोने की ये मशीन काफी हल्के वजन (9KG) में मिलती है जिसमे अपने आप बंद होने की सुविधा उपलब्ध है अगर आप इस मशीन को अपने घर पर इस्तेमाल करते हैं आप इससे किसी भी गाड़ी जैसे कार, बाइक, साइकिल और अपने घर द्वार को साफ़ चिकना बनाने के साथ ही अपने गार्डन में पानी मार सकते हैं।
और इस मशीन के साथ आपको स्प्रे नोज़ल, हाई प्रेसर स्प्रे गन, डिटर्जेंट डोज़िंग साबुन की बोतल मिलती है।
विशेषताएं
- 80 बार प्रेशर
- 8 मीटर स्ट्रांग पाइप
- हाई क्वालिटी प्रेशर
- बिजली की कम खपत
- लम्बे समय तक टिकाऊ
- एडजस्टेबल फैन स्प्रे
- इस्तेमाल करने में आसान
मशीन की कीमत
मशीन में हाई प्रेशर के साथ बारिश जैसा झिडकाव और तेज लम्बी दुरी तक पानी की धार मारने के लिए इस मशीन को 3032 लोगों ने 4.5 स्टार का अच्छा खासा रेटिंग और रिव्यु दिया है आप चाहें तो इस मशीन के बारे में लोगों के द्वारा दी गयी राय को amazon.com पढ़ सकते हैं और इस गाड़ी धोने वाली प्रेशर मशीन की कीमत 5399 रूपये होती है।
इसे भी देखें- Touch Wali Ghadi Ka Rate 2023
(8) STARQ W3A 1800 वॉट हाई प्रेशर वॉशर
गाड़ी धोने वाली इस मशीन में बहुत सारे आकर्षक फीचर देखने को मिलते हैं जिसमे हमको सबसे अच्छा ये लगा की जब आपकी टंकी का पानी ख़तम होता है तब ये पानी का मोटर अपने आप बंद हो जाता है और ये अपने आप ही चालू भी होता है।
गाड़ी धोने की इस मशीन में आपको अत्यधिक टिकाऊ इंडक्शन कॉपर वाइंडिंग मोटर मिलता है जो पानी के प्रेशर को धारदार बनता है जिससे आप अपने किसी भी गाड़ी को बहुत कम समय में अच्छे से साफ़ कर सकते हैं।
गाड़ी धोने की इस मशीन में 1800 वाट का पॉवरफुल मोटर मिलता है और 8 मीटर की पाइप के साथ स्प्रे गन और फोम की बोतल भी मिल जाती है जिसे असेम्बल करना बहुत आसान है।
इस मशीन के साथ फोम बोतर भी दिया जाता है जिससे आप अपने गाड़ी को धोते समय साबुन का झाग मार सकते हैं जिससे आपकी गाड़ी धुलने के बाद चमकने लगती है आप इस मशीन से अपने घर की सफाई करने के साथ पौधों को पानी देने का काम भी कर सकते हैं।
विशेषताएं
- 1800 वॉट पावर
- ऑटो स्टार्ट
- ऑटो स्टॉप फंक्शन
- हाई प्रेशर वॉशर
- मजबूत और विश्वसनीय
- ओवर हीट सुरच्छा
मशीन की कीमत
गाड़ी धोने की मशीन का ये अपडेट किया हुआ मॉडल है जिसे 1824 लोगों ने अमेज़न पर 4.5 स्टार का रेटिंग और इस मशीन को लेकर अच्छे खासे रिव्यु बताये हैं जो हमे बहुत अच्छे लगे जिसकी वजह से हमने इस गाड़ी धोने की मशीन को आपके लिए बेस्ट बताया है और इस कार, बाइक, गाड़ी धोने की मशीन की कीमत ऑनलाइन 5865 रूपये है।
इसे भी देखें- 1,2,3,4 साल के छोटे बच्चों के लिए झूला
(9) क्लैक+DECKER फ्लो रेट प्रेशर वॉशर
काफी हल्के और आकर्षक डिज़ाइन में देखने वाली ये गाड़ी धोने की मशीन आपको बहार या घर पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे हल्की डिज़ाइन वाली मशीन है जिसे आप अपने कार या बाइक जैसे किसी भी गाड़ी पर जमे कीचङ को साफ़ कर सकते हैं।
इस मशीन के साथ आपको प्रेशर वॉशर, होज़, लांस, गन सेफ्टी कैच के साथ, एडजस्टेबल नोजल, रोटेटिंग नोजल, नोजल क्लीनिंग टूल, वाटर फ़िल्टर और डिटर्जेंट डिस्पेंसर जैसे उपयोगी चीजें देखने को मिलती है।
काफी हल्का और सुन्दर डिज़ाइन होने की वजह से आप इस मशीन को बाहर किसी तालाब या नदी के पास भी लेजके अपनी कार को धो सकते हैं इस मशीन की गन से पानी की धार को अर्जेस्ट किया जा सकता है जिसको असेम्बल करना बहुत आसान होता है।
विशेषताएं
- असेंबल करने में आसान
- आसान मूवमेंट
- डिटर्जेंट डिस्पेंसर
- एडजस्टेबल नोजल
- 1 साल की वारंटी
मशीन की कीमत
इस मशीन के हल्के वजन की वजह से अधिकतर लोगों को ये गाड़ी धोने की मशीन बहुत पसंद आती है इसलिए लोगों ने इसको इस्तेमाल करने के बाद 4 स्टार का रेटिंग दिया है और अमेज़न पर इस गाड़ी धोने वाली मशीन की कीमत 4699 रूपये है।
इसे भी देखें- गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट देना चाहिए?
(10) AGARO ग्रैंड हाई प्रेशर वॉशर, 1500 वॉट
किसी भी गाड़ी को अच्छे से धोने के लिए साबुन या वाशिंग डिटर्जेंट की जरूरत पड़ती है जिसे हाथ से गाड़ी पर लगाना बहुत मुश्किल काम लगता है लेकिन अब नहीं क्योंकि इस गाड़ी धोने वाली मशीन की मदद से गाड़ी धोते समय ही फोम का छिड़काव होता है
इस मशीन से आपकी गाड़ी बहुत अच्छी तरह से धुलकर साफ़ होती है जिसका पूरा वजन मात्र 5.7 किलोग्राम होता है जिसे एक छोटा बच्चा भी उठा सकता है।
chaliye जानते हैं की इस मशीन के साथ हमको क्या क्या मिलता है जब आप इस मशीन को लेंगे तो आपको इसके साथ स्प्रे गन, 5M आउटलेट नली, 3M इनलेट नली, 1 इनलेट कनेक्टर, 1 पानी इनलेट फिल्टर, 1 फोम बोतल, 1 नल कनेक्टर, 1 बाल्टी फिल्टर, 1 टर्बो नोजल जैसे जरुरी चीजें आपको मशीन के साथ ही मिलती है
इस मशीन की मदद से आप अपने कार की धुलाई और बाइक की धुलाई के साथ ही गार्डन में पेड़ पौधों पर बारिश की बूंदो का छिड़काव कर सकते हैं।
विशेषताएं
- 1 साल की वारंटी
- 5M आउटलेट नली
- 1 पानी इनलेट फिल्टर
- 1 फोम बोतल
- हाई क्वालिटी कार वॉशर
मशीन की कीमत
गाड़ी धोते समय ये मशीन पुरे जोश के साथ काम करती है क्योंकि इसमें 1500 वाट का शक्तिशाली मोटर दिया गया है, आकर्षक और सुन्दर डिज़ाइन में मिलने वाली गाड़ी कार धोने की ये मशीन लोगों को बहुत पसंद आती है जिसके वजह से इस मशीन को अब तक 4.1 स्टार की रेटिंग मिल चुकी है जिसकी ऑनलाइन कीमत 6189 रूपये है।
इसे भी देखें- लड़कियों के लिए धुप का स्टाइलिश चस्मा
Conclusion of Gadi dhone ki machine price
हमें उम्मीद है की आपको 10 सबसे अच्छी गाड़ी धोने वाली मशीन की कीमत के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी है अगर आपको अच्छे से गाड़ी की धुलाई करनी है तो आप इनमे से किसी भी मशीन को कम कीमत में अपना बना सकते हैं। वैसे आप हमे ये कमेंट में जरूर बताएं की इनमे से कौन सी Gadi dhone wali machine सबसे अच्छी लगी?
अगर आपको इस पोस्ट से कुछ नयी जानकारी मिली है जो आपको अभी तक नहीं पता थी तो आप इसको फ़ैलाने में हमारी मदद कर सकते हैं इस पोस्ट को Whatsapp और Facebook पर शेयर करें अपने दोस्तों के साथ और दोस्तों के साथ हमारी भी थोड़ी मदद करें धन्यवाद।