[Top 12] पैसा कमाना सिखाने वाली किताबें (Best Money Making book in Hindi)

दुनियां में पैसों का महत्व इंसान के जान से भी ज्यादा बढ़कर है और दुनियां में सभी लोग पैसा कमाना चाहते हैं इसलिए आज हमने 12 बेस्ट पैसा कमाना सिखाने वाली किताबें सेलेक्ट की है जो आपको पैसों की समझ और पैसे से पैसा कमाना सीखा देंगी।

पैसा कमाना सिखाने वाली किताबें (Best Money Making book in Hindi)

अगर आप पैसा कमाने के लिए गूगल पर डायरेक्ट ये सर्च करेंगे की पैसा कैसे कमाएं तो आपको बहुत से पैसा कमाने के तरीके बताये जायेंगे लेकिन वो तरीके आपके दिमाग में पैसा कमाने वाले मेन पॉइंट को नहीं जगा सकते और कुछ दिन काम करने के बाद आप खुद उन तरीकों को करते करते ही छोड़ देंगे और कुछ भी पैसा ना कमा पाने की वजह से आप अंदर से टूट जायेंगे

12 बेस्ट पैसा कमाना सिखाने वाली किताबें

अगर आपको अच्छा खासा पैसा कमाना है तो आपको सबसे पहले ये समझना होगा की पैसा कैसे कैसे कमाया जा सकता है और पैसे कमाने के तरीके क्या होते हैं आपने देखा होगा दुनियां में अधिकतर लोग पैसा कमाने के लिए किसी नौकरी का सहारा लेते हैं।

लेकिन आज हम आपको बिना काम किये अपने पैसे का इस्तेमाल करके पैसे से पैसा कमाने वाली सफल किताबों से रूबरू कराएँगे जो आपको पैसा कमाना सिखाने के साथ ही पैसे को कैसे बढ़ाएं के बारे में भी अपने अंदर अच्छी खासी जानकारी भी रखती हैं।

Money Making Books  Author Buy Now 
रिच डैड पुअर डैड Robert T Kiyosaki चेक प्राइस 
धन संपत्ति का मनोविज्ञान Morgan Housel चेक प्राइस 
अर्थमेधा Kapil Arya चेक प्राइस 
शेयर मार्किट के सक्सेस मंत्र Saurabh Mukherjea चेक प्राइस 
शेयर ट्रेडिंग करो और अमीर बनो Kiran kumar Nayak चेक प्राइस 
पैसा रास्ता है मंजिल नहीं A Happy Thoughts Initiative चेक प्राइस 
बिफोर यू स्टार्टअप Pankaj Goyal चेक प्राइस 
सोचो और अमीर बनो Napoleon Hill चेक प्राइस 
पैसे से पैसा कमाना सीखें Sharath Kamarraju चेक प्राइस 
धन को आकर्षित कैसे करें Dr Joseph Murphy चेक प्राइस 
1% फार्मूला Tom Connellan चेक प्राइस 
लक्ष्य Brian Tracy चेक प्राइस 

12 Best Money Making book in Hindi

अगर आप Best Money Making book in Hindi सर्च कर रहे हैं तो इस पोस्ट में आपको पैसा कमाने के लिए 12 सबसे अच्छी किताबें देखने को मिलेंगी जिसे पढ़ने के बाद आप भी पैसा कमाना सिख जायेंगे।

(1) रिच डैड पुअर डैड

पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी किताब

पैसा कमाने के मामले में दुनिया की सबसे प्रसिद्द किताब रिच डैड पुअर डैड पढ़ने के बाद आप पैसा कामना सिख जायेंगे और आपके अंदर पैसे की अच्छी खासी समझ विकसित होगी जो आपको एक सक्सेसफुल इंसान बनाने के लिए काफी है।

इस किताब में लिखी गयी बातें बिलकुल जादू के जैसे आपके दिमाग पर असर डाल सकती है अगर आप इसमें लिखे गए शब्दों को अपने जिंदगी में उतारें तो आप पैसा कामना और पैसा बचाना सिख जायेंगे जिससे कभी भी पैसे की कमी आपको नहीं सताएगी

दुनियां में सभी लोग पैसा कामना कैसे सीखें सोच सोच कर थक चुके हैं उनके लिए ये किताब वरदान है अपनी जिंदगी बदलने के लिए और अगर आपको जिंदगी में पैसा कमाना सीखना है तो आप इस किताब को जरूर पढ़ें।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- नेपोलियन हिल की 12 सबसे अच्छी किताबें

(2) धन संपत्ति का मनोविज्ञान

Best Money Making book in Hindi

अगर आप पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले इस किताब को पढ़ लीजिये फिर आप जैसे भी चाहें जो भी काम करके पैसा कमा सकते हैं लेकिन एक बार पहले इस किताब को पढ़िए मै आपको गारंटी देता हूँ आप पैसा कमाना सीखा जायेंगे और आप ये भी सिख जायेंगे की कैसे अपने पैसे को लाखो करोड़ों में बदला जाता है।

ये पैसा क्या है पैसे की असली कीमत क्या है और पैसे को बढ़ाने के तरीकों से भरी The Psychology of Money किताब दुनियां में पैसा कैसे काम करता है या पैसा कमाने के लिए कौन कौन से तरीके होते हैं के बारे में बताती है।

   अमेज़न से खरीदें

(3) अर्थमेधा

sabse acchi kitab paisa kamane ke liye

हर किसी के जीवन में कोई न कोई समस्या होती है जैसे उनके पास अच्छी खासी आमदनी नहीं होती है खर्चे जितने बड़े होते हैं आमदनी उतनी ही छोटी होती है। और जैसे ही हमारे पास पैसे आते हैं उन्हें 10-15 दिन के अंदर ही खर्च कर देते हैं तब फिर से पैसों की वही समस्याएं शुरू हो जाती हैं।

लेखक ने इस किताब में बताया है की अगर आप जिंदगी में पैसों की कमी महसूस कर रहे हों तब आप इस किताब को जरूर पढ़ें क्योंकि अगर आप इस किताब में बताये गए सिद्धांतो का पालन करते हैं तो आप पैसा कैसे कमाया जाता है जान जायेंगे और अगर आपके पास पैसा है तो आप घर बैठे ही अपने पैसे से ही पैसा कमा सकते हैं।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 10 बेस्ट दिमाग तेज करने वाली किताब

(4) शेयर मार्किट के सक्सेस मंत्र

share market se paisa kamana sikhane ke liye best book in hindi

अगर आप ज़िन्दगी में जल्दी से पैसा कामना चाहते हैं तो यहाँ पर आप अपने पैसे को निवेश करके बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं लेकिन ये तभी होगा जब आपको शेयर मार्किट के बारे में सभी जानकारी पता होगी।

इसलिए हमने इस किताब को सेलेक्ट किया जो आपको शेयर मार्किट का सम्पूर्ण ज्ञान उपलब्ध कराती है जिसमे बताये गए सक्सेस मन्त्र को जानने के बाद आप अपने पैसों से अच्छा खासा पैसा कमाना सिख जायेंगे

शेयर मार्किट में लिस्टेड दुनियां के किसी भी कंपनियों का शेयर खरीदकर और बेचकर पैसा कमाना सिख सकते है जैसे शेयर कब खरीदने हैं और उन्हें कब बेचना है इसलिए आपको शेयर मार्किट के बारे में सब कुछ सीखना होगा जो आप इस किताब से सिख सकते हैं और पैस कमाना चालू कर सकते हैं।

   अमेज़न से खरीदें

(5) शेयर ट्रेडिंग करो और अमीर बनो

Share treading sikhane wali sabse acchi kitab

अगर आप ट्रेडिंग करना सिख गए तो आपको अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि ट्रेडिंग आपको तुरंत पैसे कमा कर देगा जैसे मान लीजिये आपको शेयर मार्केट की समझ है तो ये जान जायेंगे की मार्केट कब डाउन होता है और कब हाई होता है तो आप ट्रेडिंग करके बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं।

शेयर खरीदकर उसकी ट्रेडिंग करना आसान तो है लेकिन इसको करने के लिए आप इसे पहले अच्छे से सीखें और इस किताब में बताये गए नियमो का पालन करे 100% आप ट्रेडिंग करके पैसा कमा सकते है।

इसलिए आप सबसे पहले इस किताब को पढ़ें ये किताब आपको हिंदी में मिल जाएगी अगर आप बिना कुछ सीखे ही ट्रेडिंग करने चले गए तो आपके पुरे बैसे बर्बाद हो सकते हैं।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- जीवन में सफल होने के लिए 10 सबसे अच्छी किताबें

(6) पैसा रास्ता है मंजिल नहीं

paise ki samajh batane wali kitaab

अगर आप इस किताब को ध्यान से पढ़ें तो ये किताब आपको पैसे की पूरी समझ सीखा देगी जो पैसा कमाने से पहले आपको जरूर पता होना चाहिए, लेखक ने इस किताब में बताया है की दुनियाँ मे पैसे के प्रति लोगों के अंदर कुछ गलत मान्यताएं होती हैं जो उन्हें ज्यादा पैसा कमाने से रोक लेती हैं।

इंसान अपने जिंदगी में खुद समस्याओं को पैदा करता है लेखक ने इस बात को एक फार्मूले से सिद्ध किया है, पैसे की समस्या = लापरवाही + सुस्ती + गलत आदतें अगर आपके अंदर ये आदते हैं तो आप सबसे पहले इस किताब को पढ़िए आपके अंदर बैठी वो सभी गलत मान्यताएं दूर होंगी जो आपको पैसा कमाने नहीं देती या पैसा कैसे कमाए जानने के बारे में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाती

   अमेज़न से खरीदें

(7) बिफोर यू स्टार्टअप

Sabse acchi business sikhane wali kitaab hindi me

अगर आप जिंदगी में बिजनेसमैन बनना चाहते हैं और आपका ये सपना है तो आप के लिए ये किताब सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकती है क्योंकि इस किताब में आपको बिज़नेस का सपना पूरा करने की कम्पलीट गाइड बताई गयी है

जिसमे आपको छोटे से बड़े सभी बिज़नेस आईडिया के बारे में जानकारी मिल जाएगी जिसे आ सिर्फ 500 रूपये से भी शुरू कर सकते है और उससे लाखों रूपये बहुत आसानी से कमा सकते हैं।

इसलिए ये किताब आपके लिए पैसा कामना सीखने वाली बेस्ट किताब बो सकती है जो आपको अपना स्टार्टअप बिज़नेस शुरू करके के माइंड ब्लोइंग तरीके बताती है तो अगर आप अपने बिज़नेस के जरिये पैसा कामना सीखना चाहते हैं तो आप इस किताब को जरूर पढ़ें।

   अमेज़न से खरीदें

(8) सोचो और अमीर बनो

Jaldi amir banana sikhane wali kitaab (Think and grow rich)

इस किताब में लेखक ने पैसे कमाने के वो रहस्य बताये हैं जो दुनियां में कहीं नहीं मिलने वाला इसमें आपको पता चलेगा दुनियां के सबसे अमीर लोगों की सफलता के रहस्यों के बारे में की कैसे लोगों ने इस किताब में बताये गए रहस्यों और जादुई फार्मूलों का इस्तेमाल करके अपनी जिंदगी में अमीर बनकर सफलता को पाया है।

इस किताब में आपको पैसा कमाने के लिए या अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए को अच्छे तरीके के समझाया गया है अगर आप चाहे तो इस किताब में बताई गयी पैसे को बढ़ाने के तकनीकों को सीखकर जिंदगी में धन दौलत और एक सच्ची सफलता की प्राप्ति कर सकते हैं।

   अमेज़न से खरीदें

(9) पैसे से पैसा कमाना सीखें

Paise se paisa kamana sikhane wali best kitab

लेखक बताते हैं की दुनिया को चलने वाला पैसा ही है अगर आपके पास पैसा है तो आपके चेहरे पर ख़ुशी दिखाई देगी और नहीं है तो दुःख होगा, और ये बात भी बिलकुल ठीक ही कही गयी है जिंदगी में पैसो का होना बहुत जरुरी है लेकिन आजकल लोग अपने पैसों को अधिक खर्च कर रहे हैं जितना उन्हें कमाने में टाइम लगता है उससे भी काम समय में वो लोग उसे खर्च कर देते हैं।

दिमाग में थोड़ी सी समझ आने के बाद पैसा कमाना हमारे लिए बहुत जरुरी हो जाता है क्योंकि दुनिया में रहना है तो पास में पैसों का होना जरुरी होता है लेकिन बहुत से लोगों को ये नहीं पता होता हैं की अपने पैसे को कैसे संभाले इसलिए ये किताब आपके लिए ही है जो आपको पैसे की हर एक छोटी से छोटी समझ सीखने के लिए उपयोगी है।

अगर आपके पैसे आपसे जल्दी खर्च हो जाते हैं या पैसे ज्यादा टाइम तक आपके पास नहीं टिकते तो आप इस किताब को जरूर पढ़ें इसमें कुछ ऐसे तरीके बताये गए हैं जिसको जानने के बाद आप अपने पैसों को बचाकर खुद अपने पैसे से पैसा कमाना चालू कर देंगे

   अमेज़न से खरीदें

(10) धन को आकर्षित कैसे करें

paise ka sahi istemaal karna sikhane wali kitab

दुनियां में सबके अंदर एक महान पुरुष छिपा होता है दुःख तो इस बात का है की कुछ लोग तो इस महान पुरुष को अपने अंदर ही मार देते हैं और कुछ लोग इसके मदद से दुनियां में अपना नाम बना देते हैं और खूब धन दौलत और पैसा कमाते हैं।

लेखन ने इस किताब में बताया है की जब आप असीम दौलत का आनंद ले सकते हैं तो सिमित पैसों से संतुष्ट क्यों होते हैं अपने अंदर के महान इंसान को जगाइए और पैसों के सच्चे महत्व को देखना शुरू कीजिये।

अगर आप गरीब या माध्यम वर्ग से है तो आपको भी अमीर बनने का अधिकार है दुनियां में आप जितना चाहें पैसा कमा सकते हैं आपको किसी ने नहीं रोका आप भी यहाँ एक सुखी और समृद्ध जीवन बिता सकते हैं

लेकिन दुनियां में गरीब लोगों के अंदर अमीर बनने के चाह तो उठती है लेकिन उसे पूरा करने की हिम्मत नहीं हो पाती और जिस दिन आपने गरीबी से अमीरी का सफर करने की ठान ली उस दिन आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता

सभी लोग जिंदगी में अपने खर्चों से ज्यादा पैसा कमाने की सोचते हैं और एक ही काम करते करते अपनी जिंदगी गुजार देते हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त पैसे इकठ्ठा नहीं हो पाते, जब आप इस किताब को पढ़ेंगे तब आपको पता चलेगा की पैसे को अपनी तरफ कैसे खींचे या ऐसा क्या करें की पैसा खुद हमारे पास आये

   अमेज़न से खरीदें

(11) 1% फार्मूला

jindagi me paisa kamane ka formula

इस किताब में लेखक का कहना है की अच्छी खासी सफलता हांसिल करने वाले स्टूडेंट, खिलाडी और कंपनियों के लोग 1% की ताकत को अच्छे से समझते हैं इस किताब में बताया गया है की आप जिस भी काम को कर रहे हैं उस काम में सिर्फ 1 प्रतिशत का बदलाव आपके परिणामों में बहुत बड़ा असर डाल सकता है।

अगर आप पैसा कैसे कमाए के बारे में सोच रहे हैं तो आप अपने किसी भी काम में थोड़ा बदलाव करे या कोई साइड इनकम बढ़ाएं या पैसा कमाने के तरीकों में थोड़ा परिवर्तन करें इससे आपकी जिंदगी बदल सकती है जिसका सम्पूर्ण ज्ञान आपको इस किताब में देखने को मिलेगा

   अमेज़न से खरीदें

(12) Goals लक्ष्य

manchahi safalta dilane wali best kitab hindi me

इस किताब में लेखक ने पैसा कमाने के तरीकों के बारे में नहीं बताया है लेकिन कुछ ऐसी बाते जरूर बताई हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अमीर जरूर बन सकते हैं लेखक का कहना है की दुनियां में सबसे कीमती चीज है आपका समय जो हमेशा खर्च हो रहा है और आपकी जिंदगी से टाइम गुजरता जा रहा है

समय और जिंदगी की बर्बादी यह है की आपने उस चीज को हांसिल करने में 5 साल लगा दिए जो आपको 3 महीने में मिल सकती थी लेखक ने इस किताब में दुनियां के कुछ सफल लोगों में आजमाई हुई लक्ष्य निर्धारण और लक्ष्य प्राप्ति की सर्वश्रेष्ठ प्रक्रिया बताई है

जिसपर अमल करें तो आपको कम समय में बड़ी से बड़ी सफलता हाथ लग सकती है और आप इतना  पैसा कमा सकते हैं जिसकी कल्पना आप सपनों में भी नहीं कर सकते।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 10 बेस्ट मोबाइल चलाने के लिए चश्मा

निष्कर्ष- Conclusion

दुनियां में सभी लोग चाहे बच्चे हो या बूढ़े सबको अपने खर्चे और शौक पूरा करने के लिए पैसों की जरूरत होती है और उसके लिए आपको ढेर सारा पैसा कमाने की जरूरत होती है इसलिए आज हमने पैसा कमाना सिखाने वाली किताबें सेलेक्ट की है

जिसमे पैसे कमाने के आसान तरीके बताये गए हैं अगर आपको इस पोस्ट में बताये गए  Best Money Making book in Hindi पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प में जरूर शेयर करें

इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमे कमेंट में लिखे क्या आपको पैसा कमाना सिखाने वाली किताब पोस्ट अच्छी लगी इसका रिव्यु जरूर बताएं।

Leave a Comment