दुनियां में सबसे शक्तिशाली चीज है इंसान का दिमाग जिसमे असीम ज्ञान और शक्तियां छिपी है जिसको आप खुद जगा नहीं सकते इसलिए हमने 10 बेस्ट दिमाग तेज करने वाली किताब की खोज करके आपके लिए कुछ ऐसी किताबों को सेलेक्ट किया है जिसको पढ़ने के बाद आपका दिमाग पूरी तरह से बदल जायेगा और आप कमजोर दिमाग को तेज कैसे करें के बारे में कभी नहीं सोचेंगे।
स्कूल और कॉलेज में पढ़ने वाले लड़के और लड़कियां हमेशा यही सर्च करते हैं की दिमाग को कैसे तेज करें या दिमाग तेज करने का मन्त्र क्योंकि उनको लगता है की ऐसे ही किसी तरीके का इस्तेमाल करके उनका दिमाग तेज हो जायेगा और वो जीनियस हो जायेंगे तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है
क्योंकि ऐसा करके कुछ भी नहीं होने वाला इसलिए हमने बुद्धि बढ़ाने वाली कुछ ऐसी किताबों का चयन किया है जिसको पढ़ने के बाद 100% आपका दिमाग तेज हो जायेगा और आप एक बुद्धिमान और सफल इंसान बन जायेंगे
वो लोग जो ये पूछते हैं की बुद्धि बढ़ाने वाली किताब कौन सी है उनके इन सभी सवालों के जवाब देने के लिए टॉप 10 दिमाग तेज करने वाली किताबों को चुना गया है जो 100% दिमाग तेज करने वाली सर्वश्रेष्ठ किताबें हैं।
अगर आप अपने दिमाग को तेज करने के लिए इस पोस्ट में आये हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं यहाँ पर हम आपको दुनिया के सबसे महान लेखकों के द्वारा लिखी गयी किताबों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप ध्यान से पढ़े तो आपके दिमाग में बहुत बड़ा बदलाव आ सकता है और दिमाग तेज होने के साथ ही आपकी बुद्धि में काफी बढ़ोतरी होगी।
Table of Contents
बुद्धिं बढ़ाने वाली किताबों के नाम
अगर दिमाग तेज हो तो आप वो सब कुछ कर सकते हैं जो अभी दुनियां के सबसे अमीर लोग कर रहे हैं और उनका दिमाग बिजली से भी तेज काम करता है क्योंकि वो लोग हमेशा किताबों की मदद लेते हैं किताबें ही एक ऐसी चीज है जो हमारे जिंदगी में बदलाव ला सकती है और इंसान की बुद्धि को 100 गुना तक बढ़ा सकती है जिससे इंसान को मुश्किल से मुश्किल काम भी बहुत आसान लगने लगता है।
Mind Blowing Books | Author | Know More |
Secrets of the Millionaire Mind | T. Harv Eker | Check price |
Power of your Subconscious Mind | Joseph Murphy | Check price |
The Power of A Positive Attitude | Roger Fritz | Check price |
Mann ko Jagrut karne ki Taknik | José Silva | Check price |
The Law of Attraction | Jerry Hicks | Check price |
Time Management | Sudhir Dixit | Check price |
The Ultimate Guide To Success | Julia Seton | Check price |
RAHASYA | Rhonda Byrne | Check price |
atomic habits | James Clear | Check price |
Memory How To Develop | William Walker Atkinson | Check price |
10 बेस्ट दिमाग तेज करने वाली किताब (बुद्धि बढ़ाने वाली किताबें)
दिमाग को तेज करने के लिए लोग बहुत से तरीके अपनाते हैं और थक हार के वही घिसी पीटी जिंदगी जीना शुरू कर देते हैं और 9 से 5 वाले चक्कर में फंस कर पूरी जिंदगी को ऐसे ही गुजार देते हैं। तो आपके साथ ऐसा ना हो इसलिए हमने दिमाग तेज करने के लिए सभी अच्छी किताबों के बारे में लिखा है।
इस लिस्ट में बताई गयी टॉप 10 माइंड तेज करने वाली किताबों को ध्यान से पढ़ें तो आप वो सब कुछ कर सकते हैं जो आपके लिए बहुत मुश्किल लगता है या आप उसको करने के बारे में नहीं सोचते हैं।
1. Secrets of the Millionaire Mind
ये किताब आपके दिमाग में बैठी उन सभी मुश्किल बातों को बाहर निकालने में मदद करती है जो आपको कभी ये सोचने नहीं देती की कुछ लोग आसानी से अमीर क्यों बन जाते हैं और कुछ लोग जिंदगी भर समस्याओं में क्यों फंसे रह जाते हैं।
आपके दिमाग को तेज करने के लिए ये किताब सबसे अच्छी साबित हो सकती है और इसको पढ़ने के बाद आपके दिमाग में बदलाव देखने को मिल सकता है।
टी. हार्व एकर के द्वारा लिखी गयी ये किताब दिमाग को फ़ास्ट बनाने में मदद करती है अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो आपको सीक्रेट्स ऑफ़ द मिलियनेअर माइंड जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि इस किताब में आपको जो कुछ भी सिखने को मिलेगा वो दुनिया की किसी किताब में नहीं मिलने वाला
इसे भी देखें- जीवन में सफल होने के लिए 10 सबसे अच्छी किताबें
2. Apke Avchetan Man Ki Shakti
अगर आप दिमाग को तेज करने के उपाय खोज रहे हैं तो इस किताब को एक बार पढ़ लीजिये क्योंकि इसमें आपके अवचेतन मन की शक्तियों के बारे में बताया गया है जिसे आप तभी समझ सकते हैं जब आप इस किताब को पढ़ेंगे
इस किताब के माध्यम से आपको बताया गया है की इंसान के अंदर 2 मन होते हैं एक चेतन मन और एक अवचेतन मन लेकिन दोनों में बहुत अंतर होता है आपका अवचेतन मन आपके दिमाग को तेज और शक्तिशाली बनाने का काम करता है जिसे समझना बहुत जरुरी है।
इसे भी देखें- पैसा कमाना सिखाने वाली 10 सबसे अच्छी किताबें
3. The Power of A Positive Attitude
अगर आपके अंदर किसी काम को करने की छमता बहुत अधिक है लेकिन उसको करने के लिए आपका दिमाग ट्रेन नहीं है क्योंकि आपके दिमाग में उतनी शक्ति नहीं की वो थोड़े मुश्किल काम को कर सके तो आप इस किताब को पढ़िए
इसमें आपके सकारात्मक सोच की शक्ति को बढ़ने के ख़ास उपाय बताये गए हैं जो आपके दिमाग को तेज बनाने में मदद कर सकते हैं।
ये किताब आपके अंदर छिपी योग्यता को बाहर लाने में मदद करेगी खासकर कमजोर दिमाग को तेज करने में क्योंकि दुनियां में बहुत से लोग ऐसे हैं जो ज्यादा सोच नहीं पाते क्योंकि उनका दिमाग तेज नहीं होता और दुनिया में पीछे रह जाते हैं इसलिए The power of a positive attitude को हमने सेलेक्ट किया है जो आपके अंदर छिपी शक्तियों के बारे में बताती है।
इसे भी देखें- नेपोलियन हिल की 12 सबसे अच्छी किताबें
4. Mann ki Shaktiyon ko Jagrut karne ki Taknik
हमारा दिमाग एक लाइट बल्ब की तरह होता है जो ऑन ऑफ होते रहता है जिसको रोक पाना बहुत मुश्किल होता है दिमाग में लाखों विचार आते हैं लेकिन उनको नियंत्रित करना संभव नहीं होता
लेकिन आप चाहें तो सब संभव हो सकता है और इसको संभव बनाने में ये किताब आपकी मदद कर सकती है और अगर आप इस किताब को ध्यान से पढ़ें से आपका दिमाग तेज हो सकता है।
इस किताब में माइंड कण्ट्रोल की अनोखी तकनीक बताई गयी है जिसे समझने के बाद आप अपने दिमाग को वश में करके उसे अपने हिसाब से जैसा चाहें वैसा बना सकते हैं और अगर आपका मन और दिमाग आपके कण्ट्रोल में हो गया तो आपके दिमाग को तेज होने से कोई नहीं रोक सकता
इसे भी देखें- 10 बेस्ट मोबाइल चलाने के लिए चश्मा
5. The Law of Attraction
इस किताब में लेखक ने बखूबी इस बात को समझाया है की अगर आप दृढ निश्चय कर लें तो जो चाहें वो पा सकते हैं इसलिए इस किताब का नाम द लॉ ऑफ अट्रैक्शन रखा गया है और अगर आप अपने बुद्धि को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए क्योंकि द लॉ ऑफ अट्रैक्शन सबसे महान किताबों में से एक है जिसे अब तक लाखों लोगों ने पढ़कर अपनी जिंदगी बदली है और आप भी अपनी जिंदगी बदल सकते हैं।
6. Time Management ki Kitab
इस किताब में आपको समय की कीमत के बारे में बताया गया है की दुनियां में सभी के पास 24 घंटे होते हैं और ये 24 घंटे कितने महत्वपूर्ण है इसके बारे में लेखक ने बखूबी बताया है अगर आप इस किताब को पढ़ें तो आपका दिमाग पहले के मुकाबले काफी तेज और समझदार हो सकता है।
दिमाग को तेज करने और समझ को बढ़ाने का एकमात्र उपाय है की आप किताबों को पढ़ें और किताबों से अच्छा दोस्त कोई नहीं ये आपकी किस्मत और जिंदगी बदलने की पूरी ताकत रखती हैं।
इस किताब में लेखक ने समय के बारे में समझने के लिए 30 सर्वश्रेष्ठ सिद्धांतों के बारे में बताया है जिनपर अमल करें तो आपका दिमाग काफी तेज और समझदार हो सकता है जिससे आप वो सब हांसिल कर पाएंगे जिसके आप सिर्फ सपने देखते हैं।
7. The Ultimate Guide To Success
खाली दिमाग शैतान का घर होता है इसलिए इसको खाली रखने से अच्छा है आप इस किताब को पढ़िए ये किताब आपके दिमाग में कुछ ऐसे विचारों को उत्पन्न करेगी जिससे आपका दिमाग तो तेज होगा ही साथ में आप एक सफल इंसान भी बन जायेंगे क्योंकि लेखक ने इसमें अपने जिंदगी के 20 साल खर्च किये हैं जिसे जरूर पढ़ना चाहिए
अगर आपको अपने स्मार्टफोन से फुर्सत नहीं मिलती तो आप जिंदगी में कुछ नहीं कर सकते क्योंकि आपका स्मार्टफोन आपको दिन प्रति दिन बेवकूफ बनाता जा रहा है और खुद स्मार्ट होता जा रहा है।
आपका स्मार्टफोन आपसे रोज कुछ न कुछ सीखता है और आप अपने स्मार्टफोन में टाइम वेस्ट करते हैं जिससे आपको तो कुछ भी सिखने को नहीं मिलता उलटे आपका दिमाग कमजोर होता चला जाता है और दिमाग की सोचने समझने की छमता ख़त्म हो जाती है।
इसलिए अगर आपको जिंदगी में कुछ बनना है तो आप स्मार्टफोन को छोड़िये और अच्छी किताबों को अपना दोस्त बनाइये 100% ये आपको एक न एक दिन सफल इंसान जरूर बना देगी
इसे भी देखें- 13 बेस्ट गोरा होने के लिए साबुन
8. Secret रहस्य
इस किताब में बहुत से ऐसे रहस्य छिपे हैं जो आज से हजारों साल पहले सिर्फ कुछ ही लोगों को पता हुवा करता था जिसे जानकर गैलिलियो, एडिसन, कारनेगी, आइंस्टाइन और प्लेटो जैसे महान लोग दुनियां में हमारे किये कुछ बड़ा कर गए लेकिन आज ये रहस्य आप भी जान सकते हैं और अपने दिमाग को तेज करके अपने मनचाहे काम कैसे कर सकते हैं।
जब आप इस रहस्य को सीखेंगे तो आपका दिमाग ठीक उन्ही महापुरुषों के जैसा काम करेगा जैसे हजारों साल पहले उन्होंने सीखा था।
9. Atomic Habits
एक महान पुरुष ने कहा है की आप अपना भवष्य तो नहीं बदल सकते लेकिन अपनी आदतें जरूर बदल सकते हैं और यकीं मानिये आपकी आदते एक दिन आपका भविष्य भी बदल देंगी और इस बात को सिद्द करती है जेम्स क्लियर की लिखी किताब एटॉमिक हैबिट।
अगर आप इस किताब को पढ़ते हैं तो आपका दिमाग तो तेज होगा ही साथ में आपको अपने सभी बुरी आदतों से छुटकारा भी मिल जायेगा
इस किताब में लिखी गयी बातों को जानने और समझने के बाद आपके दिमाग पर बहुत बड़ा असर पड़ सकता है जो दिमाग तो तेज बनाने के साथ आपकी सभी बुरी आदतों को अच्छी आदतों में बदल सकती है और अब तक लाखों लोगों ने इस किताब की मदद से अपनी जिंदगी बदली है।
10. Memory How To Develop, Train, And Use It
ये किताब हमारे लिस्ट में दिमाग तेज करने वाली सबसे बेस्ट किताब है और अक्सर लोग इसी किताब के बारे में पूछते हैं की दिमाग तेज करने वाली किताब कौन सी है तो उनके लिए Memory How To Develop, Train, And Use It किताब दिमाग तेज करने के लिए सबसे अच्छी किताब है।
अगर आप दिमाग तेज करने वाली किताब की तलाश में हैं तो ये किताब आपके लिए बेस्ट है आप यहीं से अपनी शुरुवात करें।
लेखक ने इसमें बताया है की एक आम इंसान को मेमोरी के महत्व के बारे में समझाने में मेहनत नहीं लगती और अगर आपकी मेमोरी कमजोर है तो आप अपने दिमाग को तेज नहीं बना सकते और अगर आपका दिमाग तेज नहीं होगा तो आप कुछ लायक नहीं रहोगे इसलिए आपको अपने दिमाग को तेज बनाने के लिए इस किताब को पढ़ना बहुत जरुरी है।
निष्कर्ष- Conclusion
अगर आपने अपने दिमाग को तेज बना लिया तो आप दुनियां में कुछ भी कर सकते हो क्योंकि जब इंसान का दिमाग तेज होता है तो दुनिया उसे स्मार्ट और जीनियस बुलाती है ऐसे लोगों के लिए कुछ भी असंभव नहीं होता और अगर आप ऐसा बनना चाहते हैं तो 10 बेस्ट दिमाग तेज करने वाली किताब जरूर पढ़ें जो आपके कमजोर दिमाग को तेज बनाने में पूरी मदद करेगी
हमको उम्मीद है की इस पोस्ट से आपको बहुत कुछ सिखने को मिला होगा और आप अबसे किताबों को ही अपना दोस्त बनाएंगे क्योंकि एक अच्छी किताब आपके हजार दोस्तों के बराबर होती है जो आपको वो सब कुछ सिखाती है जो आपका दोस्त आपको कभी नहीं सीखा सकता इसलिए आप इस लिस्ट में बताई गयी किताबों को जरूर पढ़ें