अगर आप भी अपने बालों की देख रेख को लेकर चिंतित रहते है तो चिंता करना बंद कर दीजिये क्योंकि आज हम आपके लिए लेकर आये हैं भारत के 10 सबसे अच्छे शैम्पू जो आपके बालों को अंदर से मजबूत बनाने में आपकी बहुत मदद करते हैं। काफी रिसर्च करके हमने आपके लिए इन 10 बेस्ट शैम्पू को सेलेक्ट किया है जो भारत में इस्तेमाल किये जाने वाले सबसे अच्छे बालों के शैम्पू हैं।
अक्सर लोगों के मन में यही सवाल रहता है की हम अपने बालों में शैम्पू तो इस्तेमाल करते हैं लेकिन भारत का नंबर वन शैंपू कौन सा है जो हमारे बालों को मजबूत और चमकीला बना सके
इसलिए दोस्तों भारत में आपको बहुत सारे शैम्पू ब्रांड मिलते हैं जो 1 रूपये से 500 रुपये तक अपने प्रोडक्ट को बेचते हैं और लोग ज्यादातर 1 रूपये वाला प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं और बालो के साथ खिलवाड़ कर देते हैं।
आपके बाल आपकी सबसे बड़ी सुंदरता है अगर आपके बाल ही नहीं रहेंगे तो आप अंदर से हमेशा परेशान रहेंगे ऐसा लगेगा मानो किसी ने आपसे आपकी सुंदरता ही छिन ली हो
इसलिए आपके साथ ऐसा कुछ ना हो इसके लिए काफी रीसर्च और जाँच परख करने के बाद हमने आपके लिए 10 बेस्ट हेयर शैम्पू सेलेक्ट किया है जो आपके बालों को मजबूत, लम्बे और घने बनाने के लिए अच्छे साबित होते हैं।
Table of Contents
भारत के 10 सबसे अच्छे शैम्पू (Best Shampoo for Strong Hair)
भारत में बहुत सारे शैम्पू ब्रांड है जो ये क्लेम करते हैं की उनका शैम्पू सबसे बेस्ट है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं होता उनमे से बहुत ब्रांड ऐसे हैं जिनके प्रोडक्ट में केमिकल्स की काफी मात्रा इस्तेमाल में ली जाती है।
और इनके शिकार होते हैं हमारे जैसे सीधे साधे लोग जो कम कीमत में मिलने वाले प्रोडक्ट का इस्तेमाल अपने बालों में करके अपने बालो को नुकशान पहुंचा लेते हैं।
आजकल लोगों को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की वो जिस शैम्पू का इस्तेमाल कर रहे हैं उसमे केमिकल है या नहीं उनको तो सिर्फ शैम्पू लगाने से मतलब है, लेकिन आज जो भी प्रोडक्ट आपको बताया जायेगा वो 100% एप्रूव्ड केमिकल फ्री और स्ट्रांग हेयर के लिए बेस्ट शैम्पू माने जाते हैं।
इसके इस्तेमाल से आपके बालों को किसी तरह का नुकशान नहीं होता क्योंकि ये भारत में मिलने वाले मजबूत, लम्बे और घने बालों के लिए सबसे अच्छे शैम्पू है।
(1) लोरियल पेरिस शैम्पू
लोरियल की तरफ से आने वाला ये शैम्पू काफी बेस्ट शैम्पू है जिसे लोगों ने 5 स्टार की रेटिंग और बहुत से पॉजिटिव रिव्यु भी दिए हैं की कैसे इस शैम्पू ने उनके बालो की सभी प्रॉब्लम को जड़ से खतम किया है।
कैसे इस्तेमाल करें
अगर आपका बाल कमजोर होकर टूटने लगे तो आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे नहाने के टाइम इसे अपने बालों में अच्छे से लगाए और 1 से 2 मिनट तक पानी से धोएं और ऐसा 2 हफ्ते तक रोज करें
दो हफ्ते बाद आपके बाल सुन्दर और मजबूत हो जायेगे क्योंकि इसमें प्रो केराटिन जैसे फार्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो आपके बालों को डैमेज होने से बचाते हैं।
इसके फायदे
1- आपके बालों की पाँच किसी भी समस्या के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है।
2- आपके डैमेज बालों को ठीक करता है।
3- कमजोर और हमेशा ड्राई दिखने वाले बालों को मजबूत और चमकीला बनाता है।
4- इसमें प्रो केराटिन कंडीशनिंग फार्मूला का इस्तेमाल किया गया है जो आपके बालो को स्मूथ और स्वस्थ रखता है।
5- कंपनी क्लेम करती है की लोरियल पेरिश शैम्पू बालो की 5 समस्याओं से लड़कर आपके बालों को अंदर से मजबूत और स्वस्थ बनाता है।
इसके नुकसान
अगर आपके बालों में किसी प्रकार की समस्या है तो आप इसे जरूर इस्तेमाल करें और अगर बालों में कोई समस्या ही नहीं है तो इसका इस्तेमाल आपको बहुत कम मात्रा में करना चाहिए।
इसे भी देखें- 100% शुद्ध पतंजलि गोरा होने की क्रीम
(2) ट्रेसमे हेयर फॉल डिफेंस शैम्पू
ट्रेसमे शैम्पू उन लोगों के लिए बनाया गया है जिनके बालों में हमेशा कोई न की समस्या होती ही रहती है अगर आपका बाल झड़ रहा है या आपके बालों में मजबूती नहीं है तो आप इसे जरूर यूज़ करे ये आपके बालो को पूरी तरह स्वस्थ बनाने में आपकी मदद कर सकता है।
कैसे इस्तेमाल करें
ट्रेसमे शैम्पू को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है लेकिन कभी कभी इसकी ज्यादा मात्रा आपके बालों को नुकशान पहुँचा सकती है इसलिए इसका इस्तेमाल रोज नहाते टाइम उचित मात्रा में ही करें।
अगर आपको बाल झड़ने की समस्या है तो आप इसको इस्तेमाल कर सकते हैं साथ में इसके इस्तेमाल से आपके बाल लम्बे और मजबूत बन जाते हैं।
इसके फायदे
1- ट्रेसमे शैम्पू आपके बालो का झड़ना 97% तक कम करता है।
2- इसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
3- इसमें केराटिन प्रोटीन का इस्तेमाल किया गया है जो आपके बालो को मजबूत और लम्बा बनाता है।
4- ट्रेसमे आपके बालो को मजबूत बनाकर उन्हें लम्बी उम्र देता है।
इसके नुकसान
इस शैम्पू को बच्चों से हमेशा दूर रखे या इसका इस्तेमाल बच्चो के बालों में ना करें, इसमें थोड़ा बहुत केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है इसलिए ध्यान रहे बालों में लगाते समय इसे आँखों में आने से रोकें
इसे भी देखें- मोबाइल वाली घडी का रेट 2023
(3) ट्रुथसम बिल्डअप रिमूवल शैम्पू
ट्रुथसम भारत का नम्बर वन शैम्पू है जिसे ज्यादा लोग नहीं जानते क्योंकि ये ब्रांड उतना फेमस नहीं जितना ब्रांड आपको पता है लेकिन ये भी एक शैम्पू ब्रांड है जिसके शैम्पू काफी बेस्ट क्वालिटी के होते हैं जो आपके बालो को सुन्दर मजबूत घने और आकर्षक बनाते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें
बच्चे हो या बूढ़े इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है क्योंकि ये शैम्पू 100% केमिकल फ्री है, इसका इस्तेमाल सुबह को नहाते टाइम करना है, 3 से 4 हफ्तों में ये शैम्पू आपके बालों को पूरी तरह मजबूत और घना बना सकता है।
इसके फायदे
1- इसमें आपको किसी प्रकार का कोई केमिकल देखने को नहीं मिलेगा।
2- इसे बनाने में मोरिंगा और कोकोनट आयल का इस्तेमाल किया गया है।
3- बालों को मजबूत बनाकर रुकी हुई ग्रोथ को बढ़ाता है।
इसके नुकसान
शैम्पू में केमिकल की मात्रा होना लाजमी है क्योंकि बिना केमिकल के ये प्रोडक्ट्स बनाना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन ये प्रोडक्ट बिलकुल केमिकल फ्री है।
इसे भी देखें- पैसा कमाना सिखाने वाली 10 सबसे अच्छी किताबें
(4) बेयर एनाटॉमी अल्ट्रा स्मूथिंग शैम्पू
अगर आपके बालों में स्मूथनेस और स्ट्रेंथनेस नहीं है तो आप इसे जरूर इस्तेमाल करें क्योंकि ये शैम्पू भी बिलकुल केमिकल फ्री है जिसे कोई भी यूज़ कर सकता है।
आपके बालों में किसी भी समस्या का समाधान Bare Anatomy Ultra Smoothing शैम्पू कर सकता है जिसकी सबसे अच्छी विशेषता ये है की यह आपके डैमेज बालों को पूरी तरह रिपेयर करने में मदद करता है।
कैसे इस्तेमाल करें
इसके रोजाना इस्तेमाल से आपके बालों में मजबूती और चमक बढ़ती है और इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको रोज सुबह नहाते टाइम अपने बालो में सभी जगह अच्छे से लगाना है ऐसा आप 3 हफ्ते तक करते रहे आपका बाल पूरी तरह से स्ट्रांग, घना और स्मूथ हो जाता है।
इसके फायदे
1- ये शैम्पू डैमेज बालों को रिपेयर करके उन्हें अंदर से मजबूत बनाता है।
2- बालों की सुंदरता बढ़ाता है।
3- ये शैम्पू बिलकुल केमिकल फ्री है।
4- इसके इस्तेमाल से बालों में विटामिन की कमी पूरी होती है।
5- इसमें विटामिन b3 की मात्रा पायी जाती है जो बालों को स्वस्थ बनाती है।
इसके नुकसान
बालों की हर समस्या ठीक हो जाने के बाद आप इसे उचित मात्रा में इस्तेमाल करें अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपके बालों में और भी समस्या आ सकती है।
इसे भी देखें- पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम
(5) मीरा एंटी डैंड्रफ शैम्पू
मीरा एंटी डैंड्रफ शैम्पू को लड़के और लड़कियां दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं इसकी सबसे ख़ास बात ये है की ये शैम्पू आपके बालों से रुसी जैसे गन्दगी को साफ़ रखता है जो बालों को मजबूती देता है।
कैसे इस्तेमाल करें
इसको इस्तेमाल करने से पहले बालों को अच्छे से धोये और शैम्पू को अपने बालों में 2 मिनट तक लगाएं, आप ऐसा रोज नहाते वक्त करें आप देखेंगे की आपके बालों में चमक बढ़ जाएगी और आपके बाल पहले के मुकाबले और ज्यादा मजबूत और स्मूथ हो जायेंगे।
इसके फायदे
1- ये एक एंटी डैंड्रफ शैम्पू है जो आपके बालों को रुसी से बचता है।
2- ये शैम्पू ड्राई हेयर, हेयरफाल और Itchiness जैसी समस्याओं से बचाता है।
3- इसके इस्तेमाल से बाल झड़ना बंद हो जाता है क्योंकि इसमें प्याज के गुणों का इस्तेमाल किया गया है।
4- ये शैम्पू आपके बालों को चमकीला और मजबूत बनाता है।
5- इसमें केमिकल की मात्रा ना के बराबर होती है।
इसके नुकसान
इसमें आपको किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हो सकता क्योंकि मीरा शैम्पू नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से मिलकर बना हुवा है जिसमे मेथी और प्याज के गुण शामिल है औ बालों को सुन्दर और डैंड्रफ फ्री बनाता है।
इसे भी देखें- Touch Wali Ghadi Ka Rate 2023
(6) सनसिल्क स्टनिंग ब्लैक शाइन शैम्पू
सनसिल्क शैम्पू भारत में काफी प्रसिद्द है लोग इसको बहुत ज्यादा यूज़ करते हैं और ये 1 से 2 रुपये के छोटे पैकेट में भी आता है जिसकी बिक्री बहुत अधिक मात्रा में होती है और लोग इसको एक अच्छा शैम्पू भी मानते हैं।
इस शैम्पू में आवला तेल, Pearl Protein और विटामिन ई की मात्रा पायी जाती है जो आपके बालों में चमक पैदा करती है जिससे आपके बाल सुन्दर और आकर्षक दिखने लगते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें
इस शैम्पू को किसी भी उम्र के लड़के या लड़किया दोनों इस्तेमाल कर सकती है, इसको यूज़ करने से पहले अपने आँखों को बंद करें और बालों में 1 से 2 मिनट तक लगाते रहें, इससे आपके बाल चमकीले और मजबूत होते हैं।
इसके फायदे
1- इसके इस्तेमाल से बाल सुन्दर और मजबूत हो जाते हैं।
2- बालों का झड़ना कम होता है।
3- इसमें विटामिन ई की मात्रा होती है जो बालों में ब्लैक शाइन पैदा करती है।
इसके नुकसान
ये शैम्पू बहुत ज्यादा मात्रा में झाग उत्पन्न करता है इसलिए बालों लगाने से पहले आँख बंद करें और इसका छोटा पैकेट का इस्तेमाल कम करें और बड़े पैकेट ही यूज़ करें।
इसे भी देखें- 100% आयुर्वेदिक गोरा होने की क्रीम
(7) पैंटीन एडवांस्ड हेयर शैम्पू
पैंटीन भी भारत में बिकने वाला सबसे अच्छा शैम्पू है जिसे भारत में लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते हैं। ये शैम्पू आपके बालों का झड़ना कम करके उन्हें मजबूत बनाता है जिससे बाल काफी सुन्दर और चमकीले होते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें
अगर आपके बाल ड्राई और कमजोर हैं तो आप इस शैम्पू को रोज नहाते समय अपने बालों में अच्छे से लगाएं जिससे आपके बाल स्ट्रेंथ बढ़ती है और आपके बाल काफी सुन्दर और आकर्षक होते हैं।
इसके फायदे
1- इसके रोजाना इस्तेमाल से बाल झड़ना कम होता है।
2- इसको लड़के और लड़कियाँ दोनों यूज़ कर सकती हैं।
3- इसके इस्तेमाल से आपके बाल लम्बे,सुन्दर और मजबूत होते हैं।
इसके नुकसान
इसको इस्तेमाल करते समय आँखों को बंद करके लगाए क्योंकि इसमें थोड़े बहुत केमिकल का इस्तेमाल किया गया है जो आँखों में लग सकता है।
इसे भी देखें- 13 बेस्ट गोरा होने के लिए साबुन
(8) डव हेयर फॉल रेस्क्यू शैम्पू
डव कंपनी के शैम्पू भी भारत में फेमस हैं लोग इसको बहुत पसंद करते हैं क्योंकि ये शैम्पू 2 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के पैक में आता है जो सबसे अच्छा शैम्पू है लोग इसके छोटे पैक का ज्यादा इस्तेमाल करना पसंद करते हैं क्योंकि उनको नहाते समय नाप तोल नहीं करना होता
इस शैम्पू के इस्तेमाल से हेयर फाल जैसी समस्या का समाधान किया जा सकता है और कंपनी भी ये क्लेम करती है की इस प्रोडक्ट से 98% बालों का झड़ना रोका जा सकता है।
कैसे इस्तेमाल करें
इसको इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले अपने बालों में तेल लगाए और 1 घंटे बाद अपने बालों को इस शैम्पू से धो लें ऐसा करने पर आपके बालों में चमक बढ़ती है जो देखने में लाफ़ी सुन्दर लगते हैं।
इसको दिन में एक बार उचित मात्रा में नहाते समय लगाए इसको बार बार इस्तेमाल ना करें ऐसा करना आपके बालों को नुकशान पहुंचा सकता है।
इसके फायदे
1- ये शैम्पू आपके 98% बालों का झड़ना रोक देता है।
2- ये शैम्पू केमिकल मुक्त हैं इसमें कोई केमिकल यूज़ नहीं किया गया
3- इसके रोजाना इस्तेमाल से आपके बाल काले और मजबूत होते हैं।
4- इसको लड़के और लड़किया दोने यूज़ कर सकते हैं।
5- ये शैम्पू आपके डैमेज हेयर को रिपेयर करता है।
इसके नुकसान
ये शैम्पू आपके लिए सबसे बेस्ट है इसके कोई नुकसान नहीं है बस आपको इसे लगाते वक्त आँखों में जाने से रोकना होगा।
इसे भी देखें- 7 से 15 साल की लड़कियों के लिए कपडे
(9) हेड & शोल्डर्स एंटी डैंड्रफ शैम्पू
हेड एंड शोल्डर्स का ये शैम्पू 2 इन 1 पैक के साथ आता है जिसमे आपको शैम्पू और कंडीशनर दोनों साथ में मिलता है जो आपके बालों को एक्स्ट्रा मजबूत और डैंड्रफ फ्री बनाता है।
कैसे इस्तेमाल करें
इसमें आपको शैम्पू और कंडीशनर दोनों साथ में मिलते हैं तो इसके इस्तेमाल के लिए आपको नहाते समय सबसे पहले 1 से 2 मिनट तक शैम्पू का इस्तेमाल करके बाद में कंडीशनर को बालों में लगाना है, ऐसा रोज नहाते वक्त करने पर बाल बिलकुल स्मूथ और सुन्दर दिखने लगते हैं।
इसके फायदे
1- इसमें आपको 2 इन1 प्रोडक्ट मिलता हैं जो बालों की एक्स्ट्रा केयर करता है।
2- शैम्पू और कंडीशनर के इस्तेमाल से बाल काफी स्मूथ और सिल्की हो जाते हैं।
3- ये शैम्पू आपके बालों में से डैंड्रफ को साफ़ कर देता है।
4- ये शैम्पू केमिकल फ्री है।
5- ये शैम्पू आपके बालों का झड़ना कम करके बालों को मजबूत और स्मूथ बनाता है।
इसके नुकसान
इसके इस्तेमाल से बालों को कोई नुकसान नहीं होता बल्कि आपके बाल और ज्यादा लम्बे और मजबूत हो जाते हैं जो देखने में काफी आकर्षक होते हैं।
इसे भी देखें- भारत में जूता का रेट ₹50-150-300-1000
(10) गार्नियर फ्रक्टिस शैम्पू
गार्नियर की तरफ से आने वाला गार्नियर फ्रुक्टिस सबसे अच्छा शैम्पू है जो बालों को लम्बा और मजबूत बनाता है इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपके बाल रिपेयर होकर सुन्दर और चमकदार हो जाते हैं।
कैसे इस्तेमाल करें
ये एक आयल फ्री शैम्पू है जो आपके डैमेज बालों को रिपेयर करने में आपकी पूरी मदद करता है इसलिए इसका इस्तेमाल नहाते समय करना सबसे बेस्ट माना जाता है।
नहाने के तुरंत बाद इसके कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें जिससे आपके बाल लम्बे और आकर्षक होंगे
इसके फायदे
1- ये शैम्पू सभी प्रकार के बालों के लिए बेस्ट है।
2- इस शैम्पू के साथ कंडीशनर लेने से आपके बालो की दोगुना ग्रोथ होती है।
3- इसके इस्तेमाल से बाल काफी स्मूथ, मजबूत और लम्बे होते हैं।
4- इसमें विटामिन सी अधिक मात्रा में पाया जाता है।
5- इसमें केमिकल की मात्रा ना के बराबर है।
इसके नुकसान
इसमें Salicylic एसिड की मात्रा पायी जाती है जो ना के बराबर है इसलिए जब भी इसे लगाएं तो आँखों में जाने से बचाएं क्योंकि आँखों में जाने से कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
इसे भी देखें- 1 से 15 साल के बच्चों के स्टाइलिश कपड़े
सबसे अच्छे शैम्पू ब्रांड कौन कौन से हैं
भारत में बहुत से शैम्पू के ब्रांड है लेकिन उनमे से कुछ गिने चुने ही ऐसे ब्रांड हैं जो आज भी ब्रांड बने हुए हैं क्योंकि उनके प्रोडक्ट काफी अच्छे और सस्ते हैं जिससे लोग इन्हे तब भी पसंद करते थे और आज भी पसंद करते हैं।
टॉप 10 शैम्पू ब्रांड इन इंडिया
- lorealparis
- Pantene
- Tresemme
- Bare Anatomy
- Meera
- Head & Shoulders
- Truthsome
- Dove
- Sunsilk
- Garnier
जानिए आपके बाल क्यों झड़ते हैं?
जब हम छोटे (5-10 साल) होते हैं तो हमारे बालो में बहुत ग्रोथ होती है हमारे बाल काले और मजबूत होते हैं, हेरफाल की तो समस्या ही नहीं होती लेकिन जैसे जैसे हम बड़े होते जाते हैं बैसे वैसे हमारे बाल भी झड़ना शुरू हो जाते हैं लेकिन ऐसा क्यों होता है क्या आपको पता हैं अगर नहीं तो देखिये
जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती है वैसे वैसे हमारे बाल कमजोर होने लगते हैं क्योंकि उनको विटामिन भरपूर मात्रा में नहीं मिल पाती इसकी वजह होती है हमारी शरीर अगर हमारी शरीर स्वस्थ है तो शरीर में भरपूर विटामिन होगी और हमारे बाल कभी नहीं झड़ेंगे
बालों का झड़ना आम बात नहीं है ये झड़ते तो हैं लेकिन ज्यादा मात्रा में बालों का झड़ना आपके शरीर में विटामिन की कमी से होता है। जो सिर्फ शैम्पू लगाने से नहीं ठीक हो सकता इसके लिए आपको अपने शरीर में विटामिन के लेवल को बढ़ाना होगा तब जाकर आपके बाल झड़ना बंद हो पाएंगे।
निष्कर्ष – Conclusion
उम्मीद करते हैं भारत के 10 सबसे अच्छे शैम्पू को जानने और समझने के बाद आपका मन इन्हे लेने का करेगा तो आप बताये गए लिस्ट में से किसी भी शैम्पू को डायरेक्ट अमेज़न से खरीद सकते हैं, आपको हमारे द्वारा बताये गए 10 Best Shampoo for Strong and Smooth Hair में से कौन सा अच्छा लगा हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं।