बिजली के तार की कीमत 2023 | Best Wire For House Wiring in india

बिजली का तार हमारे घरों में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है लेकिन इस बिजली के तार की कीमत क्या है आपको पता होना ही चाहिए इसलिए हमने इस पोस्ट को तैयार किया है जिसमे Best Wire For House Wiring के साथ सभी प्रकार का बिजली वाला तार सस्ती कीमत में मिल जायेगा और घर की बिजली के तार की कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां आपके साथ शेयर करेंगे क्योंकि एक अच्छी क्वालिटी का बिजली वाला तार ही आपके और आपके घर के लिए सुरच्छित होता है।

बिजली के तार की कीमत 2023 (Best Wire For House Wiring in india)

घर की वायरिंग के लिए तार अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए क्योंकि एक बार घर के अंदर वायरिंग हो जाये तो उसे लम्बे समय तक चलना ही चाहिए इससे घर की सुंदरता नहीं बिगड़ती है और आप बार बार तार बदलवाने से बचे रहते हैं इसलिए यहाँ पर आपको अच्छी क्वालिटी में कापर के बिजली वाले तार मिलेंगे जो काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं।

बिजली के तार की कीमत 2023 (बिजली वाला तार सस्ती कीमत में)

आमतौर पर बिजली के तार काफी सस्ते मिलते हैं जो बहुत अच्छी क्वालिटी के होते हैं जिनकी कीमत लगभग 2000 रूपये होती है जिसमे आपको 90 मीटर की इन्सुलेट कॉपर वायर-तार मिलती है जिसे आप घरेलू और औद्योगिक कनेक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहाँ पर हम आपके लिए लेकर आएं हैं बिजली के तार सस्ती कीमत में क्योंकि हम डायरेक्ट कंपनी से कनेक्ट करके ऑनलाइन आपके लिए बिजली वाला तार लेकर आएं हैं जो 10 से 100 मीटर के होते हैं और लम्बाई के हिसाब से बिजली के तार की कीमत तय होती है।

अगर आप 2 कोर फ्लेक्सिबल कॉपर वायर 20 मीटर लेंगे तो इस बिजली के तार की कीमत 740 रूपये हो सकती है और अगर आप सिंगल कोर कॉपर वायर केबल 90 मीटर की लेंगे तो उस तार की कीमत लगभग 3000 रूपये होगी

और इतनी कम कीमत में आपको हाई क्वालिटी वाले तांबे के तार मिल जायेंगे जो 100% सुरच्छित घर और बड़ी फैक्ट्रियों के लिए सबसे अच्छे बिजली के तार हैं।

टॉप 10 वायर कंपनी ब्रांड 

भारत में मिलने वाले सबसे अच्छे टॉप 10 वायर कंपनी की लिस्ट आप देख सकते हैं जिनके द्वारा बनाये गए बिजली के तारों में हाई क्वालिटी मटीरियल के ताम्बे का इस्तेमाल किया जाता है जो बहुत सुरच्छित होते हैं।

  1. KHANDELWAL Wire
  2. Havells  Wire
  3. Polycab  Wire
  4. GVD Wire
  5. OXCORD Wire
  6. Sucheta Wire
  7. Rallison Wire
  8. TWC Wire
  9. Glopro Wire
  10. Finolex Wire

Top 10 सबसे अच्छा बिजली का तार | Best Wire For House Wiring in india

दुनियां में अधिकतर लोगों के हिसाब से सबसे अच्छा बिजली का तार कॉपर और एल्युमीनियम का होता है जिसमे बिजली का तेज प्रवाह संभव होता है इन सभी तारों में मजबूत टिकाऊ क्वालिटी होती है जो बाहर से काफी सुरच्छित होते हैं।

यहाँ पर आपको 10 सबसे अच्छे बिजली के तार की कंपनी और घर की वायरिंग में लगने वाले सबसे अच्छे तारों के बारे में पूरी जानकारी बिस्तार से बताने जा रहे हैं जिसकी ऑनलाइन कीमत 500 से 1000 रूपये होती है।

(1) घरेलू और औद्योगिक कनेक्शन इलेक्ट्रिक वायर

Best Electric Wire For House Wiring

अगर आपको सबसे अच्छे बिजली के तार की तलाश है तो आप खंडेलवाल कंपनी के इस तार को अपने घर की वायरिंग के लिए खरीद सकते हैं जिसकी ऑनलाइन कीमत 3190 रूपये होती है जो हाई वाल्ट की बिजली को बहुत आराम से झेल सकता है और कंपनी का ये कहना है की ये वायर 1100 वोल्टस तक की बिजली के लिए इस तार का इस्तेमाल किया जा सकता है।

3190 रूपये में ये कंपनी आपको 90 मीटर की हाई क्वालिटी कॉपर सिंगल कोर केबल देती है जिसमे उच्च इन्सुलेशन प्रतिरोध की छमता होती है आप चाहें तो इस तार को अपने घर में वायरिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। 

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- बर्तन धोने वाली मशीन की कीमत 2023

(2) Havells लाइफ़लाइन केबल

बिजली के तार की कीमत

हावेल्स कंपनी की तरफ से आने वाला ये बिजली का तार सिंगल कोर कॉपर कंडक्टर फ्लेक्सिबल होता है जिसको बनाने में हाई क्वालिटी मटीरियल का इस्तेमाल किया जाता है जो 100% सुरच्छित और टिकाऊ होता है।

घर की वायरिंग और फैक्ट्रियों में लाइटिंग सेटअप के लिए इस तार का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे 1100 वोल्ट की छमता होती है। इस तार को लोगों ने 4 स्टार की रेटिंग दी है जिसकी कीमत 2799 रूपये होती है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- हल्दी, धनिया, मिर्च, मसाला पीसने वाली मशीन

(3) इलेक्ट्रिक वायर के लिए इको-फ्रेंडली ग्रीनवायर

bijali wala tar ghar ki wiring ke liye

घरेलू और औद्योगिक कनेक्शन के लिए इस तार का इस्तेमाल करना सबसे अच्छा होता है इस तार को लोगों ने 86% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और इस तार को इस्तेमाल करने के बाद बहुत से लोगों ने अमेज़न पर 4 स्टार का रेटिंग दिया है क्योंकि इस तार की क्वालिटी लोगों को बहुत पसंद होती है और इस तार में मिलने वाली क्वालिटी काफी टिकाऊ और मजबूत होती है। 

आप इसे पीवीसी इंसुलेटेड कॉपर केबल भी बोल सकते हैं जिसमे लगभग 90 मीटर तार 2549 रूपये में मिलता है जो 1100 वोल्ट की तेज बिजली में भी सब कुछ मैनेज कर सकता है और इस तार छीलकर जोड़ना काफी आसान होता है।

ये तार बाहर से काफी सुरच्छित और वाटरप्रूफ है आप इसका इस्तेमाल इनडोर लाइटिंग, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस वायरिंग और एलईडी स्ट्रिप या अन्य लाइटिंग कनेक्शन को जोड़ने के लिए इन लंबे तारों का कुशलतापूर्वक उपयोग कर सकते हैं।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- आटा, चावल, गेंहू, गीली दाल पीसने की मशीन

(4) FR इंसुलेटेड 2 कोर फ्लेक्सिबल कॉपर वायर

bijali ka cable wire

अगर आप घरेलू औद्योगिक इलेक्ट्रिक वायरिंग के लिए किसी अच्छे क्वालिटी के बिजली वाले तार की तलाश में हैं तो आप इस अच्छी गुणवत्ता वाले PVC कोटिंग और अच्छे ग्रेड कॉपर कंडक्टर मटीरियल का उपयोग कर सकते हैं जिसमे किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रिक शार्ट नहीं होता ये तार अंदर और बाहर से 100% सुरच्छित होता है।

आप चाहें तो इस बिजली के तार का इस्तेमाल बेझिझक इलेक्ट्रिकल होम वायरिंग, वॉटर हीटर, ऑडियो, प्रेस, माइक्रोवेव, इमर्सन रॉड, इन्वर्टर, गीजर, एक्सटेंशन कॉर्ड, वॉटर सेंसर, एयर कंडीशनर, एसी कनेक्शन आदि के लिए कर सकते हैं।

ब्लैक कलर का ये इलेक्ट्रिक वायर ताम्बे से बना हुवा है जो बहुत लम्बे समय तक आपका साथ देता है जिसके वजह से इसको अमेज़न पर 4.1 स्टार का रेटिंग मिल चूका है जिसमे 20 मीटर तार की कीमत 740 रूपये और 45 मीटर बिजली के तार की कीमत 1530 रूपये होती है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- पैसा कमाना सिखाने वाली 10 सबसे अच्छी किताबें

(5) 2 कोर रेड एंड ब्लैक इलेक्ट्रिकल वायर

sabse accha coper ka tar

घरेलु बिजली के उपकरणों को चलाने के लिए इस बिजली के तार का बहुत अधिक इस्तेमाल किया जाता है जो बहुत लचीला मजबूत और टिकाऊ होता है, ये तार 100% शुद्ध कॉपर से बना होता है जो भारी भार को सहन कर सकता है। ये तार 0.5 MM और 15 मीटर की लम्बाई के साथ मिलता है जिसकी कीमत ऑनलाइन 259 रूपये होती है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 1 से 15 साल के बच्चों के स्टाइलिश कपड़े

(6) OXCORD 2 कोर कॉपर वायर

2 core coper ki majboot cable

हाई इलेक्ट्रिक कनेक्शन के लिए कॉपर की ये केबल आपके घरों या फैक्टियों ऑफिस में सुरच्छित वायरिंग के लिए इस्तेमाल की जा सकती है इसमें लगभग 100% ताम्बे की क्वालिटी मिलती है जो बहुत लम्बे समय तक टिकाऊ होती है आप चाहें तो इससे प्रेस, माइक्रोवेव, इमर्सन रॉड, इन्वर्टर, गीजर, एक्सटेंशन कॉर्ड, वॉटर सेंसर, एयर कंडीशनर को आसानी से चला सकते हैं।

2 कोर वाले इस कॉपर के तार को लेकर अधिकतर लोगों ने 80% पोजिटिक रिव्यु और 4 स्टार की अच्छी खासी रेटिंग दिया है और इस कॉपर के तार की कीमत 350 रूपये होती है जिसमे आपको लगभग 10 मीटर की केबल मिल सकती है अगर आपको लम्बी केबल चाहिए तो आप थोड़े ज्यादा पैसे देकर लम्बी केबल ले सकते हैं।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम

(7) कॉपर कोटेड Rallison हाउस वायर

Best Wire For House Wiring in india

अगर आप अपना नया घर बनवा रहे हैं तो आपको घर की वायरिंग के लिए Rallison कंपनी के तार को ही लगाना चाहिए क्योंकि यहाँ पर आपको सस्ती कीमत में हाई क्वालिटी के तार मिलते हैं जो 90 मीटर लम्बे होने के बावजूद लगभग 2280 रूपये में ही मिल जाते हैं।

घर की बेहतरीन वायरिंग में इस्तेमाल होने वाले ये बिजली के तर 99.98% शुद्ध कॉपर से बने हैं जो हाई वोल्टेज पर भी बहुत आराम से अपना काम करते हैं और इस तार में शॉर्ट सर्किट जैसी कोई समस्या नहीं होती ये तार लम्बे समय तक टिकाऊ होते हैं क्योंकि इसमें हाई क्वालिटी के पीवीसी पाए जाते हैं जो कॉपर के इस तार को खराब होने से सुरच्छित रखते हैं। 

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 10 सबसे अच्छी गाड़ी धोने वाली मशीन की कीमत 2023

(8) TWC उन्नत एकल कोर होम इलेक्ट्रिकल वायर

ghar me lagane ke liye sabse majboot tar

कॉपर की सबसे मजबूत तार जो आपके घरों में लगाने के लिए सबसे अच्छा बिजली तार है जो आपको सिंगल कोर का ही मिलता है जिसमे बहुत कम हिट जनरेट होती है जिससे मीटर बहुत कम बिजली खपत कर पाता है। आप इस तार का इस्तेमाल मजबूत वायरिंग के लिए कर सकते हैं।

घर हो या ऑफिस के लिए सबसे अच्छी वायरिंग की तार है बहुत से लोगों ने इस बिजली की तार को 4.5 स्टार का रेटिंग दिया है जिससे इस बिजली के तार की कीमत 2759 रूपये होती है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 7 से 15 साल की लड़कियों के लिए कपडे

(9) Glopro 1mm राउंड 2 कोर कॉपर वायर

electric coper ki cable sasti kimat me

घर में या किसी फ़ैक्ट्री में भारी भरकम मशीनों को चलाने के लिए आप इस कंपेर के मजबूत तार का इस्तेमाल करें तो बहुत अच्छा होगा ये तार 1250 वाट की बिजली को बहुत आराम से झेल सकता है इस तरफ में कॉपर के 2 कोर मिलते हैं

इस तार से आप अपने घरेलु बिजली से चलने वाले उपकरणों को चला सकते हैं ओर 750W तक सिंगल फेज पावर कनेक्शन के लिए भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

घरेलू और औद्योगिक उपयोग के लिए अधिकतर लोगों ने इस बिजली के तार का इस्तेमाल करने के बाद इसे 4.1 स्टार की अच्छी खासी रेटिंग से नवाजा है जिससे इस बिजली के 50 फिट तार की कीमत लगभग 765 रूपये होती है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- पॉपकॉर्न बनाने की मशीन और पॉपकॉर्न मशीन

(10) 3 कोर फ्लेक्सिबल कॉपर इलेक्ट्रिक वायरिंग वायर

3 core wala bijli ka tar 1mm wire

घर पर बहुत सी ऐसी मशीने होती हैं जो 3 फेज के वायर से ही चलती है ओर अगर आपके घर या ऑफिस में ऐसी बिजली के उपकरण हैं तो आप इस कॉपर के तार को ले सकते हैं जो काफी मजबूत ओर टिकाऊ क्वालिटी का होता है ओर अमेज़न पर इस बिजली के 20 मीटर तार की कीमत 665 रूपये होती है।

इस तार को बहुत से लोगों ने 4 स्टार की रेटिंग दी है ओर इस तार को अच्छी गुणवत्ता वाले PVC कोटिंग और अच्छे ग्रेड कॉपर कंडक्टर मटीरियल का उपयोग करते हुवे बनाया गया है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- बर्तन धोने वाली मशीन की कीमत 2023

गूगल से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल? 

सबसे अच्छा वायर कौन सी कंपनी का है?

एक रिपोर्ट के अनुसार घरों में इस्तेमाल किये जाने वाले सबसे वायर havells कंपनी के ही होते हैं जो अंदर से 100% कॉपर के बने होते हैं ओर बाहर से काफी मजबूत और सुरच्छित होते हैं।

घर की वायरिंग के लिए कौन सा एमएम का तार अच्छा है?

अगर आप अपने घर में मजबूत और लम्बी वायरिंग करवाना चाहते हैं तो आपको हमेशा 1 mm का तार ही इस्तेमाल करना चाहिए जिससे आपके घर की वायरिंग का काम सस्ते में मजबूत और टिकाऊ होता है।

मुझे अपने घर में कौन सा तार लगाना चाहिए?

घर की सुरच्छा को ध्यान में रखते हुवे आपको हमेशा बिजली के मजबूत और टिकाऊ तार ही लगाना चाहिए और तार में मजबूती को पूरा करता है ताम्बा जो बिजली के लिए सबसे अच्छा धातु है इसलिए हमेशा घर में कॉपर (ताम्बे) का तार लगाना जरुरी होता है।

इंडिया में सबसे अच्छा वायर कौन सा है?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Polycab, Havells, Plaza Cables और Finolex आदि भारत के सबसे अच्छे वायर ब्रांड माने जाते हैं जिसमे अधिकतर कॉपर का ही इस्तेमाल किया जाता है जो किसी भी बिजली के तार को लम्बी उम्र देते हैं और लोगों को सुरछित भी रखते हैं।

भारत में नंबर 1 तार कौन है?

इस समय भारत में नंबर 1 बिजली के तार Havells और Finolex कंपनी के होते हैं क्योंकि इनके तारों में मिलने वाले कॉपर हाई क्वालिटी के 100% शुद्ध होते हैं जिसके वजह से ये तार आज भी भारत में no.1 बने हुवे हैं।

निष्कर्ष- Conclusion

उम्मीद है की बिजली के तार की कीमत आपको पता चल चुकी है और अगर आपको बिजली वाला तार सस्ती कीमत में चाहिए तो आप यहाँ पर देख सकते हैं आपको अच्छे से अच्छे तार भी सस्ती कीमत में मिल सकते हैं।

Leave a Comment