अगर आप अपने छोटे बच्चे के लिए झूला खोज रहे हैं जिसमे उसे सुलाकर आप फ्री हो सके तो आज हमने आपके छोटे बच्चों के लिए झूला सेलेक्ट किया है जो काफी आरामदायक और अच्छी क्वालिटी के हैं जिसमे आपका बच्चा एकदम शांत और बहुत आराम से सो सकता है।
इस पोस्ट में आपको बच्चों का झूला ऑनलाइन नई डिज़ाइन में देखने को मिलेगा जो अब तक का सबसे अच्छा झूला (पालना) है जिसमे बच्चे को बहुत आराम मिलता है और छोटे बच्चे इस झूले में चैन की नीद सोते हैं।
जब एक छोटा बच्चा रोता है और चुप होने का नाम नहीं लेता तो आप अपने बच्चे को झूला में सुलाकर राहत की साँस ले सकते हैं निचे बताये गए सभी बच्चों के झूले आपके छोटे बच्चे को बहुत आराम से चुप और शांत करा सकते हैं।
क्योंकि इन सभी झूलों में मल्टी एडवांस फीचर दिए गए हैं जो बच्चे के रोने पर अपने आप म्यूजिक और झूला झूलना चालू कर देता है जिससे बच्चा शांत और खुश रहता है।
Table of Contents
बच्चों के झूले का रेट लिस्ट 2023
बच्चों का झूला | झूला का रेट |
EHomeKart music | ऑनलाइन रेट देखें |
Shopoflux Swing | ऑनलाइन रेट देखें |
Boffle garden swing | ऑनलाइन रेट देखें |
Goyal’s 12in1 Musical swing | ऑनलाइन रेट देखें |
Ashish swing made in india | ऑनलाइन रेट देखें |
1, 2, 3, 4 साल के छोटे बच्चों के लिए झूला और बच्चों के झूले की डिजाइन 2023
छोटे बच्चों को सोते समय काफी आराम की आवश्यकता पड़ती है इसलिए यहाँ पर सबसे अच्छा बच्चों का झूला ऑनलाइन ही दिखाया जायेगा क्योंकि ऐसा झूला आपको किसी मार्किट में देखने को नहीं मिल सकता आप इन सभी बच्चों के झूले की डिज़ाइन ऑनलाइन ही देख सकते हैं।
बच्चों के ये झूले काफी आरामदायक क्वालिटी में मिलते हैं इसलिए अगर आप भी स्टाइलिश और आरामदायक डिज़ाइन वाले झूले की तलाश में हैं तो यहाँ पर आपक एक से बढ़कर एक बच्चों का झूला देखने को मिलने वाला है और भारत में इन सभी झूलों की ऑनलाइन प्राइस 1000 से 2000 रूपये तक होती है।
(1) FLIPZON छोटे बच्चे का झूला
बच्चो के लिए इस झूले का इस्तेमाल सबसे अच्छा होता है आप अपने छोटे बच्चे को इस झूले में सुलाकर कहीं भी घूम सकते हैं और स्टैंड के साथ घर में इसे झूला झुलाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस झूले में काफी टिकाऊ फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है जो बहुत लम्बे समय तक चलता है और इस झूले में आपका छोटा बच्चा बहुत आराम से सोता है क्योंकि इसमें गद्दीदार बेड के साथ मछर दानी भी मिलता है।
अगर आप अपने बच्चे के लिए झूला खरीदना चाहते हैं तो ये झूला सबसे बेस्ट साबित हो सकता हैं क्योंकि इसको आप जैसे चाहे वैसे बच्चे को सुलाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इस झूले को लोगों ने खूब पसंद किया है इसलिए अमेज़न पर इसको 4 स्टार की रेटिंग मिली है और इस बच्चे के झूले का रेट 1790 रूपये होता है।
इसे भी पढ़ें- बच्चों का लाइट वाला जूता कीमत ₹320 से कम
(2) Fun Ride 2, 3 साल के बच्चे के लिए झूला
ये झूला काफी मजबूत हुक के साथ मिलता है जिसे आप जहाँ चाहें वहां टांग कर अपने बच्चे को झूला सकते हैं जिसमे आपका बच्चा काफी शांत और खुश रह सकता है और इस झूले में आपको सामने सपोर्ट मिलता है जिससे आपका बच्चा झूलते या इसमें सोते समय काफी सुरच्छित रहता है।
ये झूला अमेज़न पर 5 स्टार की रेटिंग प् चूका है क्योंकि इसकी क्वालिटी काफी अच्छी और सैलून तक टिकाऊ होती है अगर आपके बच्चे की उम्र 2 से 3 साल के बिच में है तो आप इस झूले को अमेज़न से मात्र 1339 रूपये में अपना बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- 1 साल से 15 साल के बच्चे के लिए गिफ्ट आइडिया 2023
(3) Luxurin छोटे बच्चे का झूला
ये झूला काफी मजबूत होने के साथ सुन्दर लुक देता है और बहुत ही आरामदायक होता है जिसको कहीं भी टांग कर इस्तेमाल किया जा सकता है ये झूला मजबूत होने की वजह से लगभग 16 किलो का वजन संभाल सकता है जो आपके 1 से 4 साल के बच्चों के लिए सबसे बेस्ट झूला है।
इस झूले को आप जब चाहे खोलकर फोल्ड कर सकते हैं और जब चाहे इस्तेमाल में ले सकते हैं इस झूले को भी लोगों ने खूब पसंद किया है जिसकी वजह से इस झूले को 4 स्टार की रेटिंग मिली है और आप चाहें तो इसे अभी अपना बना सकते हैं जिसकी कीमत मात्र 499 रुपये है।
इसे भी पढ़ें- 15 सबसे अच्छा छोटे बच्चों का स्कूल बैग
(4) Patiofy 2, 3 साल के बच्चे के लिए झूला
बच्चो को बाहर या घर पर झूला झुलाने के लिए आप इस मजबूत और सुन्दर से दिखने वाले झूले को अपने छोटे बच्चों के लिए ले सकते हैं जिसे आप बाहर किसी भी जगह टांग कर बच्चे को झूला सकते हैं। अगर आपका बच्चा नटखट और गुस्से वाला है तो आप उस बच्चे के लिए ये झूला गिफ्ट कर सकते हो जो उसको काफी पसंद आ सकता है।
ये झूला 150 किलो तक का वजन झेल सकता है जो एक बहुत ही मजबूत होने का प्रमाण देता है और इसको अमेज़न पर 4 स्टार की रेटिंग मिली है जो आपको 1300 के प्राइस रेट में मिलता है।
इसे भी पढ़ें- 1 से 15 साल के बच्चों के स्टाइलिश कपड़े
(5) Ticklytii मेड इन इंडिया बच्चे का झूला
इस झूले की सबसे ख़ास बात ये है की आप इसे फोल्ड कर के एक छोटी जगह में भी बहुत आसानी से रख सकते हैं और जरूरत के समय इसको सेट करके बच्चे को सुला कर झूला झूला सकते हैं जिससे आपका बच्चा काफी खुश और आराम से रहता है।
ये झूला पूरी तरह से सुरच्छित और मजबूत होता है जिसे कहीं भी असेम्बल करके सेट किया जा सकता है और उपयोग ना होने पर फोल्ड करके बैग में रखा जा सकता है। जब आपका छोटा बच्चा रोना शुरू करे तब आप बच्चे को इस झूले में सुलाकर झूला झूला सकते हैं जिससे आपके बच्चे को बहुत आराम और ख़ुशी मिलती है।
इस झूले को लोगों ने खूब पसंद किया है जिससे इसको अमेज़न पर 5 स्टार की रेटिंग मिली है जो मजबूत होने के साथ साथ काफी आरामदायक होता है जिसे 3500 की कीमत में अपना बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- भारत में जूता का रेट ₹50-150-300-500-1000-5000-₹10000
(6) Delavala 3 साल के बच्चे के लिए झूला
प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल करके बनाया गया ये झूला देखने में काफी सुन्दर लगता है जो 100% सुरच्छित और मजबूत होता है जो 18 किलो वजन संभाल सकता है और ये झूला आपके छोटे बच्चे को बहुत पसद आ सकता है क्योंकि इस झूले को जहाँ चाहे वहां ले जाकर झूल सकते हैं।
इसमें बड़े स्टैंड के साथ एक सुन्दर कुर्सियों वाला झूला मिलता है जिसमे बच्चे को बैठाकर सीट बेल्ट लगा कर झूला सकते हैं जिसमे बैठने के बाद आपका बच्चा निचे उतरने का नाम नहीं ले सकता है। इस झूले को ऑनलाइन 5 स्टार की रेटिंग मिली है जिसे अमेज़न से 4400 रुपये में अपना बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- 15 बेस्ट बालों में लगाने वाली मेहंदी
(7) Kiddery Maia 3 महीने के बच्चे का झूला
इस झूले को अपने बच्चों के लिए लेना आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इसमें झूले के साथ आपका बच्चा मछरों से सुरच्छित अच्छी नीद ले सकता है जिसमे मजबूत स्टैंड के साथ एक झूला मिलता है जिसमे बच्चे को सुलाकर झूला सकते हैं और इससे आपके बच्चे को आनंद मिलता है।
इस झूले में सॉफ्ट और आरामदायक गद्दे का इस्तेमाल किया गया है जो बच्चे के पेशाब को सूखा देता है जिससे आपका बच्चा इसमें बहुत आराम से सोता है लोगों ने इस झूले को काफी पसंद किया है जिसको अमेज़न पर 4 स्टार की अच्छी रेटिंग मिली है जिसे 2999 रूपये की कीमत में खरीद सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- जीवन में सफल होने के लिए 10 सबसे अच्छी किताबें
(8) कैनवास 1 साल के बच्चे का झूला
इस झूले में एक सॉफ्ट और मजबूत फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है जो आपके बच्चे को आराम से सोने में हेल्प करती है आप इस झूले को बाहर किसी पेड़ की छाँव में या गार्डन में लगा कर टांग सकते है और बच्चे को झूला झूला सकते हैं जिससे आपके बच्चे को बहुत खुसी मिल सकती है।
ये झूला 1 से 3 साल तक के बच्चों के लिए बेस्ट है जो लगभग 15 किलो वजन संभाल सकता है जो एक मजबूत और सुरच्छित झूला है लोगों ने इसको अपने बच्चों के लिए खूब पसंद किया है और 4 स्टार की रेटिंग भी दी है जिसे अमेज़न से केवल 798 रुपये में अपना बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- टॉप 10 बाल कलर करने वाले शैम्पू
(9) Baybee Celea छोटी बच्ची का झूला
सबसे प्रीमियम झूले की लिस्ट में ये झूला सबसे पहले नम्बर पर आता है क्योंकि इस झूले में काफी एडवांस फीचर मिलते हैं जो आपके बेबी को बहुत ही आरामदायक नीद और हमेशा खुश रखने का काम करते हैं।
आप इस झूले को एक रिमोट से कण्ट्रोल कर सकते हैं और अपने बच्चे को बटन दबाकर झूला सकते हैं और कोई प्यारा सा म्यूजिक भी सुना सकते हैं जिसे सुनकर आपका बच्चा झूले में काफी खुश रहता है और हमेशा बच्चे को लेकर फ्री रहते हैं।
जब आपका बच्चा रोना शुरू करता है तो ये झूला आपके बच्चे को आटोमेटिक झूला झुलाता है जिससे आपका प्यारा बच्चा शांत होकर खेलने लगता है इसमें एक जालीदार मछरदानी मिलती है जो बच्चे को सोते समय प्रोटेक्ट करती है।
लोगों ने इस झूले को भी काफी पसंद किया है और अमेज़न पर इस झूले को 4 स्टार की अच्छी रेटिंग मिली है। एक प्रीमियम प्रोडक्ट होने की वजह से इस झूले की कीमत लगभग 7999 रुपये हो सकती है जो अमेज़न पर ही मिल सकता है।
(10) ZOSHOMI 3, 4 साल के छोटे बच्चे के लिए झूला
अगर आप अपने बच्चे का रोना शांत करके थोड़े समय के लिए फ्री होना चाहते हैं तो बच्चो की पसंदीदा चीज ही ऐसा करने में आपकी मदद करेगी जो है एक बहुत ही आरामदायक झूला जिसपे अपने बच्चे को सुलाकर झुलाने पर आपका बच्चा बहुत खुश होता है।
इस झूले को काफी आरामदायक और गद्दीदार फोम का इस्तेमाल करके बनाया गया है जिसपर आपका बच्चा कम्फर्टेबले फील करता है।
अगर आपका बच्चा 1 से 3 साल का है तो आप इस झूले को अमेज़न से मात्र 2600 रूपये में खरीद सकते हैं जिसको लोगों ने भी खूब पसंद किया है जो एक बहुत ही आरामदायक और सुरच्छित झूला है इसमें सुरच्छा को ध्यान में रखते हुए सुरच्छा बेल्ट मिलता है जो बच्चों को सोते समय निचे गिरने से बचाते हैं।
इसे भी पढ़ें- जीवन में सफल होने के लिए 10 सबसे अच्छी किताबें
अंतिम बात- Conclusion
अपने बच्चे को शांत और हमेशा खुश रखने के लिए आप अपने छोटे बच्चों के लिए झूला सेलेक्ट कर सकते हैं जो काफी नरम और सॉफ्ट होने के साथ ही काफी मजबूत हो जिसमे आपका बच्चा कम्फर्टेबले फील करे ठीक वैसा ही झूला आप अपने बच्चे के लिए ले सकते हैं।
हमने भी इस पोस्ट में आपके बच्चे के लिए टॉप 10 छोटे बच्चों के लिए झूला सेलेक्ट किया जो आपको भी पसंद आएंगे और आपके बच्चे भी इसमें अच्छे से सोकर खेल सके।
अगर आप इस पोस्ट में बताये गए किसी भी झूले को लेना चाहते हैं जो भी आपको पसंद हो हमें कमेंट में बता सकते है और जो आपकी राय है उसे निचे कमेंट में लिख सकते है। धन्यवाद