लोग अक्सर टच वाली घडी लेकर जल्दीबाजी में गलती कर देते हैं ऐसे में आपसे गलती न हो इसके लिए आज हम आपको टच वाली घड़ी का रेट और टच वाली घडी का फुल रिव्यु बताएँगे जिसको जानने के बाद आपको ये निर्णय लेने में बहुत आसानी होगी की आपको कौन सी Touch Wali Ghadi लेनी चाहिए।
दुनियां में ऐसी बहुत सी स्मार्टवॉच घड़ियाँ है जिनके फीचर और स्टाइल को देखकर लोग उसको लेने के लिए उतावले हो जाते हैं और गलती कर बैठते हैं।
फायर बोल्ट भारत की नम्बर वन स्मार्टवॉच ब्रांड है इसलिए आज हम आपको फायर बोल्ट की टच वाली घड़ियों के बारे में और उनकी कीमत बताने वाले हैं क्योंकि इनकी डिज़ाइन काफी सुन्दर और आकर्षक होती है।
Table of Contents
Touch Wali Ghadi ka Rate List 2023
अगर आपका बजट 2 हजार या उससे ज्यादा का है तो आप फायर बोल्ट की टच वाली घडी को जरूर ले क्योंकि इसकी टच वाली घडी की कीमत 2000 से कम होती है और इतने कम प्राइस में भी इसमें सभी प्रकार के एडवांस फीचर मिल जाते हैं जो अन्य घड़ियों में 5000 रूपये देने पर भी नहीं मिल पाते हैं।
टच वाली घडी | घडी का रेट |
Fire-Boltt Phoenix | कीमत पता करें |
Fire-Boltt Ninja | कीमत पता करें |
Fire – Boltt Rage | कीमत पता करें |
Fire-Boltt Ninja 3 | कीमत पता करें |
Ninja Call Pro Plus | कीमत पता करें |
भारत में टच वाली घड़ी का रेट 2023 | Touch Wali Ghadi ka Rate
फायर बोल्ट ने कई स्मार्टवॉच (मोबाइल वाली घड़ियों) को इंडिया में लॉन्च किया और उनकी सेल भी काफी ज्यादा हुई जिसके वजह से आज फायर बोल्ट की टच वाली घडी भारत की टॉप स्मार्टवॉच घड़ियों में से एक है जो आपके बजट के अंदर बेस्ट फीचर प्रोवाइड कराती है।
आज के इस पोस्ट में हम आपको 5 सबसे अच्छी टच वाली घडी का रेट और घडी की पूरी जानकारी बिस्तार से बताने जा रहे हैं।
(1) टच वाली घडी सस्ती ऑनलाइन
सबसे पहले इसमें दिए गए कुछ बेस्ट फीचर की बात करें तो इस टच वाली घडी में आपको ब्लूटूथ कालिंग का सपोर्ट मिलता है जिससे आप इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल कर सकते हैं। सभी प्रकार के ट्रैकर जैसे हार्ट रेट ट्रैकिंग, स्पोर्ट & फिटनेस ट्रैकिंग और Spo2 ट्रैकिंग जैसे अच्छे खासे ट्रैकर्स मिलते हैं।
अक्सर लोग स्क्रीन टच वाली घडी की तलाश में रहते हैं क्योंकि उनको पता है की फायर बोल्ट की सभी स्मार्टवॉच में Mic और Speaker मिलता है। इसमें आपको 1.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है जो HD क्वालिटी को सपोर्ट करता है और काफी स्लीक डिज़ाइन और लाइटवेट है।
बहुत से लोग टच वाली घडी के दीवाने है अगर उनको कोई स्मार्टवॉच चाहिए तो सिर्फ फायर बोल्ट टच की क्योंकि लोग इसकी डिज़ाइन की तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं। fire boltt latest smartwatch 2023 मॉडल जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है।
अधिकतर लोगों ने इसको 4 स्टार से सम्मानित किया है और इस मोबाइल वाली घडी में मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है जो काफी लाइटवेट और स्लिम है और लुक वाइज काफी प्रीमियम फील देता है।
रेट और डिज़ाइन
डिज़ाइन के मामले में ये स्मार्टवॉच काफी बेस्ट है क्योंकि इसमें मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया जो वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। डिस्प्ले की बेस्ट क्वालिटी जहाँ पर 1.7″ फुल टच Hd Curved Glass डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो स्मार्टवॉच को और ज्यादा स्ट्रांग और स्टाइलिश बनाती है।
एडवांस फीचर | Blood Oxygen Spo2, Heart Rate Tracking |
डिस्प्ले | 1.7 inch HD full touch |
बैटरी लाइफ | 8 Days with bluetooth calling |
प्रोडक्ट रेटिंग | 4 Star |
वजन | 60 gram |
कीमत लगभग | 2999 Rupe… |
इसे भी देखें- मोबाइल वाली घडी का रेट 2023
(2) Fire Boltt Touch Wali Ghadi
अधिकतर लोग टच वाली घडी की रेट को सर्च करते हैं और उनको यही सब फीचर उस 5000 वाली घडी में भी मिलता है बस थोड़ा बहुत फीचर चेंज होता है तो ऐसे में लोग अपना पैसा महंगा मोबाइल वाली घडी लेने में बर्बाद कर देते हैं। लेकन आपको ऐसा नहीं करना क्योंकि हम आपका एक भी रूपया फ़ालतू वेस्ट नहीं होने देंगे और आप एक अच्छी टच वाली घडी भी ले लेंगे।
क्योंकि ये है फायर बोल्ट की सबसे अच्छी और सस्ती मोबाइल वाली स्क्रीन टच घडी जो आपके लिए सबसे बेस्ट होती है, जब आपको इतने कम प्राइस में फायर बोल्ट फोइनिक्स स्मार्टवॉच मिल रही है तो आपको महंगा टच वाला घडी लेकर पैसा क्यों खर्च करना, यहाँ पर भी आपको बेस्ट फीचर मिल जाते हैं।
आपको इस स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का TFT स्क्रीन मिलता है जो 240X240 पिक्सल रिज़ोलुशन के साथ आता है, इसमें जबरदस्त फिनिसिंग दिया गया है इस वाच की डिस्प्ले पूरी तरह से डस्टप्रूफ होती है और ये पूरी की पूरी स्मार्टवॉच आपको वाटरप्रूफ मिलती है।
इसमें आपको 120+ स्पोर्ट मोड, हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर, spo2 ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर, मैसेज, फ़ोन कॉल, डिस्टेंस ट्रैकर, कैमरा, म्यूजिक, कैलकुलेटर और सोशल मीडिया के सभी नोटिफिएशन आपके इस स्मार्टवॉच में मिल जाता है।
इस टच वाली घडी में पावर ऑन ऑफ बटन दिया गया है जो पूरी तरह से मैट फिनिश के साथ आता है, वाच को पावर देने के लिए इसमें पॉवरफुल लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो आपको 5 दिन का बैटरी बैकअप दे सकता है।
रेट और डिज़ाइन
इस Touch Wali Ghadi का डिज़ाइन इन हैंड काफी प्रीमियम फील देता है जिसे कोई भी यूज़ कर सकता है। हमको इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी बेस्ट लगी क्योंकि इसमें मेटल की बॉडी देखने को मिलती है, पहनने के लिए इसमें रबर बैंड और डिस्प्ले में स्क्रैचलेस ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
ये स्मार्ट मोबाइल वाली घडी काफी स्लिम और लाइटवेट है और हाथ में पहनने पर इसका भार फील नहीं होता क्योंकि इसका वजन सिर्फ 37 ग्राम है।
स्पेशल फीचर | 120+ sports mode, ip67, camera & music |
डिस्प्ले | 1.3 inch TFT full touch |
बैटरी लाइफ | 5 Days with bluetooth calling |
प्रोडक्ट रेटिंग | 4 Star |
वजन | 37 gram |
कीमत लगभग | 1,700 Rupe… |
इसे भी देखें- 10 बेस्ट मोबाइल चलाने के लिए चश्मा
(3) टच वाली घडी ऑनलाइन
फायर बोल्ट की टच वाली घडी भारत की सबसे बेस्ट स्मार्टवॉच मानी जाती है क्योंकि इस कीमत में आपको इससे बेहतर स्मार्टवॉच कहीं पर नहीं मिलने वाली इसमें आपको 1.28″ का Hd डिस्प्ले मिलता है जो 500 nits तक के ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है।
इस स्मार्टवॉच में सभी प्रकार के ट्रैकर और स्पोर्ट्स मोड मिल जाते हैं जो आपके डेली लाइफ को आसान बनाने में आपकी मदद करते हैं। फायर बोल्ट की रिंग स्मार्टवॉच भी काफी फेमस मॉडल है जो आपके बजट रेंज में मिल जाती है और लोग तो अक्सर टच वाली मोबाइल घडी लेने के बारे में ही सोचते हैं क्योंकि इनका लुक सबसे स्टाइलिश होता है।
इसमें 60+ स्पोर्ट्स मोड, 100+ क्लाउड बेस्ड वाच फेस, ब्लड ऑक्सीजन Spo2, Ip68 rating और 7 दिन की बाटरी लाइफ के साथ एक मैग्नेटिक चार्जर भी दिया जाता है।
ये स्मार्टवॉच 24 घंटे तक आपका ब्लड ऑक्सीजन और हर्ड रेट को मॉनिटर करता है। इसमें आपको Android और Ios का सपोर्ट देखने को मिलता है जो टैबलट और लैपटॉप के के साथ कम्पेटिबल है।
रेट और डिज़ाइन
फायर बोल्ट कंपनी की मोबाइल वाली घडी लगभग पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जो स्लिम और लाइटवेट डिज़ाइन के साथ आता है। इसको बनाने में मेटल का इस्तेमाल किया गया है और डिस्प्ले ब्लैक फिनिश के साथ आता है जो पूरी तरह से डस्टप्रूफ है।
स्पेशल फीचर | IP68 Rating, Spo2, Games, Calorie Tracker, Camera & music |
डिस्प्ले | 1.28 inch HD full touch |
बैटरी लाइफ | 7 days Average |
प्रोडक्ट रेटिंग | 4 Star |
वजन | 45 gram |
कीमत लगभग | 2,000 Rupe… |
इसे भी देखें- 10 बेस्ट दिमाग तेज करने वाली किताबें
(4) टच वाली घडी की रेट
अगर आप एक स्टाइलिश स्मार्टवॉच की तलाश में हैं तो ये स्मार्टवॉच आपके बजट रेंज में आती है जिसमे 1.69 इंच का HD डिस्प्ले, डायनामिक हार्ट रेट मॉनिटरिंग, 60 वर्कआउट मोड जैसे काफी बेहतरीन फीचर मिल जाते हैं।
ये टच वाली घडी कोई आम घड़ियों में से नहीं बल्कि इसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर देखने को मिलते हैं एक बड़ी बैटरी के साथ जो लगभग 2 घंटे की चार्जिंग में 25 दिन तक स्टैंडबाई मोड में काम करती है।
इस मोबाइल वाली घडी में आपको 24 घंटे Spo2 डायनामिक हार्ट रेट मॉनिटर, डिस्टेंस ट्रैकर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर्स जैसे फीचर देखने को मिलते है जो इस प्राइस रेंज में काफी अच्छी बात है।
ये स्मार्टवॉच 60 वर्कआउट मोड के साथ आती है जो आपके सभी एक्टिविटी को ट्रैक करती है जैसे आप कितना सो रहे हैं, क्या कर रहे हैं, कितनी गर्मी हो रही है, कितना स्टेप आपने चला है ऐसे बहुत से एक्टिविटी को ट्रैक करती है।
इस टच वाली घडी में आपको ब्लूटूथ कालिंग की सुविधा मिलती है जिससे आप सीधे अपने स्मार्टवॉच के जरिये अपने दोस्तों से बाते कर सकते हैं और ये स्मार्टवॉच टेबलेट और स्मार्टफोन के साथ जल्दी कनेक्ट हो जाती है।
रेट और डिज़ाइन
फायर बोल्ट निंजा 3 काफी स्लिम और लाइटवेट डिज़ाइन के साथ आती है जो इन हैंड काफी प्रीमियम फील देता है। ये स्मार्टवॉच पूरा मैट फिनिश के साथ आता है डिस्पली में डस्टप्रूफ गिलास का इस्तेमाल किया गया है।
स्पेशल फीचर | IP68, Sp02 Tracking, 100 watch face |
डिस्प्ले | 1.69 inch HD full touch |
बैटरी लाइफ | 7 days Average life |
प्रोडक्ट रेटिंग | 4 Star |
वजन | 47 gram |
कीमत लगभग | 1800 Rupe… |
इसे भी देखें- 20 बेस्ट नाइक का जूता का रेट
(5) टच वाली घड़ी ऑनलाइन
यही है वो टच वाली मोबाइल घडी जिसकी तलाश हर उस इंसान को रहती है जिसका बजट सिर्फ 1300 ही है इसलिए अगर आपको सबसे अच्छी मोबाइल वाली स्क्रीन टच घडी चाहिए तो आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस स्मार्टवॉच में आपको 1.69″ का HD डिस्प्ले देखने को मिलता है जिसमे आप गेम भी खेल सकते हैं।
इस स्मार्टवॉच को सबसे टॉप पर रखना चाहिए था क्योंकि इस प्राइस में इसमें इतने फीचर दिए गए है जो आपको एक 8000 की स्मार्टवॉच में ही देखने को मिलते हैं। यही खासियत है की फायर बोल्ट भारत की सबसे सस्ती स्मार्टवॉच है जो आपको कम प्राइस में टॉप फीचर प्रोवाइड करती है।
अगर इसके स्पेशल फीचर की बात करें तो इसमें आपको एक्टिविटी ट्रैकर, कैलोरी ट्रैकर, कैमरा म्यूजिक, कैलकुलेटर, ब्लूटूथ कालिंग जैसे 60 बेस्ट फीचर मिलते हैं जो बहुत बड़ी बात है।
इस मोबाइल वाली घडी का सबसे अच्छा फीचर ये है की ये Android और ios के सभी स्मार्टफोन और टेबलेट के साथ कनेक्ट हो सकता है और आप इसको App के जरिये भी कंट्रोल कर सकते हैं।
इस टच वाली घडी में आप अपने सभी तरह के नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकते हैं और आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन के सभी नोटिफिकेशन जैसे वहाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के नोटिफिकेशन को अपने स्क्रीन टच की हाथ वाली घडी में ही देख सकते हैं।
रेट और डिज़ाइन
इस हाथ वाली स्क्रीन टच घडी का पूरा डिज़ाइन मैट फिनिश के साथ आता है जो देखने में काफी प्रीमियम फील देता है इसमें आपको 5 कलर ऑप्शन देखने को मिलता है। मेटल बॉडी होने की वजह से ये स्मार्टवॉच काफी स्लिम और लाइटवेट है।
स्पेशल फीचर | Bluetooth Calling, AI Voice Assistance, Spo2 |
डिस्प्ले | 1.69 inch HD full touch LCD |
बैटरी लाइफ | 3-4 days Average |
प्रोडक्ट रेटिंग | 4 Star |
वजन | 50 gram |
कीमत लगभग | 1299 Rupe… |
इसे भी देखें- गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट देना चाहिए
निष्कर्ष- Conclusion
उम्मीद है की अब आपको फायर बोल्ट की सबसे सस्ती और सबसे अच्छी Touch Wali Ghadi Ka Rate पता चल चूका होगा क्योंकि हमने काफी रिसर्च करने के बाद आपके लिए ये पोस्ट बनाया है, अगर आप कोई स्मार्टवॉच लेने में कन्फुज हो रहे हैं तो आप हमें कमेंट में बताएं हम उसका समाधान जरूर बताएँगे
अगर आपका बजट कम है और आप एक अच्छा स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं और टच वाली घडी की कीमत के बारे में जानना चाहते हैं आप ऊपर बताई गयी जानकारी को ध्यान से देखें आपको सब कुछ समझ आ जायेगा क्योंकि हम आपके लिए बहुत अच्छे से रिसर्च करने के बाद एक पोस्ट क्रिएट करते हैं जिसमे उन सभी प्रोडक्ट का रिव्यु बताया जाता है जो आपके बजट रेंज में सबसे बेस्ट होते है।
One thought on “भारत में टच वाली घड़ी का रेट लिस्ट 2023 | Touch Wali Ghadi ka Rate”