भारत में हाथ घड़ी की कीमत और नई डिज़ाइन 2023

हाथ वाली घडी की बहुत सी कंपनियां हैं जो बेस्ट हैं लेकिन बोट उनमे से एक अच्छी कंपनी मानी जाती है अगर आप बोट की सबसे अच्छी हाथ घड़ी की कीमत और नई डिज़ाइन खोज रहे हैं जिसमे बेहतरीन फीचर और नए डिज़ाइन मिल सके तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं टॉप 10 बोट की सबसे अच्छी स्क्रीन टच घडी 4G मॉडल में जिसे भारत से लेकर दुनियाभर में अधिकतर लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

हाथ वाली घडी लेना आज के टाइम जरुरी हो चूका है लोग इस चीज को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें आपको वो सब फीचर देखने को मिलते हैं जो एक स्मार्टफोन में भी नहीं मिलते इसलिए लोग एक नार्मल हाथ घडी को पीछे छोड़कर स्मार्टवॉच (Mobile Wali Ghadi) की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।

भारत में हाथ घड़ी की कीमत और नई डिज़ाइन

मार्किट में बहुत सी मोबाइल वाली घडी की कंपनियां हैं जो अपने बेहतरीन प्रोडक्ट के नाम से प्रसिद्द हैं, उनमे से बोट भी एक बहुत बड़ी कंपनी है जो अपने नाम से काफी लोकप्रिय है क्योंकि इस कंपनी के बनाये गए स्मार्टवॉच अमेजिंग होते है और इससे तय होता है की सबसे अच्छीं हाथ वाली घडी बोट कंपनी की होती है।

बोट कंपनी बहुत तरह के प्रोडक्ट बनाती है जैसे ब्लूटूथ हेडफोन, इयरफोन, स्पीकर, स्मार्टवॉच और इसके वजह से ही बोट दुनियां के सबसे अच्छे हाथ वाली घडी की लिस्ट में आता है जिसके प्रोडक्ट लोगों को बहुत ज्यादा पसंद भी आते हैं।

हाथ घड़ी की रेट लिस्ट 2023

हाथ वाली घडी सस्ती कीमत में मिलती है लेकिन कभी कभी इसकी ऑनलाइन कीमत में उतार चढ़ाव देखा जाता है इसलिए लोगों का ये सवाल रहता है की हाथ वाली घडी कितने की है? आपकी जानकारी के लिए बताएं तो यहाँ पर हाथ घड़ी की कीमत 1000 रूपये से 4000 रूपये होती है जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

ये हैं बोट के टॉप 10 सबसे अच्छी हाथ वाली घडी जो मार्केट में काफी धूम मचा रहे हैं अगर बात की जाय ऑनलाइन मार्केट की तो वहां पर इन सभी हाथ वाली घड़ियों को लोगों के द्वारा 4 स्टार की रेटिंग मिली है जो एक बेहतर प्रोडक्ट होने का प्रमाण देते हैं।

हाथ वाली घडी ऑनलाइन कीमत
boAt Xtend Smartwatch कीमत जाँचे
boAt Wave Lite कीमत जाँचे
boAt Wave Call SmartWatch कीमत जाँचे
boAt Xtend Pro smartwatch कीमत जाँचे
boAt Flash Edition Smartwatch कीमत जाँचे

भारत में हाथ घड़ी की कीमत और नई डिज़ाइन 2023

टॉप 10 की लिस्ट में लड़कों और लड़कियों के लिए बोट की सबसे अच्छी हाथ वाली घडी और उनके बारे में पूरा डिटेल में बताया गया है अगर आपको इनमे से कोई मोबाइल वाली घडी पसंद आये तो आप उसे खरीद सकते हैं इस लिस्ट में बताये गए सभी घड़ियों की कीमत लगभग 1000 से 4000 रूपये होती है जिसे ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

(1) बोट एक्सटेंड हाथ वाली स्मार्टघडी

हाथ में पहनने वाली घड़ी की डिजाइन

ये स्क्रीन टच वाली घडी अपने प्राइस रेंज के हिसाब से काफी अच्छे फीचर के साथ आती है जिसमे Alexa voice Assistant का सपोर्ट देखने को मिलता है जिससे आप बोलकर कुछ भी पूछ सकते हैं। इस हाथ वाली घडी में आपको 1.69″ का बड़ा फुल टच HD डिस्प्ले देखने को मिलता है जो पूरी तरह से डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है।

इसमें आपको मल्टीपल वाच फेस देखने को मिलता है जिसे अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करके सेट किया जा सकता है, आप अपने हाथ वाली घडी के फेस को अपने हिसाब से Costomize भी कर सकते हैं।

इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट मॉनिटर, Spo2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर और स्लीप मॉनिटर जैसे बहुत से फीचर मिलते हैं जो आपके पूरी बॉडी को हर एक सेकंड में मॉनिटर करते हैं।

डिज़ाइन 

बोट की तरफ से आने वाला boat xtend एक बहुत ही लाजवाब हाथ वाली घडी है जिसे अमेज़न पर 4 स्टार की रेटिंग मिली है क्योंकि इसमें कुछ एडवांस फीचर मिलते हैं जो इसे अंदर से एक ब्रांड बनाता है इसका इंटरफ़ेस काफी सिंपल है जिसे एक छोटा बच्चा भी चला सकता है।

ये घडी पूरी तरह से वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है क्योंकि इसमें मेटल की बॉडी का इस्तेमाल किया गया है और ये मोबाइल वाली घडी 14 स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है जो आपके हर एक एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती है।

इसकी खूबियां

  1. इसमें Alexa voice assistant का सपोर्ट दिया गया है।
  2. इसमें आपको ब्लूटूथ कालिंग की सुविधा मिलती है।
  3. ये हाथ वाली घडी ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर Spo2 के साथ आती है।
  4. इसमें आपको 14 स्पोर्ट्स मोड मिलते है।
  5. मल्टीपल वाच फेस का सपोर्ट मिलता है।
  6. ये मोबाइल वाली घडी आपके किसी भी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो सकती है।

इसकी कमियां  

  1. इसमें आपको बस 14 स्पोर्ट मोड़ ही मिलते हैं
  2. FHD डिस्प्ले नहीं मिलता है

   ऑनलाइन कीमत देखें

इसे भी देखें- गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट देना चाहिए

(2) बोट वेव लाइट हाथ घडी

हाथ की घड़ी ऑनलाइन

बोट वेव लाइट स्मार्टवॉच जो बोट की तरफ से आने वाली सबसे अच्छी टच वाली घडी है। जिसमे आपको 1.69 इंच का फुल टच डिस्प्ले मिलता है जो 500 निट्स के ब्राइटनेस के साथ आता है।

इस स्मार्टवॉच में 7 दिन की बैटरी लाइफ मिलती है जिसे स्टैंडबाई मोड में लगभग 20 दिन तक चला सकते हैं, और इसको चार्ज करने के लिए USB मैग्नेटिक चार्जिंग केबल मिलता है।

वेव लाइट स्मार्टवॉच को आपके हेल्थ को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसमे आपको गूगल फिट और एप्पल हेल्थ के सपोर्ट के साथ ब्लड ऑक्सीजन Spo2 मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर और कैलोरी ट्रैकर इत्यादि का सपोर्ट देखने को मिलता है।

डिज़ाइन 

इस हाथ वाली घडी में आपको 140 क्लाउड बेस वाच फेस और 10 स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलते हैं और ये स्मार्टवॉच Ip68 वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है जिसे बनाने में मेटल का इस्तेमाल किया गया है जिसके वजह से ये काफी प्रीमियम और लाइटवेट फील देती है।

बोट वेव लाइट एक बजट स्मार्टवॉच है अगर आपका कम बजट है और आप एक ब्रांडेड हाथ वाली घडी लेना चाहते हैं तो आप इस घडी को जरूर चेक करें क्योंकि ये एक बेस्ट बजट स्मार्टवॉच है जिसमे काफी अच्छे-अच्छे फीचर देखने को मिलते हैं।

इसकी खूबियां

  1. ये हाथ वाली घडी 24 घंटे तक आपके दिल की धड़कन को मॉनिटर करती है।
  2. इसमें Google fit और Apple health का सपोर्ट मिलता है।
  3. ये स्मार्टवॉच IP68 वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है।
  4. ये मोबाइल वाली घडी आपके दिन की सभी एक्टिविटी को हमेशा ट्रैक करती है।
  5. इसमें आपको कैमरा और म्यूजिक का सपोर्ट मिल जाता है।

इसकी कमियां

  1. ये फोन वाली घडी आपके स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट नहीं हो सकती है।
  2. इसमें ब्लूटूथ कालिंग की सुविधा नहीं मिलती है।

   ऑनलाइन कीमत देखें

इसे भी देखें- पैसा कमाना सिखाने वाली 10 सबसे अच्छी किताबें

(3) बोट वेव कॉल बात करने वाली घडी 

सबसे अच्छी लेडीज हाथ की घड़ी

इस घडी में ब्लूटूथ कालिंग फीचर डायल पैड के साथ देखने को मिलता है जो आपके किसी भी स्मार्टफोन टेबलेट और लैपटॉप के साथ कनेक्ट हो सकता है। ये स्क्रीन टच घडी काफी प्रीमियम और लाइटवेट है जिसमे आपको IP68 रेटिंग देखने को मिलती है जो आपके स्मार्टवॉच को वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ बनाती है।

इसमें 1.69″ का HD Curved डिस्प्ले देखने को मिलता है जो स्क्रैचलेस और डस्टप्रूफ है, इसकी बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 2 घंटे की चार्जिंग पर 10 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है जो 25 दिन तक स्टैंडबाई मोड में काम करता है।

इस टच वाली घडी में आपको 150 क्लाउड बेस वाच फेस और मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलते हैं जो आपके हर एक एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं।

डिज़ाइन 

इस मोबाइल वाली घडी में मेटल की बॉडी का इस्तेमाल किया गया है जो स्लिम और लाइटवेट है इन हैंड प्रीमियम फील देता है, स्मार्टवॉच पूरा मैट फिनिश के साथ आता है जिसमे ऑन, ऑफ बटन दिया गया है और हाथ में पहनने के लिए इसमें रबर बैंड का इस्तेमाल किया गया है।

इसकी खूबियां

  1. इस हाथ वाली घडी में ब्लूटूथ कालिंग की सुविधा मिलती है।
  2. ये स्मार्टवॉच आपके किसी भी डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है।
  3. ये स्मार्टवॉच स्लिम और लाइटवेट है।
  4. इसमें आपको Google fit और Apple health का सपोर्ट मिलता है।
  5. ये मोबाइल वाली घडी 24 घंटे आपके बॉडी को मॉनिटर करता है।

इसकी कमियां

  1. इसमें आपको कैमरा & म्यूजिक का सपोर्ट नहीं मिलता
  2. इसमें कोई गेम नहीं मिलता
  3. इसमें alexa का सपोर्ट नहीं मिलता
  4. इसमें आपको FHD डिस्प्ले नहीं मिलता है।

   ऑनलाइन कीमत देखें

इसे भी देखें- 13 बेस्ट गोरा होने के लिए साबुन

(4) बोट एक्सटेंड प्रो मोबाइल वाला घडी 

सबसे अच्छी हाथ में पहनने वाली घड़ी

इस हाथ वाली घडी में आपको मल्टीपल स्मार्ट वाच फेस देखने को मिलता है जिसे अपने स्मार्टफोन से कस्टमाइज किया जा सकता है। ये स्मार्टवॉच थोड़ी महगी हो सकती है क्योंकि इसमें आपको कुछ एडवांस फीचर और 700 एक्टिव मोड देखने को मिलते हैं जो आपके सभी एक्टिविटी को ट्रैक कर सकते हैं।

बोट की तरफ से आने वाली Xtend Pro काफी प्रीमियम मोबाइल वाली घडी है और प्रीमियम होने की वजह से इसका प्राइस काफी ज्यादा है क्योंकि इसमें मिलने वाले फीचर काफी बेस्ट होते हैं जो आपके एक्सपेरिएंस को बेहतर बनाते हैं।

इस बात करने वाली घडी में आपको 1.78″ का एमोलेड डिस्प्ले हाई कलर Saturation के साथ देखने को मिलता है जो आपके Viewing एक्सपेरिएंस को बेहतर बनाता है।

डिज़ाइन 

ये बात करने वाली घडी मेटल बॉडी के साथ काफी स्लिम और लाइटवेट डिज़ाइन के साथ आता है जिसे देखकर कोई भी इसपर फ़िदा हो सकता है। इस मोबाइल घडी की बैटरी को काफी इम्प्रूव किया गया है और इसमें आपको ASAP Charge सपोर्ट मिलता है जिससे स्मार्टवॉच 30 मिनट में फुल चार्ज होकर लगभग 10 दिन का बैटरी बैकअप देती है।

इसकी खूबियां

  1. ASAP Charge के वजह से ये स्मार्टवॉच लगभग 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
  2. इस हाथ वाली घडी में हेल्थ मॉनिटर, नोटिफिएशन अलर्ट, वेअथेर अपडेट और कैमरा & म्यूजिक का सपोर्ट मिलता है।
  3. ये स्मार्टवॉच IP68 डस्टप्रूफ और वाटर रेजिस्टेंस है।
  4. इस फोन वाली घडी में वॉइस असिस्टेंस का सपोर्ट मिलता है।
  5.   इस स्मार्टवॉच में 100 वाच फेस और मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।

इसकी कमियाँ

इस स्मार्टवॉच (phone Wali ghadi) में कोई कमियाँ नहीं हैं ये स्मार्टवॉच आपके लिए सबसे बेस्ट स्मार्टवॉच हो सकती है क्योंकि इसमें वो सभी फीचर देखने को मिल जाते हैं जो एक स्मार्टवॉच में जरूर होने चाहिए।

   ऑनलाइन कीमत देखें

इसे भी देखें- भारत के 10 सबसे अच्छे शैम्पू

(5) बोट फ़्लैश एडिशन हाथ वाली घडी

सबसे अच्छी हाथ वाली घड़ी

ये हाथ वाली घडी 1.3″ फुल टच एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसका यूजर इंटरफ़ेस काफी स्टाइलिश और सिंपल है जिसमे आपको 170 वाच फेस देखने को मिलता है जो एक बड़ी बात है।

बोट का flash edition एक अच्छा स्मार्टवॉच है आपके बजट में आता है जिसका लुक काफी प्रीमियम है इसमें आपको 170 वाच फेस और 10 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं।

इस फोन वाली घडी में आपको 10 स्पोर्ट मोड देखने को मिलता है जो आपके शरीर को हर एक एक्टिविटी को ट्रैक कर सकता है, साथ में आपको मल्टीपल मॉनिटर जैसे हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर और ब्लड ऑक्सीजन Spo2 मॉनिटर इत्यादि मिलते हैं।

डिज़ाइन 

ये बात करने वाली घडी काफी स्लिम और लाइटवेट डिज़ाइन के साथ आता है जिसमे मेटल बॉडी और Premium silicone rubber का इस्तेमाल किया गया है जो देखने में बहुत अच्छा फील देता है।

ये हाथ वाली घडी आपके किसी भी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो सकता है जिसकी वजह से आप अपने स्मार्टफोन के सभी नोटिफिकेशन को डायरेक्ट अपने स्मार्टवॉच पर देख सकते हैं।

इसकी खूबियां

  1. इस हाथ वाली घडी में आपको 300 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो 20 दिन तक स्टैंडबाई मोड में काम कर सकती है।
  2. ये स्मार्टवॉच IP68 रेटिंग के साथ आता है जो डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ है।
  3. इस स्मार्टवॉच में 170+ वाच फेस देखने को मिलते हैं।
  4. ये स्मार्टवॉच आपके स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो सकता है जिससे आप अपने फ़ोन के सभी इम्पोर्टेन्ट नोटिफिकेशन को अपने फोन वाली घडी में देख सकते हैं।
  5. इसका हेल्थ मॉनिटर आपके बॉडी को 24 घंटे मॉनिटर करता है।

इसकी कमियां

  1. इस हाथ वाली घडी में ब्लूटूथ कालिंग की सुविधा नहीं है।
  2. ये स्मार्टवॉच लैपटॉप और टेबलेट से कनेक्ट नहीं होता है।
  3. इस हाथ वाली घडी में कैमरा और म्यूजिक नहीं मिलता है।
  4. इस स्मार्टवॉच में वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट नहीं मिलता है।

   ऑनलाइन कीमत देखें

इसे भी देखें- 20 बेस्ट नाइक का जूता का रेट

(6) बोट ब्लेज़ मोबाइल की घडी 

सबसे अच्छी हाथ की घड़ी मोबाइल वाली

इस हाथ वाली घडी में 1.75″ का HD डिस्प्ले मिलता है जो अपोलो 3 ब्लू प्लस प्रोसेसर के साथ आता है जिसका UI काफी स्मूथ काम करता है। इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है जिसका बैटरी बैकअप लगभग 7 दिन तक चल सकता है।

ये बात करने वाली घडी आपके किसी भी डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकता है जिससे आप अपने वाच का फेस change कर सकते है या उसको costomize कर सकते हैं साथ में आप अपने स्मार्टफोन के सभी नोटिफिकेशन को अपने हाथ वाली घडी में देख सकते हैं और मैनेज कर सकते हैं।

ये हाथ वाली घडी पूरी तरह से वाटर रेसिस्टेंट है जिसमे आपको 100 वाच फेस और 14 स्पोर्ट्स मोड देखने को मिल सकते हैं, साथ में ब्लड ऑक्सीजन SPO2, हेल्थ मॉनिटर और एक्टिविटी ट्रैकर जैसे काफी अच्छे अच्छे फीचर मिलते हैं।

इस हाथ वाली घडी में स्पीकर और मिछ का सपोर्ट मिलता है जिसमे आप  म्यूजिक प्ले कर सकते हैं, ऑडियो कालिंग कर सकते हैं, अपने कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं और इस मोबाइल वाली घडी के मदद से मौसम के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं।

डिज़ाइन 

ये हाथ वाली घडी मेटल बॉडी से बनाया गया है जो मैट फिनिश के साथ आता है, ये बात करने वाली घडी काफी स्लिम और लाइटवेट डिज़ाइन में देखने को मिलता है जहाँ पर इसकी मेटल बॉडी को पूरी तरह से वाटर रेसिस्टेंट बनाया गया है।

इसकी खूबियां

  1. इस हाथ वाली घडी में अपोलो 3 ब्लू प्लस प्रोसेसर का सपोर्ट देखने को मिलता है जिसका UI स्मूथ काम करता है।
  2. फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जिसे 10 मिंट जार्ज करने पर लगभग 24 घंटे चल सकता है।
  3. इसमें सभी प्रकार के मॉनिटर और सभी प्रकार के ट्रैकर का सपोर्ट मिलता है।

इसकी कमियां

  1. इसमें आपको एमोलेड डिस्प्ले नहीं मिलती है।
  2. इसमें कोई भी वॉइस असिस्टेंट नहीं मिलता है।

   ऑनलाइन कीमत देखें

इसे भी देखें- 10 बेस्ट चेहरा देखने वाला शीशा

(7) बोट प्रीमिआ हाथ वाली घड़ी

सबसे अच्छी हाथ की घड़ी ऑनलाइन फोटो

ये हाथ वाली घडीएक प्रीमियम घडी है जिसमे आपको 1.39″ का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसमे आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं क्योंकि इसमें डिस्प्ले का व्यू काफी अच्छा देखने को मिलता है।

ये मोबाइल/फोन वाली घडी काफी प्रीमियम और लाइटवेट डिज़ाइन के साथ आता है जिसमे आपको कुछ लेटेस्ट फीचर देखने को मिलते है जो इस स्मार्टवॉच की तरह ही काफी प्रीमियम हैं।

इस हाथ वाली घडी में ब्लूटूथ कालिंग का सप्पोर्ट देखने को मिलता है जिसमे आप किसी से कॉल पर लम्बे समय तक बात कर सकते हैं, इसमें प्रीमियम स्पीकर और माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलता है जिसमे म्यूजिक भी सुन सकते हैं।

ये हाथ वाली घडी आपके स्वास्थ्य का बहुत ख्याल रखती है और आपके शरीर में कुछ भी प्रॉब्लम होने से पहले आपको नोटिफाई करती है क्योंकि इसमें आपको कुछ लेटेस्ट फीचर जैसे ब्लड ऑक्सीजन Spo2 मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लिप और स्ट्रेस मॉनिटर इत्यादि मिलते हैं।

ये मोबाइल वाली घडी Apple हेल्थ और Google fit के सपोर्ट के साथ आता है इसमें आपको 100 वाच फेस और मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलते हैं।

डिज़ाइन 

ये हाथ वाली घडी देखने में काफी सुन्दर हैं क्योंकि इसमें मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया गया है जिसकी फिनिशिंग आपके दिल को छू लेगी, ये मोबाइल वाली घडी काफी स्लिम और लाइटवेट डिज़ाइन के साथ आती है।

इसकी खूबियां

  1. ये हाथ वाली घडी ब्लूटूथ के जरिये आपके स्मार्टफोन के साथ भी कनेक्ट हो सकता है।
  2. इस स्मार्टवॉच में गूगल और सीरी जैसे बड़े ब्रांड का voice assistance का सपोर्ट मिलता है।
  3. इस हाथ वाली घडी में आप अपने स्मार्टफोन के सभी नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकते हैं।
  4. ये स्मार्टवॉच मल्टीपल वाच फेस और मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है।
  5. ये स्मार्टवॉच Ip68 वाटर रेजिस्टेंस और डस्टप्रूफ है।

इसकी कमियां

प्रीमियम स्मार्टवॉच होने की वजह से इसमें हमको कोई कमियां नजर नहीं आयी और इस स्मार्टवॉच को सबसे बेस्ट वाच मान सकते हैं क्योंकि इसकी डिज़ाइन और इसके कुछ लेटेस्ट फीचर इसको काफी स्मार्ट बनांते हैं।

   ऑनलाइन कीमत देखें

इसे भी देखें- स्मार्टवॉच कितने रुपए की मिलती है

(8) बोट एक्सटेंड बात करने वाली घडी 

दुनिया में नंबर 1 हाथ वाली घड़ी

इस हाथ वाली घडी में प्रीमियम स्पीकर और माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलता है जिसमे आप ब्लूटूथ कालिंग कर सकते है और अपना पसंदीदा म्यूजिक भी सुन सकते हैं। इस मोबाइल वाली घडी में हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन Spo2 मॉनिटर, स्लीप और स्ट्रेस मॉनिटर जैसे बहुत से एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं।

ये हाथ वाली घडी अलेक्सा वॉइस असिस्टेंस के सपोर्ट के साथ आता है जिसकी मदद से आप सिर्फ बोलकर चीजें मैनेज कर सकते हैं और इसमें आपको 1.69″ का HD टच स्क्रीन देखने को मिलता है जिसमे 60+ स्पोर्ट्स मोड दिया गया है जो आपके हर एक एक्टिविटी को ट्रैक करते हैं।

डिज़ाइन

इस हाथ वाली घडी का डिज़ाइन काफी सुन्दर और स्लिम है, ये स्मार्टवॉच काफी पतला और लाइटवेट है। प्राइस के हिसाब से ये स्मार्टवॉच देखने में काफी प्रीमियम लुक देता है क्योंकि ये वाच मैट फिनिश के साथ आता है।

इस मोबाइल वाली घडी में बड़ी बैटरी का सपोर्ट मिलता है जिससे आपकी स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर 10 दिन का बैटरी बैकअप देती है जिसे मैग्नेटिक चार्जर से चार्ज किया जा सकता है।

इसकी खूबियां

  1. स्मार्टवॉच में आपको मल्टीपल वाच फेस और 60 स्पोर्ट मोड मिलते हैं
  2. इस स्मार्टवॉच में अलेक्सा वॉइस असिस्टेंस का सपोर्ट मिलता है।
  3. इस हाथ वाली घडी में सभी प्रकार के हेल्थ मॉनिटर और एक्टिविटी ट्रैकर मिलते हैं।
  4. ये हाथ वाली घडी आपके किसी भी फ़ोन में ब्लूटूथ के जरिये कनेक्ट हो जाती है।
  5. इस हाथ वाली घडी को लड़के और लड़कियां दोनों पहन सकते हैं।
  6. ये स्मार्टवॉच वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है।

इसकी कमियां

  1. इस हाथ वाली घडी में आपको गेम नहीं मिलेगा
  2. इस हाथ वाली घडी में एमोलेड डिस्प्ले नहीं मिलता

   ऑनलाइन कीमत देखें

इसे भी देखें- 100% आयुर्वेदिक गोरा होने की क्रीम

(9) बोट यूनिसेक्स एडल्ट मोबाइल वाली घडी 

hath me pahanne wali ghadi ki new design

ये हाथ वाली घडी काफी अच्छे और लेटेस्ट फीचर के साथ डिज़ाइन किया गया है जिसमे आपको 1.65″ का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है जिसकी वजह से हाथ वाली घडी का इंटरफ़ेस काफी सुन्दर दीखता है।

इस बात करने वाली घडी के साथ आपको मैग्नेटिक चार्जर मिलता है जो आपके स्मार्टवॉच को लगभग 2 घंटे में फुल चार्ज कर सकता है जिसमे आपको 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है आप 2 दिन लगातार कालिंग कर सकते हैं।

इसमें आपको हार्ट रेट मॉनिटर, Spo2 मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर और एक्टिविटी ट्रैकर के साथ मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड देखने को मिलते हैं जो आपके बॉडी का ख़ास ख्याल रखते हैं।

ये हाथ वाली घडी 3 कलर के साथ आती है जिसमे ब्लैक,  ग्रे और नेवी ब्लू शामिल है जिनका लुक काफी सुन्दर होता है। इस फोन वाली घडी में आपको नोटिफिकेशन अलर्ट, कैमरा & म्यूजिक कण्ट्रोल का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।

डिज़ाइन

ये हाथ वाली घडी काफी स्लिम प्रीमियम मेटल डिज़ाइन के साथ आता है जिसका लुक आपको काफी पसंद आ सकता है इसमें 2.5D curved glass डिस्प्ले मिलता है जो पूरी तरह से 3ATM Dust, Splash and Sweat रेजिस्टेंस है।

इसकी खूबियां

  1. इस स्मार्टवॉच में 1.65″ एमोलेड 2.5D Curved डिस्प्ले मिलती है।
  2. इस हाथ वाली घडी में मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड और मल्टीपल वाच फेस का सपोर्ट देखने को मिलता है।
  3. ये बात करने वाली घडी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है जो आपके किसी भी स्मार्टफोन के साथ जुड़ सकता है।
  4. इस स्मार्टवॉच में आपको सभी प्रकार के ट्रैकर और हेल्थ मॉनिटर देखने को मिलते हैं।
  5. स्मार्टवॉच को स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करके कैमरा और म्यूजिक को कंट्रोल किया जा सकता है।

इसकी कमियां

  1. इस हाथ वाली घडी में आपको अलेक्सा का सपोर्ट नहीं मिलता है।
  2. इसमें आपको in-built गेम नहीं मिलते हैं।

   ऑनलाइन कीमत देखें

इसे भी देखें- भारत में जूता का रेट ₹50-150-300-500-1000

(10) बोट मिस्टिक हाथ वाली घडी 

hath ki sabse acchi ghadi new design

बोट की तरफ से आने वाली ये सबसे अच्छी हाथ वाली घडी है जिसे हर कोई यूज़ कर सकता है इसमें आपको 17 स्पोर्ट मोड और मल्टीपल वाच फेस का सपोर्ट देखने को मिलता है जो वाच को एक शानदार लुक देता है।

इस टच वाली घडी में 1.57″ का HD डिस्प्ले देखने को मिलता है जो काफी स्मूथ और हाई क्वालिटी डिज़ाइन के साथ आता है जिसमे 500 निट्स के ब्राइटनेस को यूज़ किया गया है जिसका आउटडोर एक्सपेरिएंस काफी अच्छा है।

इस हाथ वाली घडी में आपको HR Spo2 मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर और हेल्थ मॉनिटर के साथ एक्टिविटी ट्रैकर का सपोर्ट मिलता है जो आपके हेल्थ को ध्यान में रखते हुए काम करता है।

डिज़ाइन 

इस हाथ वाली घडी का डिज़ाइन कुछ ख़ास नहीं है लेकिन फिर भी लोगों ने इसे 4 स्टार की रेटिंग दी है क्योंकि ये स्मार्टवॉच भी बाकियों की तरह मैट फिनिश के साथ आती है जो काफी स्लिम और लाइटवेट है।

इसकी खूबियां

  1. ये स्मार्टवॉच मौसम के हिसाब से अपनी ब्राइटनेस को आटोमेटिक एडजस्ट कर सकती है।
  2. इस स्मार्टवॉच में आप अपने फ़ोन के सभी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
  3. ये स्मार्टवॉच आपके हेल्थ और एक्टिविटी को बहुत आसानी से ट्रैक कर सकती है।
  4. ये स्मार्टवॉच वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है।

इसकी कमियां

  1. इस स्मार्टवॉच में आपको किसी भी वॉइस असिस्टेंस का सपोर्ट नहीं मिलता है।
  2. इस स्मार्टवॉच में एमोलेड डिस्प्ले नहीं मिलता।
  3. इस स्मार्टवॉच से कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल नहीं किया जा सकता है।

   ऑनलाइन कीमत देखें

इसे भी देखें- 1 से 15 साल के बच्चों के स्टाइलिश कपड़े

निष्कर्ष (Conclusion)

बोट कंपनी भारत में अपना एक अलग ब्रांड बना चुकी है जिसके प्रोडक्ट के लोग दीवाने है क्योंकि ये घड़ियाँ कम कीमत में काफी अच्छे खासे फीचर प्रोवाइड करती हैं, और हमको उम्मीद है की आज की ये पोस्ट आपके लिए काफी हेल्पफुल होगी क्योंकि इसमें हाथ घडी की कीमत और डिज़ाइन पूरा डिटेल में कवर किया गया है।

पोस्ट पढ़ने के बाद आपको इनमे से कौन सी हाथ वाली घडी सबसे अच्छी लगी हमे कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं और आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमको निचे कमेंट में पूछ सकते हैं हमको आपके सवाल का इंतेजर रहता है।

Leave a Comment