हल्दी, धनिया, मिर्च और मसाला पीसकर खाना बनायें तो आपका खाना बहुत स्वादिष्ट बनता है इसलिए हम लेकर आये हैं दुनिया की सबसे अच्छी हल्दी, धनिया, मिर्च और मसाला पीसने वाली मशीन जिसका पिसा हुवा मसाला आपके खाने को बहुत स्वादिष्ट और अच्छा बना सकता है।
यहाँ पर मिलने वाली मशीनों की मदद से आप न सिर्फ हल्दी, धनिया, मिर्च, मसाला पीस सकते हैं बल्कि ये मशीने आपको फलों का जूस बनाने में भी मदद करेंगीं, आपकी जानकारी के लिए बताएं तो यहाँ पर मसाला पीसने वाली मशीनों को मिक्सर ग्राइंडर कहते हैं।
हल्दी मिर्च धनिया पीसने वाली मशीन घर पर होना बहुत जरुरी है क्योंकि इन मशीनों की मदद से आपको खाना बनाने में बहुत राहत मिलती है और खाना बनाने का काम जल्दी ख़त्म हो जाता है। अक्सर लोगों का ये सवाल रहता है की मसाला पीसने वाली मशीन कितने की आती है?
अगर आप एक अच्छी क्वालिटी की मसाला पीसने वाली मशीन लेंगे तो आपको 3000 से 4000 रूपये देने होंगे और इस कीमत में 4 ग्राइंडर मशीन जार मिल जायेगा जो मसाला पीसने के साथ जूसर का भी काम करेगा आप चाहें तो इसे जूस बनाने की मशीन भी बोल सकते हैं।
हल्दी, धनिया, मिर्च, मसाला पीसने की मशीन लेने से पहले आपके दिमाग में ये सवाल जरूर आता होगा की हल्दी पीसने वाली मशीन की कीमत क्या है, धनिया पीसने वाली मशीन की कीमत क्या है?
मिर्च पीसने वाली मशीन की कीमत क्या है और मसाला पीसने वाली मशीन की कीमत क्या है? मन में इन सवालों का उठाना जरुरी भी है क्योंकि इससे आपको अंदाजा लगेगा की हमारे बजट में कौन सी मशीन सबसे अच्छी होगी।
Table of Contents
Mixer Machine Price List in india 2023
Mixer Machine | Online Price |
Atomberg MG1 | चेक ऑनलाइन प्राइस |
Prestige | चेक ऑनलाइन प्राइस |
Butterfly | चेक ऑनलाइन प्राइस |
Philips | चेक ऑनलाइन प्राइस |
Bosch TrueMixx Pro | चेक ऑनलाइन प्राइस |
हल्दी, धनिया, मिर्च, मसाला पीसने वाली मशीन | Masala Pisne Wala Mixer Machine
हल्दी धनिया मिर्च और मसाला पीसने के साथ ये मशीन फलों के जूस बनाने में भी आपकी मदद कर सकती है जो भारत में मिलाने वाली सबसे अच्छी मिक्सर मशीन या मसाला पीसने की मशीन है जो ऑनलाइन काफी सस्ती कीमत में उपलब्ध है और भारत में मिलने वाली ज्यादातर मसाला पीसने वाली मशीन की कीमत 1500 से 5000 रूपये तक होती है।
चलिए अब बिस्तार से जानते हैं मसाला पीसने की 10 सबसे अच्छी मशीनों के बारे में जो इस समय भारत में काफी सस्ती कीमत में उपलब्ध हैं।
(1) Atomberg MG1 मिक्सर ग्राइंडर
काफी सुन्दर क्वालिटी डिज़ाइन में मिलने वाली इस मशीन को आप हल्दी पीसने की मशीन, धनिया पीसने की मशीन, मिर्च पीसने की मशीन और मसाला पीसने की मशीन भी बोल सकते हैं, BLDC मोटर तकनीक के साथ बहुत कम बिजली खर्च करने वाला मिक्सर ग्राइंडर + मसाला पीसने की ये मशीन आपको किचन के सभी काम करने में मदद कर सकती है।
आप इस मशीन में सब्जी काटने का काम बहुत आराम से कर सकते हैं इस मशीन में स्टेनलेस स्टील के 4 जार मिलते हैं जो अलग अलग कामों के लिए बने हैं और ये जूस बनाने के साथ मसाला पीसकर सब्जी काटने का काम भी काम बहुत कम बिजली खर्चते हुवे करते हैं।
इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत है की इसमें चॉपर जार भी मिलता है जो आलू, प्याज, टमाटर, गाजर, निम्बू, अदरक इत्यादि काटने में मदद करता है और इससे आपको किचन के कामों से छुटकारा मिलता है। स्लो मोड और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ पॉवरफुल एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस इस मशीन के मोटर में 2 साल की वारंटी मिलती है।
विशेषताएं
- AI टेक्नोलॉजी मोटर
- 4 ग्राइंडर जार
- महीन पिसाई
- हल्का वजन
- तेज धार मजबूत ब्लेड
- 2-3 साल की वारंटी
मशीन की कीमत
काफी हल्की और सुन्दर डिज़ाइन में मिलने वाली मसाला पीसने की मशीन 3 ग्राइंडर जार और एक चॉपर के साथ मिलती है जिसे अमेज़न पर 550 लोगों ने 4.1 स्टार की रेटिंग दी है और अच्छे खासे रिव्यु बताएं हैं।
इस मसाला पीसने वाली मशीन का प्राइस 11470 रूपये होती है लेकिन अमेज़न पर इस मसाला पीसने वाली मशीन की कीमत लगभग 7349 रूपये है।
इसे भी देखें- बर्तन धोने वाली मशीन की कीमत 2023
(2) Prestige की मसाला पीसने वाली मशीन
मसाला पीसने की इस मशीन में आपको आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिलेगा जिससे आप किचन के अधिकतर कामो को कर सकते हैं, इस मशीन की मदद से आप मसाला पीसने के साथ साथ धनिया, हल्दी और मिर्च को पीसकर बारीक़ कर सकते हैं।
इस मशीन में स्टील के 3 जार मिलते हैं जिसमे धारदार तीव्र गति से चलने वाले ब्लेड होते हैं और इनकी मदद से ही आपके मसाले पीसकर महीन किये जाते हैं।
750 वाट के इस मिक्सर ग्राइंडर या मसाला पीसने वाली मशीन में शक्तिशाली मोटर मिलता है जो कम बिजली पर भी बहुत तेज काम करता है और इसकी सबसे अच्छी खासियत ये है की इस मशीन से मसाले पीसने के साथ ही जूस भी बना सकते हैं और ये मशीन जूसर का भी काम करती है तो आप चाहें तो इसे सबसे अच्छी जूसर मशीन भी बोल सकते हैं।
विशेषताएं
- शक्तिशाली 750 वाट मोटर
- पारदर्शी जूसर जार
- 300-1000 मिलीलीटर
- इस्तेमाल में आसान
- साफ करने में आसान
- आकर्षक डिजाइन
- 2 साल की वारंटी
मशीन की कीमत
प्रेस्टीज कंपनी का ये मसाला पीसने वाला मशीन आपके घर ले लिए सर्वोत्तम प्रोडक्ट है जो हर बार आपकी मदद करेगा अमेज़न पर 14296 लोगों ने इस ग्राइंडर मशीन को इस्तेमाल करने के बाद 85% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है जो अपनी कीमत के हिसाब से अच्छा मशीन है और इस मसाला पीसने वाली मशीन का रेट 3249 रूपये है।
इसे भी देखें- खाना बनाने वाला गैस का चूल्हा
(3) Butterfly स्मार्ट वॉट मिक्सर ग्राइंडर
तेजी से बारीक़ काम करने के लिए इस मशीन में 750 वाट का पॉवरफुल मोटर दिया गया है जो हल्दी, धनिया, मिर्च और मसाला पीसने की सबसे अच्छी मशीन है इस मशीन में स्टील के 3 जार और एक पारदर्शी प्लास्टिक का बड़ा जार मिलता है जो जूस बनाने के काम आता है।
इस मशीन में यही अच्छी खासियत है की सभी प्रकार के मसाले पीसने के साथ ही इस मशीन को जूसर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
काफी मजबूत और स्टाइलिश तरीके से डिज़ाइन किया गया ये ग्राइंडर मशीन आपके किचन के अधिकतर कामों में इस्तेमाल किया जा सकता है, इस मशीन में स्टील के धारदार ब्लेड होते है जसकी वजह से आपका पीसने का काम बहुत कम समय में पूरा हो जाता है और कम बिजली खर्च करता है।
विशेषताएं
- 750W शक्तिशाली मोटर
- लॉक की सुविधा
- ऑटो ऑफ
- अटूट पारदर्शी ढक्कन
- इस्तेमाल में आसान
- 2-5 साल की वारंटी
मशीन की कीमत
काफी मजबूत और आकर्षक डिज़ाइन में मिलने वाली इस मशीन को 86% पॉज़िटिव रेटिंग दिया गया है और अब तक लगभग 21090 लोगों ने मिर्च मसाला पीसने की इस मशीन को 4.1 स्टार की रेटिंग दी है और इस मसाला पीसने की मशीन की कीमत फ्री डिलीवरी के साथ 2799 रूपये होती है।
इसे भी देखें- घर पर दौड़ने वाली ट्रेडमिल मशीन की कीमत
(4) Philips 3 जार वाली मसाला पीसने की मशीन
फिलिप्स कंपनी के इस ग्राइंडर मशीन में हाई क्वालिटी के स्टील से बने 3 जार और तेज धार वाले ब्लेड मिलते हैं जो पिसाई के काम को बखूबी करते हैं क्योंकि इसमें 750 वाट का मिक्सर ग्राइंडर शक्तिशाली मोटर पर चलता है जिससे बहुत कम समय में हल्दी धनिया मिर्च मसाले की पिसाई हो जाती है।
इस मशीन में 1500 मिलीलीटर की छमता होती हैaur ये मशीन 220 वोल्टेज की बिजली से चलता है इसमें स्पीड को कण्ट्रोल करने के लिए कंट्रोलर मिलता है जिसकी हाई स्पीड 1-3 तक होती है और इस स्पीड पर मसाला पीसने वाली ये मशीन चीजों की बहुत बारीक़ पिसाई करती है।
विशेषताएं
- चटनी के लिए जार
- टर्बो पॉवरफुल मोटर
- तेज धार ब्लेड
- इस्तेमाल करने में आसान
- मुलायम पिसाई
- वाटरप्रूफ जार
मशीन की कीमत
मसाला पीसने वाला मिक्सर मशीन मजबूत और तेजधार ब्लेड के साथ हो तो लोगों को बहुत पसंद आता है और ये सब क्वालिटी फिलिप्स के इस हल्दी मिर्च मसाला पीसने की मशीन में मिलती है जिसको लोगों ने 89% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और इस मिर्च मसाला पीसने वाली मशीन की प्राइस 4089 रूपये है।
इसे भी देखें- पैसा कमाना सिखाने वाली 10 सबसे अच्छी किताबें
(5) Bajaj Rex 700W मिक्सर ग्राइंडर
बजाज कंपनी का मसाला पीसने वाला ये मशीन न्यूट्री प्रो फीचर के साथ 4 जार काफी मजबूत और हल्के डिज़ाइन में मिलते हैं जिसमे 0.4 लीटर से 1.8 लीटर की छमता होती है, इस मशीन में स्पीड कंट्रोलर के साथ टाइटन मोटर मिलता है जो अपनी फुल स्पीड पर मसाला पीसने के साथ जूस बनाने का काम भी बहुत आसानी से कर देता है।
इस मशीन में स्टील के 3 जार मिलते हैं और एक प्लास्टिक का पारदर्शी जार होता है जिसके अंदर स्टील की मजबूत धार वाली ब्लेड होती है आप चाहें तो इस मशीन में चावल दाल भी पीस सकते हैं और ये मशीन घरेलु किचन में बहुत उपयोगी साबित होती है।
विशेषताएं
- ABS मटीरियल
- धारदार ब्लेड वाला 4 जार
- 750W शक्तिशाली मोटर
- इस्तेमाल में आसान
- साफ करने में आसान
- 1 साल की वारंटी
मशीन की कीमत
नोटरी प्रो फीचर और स्टाइलिश स्टील की मजबूत क्वालिटी वाला ये मिक्सर ग्राइंडर मशीन मसला पीसने के साथ आपको जूस बनाने में भी मदद करती है जिसके वजह से एक लाख लोगों ने इस मशीन को 87% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और फ्री डिलीवरी के साथ इस मिर्च पीसने वाली मशीन की कीमत 3249 रूपये होती है।
इसे भी देखें- अच्छे वाले गैस चूल्हा का रेट कितना है?
(6) Bosch TrueMixx Pro 1000-वॉट मिक्सर ग्राइंडर
अगर आप हाई क्वालिटी और मजबूत सुन्दर डिज़ाइन में हल्दी, धनिया, मिर्च और मसाला पीसने की मशीन लेना चाहते हैं तो Bosch कंपनी की ये ग्राइंडर मशीन आपके घरेलु कामों में बहुत मदद करेगी और इसकी क्वालिटी आपके दिल को छू लेगी क्योंकि इस मशीन को बहुत शानदार तरीके से डिज़ाइन किया गया है जो ठोस मटीरियल से बना हुवा है।
इस मशीन में हाई क्वालिटी स्टेनलेस स्टील के ब्लेड मिलते हैं जो सुखी या गीली चीजों को पीसने के लिए सर्वोत्तम है साथ ही ये मशीन दुनियां के किसी भी फल का जूस बनाने वाली सबसे अच्छी मशीन है इस मशीन में ओवरलोड सुरक्षा मिलती है जिसकी वजह से आप इस मशीन से अपने मनमाने तरीके से भी काम करवा सकते हैं जो बहुत कम समय में काम को पूरा करने में सछम है।
विशेषताएं
- हाई ग्रेड स्टेनलेस स्टील जार
- मजबूत सक्शन फ़ीट
- ब्लंट पोडिंग तेज ब्लेड
- ओवरलोड प्रोटेक्टर
- हाई स्पीड पॉवरफुल मोटर
- महीन बारीक पिसाई
मशीन की कीमत
हाई क्वालिटी स्टेनलेस स्टील की आकर्षक डिज़ाइन में मिलने वाले इस ग्राइंडर मशीन को लोगों ने 90% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और 11753 लोगों ने 4.5 स्टार का रेटिंग दिया है और अमेज़न पर इस हल्दी मसाला पीसने वाली मशीन की कीमत 6499 रूपये है।
इसे भी देखें- 10 बेस्ट चेहरा देखने वाला शीशा
मसाला पीसने वाली मशीन 2023
अधिकतर लोग मसाला पीसने के लिए मसाला पीसने वाली चक्की का इस्तेमाल करते हैं लेकिन अभी लोगों के पास उतना टाइम नहीं है की घर पर बैठ कर आराम से मसाला पीस सके, इसलिए हम लेकर आये हैं मसाला पीसने की सबसे अच्छी मशीन क्योंकि आप लोग हमेशा मसाला पीसने वाली मशीन दिखाए जैसे सवाल सर्च करते रहते हैं
तो पेश है आपके सामने दुनिया की सबसे अच्छी मसाला पीसने की मशीन जो चंद मिनटों में ही बिलकुल बारीक़ गिला या सूखा मसाला पीसने के लिए इस्तेमाल में ली जा सकती है।
स्मार्ट स्पीड कंट्रोलर के साथ आने वाली इस मसाला पीसने की मशीन की कीमत थोड़ी सस्ती होने के बावजूद इसमें हाई क्वालिटी वाले स्टील के 3 जार मिलते हैं जिसमे स्टील के ही ब्लेड होते हैं जोकि मशीन में मसाला पिसाई को बहुत आसान बनाते हैं।
500 वाट के इस मिक्सर ग्राइंडर को इस्तेमाल करना बहुत आसान होता है और इस मशीन में चलाते समय लॉक करने की सुविधा मिलती है जो आपको सुरच्छित रखने का काम करती है।
विशेषताएं
- 500 वाट पावर मोटर
- तेजधार मोटर
- सुरक्षित मशीन
- महीन बारीक पिसाई
- लॉक की सुविधा
- इस्तेमाल में आसान
मशीन की कीमत
मिर्च मसाला और धनिया पीसने के लिए ये सबसे अच्छी ग्राइंडर मशीन है 11120 लोगों ने मसाला पीसने की मशीन को 86% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है काफी सस्ते दाम में मिलने वाली इस मसाला पीसने वाली मशीन का कीमत 1951 रूपये होता hai.
इसे भी देखें- 10 बेस्ट मोबाइल चलाने के लिए चश्मा
हल्दी पीसने की मशीन
घर में हल्दी की पिसाई करना बहुत कठिन काम लगता है लेकिन इस ग्राइंडर मशीन के लिए हल्दी पिसाई का काम बहुत आसान होता है और ये मशीन हल्दी पिसाई के साथ सभी प्रकार के मसालों की पिसाई भी करती है।
हल्दी पीसने वाली इस मशीन में स्टील के 3 जार और एक जूसर जार मिलता है और हर एक जार में स्टील का तेजधार ब्लेड होता है जो किसी भी पिसाई के काम को चुटकियों में पूरा करने की छमता रखता है।
काफी मजबूत प्लास्टिक मटीरियल से बानी इस मशीन में हाई क्वालिटी के जार मिलते हैं जिससे आप इसे हल्दी मसाला पीसने वाली मशीन भी बोल सकते हैं।
इस हल्दी पाउडर मशीन में मजबूत हैंडल की आकर्षक डिज़ाइन देखने को मिलती है इसलिए आप इसे हल्दी धनिया पीसने वाली मशीन भी बोल सकते हैं। जो बहुत हल्के वजन के साथ एक टिकाऊ हल्दी पीसने वाली मशीन है।
विशेषताएं
- 4 उत्तम कुशल ब्लेड
- शक्तिशाली 750 वाट मोटर
- आकर्षक डिजाइन
- 3 स्टेनलेस स्टील जार
- हल्का वजन
- इस्तेमाल में आसान
- 2 साल की वारंटी
मशीन की कीमत
शक्तिशाली मोटर और हाई क्वालिटी स्टील मटीरियल से बना ब्लेड और जार बहुत कम समय में हल्दी को पीसकर तैयार कर देती है, जूस बनाने के लिए भी इस मशीन को जोरो सोरो से इस्तेमाल किया जाता है।
भारत में 43397 लोगों ने इस हल्दी पीसने की मशीन को 85% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और इस हल्दी पीसने की मशीन प्राइस 6295 रूपये होती है लेकिन अमेज़न पर ऑनलाइन कीमत 3249 रूपये है।
इसे भी देखें- 13 बेस्ट गोरा होने के लिए साबुन
धनिया पीसने की मशीन
अगर घर पर खाना बन रहा हो तो उसमे घर की पीसी हुयी चीजें ही डाले तो खाना खाने में मजा आता है क्योंकि घर की पिसाई से बने खाने में स्वाद की कोई कमी नहीं होती और मसालों में सबसे जरुरी चीज होती है धनिया जिसकी वजह से घर पर बनने वाले खाने अच्छे स्वाद के होते हैं
और आपका खाना स्वादिष्ट बने इसके लिए हमने धनिया पीसने की मशीन को कॉम्बो ऑफर में आपको दे रहे हैं जो बहुत कम दाम में आपको मिल जाएगी
500 वाट की धनिया पीसने वाली इस मशीन के साथ आपको 1100 वाट का ड्राई आयरन बिलकुल फ्री मिल जायेगा और ये धनिया पॉवडर मेकिंग मशीन आपको बहुत सस्ते दाम में ऑनलाइन मिल जाएगी, इस मशीन में भी स्टील ब्लेड के साथ स्टील के 3 जार मिलते हैं जिसमे अपने हिसाब से धनिया की महीन से महीन पिसाई कर सकते हैं।
विशेषताएं
- 500W शक्तिशाली मिक्सर
- स्पीड कंट्रोल नॉब
- सूखा गिला बारीक़ पिसाई
- हलके वजन की मशीन
- मजबूत प्लास्टिक बॉडी
- इस्तेमाल करने में आसान
मशीन की कीमत
धनिया पसीने की मशीन पर मिलने वाला मिक्सर ग्राइंडर और 1100 वॉट ड्राई आयरन सुपर कॉम्बो दिया गया है जिसको अधिकतर लोगों ने 81% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और 8113 लोगों ने 4 स्टार का रेटिंग दिया है
क्योंकि इस ग्राइंडर मशीन से मिर्च और धनिया को पीसकर बारीक़ बनाया जा सकता है, अमेज़न की फ्री डिलीवरी के साथ धनिया पीसने वाली मशीन का रेट 1698 रूपये होता है।
इसे भी देखें- 10 बेस्ट दिमाग तेज करने वाली किताबें
मिर्च पीसने की मशीन
पहले के लोग अपने अपने घर पर मिर्च पीसने का पत्थर रखते थे लेकिन अब के लोग मिर्च पीसने का मशीन अपने घर पर रखते हैं क्योंकि उनका मिर्च पीसने का काम चाँद मिनटों में पूरा हो जाता है क्योंकि इस Mirchi pisne wali machine में 500 वाट का पॉवरफुल मोटर दिया गया है
ये मशीन 1-3 हाई स्पीड के साथ चलती है जो मशीन के जार में लगे ब्लेड की मदद से मिर्च और मसाले को बहुत आसानी से पीसकर महीन कर देता है।
इस मशीन पर आपको एक साल की वारंटी मिल जाएगी और यह मिर्च पीसने की मशीन Price 1500 रूपये तक मिल सकती है जिसे आप सबसे अच्छी मिर्च मसाला पीसने की मशीन बोल सकते हैं।
काफी मजबूत क्वालिटी में मिलने वाली इस मिर्च पॉवडर मशीन में 3 स्टील के जार मिलते है जिसकी छमता 1.5 लीटर होती है जो सूखा या गिला मिर्च मसाला पीसने के लिए बेस्ट होता है और 0.8-0.35 लीटर का चटनी जार मिलता है जिसमे स्टील के तेजधार वाले ब्लेड मिलते हैं।
विशेषताएं
- वेट ग्राइंडिंग और चटनी जार
- स्टेनलेस स्टील तेजधार ब्लेड
- कम समय में महीन पिसाई
- इस्तेमाल करना आसान
- लॉक की सुविधा
- 1 साल की वारंटी
- 3 गति नियंत्रण मोटर
मशीन की कीमत
इस ग्राइंडर मशीन में मिलने वाले स्टेनलेस स्टील ब्लेड की मदद से मिर्च मसाला धनिया या हल्दी की पिसाई बहुत बारीक़ और महीन होती है और मिर्च पीसने वाली इस मशीन को लोगों ने 81% पॉज़िटिव रेटिंग और 44887 लोगों ने 4.1 स्टार की अच्छी खासी रेटिंग दी है, अमेज़न पर इस मिर्च पीसने वाली मशीन की कीमत 1499 रूपये है।
इसे भी देखें- 20 बेस्ट नाइक का जूता का रेट- 2023
मिक्सर मसाला पीसने की मशीन
उषा कंपनी के इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट लोगों के बिच काफी फेमस होते हैं क्योंकि ये कंपनी अपने प्रोडक्ट में अच्छी से अच्छी क्वालिटी प्रदान करती है जैसे इस मिक्सर मसाला पीसने की मशीन में आपको 500 वाट का शक्तिशाली हाई स्पीड का छोपेर मोटर मिलता है जिसपर आपको 5 साल की वारंटी दी जाती है।
आप इस पॉवरफुल ग्राइंडर मशीन का इस्तेमाल हल्दी धनिया मिर्च मसाला पीसने के लिए कर सकते हैं इस मशीन के साथ आपको स्टील के 3 मजबूत जार मिलते हैं जिसमे मिक्सर मसालों की अच्छी पिसाई के लिए 4 फिन कठोर स्टेनलेस स्टील का टेक्नो ब्लेड दिया गया है
जो किसी भी प्रकार के सूखे या गीले मसालों को बहुत आराम से पीसकर महीन कर देता है या कहें तो मिक्सर मसालों की बारीक़ पिसाई करता है।
विशेषताएं
- स्टेनलेस स्टील टेक्नो ब्लेड
- 20000+High आरपीएम
- स्पीड कंट्रोल नॉब
- पॉवरफुल कॉपर मोटर
- आकर्षक सुन्दर डिज़ाइन
- इस्तेमाल में आसान
- 5 साल की वारंटी
मशीन की कीमत
उषा कंपनी की ये मिक्सर मसाला पीसने वाली मशीन प्रीमियम फिनिश और आकर्षक डिज़ाइन में देखने को मिलती है जिसको बहुत से लोगों ने 86% पॉज़िटिव रेटिंग और 4.2 स्टार का रेटिंग दिया है और इस मिक्सर मसाला पीसने वाली मशीन का प्राइस ऑनलाइन लगभग 2249 रूपये है।
इसे भी देखें- 10 बेस्ट लड़कों के लिए धूप का चश्मा
Conclusion Of Masala Pisane Wali Machine
आशा करते हैं की आपको हल्दी, धनिया, मिर्च, मसाला पीसने वाली मशीन और उनकी कीमत के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल चुकी है क्योंकि हमने मसाला पीसने वाली मशीन और उसकी विशेषताओं के साथ मशीन की कीमत के बारे में भी बात किया है।
मसाला पीसने वाली मशीन लेने से पहले आपको पता होना ही चाहिए और ये पोस्ट आपको मसाला जैसे हल्दी धनिया मिर्च या काली मिर्च पीसने वाली मशीन से सम्बंधित जानकारी प्रदान करने में मदद कर चुकी है।
इस पोस्ट को शेयर करके आप चाहें तो हमारी मदद कर सकते हैं और अगर आपका कोई सवाल है तो हमें कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद।