10 बेस्ट मोबाइल चलाने के लिए चश्मा | मोबाइल से आंखों को कैसे बचाएं

मोबाइल हमारे जिंदगी का एक बहुत बड़ा हिस्सा बन चूका है जो हमारी आँखों पर बहुत बड़ा इफ़ेक्ट डाल रहा है इसलिए आपको मोबाइल चलाने के लिए चश्मा जरूर लेना चाहिए जो मोबाइल से आने वाली ब्लू लाइट को फ़िल्टर करके UV किरणों से आँखों की सुरच्छा करती है।

हम सबको छोड़ सकते हैं लेकिन आपने मोबाइल को कभी नहीं छोड़ सकते दिन रात मोबाइल चलाने के बाद भी हम बिलकुल नहीं थकते लेकिन इसका असर हमारी आँखों पर पड़ता है।

10 बेस्ट मोबाइल चलाने के लिए चश्मा (मोबाइल से आंखों को कैसे बचाएं)

मोबाइल से आँखों को नुकशान पहुँचता है सबको पता है लेकिन फिर भी लोग मोबाइल चलाने के फायदे के बारे में सोचते हैं और मोबाइल चलाने के नुकशान के बारे में बहुत कम लोग जानना चाहते हैं।

मोबाइल से आँखों को कैसे बचाएं जानने के लिए हमने इस पोस्ट में 10 बेस्ट मोबाइल चलाने के लिए चश्मा सेलेक्ट किया है जो आपकी आँखों में जाने वाली स्क्रीन लाइट को फ़िल्टर करके आँखों की सुरच्छा करता है।

अगर आप मोबाइल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको मोबाइल चलाने के फायदे और नुकशान के बारे जानकारी होना चाहिए और मोबाइल चलाने के लिए सबसे अच्छा चश्मा कौन सा है हम आपको बता देंगे।

10 बेस्ट मोबाइल चलाने के लिए चश्मा | मोबाइल से आंखों को कैसे बचाएं

आज हमने आँखों की सुरच्छा के लिए एंटी ग्लेयर ग्लास वाला 10 सबसे अच्छा चश्मा सेलेक्ट किया है जिसे लगाने के बाद आपको चश्मा लगाने के फायदे के बारे में पता चल जायेगा क्योंकि इसमें चश्मे के लिए सबसे अच्छा लेंस का इस्तेमाल किया गया है।

लैपटॉप, टेबलेट, मोबाइल या कंप्यूटर चलाते समय कौन सा चश्मा लगाना चाहिए जो डिजिटल स्क्रीन से निकलने वाली ब्लू लाइट किरणों से आँखों को बचा सके इसलिए हमने टॉप 10 चश्मे की लिस्ट बनायीं है अगर आपको इनमे से कोई चश्मा लेना है तो आप हमारे दिए गए एफिलिएट लिंक से खरीद सकते हैं।

(1) Intellilens Square Blue Cut Computer Glasses

mobile chalate samy kaun sa chahsma lagana chahiye

अगर आप अपने मोबाइल का बहुत ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपकी आखों में दर्द और धुंधला दिखाई देने की समस्या आ सकती है और अगर आपको इससे बचना है तो Intellilens कंपनी का ये चश्मा आपकी आँखों में जाने वाली मोबाइल की हानिकारक किरणों को फ़िल्टर करके दिखाता है।

जिससे आपकी आँखों को बहुत बड़ी सुरच्छा मिलती है और आपकी आँखे दर्द होने से बची रहती है ये चश्मा आपको लगभग 27 कलर के डिज़ाइन में देखने को मिल सकता है जो हमारी लिस्ट का सबसे अच्छा एंटी ग्लेयर चश्मा है लोगों के द्वारा खूब पसंद किये जाने की वजह से इसे 4 स्टार की रेटिंग मिली है जो आपको लगभग 553 रूपये में मिल सकता है।

  अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 10 बेस्ट लड़कों के लिए धूप का चश्मा

(2) AFERELLE प्रीमियम ब्लू रे कट लेंस

mobile chalane ka sabse accha chashma

अगर आपके दिमाग में ये सवाल आता है की मोबाइल चलाते समय कौन सा चश्मा पहने तो आपके लिए ये चश्मा एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है क्योंकि इसे पहनकर आप लैपटॉप कंप्यूटर या मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी आँखों में ब्लू लाइट जाने से बच जाती है।

इस चश्मे को लड़के या लड़किया डिजिटल स्क्रीन के सामने बैठने से पहले पहन सकते हैं जो काफी स्टाइलिश और फाइबर फ्रेम के साथ आता है और लोगों ने इसे खूब अच्छी खासी 4 स्टार की रेटिंग दी है क्योंकि ये चश्मा 9 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है जो आपको लगभग 424 रूपये में मिल सकता है।

  अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- मोबाइल वाली घडी का रेट 2023

(3) Intellilens आंखों की सुरक्षा के लिए एंटी-ग्लेयर चश्मा

mobile chalate samay lagane wala chashma

जब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर को लम्बे समय तक यूज़ करते हैं तो आपके आँखों में थकावट और दर्द महसूस होता है जिसका असर आगे चलकर देखने को मिल सकता है फिर भी लोग पूछते हैं की रात में मोबाइल चलाने से क्या होता है तो अगर आप रात में ज्यादा समय तक मोबाइल यूज़ कर रहे हैं तो आपकी आँखें खराब हो सकती है।

इसलिए हमने इस चश्मे की खोज की है जिसे पहनकर आप रात भर अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी आँखों को कोई नुकशान नहीं हो सकता क्योंकि इस चश्मे का लेंस एंटी ग्लेयर होता है जो मोबाइल से आने वाले ब्लू लाइट को ब्लॉक कर देता है और आप बेहतर दृश्यता नोटिस कर सकेंगे बिना किसी नुकशान के

  अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- पैसा कमाना सिखाने वाली 10 सबसे अच्छी किताबें

(4) लेंसकार्ट जीरो पावर ब्लू कट कंप्यूटर ग्लास

mobile chalane ke liye sabse accha chashma

लेंसकार्ट ब्रांड अपने चश्मे की अच्छी क्वालिटी के नाम से प्रसिद्द है लोग इस कंपनी के चश्मे पर अधिक ट्रस्ट भी करते हैं और ये चश्मा कई जगहों पर काम आ सकता है जैसे सूरज की UV किरणों से सुरच्छा और मोबाइल से आने वाली ब्लू लाइट से आँखों की सुरच्छा करता है।

जब आप किसी कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल को बहुत ध्यान से लम्बे समय तक देखते हैं तो आपकी आँखे थक कर दर्द होना शुरू हो जाती है इसलिए इस चश्मे को हमने सेलेक्ट किया जो आपको सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के साथ ही मोबाइल से निकलने वाली हानिकारक किरणों से आँखों को बचाती है।

ये चश्मा काफी लाइटवेट और अच्छी डिज़ाइन के साथ देखने को मिलता है जो काफी टिकाऊ और आरामदायक होता है लोगों ने लेंसकार्ट के इस चश्मे को लगभग 5 स्टार की रेटिंग दी है जिसे आप 598 रूपये में अपने लिए खरीद सकते हैं।

  अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम

(5) Peter Jones स्क्वायर एंटी ग्लेयर रीडिंग ग्लासेस

Computer chalane ke liye best chashma

ये चश्मा काफी लाइटवेट और अट्रैक्टिव डिज़ाइन में आपको देखने को मिलता है जिसे आप कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल चलते समय इस्तेमाल कर सकते हैं और आप चाहें तो इसे धुप का चश्मा भी बोल सकते हैं क्योंकि ये चश्मा UV400 प्रोटेक्शन के साथ ब्लू लाइट एंटी ग्लेयर प्रोटेक्टेड होता है।

इस चश्मे को लगाकर आप किसी भी हानिकारक किरणों से अपनी आँखों की सुरच्छा कर सकते हैं अगर आप मोबाइल का लम्बे समय तक इस्तेमाल करते हैं तो आपके सर में दर्द या आँखों में थकान हो सकता है जिससे ये चश्मा आपको बचा सकता है और बिना किसी परेशानी के मोबाइल या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- Touch Wali Ghadi Ka Rate 2023

(6) CREEK यूनीसेक्स एंटी ग्लैर गोल ग्लास कॉम्बो

mobile aur computer chalane ke liye sabse accha chashma

अगर आप एक स्टूडेंट हैं और पढाई करते समय आपकी आँखों से पानी आ जाता है या मोबाइल चलाते समय आपकी आँखे दर्द होती हैं तो आप इस चश्मे को एक बार जरूर ट्राई करें इस चश्मे में ब्लू लाइट फ़िल्टर ग्लास मिलता है जिससे आपकी आँख काफी सुरच्छित रहती है।

अक्सर लोग पूछते हैं की मोबाइल स्क्रीन से आँखों को कैसे बचाएं तो उनके लिए Creek कंपनी का ये चश्मा सबसे बेस्ट हो सकता है क्योंकि लोगों ने इस चश्मे को 4 स्टार की रेटिंग दी है जो कॉम्बो के साथ सिर्फ 425 रूपये में आपको मिल सकता है।

  अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- स्मार्टवॉच कितने रुपए की मिलती है

(7) Anemone प्रीमियम एंटी-ग्लेर ज़ीरो पॉवर चश्मा

mobile dekhne ke liye antiglair glasess

अगर आपको किसी चश्मे में एक से ज्यादा प्रोटेक्शन मिले तो कितना अच्छा होगा इसलिए हमने इस चश्मे को अपनी लिस्ट में शामिल किया है क्योंकि लोगों का पसंदीदा प्रोडक्ट होने की वजह से इसे अमेज़न पर 4 स्टार की रेटिंग मिल चुकी है।

ये चश्मा काफी लाइटवेट और स्मूथ फिनिश के साथ मिलता है जिसे लड़के या लड़किया मोबाइल चलते समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप चाहे लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल, टीवी या टेबलेट का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इस चश्मे को जरूर लगाना चाहिए क्योंकि इसमें इतना सब प्रोटेक्शन मिलने के बाद भी आप इसे धुप में भी आँखों को पराबैगनी किरणों से बचाने के लिए लगा सकते हैं।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 10 बेस्ट दिमाग तेज करने वाली किताबें

(8) AFERLITE जीरो पावर कंप्यूटर ग्लास

sabse accha chashma mobile dekhne ke liye

पुरुषों और महिलाओं के लिए ज़ीरो पावर में मिलने वाला ये चश्मा काफी लाइटवेट और स्लिम हल्का डिज़ाइन में देखने को मिलता है जो खासकर आँखों की सुरच्छा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है जिसमे ब्लू लाइट फ़िल्टर और UV फ़िल्टर मिलता है।

नीली रौशनी हमारे आँखों के लिए बहुत नुकशानदायक होती है जिसे ये चश्मा फ़िल्टर करके आँखों तक पहुँचने से रोक देता है इसलिए लोगों ने इसे इस्तेमाल करने के बाद 4-5 स्टार की रेटिंग के साथ अच्छा बताया है जो आपको 449 रूपये में मिल सकता है।

  अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम

(9) AFERELLE सिल्वरकेयर प्रीमियम ब्लू रे कट

blue light filter glasess computer aur mobile ke liye

अगर आप टीवी, कंप्यूटर, टेबलेट या मोबाइल चलाते समय आँखों में दर्द महसूस करते हैं तो आपको एक अच्छे चश्मे की जरूरत है क्योंकि जब आप लगातार बहुत ध्यान से किसी डिजिटल डिवाइस की तरफ देखते हैं तो उसमे से निकलने वाली रौशनी आपकी आँखों पर बुरा प्रभाव डालती है।

अगर आप इस चश्मे को इस्तेमाल करते है तब आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि ये चश्मा डिस्प्ले से आने वाली लाइट को लेंस के पार जाने से रोकती है।

जब आप अपने मोबाइल को सोते समय यूज़ करते हैं तो उस समय आपकी आँखों पार बहुत असर पड़ता है इसलिए आपको ये पता होना चाहिए की रात में मोबाइल चलाने से क्या होता है और मोबाइल को कितनी दूर से देखना चाहिए क्योंकि अगर आप इस चीज को नजरअंदाज करेंगे तो आप बहुत घाटे में पड़ सकते हैं।

  अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- भारत के 10 सबसे अच्छे शैम्पू

(10) Optify ब्लू रे पावर वाले चश्मे

mobile ki blue light filter karne wala chashma

जब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई मूवी या कोई टास्क करते हैं तो उसमे से निकलने वाली UV लाइट आपके आँखों में जाकर बुरा असर डालती है इसलिए Optify कंपनी के चश्मे इसके लिए सबसे अच्छे साबित होते हैं जो किसी भी हानिकारक किरण को आँखों में जाने से रोक लेते हैं और आँखों में प्रॉब्लम आने से पहले ही आपको बचा पाते हैं।

काफी अच्छा और क्वालिटी प्रोडक्ट होने की वजह से 1174 लोगों ने इसपर अच्छे रिव्यु बताये हैं और 4 स्टार की रेटिंग भी दी है अगर आपको ये चश्मा लेना है तो लगभग 399 रूपये में इसे अपना बना सकते हैं।

  अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 7 से 15 साल की लड़कियों के लिए कपडे

अंतिम निष्कर्ष- Conclusion

आँखों को UV किरणे और मोबाइल से निकलने वाली हानिकारक नीली किरणे बहुत नुकशान पहुंचती है इसलिए हम आपसे यही बोलना चाहेंगे की आप बिना किसी ब्लू रे पावर वाले एंटी-ग्लेयर चश्मे के बिना अपने मोबाइल को लम्बे समय तक इस्तेमाल ना करें

अगर आप हमारे इस पोस्ट से संतुष्ट हैं तो कृपया इसको अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और मोबाइल चलाने के लिए चश्मा कौन सा लेना चाहिए या मोबाइल से आंखों को कैसे बचाएं अच्छे से समझ आ चूका है और आप अभी कोई चश्मा लेने की सोच रहे हैं तो कृपया हमें कमेंट में जरूर बताएं। धन्यवाद

Leave a Comment