भारत में मोबाइल वाली घडी का रेट 2023 | Mobile Wali Ghadi ka Rate

मोबाइल वाली घडी का रेट 2023- अगर आपको घड़ियों का शौक है और आप अपने लिए मोबाइल वाली घडी लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं मोबाइल वाली घडी कितने की है जो आपके लिए काफी बेस्ट होती हैं क्योंकि इन सभी मोबाइल वाली घड़ियों में आपको 25 दिन की बैटरी लाइफ, 100+ स्पोर्ट्स मोड, 150+ वाच फेस और ब्लूटूथ कालिंग के साथ साथ बहुत अच्छे खासे फीचर देखने को मिलते हैं।

घडी तो सबको पसंद होती है और अगर बात की जाय स्मार्टवॉच (Mobile Wali Ghadi) की तो ये चीज लोगों को और ज्यादा पसंद आती है क्योंकि ये घड़ियाँ नाम से ही नहीं बल्कि काम से भी स्मार्ट होती हैं इसलिए सभी लोग इसकी तरफ आकर्षित होते हैं।

भारत में मोबाइल वाली घडी का रेट (Mobile Wali Ghadi ka Rate)

बहुत से लोग मोबाइल वाली घडी ऑनलाइन लेने से पहले मोबाइल वाली घडी का रेट जानने की इच्छा रखते हैं इसलिए हमने इस पोस्ट को मोबाइल वाली घडी का प्राइस बताने के लिए तैयार किया है जिसमे मोबाइल वाली घडी सस्ती कीमत में मिल सकती है।

भारत में मिलने वाली 10 सबसे अच्छी मोबाइल वाली घडी ऑनलाइन हमने सेलेक्ट किया जिसे आपको जरूर लेना चाहिए क्योंकि स्मार्टवॉच तो आपको बहुत मिलेंगी लेकिन हमारे द्वारा सेलेक्ट की हुई घडिया काफी अच्छी और सस्ती है जो आपके डेली लाइफ में बहुत काम आती हैं।

Mobile Wali Ghadi ka Rate List 2023

Mobile Wali Ghadi  Ghadi ka Rate 
Noise ColorFit Grand Pulse ऑनलाइन रेट देखें 
Boat Wave Lite ऑनलाइन रेट देखें
Maxima Max Pro ऑनलाइन रेट देखें
Fire Boltt Ninja ऑनलाइन रेट देखें
Noise ColorFit Ultra SE ऑनलाइन रेट देखें
Fire Boltt Rage ऑनलाइन रेट देखें

भारत में मोबाइल वाली घडी का रेट 2023 | Mobile Wali Ghadi ka Rate

भारत में मिलने वाली अधिकतर मोबाइल वाली घड़ियों की कीमत 1500 से 5000 रूपये तक होती है और कभी-कभी यही मोबाइल वाली घडी आपको ऑनलाइन 1000 से 2500 रूपये में मिल जाती है।

यहाँ पर सेलेक्ट की हुई घड़ियों में 24×7 Heart Rate, Stress, Blood Oxygen, Sleep Monitor and Menstrual Cycle Tracking जैसे Advance फीचर देखने को मिलते हैं, सेलेक्ट की हुई मोबाइल वाली घडी को लड़का या लड़की या कोई भी इंसान पहन सकता है। 

(1) Noise ColorFit Grand Pulse

sabse acchi mobile wali screen touch ghadi

अगर आपकी उम्र 15-45 के बिच में है और चाहे लड़की हो या लड़का सबके लिए सबसे अच्छी मोबाइल वाली घड़ी Noise की तरफ से देखने को मिलती है। ये स्मार्टवॉच काफी लाइटवेट और प्रीमियम है जब हम इसे अपने हाथ में पहनते हैं तो ये मोबाइल वाली घड़ी हाथ मे काफी कम्फ़र्टेबल फील देती है।

नॉइज़ कंपनी की तरफ से colorfit grand मॉडल सबसे अच्छा और सबसे सस्ता मोबाइल वाली घड़ी है, इसमें काफी सारे फीचर मिलते हैं जैसे 1.69 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, 60 स्पोर्ट्स मोड और  24/7 तक आपकी पूरी बॉडी को मॉनिटर करने में आपकी मदद करती है।

इसमें आपको 260mAh की बैटरी मिलती है जो लगभग 7-8 दिन तक सिंगल चार्ज पर चल सकती है, ये स्मार्टवॉच सुन्दर होने के साथ ही वाटरप्रूफ है जो पानी को घडी के अंदर जाने से रोकती है।

Design & Feature

150 वाच फेस फीचर के साथ ये मोबाइल वाली घड़ी देखने में काफी आकर्षक है और सिर्फ 15 मिनट के चार्ज में 24 घंटे तक चल सकती है, स्मार्टवॉच को चार्ज करने के लिए इसमें मैग्नेटिक चार्जर मिलता है जो वाच को काफी फ़ास्ट चार्ज करने में मदद करता है।

देखने में मोबाइल वाली घड़ी की डिज़ाइन काफी प्रीमियम फील देती है और इसका डिस्प्ले काफी स्मूथ काम करता है, इसमें मल्टीपल कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं। साइड में पावर बटन मिलता है जिससे घडी को on या off किया जा सकता है।

इस मोबाइल वाली घडी में ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलती है अगर आपका मन करे तो इसमें कॉल से भी बात किया जा सकता है।

   ऑनलाइन रेट देखें

इसे भी देखें- गर्लफ्रेंड को क्या गिफ्ट देना चाहिए?

(2) Boat Wave Lite Touch Wali Ghadi

mobile wali sabse sasti hath ghadi new design

बोट की तरफ से आने वाला सबसे अच्छा और सस्ता मोबाइल वाला घड़ी Boat wave lite देखने में काफी सुन्दर और लाइटवेट है। ये स्मार्टवॉच लड़की या लड़का दोनों के लिए फिट है काफी सुन्दर और स्लिम होने की वजह से मार्किट में इसकी बहुत डिमांड रहती है।

आपको तो पता ही होगा की boat भारत में अपनी एक बहुत बड़ी ब्रांड वैलु बना चूका है क्योंकि इसके प्रोडक्ट काफी अच्छे होते हैं, ऐसे ही boat की तरफ से आने वाली ये स्मार्टवॉच काफी स्लिम और लाइटवेट है जो हाथ में प्रीमियम फील देता है।

अगर boat wave lite के सभी फीचर की बात करें तो इसमें आपको 1.69 इंच का HD फुल टच स्क्रीन, 7 दिन की बैटरी लाइफ, एक्टिविटी ट्रैकर और सभी प्रकार के मॉनिटर जैसे बहुत से एडवांस फीचर मिलते हैं।

इस मोबाइल वाली घड़ी में Google Fit और Apple Health का सपोर्ट मिलता है अगर आप स्पोर्ट्स में है या काम काज में हमेशा व्यस्त रहते हैं तो ये स्मार्टवॉच आपके लिए बेस्ट होगी।

Design & Feature

वेव लाइट 500 nits ब्राइटनेस के साथ मिलता है तो इसे आउटडोर या सनलाइट में भी आसानी से देख सकते हैं, 2.5 घंटे की चार्जिंग टाइम के साथ 7 दिन का बैटरी बैकअप मिलता है।

बोट वेव लाइट अल्ट्रा स्लिम और लाइटवेट होने के साथ ही डिज़ाइन किल्लर माना जाता है और इसमें आपको मल्टीपल कलर ऑप्शन मिलते हैं। इसमें साइड पावर बटन के साथ पूरा बॉडी स्टील का मिलता है।

   ऑनलाइन रेट देखें

इसे भी देखें- 10 बेस्ट दिमाग तेज करने वाली किताबें

(3) Maxima Max Pro Phone Wali Ghadi

mobile phone wali ghadi ki new model

ये मोबाइल वाली घड़ी अभी इंडिया में जल्दी ही लॉन्च की गयी है ये स्मार्टवॉच भारत में बनने वाली सबसे अच्छी घडी है जो आपके बजट में आती है। इस ईस्मार्टवॉच में काफी अच्छे और बहुत सारे इंट्रेस्टिंग और एडवांस फीचर देखने को मिलते हैं।

इस मोबाइल वाली घड़ी की सबसे खास बात ये है की आप इसमें गेमिंग कर सकते हैं, ऑडियो कालिंग कर सकते हैं Google और Siri जैसे बड़े Voice Assistant की मदद से आप अपने स्मार्टवॉच बोलकर कंट्रोल कर सकते हैं।

Design & Feature

इस स्मार्टवॉच में आपको 30 स्पोर्ट्स मोड मिलेंगे और सभी प्रकार के हेल्थ ट्रैकर, फिटनेस ट्रैकर के साथ सभी प्रकार के स्मार्ट फीचर देखने को मिल जायेंगे जो एक इंसान के लिए काफी होता है।

मैक्सिमा की ये मोबाइल वाली घड़ी काफी तगड़े लुक के साथ आती है इसलिए अमेज़न पर इसकी बिल्ट क्वालिटी को 4 स्टार की रेटिंग मिली है। मेटल की बॉडी, डस्टप्रूफ ग्लास और स्लिम होने की वजह से हाथ में काफी प्रीमियम फील देती है।

   ऑनलाइन रेट देखें

(4) Fire Boltt Ninja 2 Mobile Wali Ghadi 

sabse acchi screen touch mobile wali ghadi

फायर बोल्ट ये क्लेम करती है की हमारी कंपनी की मोबाइल वाली घड़ी भारत की सबसे अच्छी पहनने लायक घड़ियाँ हैं। शायद इसलिए Fire bolt के सभी स्मार्टवॉच की रेटिंग 4 स्टार से ज्यादा ही रहती है।

ये स्मार्टवॉच भारत की टॉप स्मार्टवॉच में से एक है इसलिए हमने आज आपके लिए सबसे अच्छी और सबसे सस्ती मोबाइल वाली घड़ी लेकर आये हैं जो आपके बजट के हिसाब से काफी अच्छी स्मार्टवॉच हो सकती है। फायर बोल्ट निंजा 2 में आपको वो सभी फीचर मिलेंगे जो एक इंसान के लिए काफी होता है।

फायर बोल्ट निंजा 2 भारत में बिकने वाली सबसे सस्ती मोबाइल वाली घडी है जिसे हमने आपके लिए सेलेक्ट किया है क्योंकि इसमें आपको 1.3 इंच की HD फुल टच डिस्प्ले देखने को मिलती है साथ में Spo2 Oxygen हार्ट रेट मॉनिटर के साथ 30+ स्पोर्ट्स मोड भी दिया गया है।

ये स्मार्टवॉच लैपटॉप और स्मार्टफोन के साथ कम्पेटिबल है इसमें ब्लूटूथ कालिंग और काफी अच्छे खासे स्मार्ट फीचर दिए गए हैं जो आपको डेली लाइफ में काम आते हैं। Ninja 2 में lithium ion बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो सिर्फ सिंगल चार्ज में 7 दिन का बैटरी बैकअप देती है।

Design & Feature

एंटरटेनमेंट के लिए इस मोबाइल वाली घड़ी में आपको Inbuilt Games भी मिल जाते हैं और आपको बारिश में इसे भीगने से बचाने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ये स्मार्टवॉच Ip68 वाटरप्रूफ है जिसे मैग्नेटिक चार्जर से चार्ज कर सकते हैं।

फायर बोल्ट निंजा 2 काफी स्लिम डिज़ाइन के साथ आता है जिसके वजह से इसका भार केवल 32g है जो काफी प्रीमियम फील देता है। इसमें हाई क्वालिटी रबर बैंड का इस्तेमाल किया गया है।

   ऑनलाइन रेट देखें

इसे भी देखें- 100% आयुर्वेदिक गोरा होने की क्रीम

(5) Fire boltt Ninja 3

sabse best mobile wali ghadi price in india

अगर आपकी उम्र 15 से 45 के बिच में है और आप कोई सस्ती और अच्छी मोबाइल वाली घड़ी की तलाश में हैं तो आप इस स्मार्टवॉच को देख सकते हैं क्योंकि जितना सुन्दर बाहर से देखने में लगती है उतना ही सुन्दर अंदर से लगती है कारण है इसमें दिए गए स्मार्ट फीचर जो इसको अंदर से और ज्यादा सुन्दर बनाते हैं।

फायर बोल्ट निंजा 3 भी आपके बजट के हिसाब से काफी बेस्ट घडी है इसमें आपको वो सभी फीचर मिलेंगे जो आपके रोजाना लाइफ को आसान बना देंगे इसमें आपको 1.69 इंच का HD फुल टच डिस्प्ले मिलता हैं जो 500 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है।

इस स्मार्टवॉच में Spo2 का सपोर्ट देखने को मिल जायेगा साथ ही हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग और सभी प्रकार के एक्टिविटी ट्रैकर और फिटनेस ट्रैकर देखने को मिलते हैं।

Design & Feature

ये मोबाइल वाला घड़ी पॉवरफुल बैटरी के साथ आता है जो सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चलता  है लेकिन स्टैंडबाई मोड में लगभग 25 दिन तक बैकअप दे सकता है जो अपने आप में काफी बड़ी बात है।

निंजा 3 स्मार्टवॉच 60 स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है जिसमे आपकी परफॉरमेंस, स्टेप काउंट और डिस्टेंस इत्यादि को बहुत आसानी से ट्रैक कर सकता है। ये स्मार्टवॉच वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है आप इसे 24X7 पहन कर रह सकते हैं।

हाथ में इसे पहनने के बाद काफी प्रीमियम फील आता है क्योंकि ये मोबाइल वाली घड़ी काफी स्लिम और स्ट्रांग मेटल से बना हुवा है, और ये स्मार्टवॉच मल्टीपल फेस के साथ 3 कलर वेरिएंट में उपलब्ध है, आप चाहें तो इसे अमेज़न से खरीद सकते हैं।

   ऑनलाइन रेट देखें

इसे भी देखें- 20 बेस्ट लड़कों के लिए नाइक का जूता का रेट

(6) Tokdis Pro Baat Karne Wali Ghadi 

mobile wali ghadi saste mein

अगर आपको स्मार्टवॉच पहनने का शौक है लेकिन आपके पास उतना ज्यादा पैसा नहीं है की आप एक अच्छी स्मार्टवॉच ले सकें तो चिंता करने की जरूरत नहीं क्योंकि ये स्मार्टवॉच फ़ोन वाली घडी उनके लिए हैं जिनका बजट 1000 रुपये तक ही है।

टॉप 10 स्मार्ट फीचर के साथ इस स्मार्टवॉच को लॉन्च किया गया है जिसमे Ai Voice Assistant, Bluetooth Calling, Music और Social Notification शामिल हैं।

इस स्मार्टवॉच में SpO2 मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, स्लीप मॉनिटर और एक्टिविटी ट्रैकर जैसे बहुत सारे स्मार्ट फीचर देखने को मिलते हैं। इस स्मार्टवॉच की ऑनलाइन कीमत लगभग 950 रुपये है फिर भी इसमें अच्छे खासे फीचर देखने को मिलते हैं।

Design & Feature

इस स्मार्टवॉच में 8 स्पोर्ट्स मोड, 100 Cloud Based वाच फेस मिलता है जिसमे आप अपनी सेल्फी भी लगा सकते हैं और स्मार्टवॉच टेबलेट और स्मार्टफोन के साथ कम्पैटिबल है।

ये स्मार्टवॉच मैट फिनिश के साथ आता है ज्यादा स्लिम न होने की वजह से थोड़ा हैवी फील होता है। इसमें मेटल की बॉडी और रबर का बैंड मिलता है जो काफी अच्छा लुक देता है।

   ऑनलाइन रेट देखें

(7) Noise ColorFit Ultra SE

mobile wali sabse acchi smart ghadi in india

अगर आप स्लिम और लाइटवेट मोबाइल वाली घड़ी के दीवाने हैं तो ये स्मार्टवॉच बिलकुल आपके लिए ही बनी है। स्लिम और लाइटवेट होने के साथ ही इसमें स्मार्ट फीचर और स्मार्ट परफॉरमेंस देखने को मिलता है। नॉइज़ की तरफ से आने वाली Colorefit Ulta Se काफी बेहतरीन फीचर से लैस है।

इसमें आपको 1.75 इंच की बड़ी HD टच स्क्रीन देखने को मिलती है। जिसमे 500 निट्स की ब्राइटनेस मिल जाती है जो आउटडोर में काफी ब्राइट फील देती है।

ये मोबाइल वाली घड़ी आपके लैपटॉप या स्मार्टफोन के साथ कम्पेटिबल है इसे Noisefit App के जरिये अपने फ़ोन से कनेक्ट किया जा सकता है जिसमे आप अपने Spo2 Blood Oxygen मॉनिटर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्ट्रेस और स्लीप मॉनिटर को देख सकते हैं।

Design & Feature

ये स्मार्टवॉच 18 से 30 साल उम्र तक के लड़को और लड़कियों के लिए सबसे बेस्ट स्मार्टवॉच है क्योंकि इसमें 60+ स्पोर्ट्स मोड और 100+ क्लाउड बेस्ड वाच फेस देखने को मिलता है। इसमें आप कभी भी स्टॉक मार्किट और शेयर मार्किट की जानकरी ले सकते हैं।

स्मार्टवॉच काफी स्लिम और लाइटवेट है, इसको बनाने में एल्युमीनियम बॉडी का इस्तेमाल किया गया है जो काफी प्रीमियम फील देती है।

ये मोबाइल वाली घड़ी पूरी तरह से वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है, इसमें बड़ी बैटरी का सपोर्ट देखने को मिलता है जो सिंगल चार्ज में लगभग 9 दिन तक बैकअप दे सकती है लेकिन स्टैंडबाई मोड में 25 दिन का बैकअप दे सकती है।

   ऑनलाइन रेट देखें

इसे भी देखें- पैसा कमाना सिखाने वाली 10 सबसे अच्छी किताबें

(8) boAt Flash Hath Wali Ghadi 

Mobile wali ghadi online in india

बोट की Flash Edition स्मार्टवॉच अपने प्राइस के हिसाब से काफी अच्छी  मोबाइल वाली घड़ी है। इसमें अच्छा खासा लुक देखने को मिलता है ये वाच मैट फिनिश के साथ वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ भी है, इसमें डिस्प्ले की बेस्ट क्वालिटी देखने को मिल जाती है।

बोट फ़्लैश एडिशन बोट की सबसे बेस्ट घड़ियों में से एक हैं इसमें आपको एक्टिविटी ट्रैकर, 10 स्पोर्ट्स मोड, Ip68 वाटरप्रूफ डस्टप्रूफ, 170 क्लाउड बेस्ड वाच फेस और कैमरा म्यूजिक का सपोर्ट देखने को मिलता है।

इसमें आपको मेटल बॉडी मिलती जिसमे लगे सेंसर आपके बॉडी को हर सेकेंड ट्रैक करते रहते हैं और इसमें ब्लड ऑक्सीजन Spo2, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप मॉनिटर जैसे स्मार्ट फीचर देखने को मिलते हैं।

Design & Feature

इस मोबाइल वाली घड़ी में 200mAh की बैटरी मिलती है जो 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है जिसका बैटरी बैकअप लगभग 7-8 दिन तक होता है।

इसका वजन 54 ग्राम है इसकी वजह है इसका स्लिम और लाइटवेट डिज़ाइन मेटल बॉडी का बना हुवा है जो काफी अच्छा फील देता है। इसमें आपको डिस्प्ले की बेस्ट क्वालिटी देखने को मिलती है जो डस्टप्रूफ है।

   ऑनलाइन रेट देखें

इसे भी देखें- पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम

(9) Fire Boltt Style Wali Ghadi 

hath me pahnne ke liye sabse acchi mobile wali ghadi

ये मोबाइल वाली घड़ी लड़का लड़की दोनों के लिए है इसे कोई भी यूज़ कर सकता है फायर बोल्ट की तरफ से आने वाली ये वाच आपके बजट के हिसाब से बेस्ट स्मार्टवॉच है इसमें आपको बॉडी ट्रैकर, हेल्थ मॉनिटर, स्पोर्ट्स मोड और Spo2 का सपोर्ट देखने को मिलता है।

ये स्मार्टवॉच मेटल से बना हुवा है इसमें आपको डिस्प्ले का साइज 1.28 इंच HD स्मूथ डिस्प्ले मिलता है जो 500 निट्स के ब्राइटनेस के साथ आता है। इसमें आपको 60 स्पोर्ट्स मोड मिलता है जिससे आपकी वाच आपके हर एक एक्टिविटी को ट्रैक करती है।

ये मोबाइल घडी Spo2 ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकिंग, हार्ट रेट मॉनिटरिंग और पॉवरफुल बैटरी के साथ आता है जिसका बैटरी बैकअप 7 दिन तक चलता है। वाच को चार्ज करने के लिए मैग्नेटिक चार्जर का इस्तेमाल किया गया है।

Design & Feature

इसमें आपको ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट देखने को मिलता है जो आपके किसी भी वायरलेस डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है, ये स्मार्टवॉच आपके स्मार्टफोन और लैपटॉप के लिए कम्पेटिबल है।

डिज़ाइन के मामले में ये स्मार्टवॉच किल्लर है, ये मेरा रिव्यु है क्योंकि हमने खुद इस मोबाइल वाली घडी को यूज़ किया है अगर आपका इतना बजट है तो आप इस वाच को जरूर लीजिये क्योंकि इस प्राइस रेंज में ये स्मार्टवॉच बेस्ट है।

   ऑनलाइन रेट देखें

(10) Fire Boltt Screen Touch Ghadi

ladkon ke liye sabse acchi screen touch mobile ghadi

ये मोबाइल वाली घड़ी भी वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है और पूरा मेटल का बना हुवा है जो प्रीमियम फील देता है। इसमें मल्टीपल फेस वाच और रिमोट कंट्रोल कैमरा मिलता है जो वाच को स्मार्टवॉच बनता है।

इसमें सभी प्रकार के ट्रैकर जैसे Spo2 हार्ट रेट ट्रैकिंग, 118 स्पोर्ट्स मोड, और एक्टिविटी ट्रैकर देखने को मिलते हैं। इस वाच की बैटरी लाइफ लगभग 7-8 दिन की है क्योंकि इसमें 220mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Design

इस टच वाली घडी का डिज़ाइन काफी प्रीमियम फील देता है जब इसको हाथ में पहने तो थोड़ा टाइट से बेल्ट लगाए क्योंकि जब टाइट पहनेंगे तो हाथ में पूरा फिट घडी बहुत अच्छा दीखता है। इसमें डिस्प्ले की ग्लास को डस्टप्रूफ बनाया गया है ताकि स्क्रैच न पड़ सके।

   ऑनलाइन रेट देखें

इसे भी देखें- 10 बेस्ट मोबाइल चलाने के लिए चश्मा

निष्कर्ष- Conclusion

हमारे द्वारा सेलेक्ट की हुई 10 बेस्ट मोबाइल वाली घडी का रेट और सबसे सस्ती स्मार्टवॉच कैसी लगी और आपको इसमें से कौन सा स्मार्टवॉच पसंद आया प्लीज कमेंट करके जरूर बताइये और अगर आपका कोई सुझाव या सवाल है तो भी कमेंट करना ना भूलें।

इस लिस्ट में बताई गयी सभी घड़ियाँ आपके लिए सबसे अच्छी घड़ियाँ हैं जो अपने बजट के हिसाब से काफी एडवांस फीचर के साथ मिलती हैं जिसे आप बहुत सस्ती कीमत में भी खरीद सकते हैं।

4 thoughts on “भारत में मोबाइल वाली घडी का रेट 2023 | Mobile Wali Ghadi ka Rate”

Leave a Comment