लैपटॉप की कीमत 5000-10000 | सबसे सस्ता लैपटॉप प्राइस 2023

सस्ती कीमत में एक अच्छा लैपटॉप मिलना बहुत बड़ी बात होती है जिसमे लैपटॉप की कीमत 5000 से 10000 रूपये हो तो हम उसे सबसे सस्ता बोल सकते हैं क्योंकि इतनी कम कीमत में एक अच्छा खासा लैपटॉप मिलना कोई छोटी मोटी बात नहीं होती है।

लेकिन यहाँ पर आपको 5000 रूपये से 10000 रूपये के अंदर अच्छी खासी स्पेसिफिकेशन के साथ फ़ास्ट प्रोसेसर वाले लैपटॉप की लिस्ट दिखाई जाएगी और हमें उम्मीद है की इस लिस्ट में मिलने वाले भारत के सबसे सस्ते लैपटॉप आपको बहुत पसंद आ सकते हैं।

अक्सर लोग ये जानना चाहते हैं की एक अच्छे और सस्ते लैपटॉप की कीमत कितनी है या लैपटॉप की कीमत क्या है? तो उनके इस सवाल का जवाब आज के इस पोस्ट में हम दे चुके हैं और आप ध्यान से इस पोस्ट को देखेंगे तो आपको पता चलेगा की लैपटॉप की कीमत 10000 रूपये से लाखों रूपये तक होती है

लेकिन यहाँ पर आपको कम कीमत में मिलने वाले सबसे अच्छे लैपटॉप ही देखने को मिलेंगे जिसकी कीमत लगभग 5000 रूपये से लेकर 10000 और 18000 रूपये तक होगी।

लैपटॉप की कीमत 5000 / लैपटॉप की कीमत 10000

आपकी जानकारी के लिए बता दें की दुनियां में बहुत से सस्ते और महंगे लैपटॉप मिलते हैं जिनकी कीमत कम से कम 10000 रूपये ही होती है अब आप इससे भी सस्ता लैपटॉप लेने के बारे में सोचेंगे तो आपको बिलकुल ना के बराबर ही अच्छे लैपटॉप मिलेंगे

जो सस्ते दाम में होंगे लेकिन इतने सस्ते लैपटॉप से आप कुछ भी नहीं कर पाओगे क्योंकि ना ही इसमें टिकाऊ बैटरी मिलेगी और ना ही अच्छा प्रोसेसर आपको सस्ते लैपटॉप के नाम पर एक खली डब्बा दे दिया जायेगा जो कुछ महीनो बाद किसी काम का नहीं रह जायेगा

इसलिए आप अपने बजट को बढ़ाकर सस्ती कीमत में बहुत अच्छे खासे पॉवरफुल लैपटॉप खरीद सकते हैं जो आपके साथ लॉन्ग लास्टिंग चलने के लिए बेस्ट साबित होंगे और मै यहाँ पर एक बात बिकुल साफ़ कर देना चाहता हूँ की लैपटॉप की कीमत 5000 तो बिकुल भी नहीं हो सकती क्योंकि

एक अच्छे खासे लैपटॉप को लेने के लिए कम से कम 10000 से 15000 रूपये देने होते हैं और उनकी कीमत यहीं से शुरू होती है।

लैपटॉप की कीमत 5000-10000 | सबसे सस्ता लैपटॉप प्राइस 2023

सस्ता लैपटॉप लेने से पहले लोग ये जानना चाहते हैं की लैपटॉप की कीमत कितनी होती है या सबसे सस्ता लैपटॉप कौन सा है और इन सवालों के जवाब जाने बिना कोई भी इंसान लैपटॉप की खरीददारी नहीं कर सकता इसलिए यहाँ पर आपके मन में उठाने वाले सभी सवालों के जवाब पुरे बिस्तार से बताये गए हैं जिसमे आप लैपटॉप की रेट लिस्ट भी देख सकते हैं।

(1) HP Chromebook 13

सबसे सस्ता लैपटॉप प्राइस in india

बहुत से लोग 5000 वाला लैपटॉप ही लेना चाहते हैं क्योंकि उनके पास लैपटॉप लेने के लिए बजट नहीं होता इसलिए सस्ता लैपटॉप लेने से पहले हर इंसान ये जानना चाहता है की कम बजट में कौन सा लैपटॉप ब्रांड बेस्ट हैं?

इसलिए यहाँ पर आपके लिए पेश है Hp का सबसे सस्ता लैपटॉप जो कम बजट में सबसे अच्छा लैपटॉप है जिसमे आपको इंटेल का 6th जनरेशन देखने को मिलता है जो Chrome OS के साथ काम करता है।

आप इस लैपटॉप में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं इस लैपटॉप में  8 GB रैम और 32 GB eMMC स्टोरेज मिलती है जो लैपटॉप को फ़ास्ट बनाती है।

अगर इस लैपटॉप के पोर्ट की तरफ नजर डालें तो इसमें आपको USB Type-C, USB, Power connector,Headphone Jack, SD Card reader जैसे एडवांस पोर्ट्स देखने को मिलते हैं।

सस्ती कीमत में मिलने वाले इस लैपटॉप में इंटेल एचडी ग्राफिक, वाईफाई और ब्लूटूथ 4.0 का सपोर्ट दिया गया है साथ ही इस लैपटॉप में आपको फुल एचडी फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

विशेषताएं

  • 13.3 इंच फुल एचडी डिस्प्ले
  • इंटेल 6th जनरेशन
  • फ्रंट कैमरा
  • HD Graphics 515
  • पॉवरफुल बैटरी
  • 8 जीबी रैम
  • 32 जीबी स्टोरेज
  • 2 साल की वारंटी

लैपटॉप की कीमत 

काफी सस्ती कीमत में मिलने वाला ये लैपटॉप बहुत हल्की और स्टाइलिश डिज़ाइन में देखने को मिलता है जिसको अमेज़न पर लाखों लोगों ने 87% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 14999 रूपये है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- सबसे सस्ता लैपटॉप प्राइस लिस्ट 2023

(2) ASUS Chromebook Celeron

sabse sasta laptop kaun sa hai

सस्ती कीमत में काफी हलकी और पतली डिज़ाइन में मिलने वाला ASUS ब्रांड का ये लैपटॉप 4 जीबी रैम और 32 जीबी EMMC स्टोरेज के साथ मिलता है जो लैपटॉप की स्पीड को काफी हद तक इंक्रीज करके रखता है।

इसमें हाई स्पीड इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए वाईफाई कनेक्शन मिलता है और इस लैपटॉप में HD LED बैकलिट LCD एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले देखने को मिलती है जो आपकी आँखों को सुरच्छा प्रदान करती है।

इस लैपटॉप में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और सभी तरह के पोर्ट देखने को मिलते हैं और लैपटॉप में अच्छे खासे परफॉरमेंस के लिए इंटेल Celeron ड्युअल कोर प्रोसेसर मिलता है जिससे आपको इसमें बिना किसी रूकावट के काम या टास्क को कम्पलीट करने की अनुमति मिलती है।

विशेषताएं

  • 32 GB EMMC स्टोरेज
  • 4 GB LPDDR4 रैम
  • ड्युअल कोर
  • HD फ्रंट कैमरा
  • लॉन्ग लास्टिंग बैटरी
  • इंटेल सेलेरॉन ड्यूल कोर
  • पतला और हल्का लैपटॉप

लैपटॉप की कीमत 

मैंने अभी तक इतनी कम कीमत में मिलने वाले ब्रांडेड लैपटॉप में एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले नहीं देखी थी लेकिन आज कम कीमत में डिस्प्ले की ऐसी क्वालिटी देखकर बहुत अच्छा लगा क्योंकि

इस लैपटॉप से निकलने वाले हानिकारक किरणों से हमारी आँखे बची रहती है अभी तक बहुत से लोगों ने इस लैपटॉप को 87% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और इस एंटी-ग्लेयर लैपटॉप की कीमत 11900 रूपये होती है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- मोबाइल वाली घडी का रेट 2023

(3) Chuwi HeroBook Air विंडोज 11 लैपटॉप

sabse saste laptop ki kimat 5000 se 10000

विंडोज 11 और इंटेल Celeron N4020 प्रोसेसर के साथ मिलने वाले इस लैपटॉप में आपको 11.6 इंच की सुपर एचडी डिस्प्ले देखने को मिलेगी और इस लैपटॉप में 4 जीबी LPDDR4 रैम 128 जीबी की SSD स्टोरेज  मिलती है तो आप समझ ही सकते हैं की इस लैपटॉप के चलने की कितनी छमता हो सकती है।

दोस्तों कम कीमत वाले इस लैपटॉप में 128 जीबी SSD दी गयी है विंडोज 11 और इंटेल प्रोसेसर के साथ ये लैपटॉप हाई स्पीड इंटरनेट, वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्शन सपोर्ट करता है।

इस लैपटॉप में मिलने वाली डिज़ाइन काफी हल्की और आकर्षक होता है जो स्कूल और कॉलेज के बच्चों के लिए बेस्ट लैपटॉप हो सकता है। सस्ती कीमत वाले इस लैपटॉप में वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, यूएसबी 3.0, यूएसबी 2.0, एचडीएमआई 1.4 बी; 3.5 मिमी हेडफोन पोर्ट और माइक्रो एसडी स्लॉट देखने को मिलता है।

विशेषताएं

  • 11.6 इंच एचडी डिस्प्ले
  • अल्ट्रा स्लिम और लाइटवेट
  • विंडोज़ 11
  • फ्रंट कैमरा
  • पॉवरफुल बैटरी
  • 4 जीबी LPDDR4 RAM
  • 128 जीबी SSD
  • 12 महीने की वारंटी

कीमत और ग्राहक रेटिंग 

काफी स्लिम और लाइटवेट डिज़ाइन में मिलने वाला ये लैपटॉप अधिकतर लोगों को पसंद आता है जिसको भारत में ज्यादातर लोगों ने 4 स्टार की रेटिंग दी है जिसकी ऑनलाइन कीमत 15000 से 17000 रूपये तक होती है जिसमे उग्रेडेड सॉफ्टवेयर और विंडोज 11 का लेटेस्ट फीचर दिया गया है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 10 बेस्ट मोबाइल और लैपटॉप चलाने के लिए चश्मा

(4) HP Chromebook 11A

hp ka sabse sasta laptop kimat 5000

ये लैपटॉप काफी हैंडी है आप इसे कहीं पर भी कैरी कर सकते हैं इतनी कम कीमत में बहुत आकर्षक और हल्का लैपटॉप आपके सभी कामो को करने के लिए पूरा सछम होता है जिसमे आपको ब्लूटूथ और वाईफाई कनेक्शन देखने को मिलता है जिससे आप इस लैपटॉप में हाई स्पीड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

स्कूल के स्टूडेंट्स चाहें तो इस लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं और इससे बहुत कुछ सिख सकते हैं क्योंकि इस लैपटॉप में अच्छी खासी परफॉर्मन्स और फीचर दिए गए हैं और ये लैपटॉप क्रोम ओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जिसमे 4 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज मिलती है।

साथ ही इसको लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के लिए डिस्प्ले में एंटी ग्लेयर स्क्रीन का इस्तेमाल किया गया है जो लैपटॉप से निकलने वाले ब्लू लाइट से आँखों की सुरच्छा करता है।

विशेषताएं

  • 11.6 इंच एचडी डिस्प्ले
  • एंटी ग्लेयर स्क्रीन
  • 4 जीबी रैम
  • 16 जीबी स्टोरेज
  • 720P HD कैमरा
  • हाई स्पीड इंटरनेट
  • पॉवरफुल बैटरी लाइफ

लैपटॉप की कीमत 

काफी सस्ती कीमत में लाइन वाले hp के इस लैपटॉप को लाखों लोगों ने 87% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और जो लोग ये सोचते हैं की एचपी का सबसे सस्ता लैपटॉप कितने का है उनकी जानकारी के लिए बता दें की hp के इस लैपटॉप की ऑनलाइन कीमत 12999 रूपये है।

Note: इस लैपटॉप को सेलर द्वारा प्रोफ़ेशनल रूप से निरीक्षण किया गया है और पूरी तरह फ़ंक्शनल बनाने के लिए परीक्षण किया गया है इसलिए प्रोडक्ट नवीनीकृत स्थिति में होगा और पहले इस्तेमाल किए जाने के कुछ संकेत दिखाई दे सकते हैं।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- Touch Wali Ghadi Ka Rate 2023

(5) Dell Latitude E5470 

dell ka sabse sasta laptop ki kimat

अगर आप सबसे सस्ता लैपटॉप की तलाश में निकले हैं तो आपको यहाँ पर अपना थोड़ा सा बजट बढ़ने की जरूरत पड़ेगी क्योंकि जब आप 10000 रूपये खर्च कर रहे हैं तो थोड़ा और खर्च करके एक बेहतरीन लैपटॉप लेंगे तो आपको लैपटॉप से सम्बंधित किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

इस लैपटॉप में इंटेल कोर i5 6th जनरेशन मिलता है जिसमे 14.1 इंच का एचडी डिस्प्ले देखने को मिलता है।

इस लैपटॉप में विंडोज 10 प्रो और इंटीग्रेटेड ग्राफिक कार्ड का सपोर्ट मिलता है खासकर इस लैपटॉप का इस्तेमाल सभी प्रकार के कामों को करने के लिए किया जा सकता है क्योंकि इस लैपटॉप में 8 जीबी रैम और 256 जीबी SSD स्टोरेज मिलती है।

इस लैपटॉप में ब्लूटूथ कनेक्शन और सभी तरह के पोर्ट मिल जाते हैं और वाईफाई कनेक्शन के साथ ये लैपटॉप हाई स्पीड इंटरनेट को स्मूथ बनाता है जिसे लम्बे समय तक बिना रुके इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि इस लैपटॉप में पॉवरफुल बैटरी बैकअप दिया गया है और ये डेल का सबसे सस्ता लैपटॉप है।

विशेषताएं

  • इंटेल कोर i5 6th जनरेशन
  • 14.1 एचडी डिस्प्ले
  • 8 जीबी रैम
  • 256 जीबी SSD
  • विंडोज 10 प्रो
  • एचडी फ्रंट कैमरा
  • पॉवरफुल बैटरी

लैपटॉप की कीमत 

इस लैपटॉप की आकर्षक डिज़ाइन और स्मूथ परफॉरमेंस लोगों को बहुत पसंद आती है इसलिए इसको अमेज़न पर लाखो लोगों के द्वारा 87% पॉज़िटिव रेटिंग दिया गया है और इस डेल के सबसे सस्ते लैपटॉप की कीमत लगभग 18799 रूपये है।

Note: प्रोडक्ट नवीनीकृत स्थिति में होगा और हो सकता है कि एक्सेसरीज़ ओरिजिनल न हों, लेकिन वे साथ इस्तेमाल होने वाली और पूरी तरह से फ़ंक्शनल होंगी।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 10 बेस्ट दिमाग तेज करने वाली किताबें

आपका सवाल हमारा जवाब- faQ

(1) कम बजट में कौन सा लैपटॉप ब्रांड बेस्ट है?

चाहे कोई भी इंसान हो अगर उसको कम बजट में लैपटॉप चाहिए तो उसमे सबकुछ मिलना भी चाहिए जो उस इंसान के रोजाना की जिंदगी में जरुरी होता है इसलिए यहाँ पर कुछ गिने चुने ब्रांड ही शामिल हैं

जो बहुत कम कीमत में ही अच्छे खासे फीचर प्रदान करते हैं जिनके ब्रांड का नाम Dell, Hp, Asus और lenovo है जो 10000 रूपये में भी अच्छे खासे लैपटॉप दे देते हैं।

(2) सबसे सस्ता कंप्यूटर कितने का आता है?

ऑनलाइन बहुत सी जानकारियों को खोजने के बाद हमें ये पता चला की सबसे सस्ता कंप्यूटर 300 रूपये का मिलता है लेकिन इस 300 रूपये वाले कंप्यूटर का इस्तेमाल आप लम्बे समय तक नहीं कर सकते क्योंकि ऐसे कंप्यूटर सिर्फ देखने और दिखने में ही अच्छे लगते है उनसे आप काम नहीं कर सकते

इसलिए हम अपने हिसाब से बताएं तो सबसे सस्ता कंप्यूटर या लैपटॉप आपको 10000 रूपये में मिल सकता है जिसमे आप दुनियां का कोई भी काम बहुत आसानी से कर पाएंगे इसलिए “खर्च कीजिये वहां फायदा दिखे जहाँ”

(3) पुराना लैपटॉप खरीदना है

दुनियां में बहुत से लोग ऐसे हैं जिनके पास एक अच्छा खासा लैपटॉप लेने का बजट नहीं है इसलिए वो हमेशा सोचते हैं मुझे एक पुराना लैपटॉप खरीदना है जिसकी कीमत लगभग 10000 से 15000 पड़ सकती है और इतनी कम कीमत में आपको 30000 रूपये वाला लैपटॉप मिल सकता है क्योंकि वो थोड़ा पुराना है।

अगर आप लैपटॉप के एडवांस और लेटेस्ट फीचर को देखना चाहते हैं तो आपको सेकेंड हैंड लैपटॉप लेना चाहिए और ऐसा लैपटॉप लेने के लिए आपको अपने आस पास खोज करनी है की हमारे एरिया में कौन आदमी अपना पुराना लैपटॉप बेच रहा है अगर आपको पुराना लैपटॉप ही लेना है तो आप डील कर सकते हैं।

निष्कर्ष- Conclusion of Laptop ki Kimat

हमे उम्मीद है की आपको लैपटॉप की कीमत और सबसे सस्ते लैपटॉप के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी जिसे आप अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सप्प और फेसबुक पर शेयर कर सकते हैं जिससे उनको भी लैपटॉप की कीमत के बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है।

Leave a Comment