Bacchon ke liye Pichkari: इस 2024 के होली में हम लेकर आये हैं बच्चों के लिए होली की पिचकारी क्योंकि होली जैसे बड़े त्यौहार को पुरे भारत में बड़े धूम धाम से मनाया जाता है जिसका पूरा मजा छोटे बच्चे ही उठाते हैं और बच्चों को होली खेलते देखकर सबको अपना अपना बचपन याद आ जाता है जिससे पुरे भारत देश में चाहे वो अमीर हो चाहे गरीब सबके घर होली का त्यौहार मनाया जाता है।
इस त्यौहार पर बच्चों की बहुत सी डिमांड होती है जिसको पूरा करने के लिए यहाँ पर आपको होली का रंग और Holi wali pichkari होल्डिंग टैंक के साथ देखने को मिलेगी जिसे आप घर बैठे अभी ऑनलाइन खरीद सकते हैं।
बच्चों के लिए पिचकारी खरीदना सभी माता पिता का फर्ज होता है क्योंकि इस त्यौहार पर सबसे ज्यादा बच्चों को ख़ुशी मिलती है जिससे बच्चे होली खेलने की पिचकारी लेना पसंद करते हैं। अगर आप होली खेलने के लिए High pressure water gun for holi सर्च कर रहे हैं तो टेंशन लेने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है
क्योंकि आप बिलकुल सही जगह पर हैं क्योंकि हमने काफी खोजबीन करके बच्चों की सबसे पसंदीदा होली वाली पिचकारी ढूंढी है जिसे पाकर आपका बच्चा बहुत खुश होगा।
यहाँ पर आपको 10 सबसे अच्छी छोटे बच्चों के लिए पिचकारी की पूरी लिस्ट तैयार की गयी है जो काफी मजबूत और टिकाऊ होने के साथ बहुत ही आकर्षक डिज़ाइन में देखने को मिलेगी जो पीछे टांगने वाले टैंक और हाई प्रेसर वॉटर गन के साथ आती है।
Table of Contents
Bacchon ke liye Pichkari – बच्चों के लिए होली की पिचकारी
होली में रंग खेलने की पिचकारी अपने बच्चों के लिए गिफ्ट में देकर आप उन्हें सरप्राइज कर सकते हैं और यकीं मानिये इस होली के त्यौहार पर आपका बच्चा होली की पिचकारी पाकर बहुत ज्यादा खुश होगा क्योंकि यहाँ पर मिलने वाली Holi ki pichkari के साथ आपको होली का रंग और रंग फेकने वाले गुब्बारे बिलकुल फ्री में मिल जायेंगे जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 500 से 600 रूपये होती है।
(1) Toyshine होली वाटर गन पिचकारी
पेश है बच्चों के लिए सबसे अच्छी पिचकारी जो हाई प्रेशर वाटर गन और बैक होल्डिंग टैंक के साथ काफी आकर्षक डिज़ाइन में देखने को मिलता है, छोटे बच्चे इसे होली का पिचकारी भी बोलते हैं
लेकिन 2023 के हिसाब से आपके बच्चों के लिए ये होली खेलने वाली पिचकारी या कहें बैक होल्डिंग टैंक के साथ हाई प्रेशर होली वाटर गन लगभग 3 लीटर कलर की छमता में मिलता है जिसमे होली का रंग भरकर बच्चे इसे पीठ पर टांग कर होली खेल सकते हैं।
काफी मजबूत और सुन्दर आकर्षक डिज़ाइन में मिलने वाली इस होली वाटर गन को लोगों के द्वारा 4.1 स्टार की अच्छी खासी रेटिंग मिली है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 649 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 1 से 15 साल के बच्चों के स्टाइलिश कपड़े
(2) Evisha D22 हाई प्रेशर पिचकारी
होली खेलने के लिए बच्चों को वाटर गन बहुत पसंद होती है और ये 3 होली का कॉम्बो पैक आपके बच्चे के लिए होली का सबसे अच्छा गिफ्ट भी हो सकता है इसमें होली का रंग और होली का गुब्बारा बिलकुल फ्री मिलेगा, इस होली के पिचकारी में सुन्दर डिज़ाइन और काफी मजबूत टिकाऊ क्वालिटी देखने को मिलती है जिसके साथ आपके बच्चे सालों साल होली खेल सकते हैं।
इस होली वाटर गन में बच्चे कलर को भरकर काफी प्रेशर के साथ कलर मार सकते हैं और इसमें मिलने वाली आकर्षक पिचकारी वॉटर गन सबसे अच्छी मानी जाती है। जिसकी क्वालिटी और बनावट को अच्छी खासी रेटिंग मिल चुकी है और ये होली की पिचकारी 3 कॉम्बो पैक के साथ आपको ऑनलाइन 616 रूपये में मिल जाएगी।
इसे भी देखें- बच्चों का लाइट वाला जूता कीमत ₹320 से कम
(3) Zest 4 Toyz बच्चों की पिचकारी
बच्चो के लिए इस होली की पिचकारी के साथ एक पैकेट होली का रंग और 100 पानी के गुब्बारे मिलते हैं और यह होली वाटर गन हाई प्रेशर पिचकारी बच्चों को बहुत पसंद आएगी क्योंकि इसपर मिलने वाली प्रिंटेड डिज़ाइन बच्चों को बहुत पसंद आती है।
बच्चे होली खेलने के लिए इस टैंक में रंग का पानी भरकर होली खेल सकते हैं इसमें मिलने वाली पिचकारी हाई प्रेसर के साथ रंग फेकने का काम करती है।
काफी सुन्दर और आकर्षक डिज़ाइन में मिलने वाली इस टैंक और प्रेसर गन से होली कहने में बच्चों को बहुत आनंद आता है और ये होली की पिचकारी काफी हलके वजन में मिलती है जिसको अधिकतर लोगों ने 4 स्टार का 81% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है जिसकी कीमत लगभग 679 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 15 सबसे अच्छा छोटे बच्चों का स्कूल बैग
(4) बच्चों के लिए होली वाटर बैलून
अगर आप अपने बच्चे के लिए इस होली पर कुछ यूनिक चीज लेना चाहते हैं जिसको देखकर आपका बच्चा इस होली के पर त्यौहार पर बहुत खुश होगा क्योंकि इसमें आपको 1000 वाटर बलून कलर पंप के साथ मिलता है जिसमे होली का रंग भरकर गुब्बारे में कलर भर सकते हैं और इस तरह से होली खेलने में काफी मजा भी आता है।
लड़के और लड़कियों के लिए ये होली के गुब्बारे होली खेलने के लिए सबसे मजेदार साबित होंगे और एक हजार का पैक आपके बच्चों के लिए होली खेलने को काफी हैं, लोगों के द्वारा 81% पॉज़िटिव रेटिंग के साथ मिलने वाले इस होली वाटर बलून पंप की कीमत लगभग 635 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 1, 2 साल के छोटे बच्चों के लिए झूला
(5) बच्चों के लिए होली की पिचकारी
मजबूत और टिकाऊ प्लास्टिक से बनी होली की यह पिचकारी छोटे बच्चों को बहुत पसंद होती है और आप इसे हाई प्रेशर वाटर गन भी बोल सकते हैं क्योंकि इसमें कलर भरने के बाद पिचकारी तेज धार बाहर फेकती है।
इस पिचकारी में होली का रंग भरकर बच्चे बटन दबाएं तो रंग तेजी से बाहर निकलता है और इस पिचकारी से साथ आपको 100 पानी के गुब्बारे और 1 पैकेट हर्बल गुलाल रंग मिलता है जिसकी ऑनलाइन कीमत लगभग 412 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 10 बेस्ट दिमाग तेज करने वाली किताबें
(6) Jiada होली प्रेशर वॉटर गन पिचकारी
भारत में बनी लड़कियों के लिए होली खेलने वाली इस पिचकारी या कहें टैंक वाटर गन में 1.75 लीटर की छमता होती है और टैंक एक पाइप के जरिये पिचकारी के साथ जुड़ा रहता है जिसको इस्तेमाल करने के लिए पिचकारी को आगे पीछे खींचे तो पानी तेज प्रेसर के साथ बाहर निकलता है।
ये पिचकारी लगभग 50 मीटर की दुरी तक रंग फेक सकता है, छोटी बच्चियों के लिए डिज़ाइन किया गया होली खेलने वाला पिचकारी को लोगों ने 80% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और इस कलर वाली पिचकारी की कीमत लगभग 475 रूपये होती है।
इसे भी देखें- 1 साल से 15 साल के बच्चे के लिए गिफ्ट आइडिया 2023
(7) FunBlast बच्चों के लिए होली पिचकारी
होली खेलने के लिए टैंक पिचकारी काफी अद्भुत पैटर्न के साथ देखने को मिलती है जिसकी तरफ छोटे बच्चे बहुत तेज आकर्षित होते हैं क्योंकि ये होली वाली पिचकारी आकर्षक डिज़ाइन और काफी मजबूत टिकाऊ क्वालिटी में देखने को मिलती है।
आप इस पिचकारी के टैंक में 1-2 लीटर पानी या कलर भर सकते हैं और प्रेसर गन की मदद से रंग फेकते हुवे होली का आनंद उठा सकते हैं।
छोटे बच्चों के लिए बनी सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइन में होली की इस पिचकारी को अधिकतर लोगों ने 85% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और इस Holi me ka pichkari लगभग 281 रूपये में मिल सकता है।
इसे भी देखें- मोबाइल वाली घडी का रेट 2023
(8) Masti Zone 3 Avengers होली पिचकारी
बच्चों को होली मानाने के लिए यहाँ पर हाई प्रेशर होली वाटर गन के साथ मैजिक बलून और एवेंजर कैप मिलता है जिसे छोटे लड़के या लड़कियां होली खेलते समय इस्तेमाल कर सकते हैं। स्कूल बैग की तरह काफी हलके वाटरप्रूफ टैंक में कलर डालकर बच्चे पीठ पर टांग सकते हैं और पुरे मजे से होली का आनंद उठा सकते हैं।
इसमें मिलने वाली प्रेसर गन लगभग 30 मीटर दुरी तक पानी फेक सकती है जिसको अमेज़न पर 79% पॉज़िटिव रेटिंग दिया गया है जो ऑनलाइन 699 रूपये में मिल सकता है।
इसे भी देखें- बर्तन धोने वाली मशीन की कीमत 2023
(9) Zest 4 Toyz प्रेशर वाटर गन पिचकारी
3 से 4 साल के बच्चों के लिए ये पिचकारी और कलर टैंक सबसे अच्छा होली गिफ्ट भी हो सकता है, होली खेलने के लिए बच्चे इसे बहुत मजे से इस्तेमाल कर सकते हैं इसके टैंक में लगभग 2-3 लीटर रंग भर सकते हैं।
प्रेसर गन में लगे पाइप की मदद से टैंक में भरे रंग को 30 मीटर दूर तक फेक सकते हैं जो बहुत मजबूत और आकर्षक डिज़ाइन में देखने को मिलती है।
बच्चों की होली को मजेदार बनाने के लिए इस पिचकारी और टैंक के साथ एक पैकेट कलर 100 पानी के गुब्बारे बिलकुल फ्री में मिलते हैं। छोटे बच्चों के लिए बनाई गयी इस होली की पिचकारी को बहुत से लोगों ने 81% पॉज़िटिव रेटिंग दिया है जिसकी ऑनलाइन कीमत 639 रूपये होती है।
इसे भी देखें- Touch Wali Ghadi Ka Rate 2023
(10) Zest 4 toyz होली पिचकारी हाई प्रेशर
बच्चों के लिए होली की इस पिचकारी के साथ आपको 200 पीस वाटर बलून 1 टीशर्ट और 1 पैकेट होली का रंग मिलता है जो पिचकारी और टैंक के साथ लगभग फ्री ही होता है। इस पिचकारी के टैंक में रंग भरने के छमता 2.5 लीटर की होती है जो वाटर गन से एक पाइप के साथ कनेक्ट होती है।
पिचकारी वाली गन को प्रेस या आगे पीछे करने पर पानी या कलर की तेज धार लगभग 30 मीटर तक रंग फेकती है जिससे होली खेलने में बहुत मजा आता है और इस पिचकारी सेट के साथ आपका बच्चा बहुत मगन होकर होली खेल सकता है।
इस पिचकारी के साथ आपको अच्छे खासे कॉम्बो देखने को मिलते हैं जिसके लोगों ने अमेज़न पर 81% का पॉज़िटिव रेटिंग दिया है और इस होली खेलने वाली पिचकारी की कीमत लगभग 780 रूपये होती है।
इसे भी देखें- भारत में जूता का रेट ₹50-150-300-500-1000-5000-₹10000
निष्कर्ष- Conclusion
उम्मीद करते हैं की आपने 10 सबसे अच्छी बच्चों के लिए होली की पिचकारी देख ली है और उनकी कीमत के बारे में जानकारी हांसिल कर ली है तो अगर आपको Holi wali pichkari से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करते हैं धन्यवाद।