भारत में 10 सबसे सस्ता ब्लूटूथ इयरफोन | Sabse Sasta Bluetooth Earphone

अगर हम बात करें की सबसे अच्छा और सबसे सस्ता ब्लूटूथ इयरफोन कौन सा हैं तो आपके मन में अलग-अलग कंपनियों के ब्लूटूथ इयरफोन के नाम आने लगेंगे और हो सकता है उनमे से कुछ अच्छे हो और कुछ ख़राब क्वालिटी के हों जिसे लेकर आपका पैसा बर्बाद हो सकता है।

इसलिए हमने काफी अच्छी खासी रीसर्च करने के बाद आपके लिए भारत में मिलने वाला 10 सबसे सस्ता ब्लूटूथ इयरफोन का लिस्ट तैयार किया है जो आपके लिए सबसे बेस्ट ब्लूटूथ इयरफोन हो सकते हैं।

जब आप एक अच्छा ब्लूटूथ लेते हैं तो उसमे आपके पैसे थोड़े से ज्यादा लगते हैं लेकिन उसकी क्वालिटी हर तरह से बेस्ट होती है जिससे आपका मन बिलकुल संतुष्ट रहता है।

आज दुनियां में जोरो शोरो से ब्लूटूथ का जमाना चल रहा है, बड़ी बड़ी कंपनियां भी ब्लूटूथ इयरफोन, हेडफोन और बहुत से ब्लूटूथ डिवाइस बनाने में लगी हुई हैं क्योंकि लोगों को वायरलेस डिवाइस काफी पसन्द आती है इसलिए इंजीनियर भी ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी पर लगातार काम करके इसको और ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश में लगे हैं।

Sabse Sasta Bluetooth Earphone Price List in india 2023

Bluetooth Earphone  Price List
boAt Rockerz 255 Pro+ Price चेक करें
Caponics Roar Pro Plus Price चेक करें
Oneplus Bullets Z2 Price चेक करें
JBL Sports Wireless Price चेक करें
Zebronics Yoga N2 Price चेक करें
boAt Rockerz 330 Price चेक करें

भारत में 10 सबसे सस्ता ब्लूटूथ इयरफोन | Sabse Sasta Bluetooth Earphone

दुनियां में अधिकतर लोग सस्ते और अच्छे सामानो की खोज में रहते हैं इसलिए हमने काफी रीसर्च करके टॉप 10 सबसे सस्ता ब्लूटूथ इयरफोन को आपके लिए खोज निकाला है जो इस समय मार्केट में काफी धूम मचा रहे हैं।

ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी ने लगभग 10 सालों में बहुत तरक्की की है जिसकी वजह से आज हमारे बिच ब्लूटूथ 5.0 लेटेस्ट फीचर लॉन्च हो चूका है जो आज हर एक डिवाइस में देखने को मिलता है।

Top 10 सबसे सस्ता ब्लूटूथ इयरफोन (Sabse Sasta Bluetooth Earphone)

हर कोई चाहता है की हमारे पास एक अच्छा ब्लूटूथ इयरफोन हो लेकिन कुछ पैसे की कमी से सस्ता ब्लूटूथ लेना पड़ता है जिससे पूरी संतुष्टि नहीं मिल पाती है क्योंकि इसमें कुछ न कुछ प्रॉब्लम आती ही रहती है जो आपका दिमाग खराब कर देती है।

इस पोस्ट में हमने 10 सबसे अच्छे ब्लूटूथ इयरफोन के बारे में बताया है जो भारत के सबसे अच्छे और सबसे सस्ते ब्लूटूथ इयरफोन हैं आपको इनमे से ही किसी एक ब्लूटूथ इयरफोन को जरूर लेना चाहिए क्योंकि ये सबसे अच्छे और सस्ते ब्लूटूथ इयरफोन हैं।

(1) boAt Rockerz 255 Pro+

sabse accha aur sastas bluetooth earphone

बोट के ब्लूटूथ दुनियां में नम्बर वन पर आते हैं क्योंकि बोट सबसे सस्ता ब्लूटूथ इयरफोन लॉन्च करता है जिसमे आपको हर तरह से संतुष्टि मिलती है क्योंकि ये इयरफोन काफी अच्छी बिल्ड क्वालिटी के साथ आते हैं जिसमे काफी अच्छे खासे फीचर भी देखने को मिलते हैं।

ये है बोट का Rockerz 255 pro जिसमे आपको 40 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है जिसमे लगातार म्यूजिक सुन सकते हैं, ये इयरफोन ASAP चार्ज के साथ 30 मिनट के चार्जिंग में लगभग 30 घंटे तक चल सकता है।

ये ब्लूटूथ इयरफोन IPX7 रेटिंग के साथ आता जो पानी और पसीने से आपके इयरफोन को बचाता है। इसमें आपको 300mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो 10 मिनट चार्ज करने पर लगभग 10 घंटे तक चल सकता है।

बोट rockerz 255 pro में ब्लूटूथ 5.0 का लेटेस्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो एक बार में आपके 2 स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो सकता है और इसे अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करके गूगल और सीरी जैसे वॉइस असिस्टेंट से बाते कर सकते हैं।

इसकी खूबियां

  1. ये ब्लूटूथ इयरफोन पानी और पसीने से ख़राब नहीं होता क्योंकि इसमें IPX7 रेटिंग मिलती है।
  2. ये इयरफोन एक साथ 2 स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो सकता है।
  3. इसमें 300mAh की बैटरी मिलती है जिसमे 40 घंटे तक प्लेबैक टाइम है।
  4. ये इयरफोन ASAP चार्ज को सपोर्ट करता है जो इयरफोन को फ़ास्ट चार्ज होने में मदद करता है।
  5. इसमें आपको एडवांस ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट मिलता है।

इस इयरफोन को बिल्ड क्वालिटी काफी स्ट्रांग है इसमें आपको inbuilt mic और मैग्नेटिक स्पीकर के साथ पावर और वॉल्यूम up&down बटन देखने को मिलता है, ऑनलाइन मार्केट में इस सस्ते ब्लूटूथ इयरफोन कीमत लगभग 1200 रूपये हो सकती है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- मोबाइल वाली घडी का रेट 2023

(2) Caponics Roar Pro Plus

सबसे अच्छे और सस्ते वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन

शायद आप इस ब्लूटूथ का नाम पहली बार सुन रहे होंगे या इसे पहली बार देख रहे होंगे लेकिन मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ये वायरलेस इयरफोन सबसे बेस्ट इयरफोन की लिस्ट में आता है जो कम से कम प्राइस में आपको अच्छे खासे फीचर और अच्छी खासी बैटरी लाइफ दे देता है।

ये है Caponics Roar Pro Plus वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन जिसमे आपको ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट मिलता जो इस कीमत में मिलना बहुत बड़ी बात है, साथ में आपको डीप बास मैग्नेटिक स्पेअकेर मिलते हैं जिसे सुनकर आपके होश उड़ जायेंगे क्योंकि इसकी ऑडियो क्वालिटी बहुत हार्ड होती है।

इसकी खूबियां

  1. ये ब्लूटूथ IPX5 रेटिंग के साथ आता जो पसीना और पानी से ख़राब होने से बचाता है।
  2. इसमें आप डीप बास साउंड म्यूजिक एन्जॉय कर सकते हैं।
  3. 10 मिनट की चार्जिंग में लगभग 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।
  4. ये ब्लूटूथ वाटरप्रूफ है।
  5. इसमें आपको नॉइज़ कैंसलेशन माइक का इस्तेमाल किया गया है।

इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है जो आपके इयरफोन को 1 घंटे में फुल चार्ज कर देता है जिसमे 40 घंटे का बैटरी बैकअप मिल जाता है और ये ब्लूटूथ इयरफोन एक साथ 2 स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो सकता है। ऑनलाइन मार्किट में इस ब्लूटूथ इयरफोन की कीमत लगभग 999 रूपये है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- टच वाली घडी की कीमत

(3) Oneplus Bullets Z2 Bluetooth

Sabse sasta bluetooth earphone in india

वनप्लस के ब्लूटूथ इयरफोन काफी अच्छे होते हैं लेकिन ब्रांड होने की वजह से ये थोड़े महंगे भी होते हैं लोगों को ये कंपनी काफी पसंद है क्योंकि Oneplus के 95% प्रोडक्ट बेस्ट ही होते हैं जो आपको कभी निराश नहीं करते हैं।

आपने देखा होगा जो ब्रांडेड चीजें होती हैं वो थोड़ी महँगी तो होती हैं लेकिन उनकी क्वालिटी हर तरह से अच्छी होती है जिसे यूज़ करने पर मन कभी निराश नहीं होता है।

वनप्लस का Bullets Z2 ब्लूटूथ इयरफोन जिसमे आपको फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 30 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है जिसे आप लगातार इस्तेमाल कर सकते हैं और ये इयरफोन 10 मिनट चार्ज करने पर लगभग 20 घंटे चल सकता है।

इसकी खूबियां

  1. ये ब्लूटूथ वाटरप्रूफ है।
  2. इसकी बिल्ड क्वालिटी काफी हार्ड है।
  3. इसमें अच्छी खासी बैटरी लाइफ मिलती है।
  4. इसमें ब्लूटूथ V5 का सपोर्ट मिलता है।
  5. इसमें आपको AI नॉइज़ कैंसलेशन माइक मिलता है।

अगर आप बास ऑडियो सुनते हैं तो आपको इसे जरूर लेना चाहिए क्योंकि इसमें 12.4mm बास ड्राइवर सपोर्ट मिलता है जिसमे डीप बास ऑडियो सुनने को मिलता है जिसकी क्वालिटी काफी अमेजिंग है। अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदने की सोच रहे हैं तो ये ब्लूटूथ आपको लगभग 2000 रूपये में मिल सकता है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 10 बेस्ट मोबाइल चलाने के लिए चश्मा

(4) Boult Audio Pro bass

sabse best wireless bluetooth in chip price

अगर आपका बजट थोड़ा काम है और आप एक अच्छा ब्लूटूथ इयरफोन ढूंढ रहे हैं तो इसे जरूर Try करें क्योंकि इसमें आपको फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लगभग 12 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।

बोल्ट का Boult Audio Probass ब्लूटूथ इयरफोन जिसमे आपको एक्स्ट्रा बास ऑडियो के साथ नॉइस कैंसलेशन माइक का सपोर्ट मिलता है। इसमें आपको मैग्नेटिक स्पीकर डीप बास के साथ आता है जो वाटरप्रूफ है।

इसकी खूबियां

  1. ये ब्लूटूथ IPX5 वाटर रेजिस्टेंस है।
  2. इसमें लॉन्ग बैटरी लाइफ मिलती है।
  3. ये ब्लूटूथ फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता hहै।
  4. इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट करता है।
  5. इसमें 12 घंटे का प्ले टाइम और 24 घंटे का स्टैंडबाई टाइम मिलता है।

इस ब्लूटूथ इयरफोन की कीमत लगभग 900 रूपये है जो 5 कलर ऑप्शन के साथ आता है। आप चाहें तो इसे बिलकुल फ्री डिलीवरी के साथ घर बैठे आर्डर कर सकते हैं।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 10 बेस्ट दिमाग तेज करने वाली किताबें 

(5) boAt Rockerz 330 

sabse accha aur premium bluetooth sabse sasti kimat me

ये ब्लूटूथ काफी कमाल का है क्योंकि इसमें दिए गए फीचर और प्राइस आपके दिमाग को हिला देंगे क्यंकि इतनी कम प्राइस में इतना सारा फीचर मिलना बहुत अच्छी बात होती है। ये ब्लूटूथ इयरफोन आपको 8 कलर ऑप्शन में मिलता है।

ये है बोट का boAt Rockerz 330 ब्लूटूथ इयरफोन जिसमे आपको ASAP चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलता है जो आपके ब्लूटूथ को फ़ास्ट चार्ज करने में मदद करता है जिससे इसमें 30 घंटे का प्ले टाइम मिलता है और लगभग 3 दिन तक स्टैंडबाई टाइम मिलता है।

इसमें आपको ब्लूटूथ v5.0 लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ देखने को मिलता है जो आपके स्मार्टफोन और लैपटॉप या एक साथ 2 डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकता है जिसमे आपको अच्छी क्वालिटी की ऑडियो सुनाई देती है।

इसकी खूबियां

  1. इसमें IPX5 का सपोर्ट मिलता है जो आपके ब्लूटूथ को वाटरप्रूफ बनाता है।
  2. इसको 10 मिनट चार्ज करने पर लगभग 10 घंटे तक प्ले टाइम मिल जाता है।
  3. इस ब्लूटूथ का डिज़ाइन काफी प्रीमियम और लिटेवेइट है।
  4. आप इसमें डीप बास ऑडियो सुन सकते हैं।
  5. इसमें गूगल असिस्टेंट और सीरी जैसे वौइस् असिस्टेंट से बाते कर सकते हैं।

अगर आप इसे लेने की सोच रहे हैं तो ये बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि बोट जैसे ब्रांड इस प्रोडक्ट को सिर्फ 1500 रूपये में प्रोवाइड कराते हैं।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- पूरे शरीर को गोरा करने वाली क्रीम

(6) boAt Rockerz 245v2

boat ka sabse sasta bluetooth earphone in india

अगर ब्लूटूथ पूरी तरह से वाटरप्रूफ हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है अभी तक आपने जितने भी ब्लूटूथ इयरफोन देखे वो सभी ब्लूटूथ वाटरप्रूफ है। और ये है बोट का सबसे सस्ता और अच्छा इयरफोन जिसमे आपको IPX5 रेटिंग मिलती है जो आपके इयरफोन को वाटरप्रूफ बनाती है।

ये ब्लूटूथ लाइटवेट और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ आता है जो देखने में काफी प्रीमियम प्रोडक्ट लगता है, इसमें आपको 5 कलर देखने को मिलते हैं जिसमे सभी कलर के इयरफोन प्रीमियम लुक के साथ आते हैं।

ये ब्लूटूथ 12mm ड्राइवर्स के साथ आता है जिसमे आपको एक्स्ट्रा डीप बॉस सुनाने को मिलता है, ये इयरफोन फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है जो 30 मिनट में चार्ज होकर लगभग 10 घंटे का बैटरी बैकअप देता है।

इसकी खूबियां

  1. ये ब्लूटूथ Magnetic Eartips के साथ आता है जो डीप बास उत्पन्न करता है।
  2. ये काफी लाइटवेट डिज़ाइन के साथ आता है।
  3. इसमें आपको 10 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है जो फ़ास्ट चार्ज को सपोर्ट करता है।
  4. ये ब्लूटूथ इयरफोन एक साथ आपके स्मार्टफोन, लैपटॉप और टेबलेट में कनेक्ट हो सकता है।

अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट करने के बाद आप इसमें किसी भी वॉइस असिस्टेंट को कमांड देकर चीजें मैनेज कर सकते हैं, इसमें ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट मिलता है जो लाइटवेट डिज़ाइन के साथ आता है जिसकी कीमत ऑनलाइन मार्किट में 999 रुपए है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- फोन वाली घड़ी सस्ती ₹1300 में

(7) Realme Buds Wireless Earphones

Realme ka sabse accha aur sastaa bluetooth headphone

रियलमी की तरफ से आने वाला ये ब्लूटूथ सबसे बेस्ट है काफी रीसर्च करने के बाद हमने Realme के इस प्रोडक्ट को आपके लिए सेलेक्ट किया क्योंकि इसमें आपको बास बूस्ट वॉइस सुनाने को मिलती है जिसकी साउंड क्वालिटी काफी लाऊड और क्लियर होती है।

ये इयरफोन IPX4 रेटिंग के साथ आता है जो पानी और पसीने से खराब नहीं होता, इसमें मैग्नेटिक एअरटिप्स का फुल सपोर्ट मिलता है अगर इसकी कीमत की बात की जाय तो ऑनलाइन मार्किट में इसकी कीमत लगभग 1499 रूपये है।

इसकी खूबियां

  1. ये इयरफोन लाइटवेट है और ब्लूटूथ की बिल्ड क्वालिटी प्रीमियम फील देती है।
  2. इसमें आपको डीप बॉस ऑडियो सपोर्ट मिलता है।
  3. इसमें आपको 12 घंटे का प्ले टाइम मिलता है।
  4. ये ब्लूटूथ आपके स्मार्टफोन से तेजी से कनेक्ट होता है।

इसमें आपको 12 घंटे का प्ले टाइम मिलता है जिसे 25 घंटे तक स्टैंडबाई मोड में यूज़ कर सकते हैं जो काफी फ़ास्ट चार्ज होता है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 7 से 15 साल की लड़कियों के लिए कपडे

(8) JBL Sports Wireless Bluetooth

JBL ka sabse best wireless bluetooth earphone in india

लड़कों के लिए JBL Endurance स्पोर्ट्स वायरलेस ब्लूटूथ ईरफ़ोन जो खासकर स्पोर्ट्स के लिए बनाया गया है अगर आप स्पोर्ट में अपना ज्यादातर टाइम बिताते हैं और हमेशा पसीने से भीगे भी रहते हैं तो JBL का ये ब्लूटूथ आपके लिए सबसे बेस्ट हो सकता है।

ये ब्लूटूथ 40 मिनट की चार्जिंग के अंदर फुल चार्ज हो जाता है और फ़ास्ट चार्ज की सपोर्ट करता है जिसमे आपको 6-7 घंटे का प्ले टाइम मिलता है और स्टैंडबाई मोड में लगभग 20 घंटे का बैटरी लिए मिल जाता है।

इसकी खूबियां

  1. इसमें वॉइस असिस्टेंट सपोर्ट मिलता है जिससे आप बातें भी कर सकते हैं।
  2. ये इयरफोन लाइटवेट डिज़ाइन के साथ आता है।
  3. इसे डबल प्रेस करने पर गूगल अस्सिस्टेंट एक्टिव हो जाता है।
  4. IPX5 रेटिंग का सुपूर्त जिससे इयरफोन वाटरप्रूफ होता है।
  5. ये ब्लूटूथ काफी कम्फर्ट, स्ट्रांग और काफी सॉफ्ट है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 13 बेस्ट गोरा होने के लिए साबुन

(9) boAt Rockerz 261 bluetooth

india ka sabse premium sasta bluetooth earphone

बोट की तरफ से आने वाला Rockerz 261 काफी यूनिक डिज़ाइन के साथ आता है जिसमे 20Hz फ्रीक्वेंसी रेंज मिलता है जो अधिकतम 10 मीटर दुरी पर भी आपके फ़ोन से डिसकनेक्ट नहीं होता है।

ये इयरफोन ब्लूटूथ Version 4.1 के साथ आता है जो फ़ोन की कनेक्टिविटी को स्टॉन्ग बनाता है जिसमे इनबिल्ट माइक प्रीमियम HD ऑडियो के साथ काफी डीप बास साउंड क्वालिटी को सपोर्ट करता है।

इसकी खूबियां

  1. इसमें वॉइस असिस्टेंट का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  2. इसमें 11mm अल्ट्रा साउंड ड्राइवर मिलता है जो इयरफोन में हाई बास क्रिएट करता है।
  3. ये ब्लूटूथ लाइटवेट डिज़ाइन के साथ काफी प्रीमियम फील देता है।
  4. इसमें आपको 8 घंटे का प्ले टाइम मिलता है जो 20 घंटे तक स्टैंडबाई मोड में काम करता है।
  5. इसमे आपको HD साउंड क्वालिटी सुनने को मिलती है।

इसमें आपको 8 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें IPX7 रेटिंग के साथ आता है जो इयरफोन को वाटरप्रूफ बनाता है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- 1 से 15 साल के बच्चों के स्टाइलिश कपड़े

(10) Zebronics Yoga N2 RGB

Zebronics ka sabse sasta wireless bluetooth earphone in india

ज़ेब्रॉनिक योगा काफी प्रीमियम ब्लूटूथ इयरफोन है जिसमे आपको बहुत से फीचर देखने को मिलते हैं और इसका डिज़ाइन हाई क्वालिटी का है और इसमें आपको ब्लूटूथ v5.2 का सपोर्ट मिलता है जो लेटेस्ट और एडवांस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है।

इसमें आपको ENC mic के साथ 50ms गेमिंग मोड मिलता है जो पॉवरफुल बास के साथ आता है। इस इयरफोन में आपको वॉइस असिस्टेंट और type C पोर्ट मिलता है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

ये ब्लूटूथ एक साथ 2 डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकता है और इसमें IPX4 रेटिंग का सपोर्ट मिलता है जिससे आपका ब्लूटूथ इयरफोन पानी और पसीने से बिलकुल सुरच्छित है।

इसकी खूबियां

  1. इस इयरफोन में नॉइज़ कंस्लेशन mic मिलता है।
  2. इसमें आपको LED ऑन ऑफ स्विच मिलता है।
  3. इसमें वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता hai.
  4. इसमें आपको मेटालिक मैग्नेटिक स्पीकर देखने को मिलता है।
  5. इसमें BT v5.2 लेटेस्ट फीचर मिलता है जो 2 डिवाइस के साथ कनेक्ट हो सकता है।

ये इयरफोन 30 घंटे तक प्ले  टाइम प्रदान करता है जो 40 घंटे तक स्टैंडबाई मोड में काम करता है अगर इसकी कीमत की बात करें तो ऑनलाइन मार्किट में इसकी कीमत लगभग 1500 रूपये है।

   अमेज़न से खरीदें

इसे भी देखें- लैपटॉप की कीमत 5000-10000

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQ)

(1) सबसे अच्छा ब्लूटूथ हेडफोन कौन सा होता है?

दुनियां में सबसे अच्छे ब्लूटूथ हेडफोन boAt कंपनी के होते हैं जो कम से कम कीमत में अच्छे खासे फीचर के साथ प्रीमियम क्वालिटी देते है।

(2) सबसे अच्छा ब्लूटूथ इयरफोन कौन सा है?

boat rockerz 255 pro, boat rockerz 330, JBL Endurance Sports और Zebronics Yoga दुनियां के सबसे अच्छे ब्लूटूथ इयरफोन हैं।

(3) सबसे सस्ता ब्लूटूथ कौन सा है?

Yodel 3D7 और Ptron Tangent Lite दुनियां के सबसे सस्ते ब्लूटूथ हैं जिनकी कीमत मात्र 200 रूपये से शुरू होती है।

(4) सबसे महंगा ब्लूटूथ कितने का है?

JBL LIVE200BT, Sony WI-XB400 और Sony WI-SP510 दुनियां के सबसे महंगे ब्लूटूथ इयरफोन हैं जिनकी शुरुवाती कीमत लगभग 3000 रूपये से 8000 रूपये तक है।

(5) कान में लगाने वाला ब्लूटूथ का रेट कितना है?

कान में लगाने वाले सभी ब्लूटूथ आपको 500 रूपये से लेकर 1000 रूपये में आसानी से मिल जाते हैं।

(6) ब्लूटूथ कितने प्रकार के होते हैं?

ब्लूटूथ डिवाइस विभिन्न प्रकार के होते हैं जैसे आपके स्मार्टफोन में भी ब्लूटूथ होता है, आपके स्मार्टवॉच में भी ब्लूटूथ होता है, आपके लैपटॉप और टेबलेट में ब्लूटूथ होता है और सभी प्रकार के हेडफोन इयरफोन में ब्लूटूथ होता है और आजकल तो इसमें एडवांस और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के ब्लूटूथ वर्जन यूज़ किये जाते हैं।

निष्कर्ष- Conclusion

हमे उम्मीद है की हमने जो भी सबसे अच्छे वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन को सेलेक्ट किया वोसभी आपके लिए बेस्ट होंगे जो आपके मन को संतुष्टि प्रदान करेंगे, इसमें शामिल वो सभी ब्लूटूथ जिसे हमने सेलेक्ट किया वो सभी under 2000 में आते हैं जो सबसे बेस्ट है। अगर आपको इनमे से कोई पसंद आता है तो कृपया हमे कमेंट में बताएं।

Leave a Comment